धमतरी
शराब की तस्करी, युवक गिरफ्तार, कार जब्त
23-Sep-2022 3:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 23 सितंबर। शराब की अवैध रूप से तस्करी करते एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी लग्जरी कार से शराब की सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने 7.25 लाख का शराब व कार जब्त किया है। मगरलोड टीआई राजेश जगत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध रूप से कार सीजी 05 एएम 5281 से शराब तस्करी कर रहा है। पुलिस की टीम ने पांडुका रोड पर जांच की। कार रोककर तलाशी ली। संदेही लक्ष्मीनारायण (32) पिता रामचरण मारकंडे निवासी लीलर को गाड़ी से उतारकर कार की तलाशी ली गई, तो 149 पाव शराब मिली। जब्त शराब की कीमत 25 हजार 30 रुपए व कार की कीमत 7 लाख रुपए है। आरोपी के खिलाफ धारा 32 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे