धमतरी
बारिश से सडक़ें लबालब, दुकानों-निचली बस्तियों में घुसा पानी
14-Sep-2021 5:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 सितंबर। कल रात से हो रही निरन्तर बारिश से शहर तरबतर हो गया है। सडक़ें लबालब हंै। लोगों के दुकानों में पानी घुस गया।
नेशनल हाइवे घड़ी चौक से रत्ना बांधा चौक के बीच कलकत्ता फोटो स्टूडियो के सामने पानी भर गया है। आवागमन फिर भी चालू है। आमापारा रोड में घुटनों तक पानी है।
देवश्री टॉकीज रोड लबालब है। मंगलवार होने के कारण आज दुकानें बन्द है, नहीं तो दुकान खोलना बहुत मुश्किल होता।
धमतरी के निचली बस्तियों में भी पानी लोगों के घरों में घुस गया है। धमतरी में जिन इलाकों में पानी भरा है, ये कोई नई समस्या नहीं बल्कि पुरानी है। निगम ने लाखों रुपये खर्च कर नाली निर्माण किए हैं, मगर समस्या जस की तस है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


