धमतरी
पक्की सडक़ बनने से ग्रामीण खुश
11-Jun-2022 2:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 11 जून। करैहा- गट्टासिल्ली से गुहाननाला तक पक्की सडक़ बनने से ग्रामीणों को बेहतर सुविधा मिल रही है।
ग्रामवासी लकेश मरकाम, सुखराम मरकाम ने बताया कि करैहा-गट्टासिल्ली व गुहाननाला तक कि पक्की सडक़ बुरी तरह से उखड़ चुकी थी, जिससे आये दिन दुर्घटना का शिकार होते थे। वाहन चालकों को भी आवागमन में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता था।
इस समस्या को लेकर शासन को अवगत कराया गया था कि पक्की सडक़ बनाई जाए। तत्पश्चात शासन हरकत में आया और पक्की सडक़ का निर्माण कराया। जिससे क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है। बता दें कि गट्टासिल्ली क्षेत्र के लोगों को ब्लॉक मुख्यालय नगरी जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


