धमतरी
छड़ का बंडल चोरी कर तालाब में छुपाया, गिरफ्तार
07-May-2022 3:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 7 मई। शहर के पिंक सिटी स्थित निर्माणाधीन मकान के पास से छड़ का बंडल चोरी हो गया। इसकी शिकायत थाने में हुई। एफआईआर के बाद जांच कर आरोपी को पकड़ा। चोरी किए छड़ का बंडल तालाब से जब्त हुआ। आरोपी को जेल भेजा गया है।
टीआई भुनेश्वर नाग ने बताया कि दानेश्वर सेन ने 5 मई को एफआईआर कराई। बताया कि पिंक सिटी स्थित निर्माणाधीन मकान के पास रखे छड़ की चोरी हो गई। धारा 379 के तहत केस दर्ज किया। जांच शुरू की गई। शुक्रवार को शीतला मंदिर के पास ओमप्रकाश (34) को हिरासत में लिया। पूछताछ में चोरी करना स्वीकारा। उसके बताए अनुसार पुलिस ने चोरी हुई छड़ का बंडल शीतला तालाब से निकाला गया। जब्त किया। आरोपी ओमप्रकाश सतनामी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


