धमतरी
घंटे भर की बारिश में देवश्री टॉकीज लबालब, घर और दुकानों में घुसा पानी
22-Aug-2021 9:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई नाली निर्माण के बाद भी समस्या जस की तस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 अगस्त। बीती रात हुुुई तेज वर्षा से देवश्री टॉकीज रोड लबालब भर गया पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया। सडक़ में कमर तक पानी के कारण राहगीरों की गाडिय़ां डूब गईं। जबकि निगम ने कुछ माह पहले ही लाखों रुपए खर्च करके नई नाली और नाला बनवाया है ताकि बरसात में रोड में पानी ना भरे।
ज्ञात हो कि निर्माण के दौरान वार्डवासियों ने अनियमितता की शिकायत अधिकारियों और नगर निगम से की थी। उस समय इंजीनियरों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसका खामियाजा मोहल्ले वाले भुगत रहे हैं और पानी लोगों के घरों में घुस रहा हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे