धमतरी
अग्रेसिया राशि दी
15-Feb-2022 4:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 15 फरवरी । शासकीय हाई स्कूल खैरभर्री में पदस्थ व्याख्याता स्व.ज्ञानेंद्र कुमार साहू के परिवार को अग्रेसिया राशि 50 हजार रू. प्रदान किया। इस दौरान प्राचार्य विष्णु साहू, के के सूर्यवंशी, चंद्रहास साहू, रविशंकर साहू,प्रितम मंडावी, श्रवण कुमार कुंजाम, बिहारी लाल ध्रुव,छेदैया सर,टिकेश साहू,मनहरण साहू की उपस्थिति में राशि प्रदान किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


