धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 मार्च। सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव द्वारा जय गौरव स्व सहायता समूह घठुला को दस हजार रुपये एवं नव शक्ति महिला समूह पांडरवाही को दस हजार रुपये जनसंपर्क निधि मद से आर्थिक सहायता वितरण किया गया।
इस दौरान डॉ ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार सतत महिलाओ के आर्थिक, समाजिक उत्थान हेतु निरन्तर प्रयास रथ है सरकार द्वारा विभिन्न माध्यमों से महिला समूहों को हर सम्भव सहायता प्रदान किया जा रहा है इसी क्रम में जनसम्पर्क निधि से आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
इस दौरान पी सी सी सदस्य एल एल ध्रुव, ब्लॉक अध्यक्ष द्वय भूषण साहू, कैलाश प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग, अख्तर खान,भानेन्द्र ठाकुर,माखन भरेवा, निकेश ठाकुर, कमलेश मिश्रा, राघवेंद्र वर्मा, गज्जू कंचन, पीके राजन, राजू सोम,उमेश देव, वेदराम साहू, कविता पवार, बल्लू पटेल, अय्यूब खान, राजेन्द्र ठाकुर, सुरेंद्र यादव, एल्डरमैन भरत निर्मलकर, पेमन स्वर्णबेर, नरेश छेदैय्या, पार्षद टिकेश्वर, जितेंद्र, जियाउद्दीन रिज़वी, सुनीता निर्मलकर, प्रफ़ुल्ल अमतिया, सोहन चतुर्वेदी, नंदनी कंचन, रेणु शर्मा, तबस्सुम खान, तमेश्वरी साहू, सविता सोन, अनवर रजा, पम्मी ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर, सचिन भंसाली, हेमू साहू, मनीष तिवारी, सोनू चौहान, अकरम खान, तेजेन्द्र भट्ट, कुलदीप साहू, आदित्य तिवारी, ईशु अली, सोहेल मंसूरी,भीष्म यादव, नदीम अली, सलमान रजा, राजा अमीनुदिन, शेख सलमान उपस्थित थे।


