धमतरी
जगदेव राम ध्रुव का निधन
12-Oct-2022 2:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 12 अक्टूबर। ग्राम डोंगरडूला बेहड़ापारा निवासी जगदेव राम ध्रुव (70 वर्ष )का 10 अक्टूबर सोमवार को निधन हो गया है। वे थान सिंह, डोमार सिंह ध्रुव ब्लॉक संयोजक कर्मचारी फेडरेशन के पिता तथा सुनीता ध्रुव व्याख्याता के ससुर थे। उनके अंतिम संस्कार में एफ आर साक्षी, मोहन सिंह क़ुर्रू, के एस ठाकुर, डी एस ध्रुव, किशोर कश्यप, रामभुवन मरकाम,प्रदीप साहू सहित बड़ी संख्या में परिजन व ग्रामवासी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


