धमतरी

भूपेश बघेल की सरकार सभी क्षेत्रों में विकास की गंगा बहा रही-डॉ.लक्ष्मी
17-Jun-2022 2:41 PM
भूपेश बघेल की सरकार सभी क्षेत्रों में विकास की गंगा बहा रही-डॉ.लक्ष्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 जून।
दरगहन में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत दरगहन में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव द्वारा जनसंपर्क के दौरान ग्राम के लोगों ने मांग की थी कि हमारे ग्राम के रंगमंच के सामने बरसात के दिनों में बहुत कीचड़ होता है, यहां सीसी रोड अति आवश्यक है। ग्रामीणों की मांग को स्वीकार करते हुए विधायक द्वारा घोषणा किया गया कि रंगमंच के सामने सीसी रोड का निर्माण होगा। जिसका भूमिपूजन सिहावा विधायक के करकमलों से हुआ।

विधायक ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार सभी क्षेत्रों में विकास की गंगा बहा रही है आप ग्रामीण लोगों को हो रहे विकास कार्यों को संवारकर रखना होगा इसे आपका अपना समझे। क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के ऊपर आप सभी को ध्यान रखना होगा की कार्य गुणवत्तापूर्ण हो रहा है कि नहीं यदि कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं हो रहा हो तो मुझे तत्काल सूचित करें।

 उक्त कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, जनपद सदस्य दुर्गेश नंदिनी साहू ,परदेसी राम ध्रुव, निशा हेमू निषाद ,फागू राम निषाद, बंसी राम निषाद ,बोधन साहू, किशन साहू ,प्रेम लाल साहू, कौशल्या साहू ,कुंवर राम निषाद, यशवंत साहू, कृपा राम साहू, राम गोपाल, तुकाराम साहू, गीताबाई, प्रमिला ,बाई एवं समस्त पंच तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट