धमतरी

कुरुद थाना से सेंगर विदा, टंडन को मिला प्रभार
22-Sep-2021 6:48 PM
 कुरुद थाना से सेंगर विदा, टंडन को  मिला प्रभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 22 सितंबर। धमतरी जिला पुलिस कप्तान प्रफुल्ल  ठाकुर द्वारा की गई प्रशासनिक सर्जरी की जद में कुरुद टीआई आरएन सेंगर भी आ गये है, उन्हें केरेगांव भेज कुरुद थाना का प्रभार युवा उमेंद टंडन को सौंपा गया है।

कुरूद थाना में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत 29 सितम्बर 2020 को करने वाले रामनरेश सिंह सेंगर ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ साथ थाना परिसर को सजाने संवारने का काम किया, जनसहयोग जुटा कुरुद थाना का कायाकल्प कर उन्होंने अधिकारियों एवं नागरिकों से खूब प्रशंसा बटोरी ।  चन्द्राकर दंपति दोहरे हत्याकाण्ड का मामला भी उन्होंने सुलझाया पर यह मामला जनता के गले नहीं उतरा, उन्होंने अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की लेकिन रोग बढ़ता ही गया। विधायक और युकांईयो के बीच हुए प्रकरण में भाजपाई उन पर पक्षपात का आरोप लगा स्थानांतरण की मांग कर रहे थे। बाहरहाल थाना अर्जुनी  थाना से  कुरुद आ रहे  उमेंद टंडन को क्षेत्र में चल रहे  नशा के अवैध कारोबार, जुआ-सट्टा, चोरी की घटनाओं पर रोक लगानी होगी ।


अन्य पोस्ट