धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 अगस्त। मिनी माता की पुण्य तिथि पर भाजपा, कांग्रेस से जुड़े नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला ।
ग्राम पंचायत बंगोली में आयोजित ममतामयी मिनी माता की पुण्यतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिशंकर सोनवानी ने बताया की मिनी माता को अविभाजित मध्यप्रदेश में प्रथम महिला सांसद होने का गौरव और सांसद में महिला सशक्तिकरण का प्रथम विधेयक पेश करने का श्रेय हासिल है। भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा के चौथे पुत्र गुरु अगम दास की पत्नी बनकर असम से छत्तीसगढ़ आई मिनी माता अपने प्रखर बुद्धिमता और दिव्यता के कारण पूज्यनीय और वन्दनीय होने का दर्जा पाया है।
इस मौके पर अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विक्रम बंजारे, सत्यप्रकाश सिंहा, राहुल बाँधेकर , किशोर कुर्रे , हिमांशू साहू , तिलक भारती, दिलीप टंडन ,विनोद चंद्राकर, रोशन साहू, सरपंच रूमान सिंह कुर्रे, उपसरपंच कौशल्या जोशी,पंच देवकी लहरे, गिरिवर दास, चुन्नू टंडन , खिलावन कुर्रे ,कामता , नरेंद्र बंजारे आदि उपस्थित थे।
इसी तरह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा भखारा के मिनीमाता चौक पर स्थापित माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्यतिथी मनाया गया । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने कहा कि जिस समय महिलाओं को घर की चारदीवारी से बाहर निकलना मुश्किल था तब मिनीमाता ने सांसद बनकर समाजिक कुरूतियों के खिलाफ संघर्ष किया और महिलाओं का जीवन स्तर सुधारने का काम किया । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व नपं अध्यक्ष विनोद साहू पूर्व उपाध्यक्ष अनिरुद्ध साहू पार्षद संतोषी निषाद डॉ मोहन हरदेल होमेन्द्र साहू अविनाश गौर तेजेश्वर कुर्रे अनिल निर्मलकर प्रवीण कोसरे रवि महेश्वरी सरस्वती साहू पुखराज साहू मनोज साहू शामिल हैं।