धमतरी

बनबगौद में युवक और टेडग़ी नाले में मिली महिला की लाश
24-Aug-2022 2:55 PM
बनबगौद में युवक और टेडग़ी नाले में मिली महिला की लाश

धमतरी, 24 अगस्त। सिहावा व केरेगांव थाना क्षेत्र में 2 जगह अलग-अलग लाश मिली है।
सिहावा इलाके के खम्हरिया टेडग़ी नाले के पुल के पास पानी में बुजुर्ग महिला की लाश मिली। जिसकी पहचान रजुला निवासी सांकरा के रूप में हुई है। महिला की मौत कैसे हुई यह अज्ञात है, लेकिन महिला अपने नाती का जन्मदिन मनाकर घर लौट रही थी। दूसरी घटना केरेगांव के सियादेही स्थित बनबगौद नहर नाली की है।
38 वर्षीय संजय ध्रुव नाम के युवक का शव मिला है।
एएसपी मेघा टेंभुरकर ने बताया कि 2 अलग-अलग जगह 2 शव मिले है। प्रारंभिक जांच में दोनों की मौत पानी में डूबने से हुई है। पुलिस पोस्टमार्टम कराकर आगे की जांच कर रही है।
 


अन्य पोस्ट