धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,19 अगस्त। जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के नवनिर्मित कार्यालय राजीव भवन धमतरी का लोकार्पण समारोह 20 अगस्त को कांग्रेस भवन धमतरी में प्रात: 11 बजे से होगी, जिसमें सोनिया गांधी अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, राहुल गांधी पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता पीएल पुनिया प्रभारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, मोहन मरकाम अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी करेंगे जो वर्चुल रूप से लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। विशेष अतिथि अनिला भेडिय़ा प्रभारी मंत्री जिला धमतरी, चंदन यादव सह प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी, इंजी. सप्तगिरि शंकर उल्का सह प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी, रामगोपाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी, गिरीश देवांगन प्रभारी भवन निर्माण समिति, रवि घोष प्रभारी महामंत्री संगठन, चंद्रशेखर शुक्ला प्रभारी महामंत्री संगठन, लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा विधानसभा, द्वारकाधीश यादव प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री अनिला भेडिय़ा, संगठन प्रभारी द्वारिकाधीश यादव, सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव कार्यक्रम स्थल में उपस्थित रहेंगे व अन्य अतिथिगण वर्चुल रूप से इस लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे।
जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने वरिष्ठ कांग्रेसजन, विधायक, पूर्व विधायक, महापौर, सभापति, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष, सदस्य, प्रदेश, जिला, ब्लाक, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, समस्त प्रकोष्ठ पदाधिकारी एल्डरमैन पार्षद सरपंच पंच समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी निर्वाचित जनप्रतिनिधि सहित समस्त कांग्रेस जनों की उपस्थिति की अपील की गई है।