धमतरी
जादूगर ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे
10-Oct-2021 6:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 10 अक्टूबर। नव कला मंदिर नगरी द्वारा आयोजित नगर स्तरीय नवदुर्गा एवं विजयदशमी महोत्सव पर महाराष्ट्र के जादूगर एस. राज ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया।
नाक से धागा निकालना, खाली चाड़ी से पानी बहाना, खाली डिब्बे में लड्डू पैदा करना, रुमाल गायब करना, बाल गायब करना, कागज के टुकड़ों को नोट में बदलना आदि अनेक करतब दिखाकर लोगों को अचंभित कर दिया।
नव आनंद कला मंदिर नगरी के रग़मंच पर पहली बार जादू के खेल में देखकर दर्शक काफी रोमांचित हो रहे थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे