धमतरी
अंचल में रक्षाबंधन उत्साह और धूमधाम से मनाया गया
12-Aug-2022 5:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 अगस्त। भाई- बहन के अटूट बंधन का पर्व रक्षाबंधन अंचल में बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।
इस शुभ अवसर पर शकुंतला सिन्हा, शोभना साहू सरस्वती साहू, जूली ने अपने भाई किशन को, विमला ने अपने भाई गोपाल, रामकुमार, ओंकार, व राकेश को,खेमलता,वैशाली, अंजू, छोटी, नमिता, लुकेश्वरी, चंचल,रीमा, मुक्ता, यशस्वी ने अपने भाई हरेन्द्र व कुमेन्द्र को, पूनम, प्रियंका,साक्षी,नंदनी ने अपने भाई खेमचंद व पुलक को, डिंपल ने अपने भाई वैभव व नागेश को राखी बांधी।
बेलर (सिहावा) निवासी शोभना साहू ने बताया कि रक्षाबंधन का यह पावन पर्व भाई- बहन के बीच प्रेम के अटूट रिश्ते को दर्शाता है। इस दिन बहनें भाई के कलाई पर रक्षासूत्र (राखी) बांध कर भाई के लंबी आयु की कामना करती है। भाई भी आशीर्वाद स्वरूप बहनों की रक्षा का वचन देते है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे