धमतरी

सरपंच संघ की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 अगस्त। कुरुद ब्लॉक सरपंच संघ की बैठक में गांव की सत्ता संभाल रहे सरपंचों ने आरटीआई कार्यकर्ताओं को अपनी सबसे बड़ी परेशानी बताया। साथ ही एसओआर रेट में संशोधन एवं मनरेगा में 60-40 के अनुपात में कार्य स्वीकृत करने की मांग उठाई।
जनपद पंचायत कुरूद के मनरेगा हाल में आयोजित सरपंच संघ की बैठक में पहले स्व. केशव सिन्हा चोरभठ्ठी, आलोक चंद्राकर कुरूद को श्रद्धांजलि दी गई । तत्पश्चात कुरुद सरपंच संघ अध्यक्ष डीलन चंद्राकर को जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर संघ की ओर से सम्मानित किया गया।
बैठक में सरपंचों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में कुछ आरटीआई कार्यकर्ता सक्रिय हैं जो एक साथ कई पंचायतों में आवेदन लगाकर सरपंच ,सचिव ,रोजगार सहायकों को डरा धमकाकर ब्लैकमेलिंग का धंधा चला रहे हैं, संघ प्रशासन के सहयोग से सूचना के अधिकार कानून का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करें। कई सरपंचों ने वृद्धा, विधवा, सुख आसारा पेंशन के नियमों का सरलीकरण करने, राष्ट्रीय परिवार सहायता में पेंडिंग मामले की समस्या, कुछ पंचायतों में सचिव, रोजगार सहायकों के स्थानांतरण का मामला सामने आया।
बैठक में अधिकांश सरपंचों ने एसओआर रेट में संशोधन तथा मनरेगा में 60—40 के अनुपात में निर्माण कार्य की स्वीकृति, तथा 15 वे वित्त की राशि आहरण नियमों में सरलीकरण कराने की मांग रखी।
बैठक में सीईओ श्री वर्मा,पीओ श्री देवांगन, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव सरपंच संघ अध्यक्ष डीलन चंद्राकर, उपाध्यक्ष थानेश्वर तारक, रामचंद्र साहू, तुलसी यादव,विकास सिन्हा,कविता देव,जानकी साहू, रूपेश निर्मलकर ,पुष्पलता, दिलेश्वरी, जगत पाल ,महेश्वरी ,महेंद्र साहू, त्रिवेणी साहू ,भुनेश्वर साहू ,बसंती बाई ,पुष्पा चंद्राकर ,सावित्री ,घनश्याम साहू ,खुशबू यादव ,कोमल ध्रुव ,यामिनी साहू, ईश्वर, नारायण ,नरेंद्र साहू ,विमला देवी, पार्वती ,सीमा बघेल ,बिंदा नेताम,प्रवीण मोरखे आदि सरपंच शामिल हुए ।