धमतरी
ग्रामीण सर्व आदिवासी समाज के पारस सोम अध्यक्ष बने
26-Oct-2022 3:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 26 अक्टूबर। पाइकभाटा में ग्रामीण सर्व आदिवासी समाज का गठन मनोनयन में मुख्य रूप से उमेश देव, रूपसिंह धु्रव, अनिरुद्ध मरकाम, बरातू राम समरथ, नंदकुमार धु्रव, की उपस्थिति में किया गया। जिसमें अध्यक्ष पारस सोम, उपाध्यक्ष धनेश मरकाम, किशोरी कश्यप, सचिव उमेंद नेताम, सहसचिव पेमन नाग, अहिल्या बाई धु्रव, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल नेताम, कुंदन सूर्यवंशी, सोम, तुलेश नेताम, बल्लू नाग, सुरेश नेताम, शालेंद्री मरकाम, हिरमत कश्यप, शशि कश्यप एवं सभी 110 घर के आदिवासी समाज पाइकभाठा के महिला प्रभाग, युवा प्रभाग उपस्थित रहे ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


