धमतरी

धमतरी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने संसद घेराव में दी गिरफ्तारी
06-Aug-2021 6:18 PM
धमतरी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने संसद घेराव में दी गिरफ्तारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 अगस्त।
देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल, रसोई गैस के दामों, महंगाई, कृषि बिल, पेगासस जासूसी कांड के खिलाफ 5 अगस्त को दिल्ली संसद घेराव में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, निखिल द्विवेदी छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस चेयरमैन एवं सदस्य पर्यटन मंडल छत्तीसगढ़ शासन के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के साथ एनएसयूआई धमतरी की समस्त टीम महंगाई के विरोध में दिल्ली संसद घेराव में शामिल हुए। 

केंद्र सरकार ने युवकों पर लाठीचार्ज व पानी की बौछार का इस्तेमाल किया, फिर भी  एनएसयूआई के साथियों ने पूर्ण साहस के साथ संसद का घेराव किया और गिरफ्तारी दी। युवाओं के हौसलों को बढ़ाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी सम्मिलित हुई और युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार युवाओं के आवाजों को दबाने का प्रयास कर रही है।

घेराव में जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, गौरव दास मानिकपुरी, मोहनीस सिन्हा, जय श्रीवास्तव,यश नारायण दुबे, सौरभ साहू, पारस मणि साहू , धनंजय सार्वा, विकास साहू, सौरव राव, दिव्यांश तांडे, तेज प्रकाश साहू, नयन सोनी, गुलशन कुमार देवांगन, जय श्रीवास्तव, विनय गंगबेर, तीरथ साहू ,केदार सिन्हा, अल्ताफ रजा, ओमप्रकाश मानिकपुरी, प्रभात साहू, प्रशांत शर्मा, पूरण सोनी, नमन बंजारे, अमन धु्रव, जितेंद्र साहू, पंकज साहू, गजेंद्र साहू , सूर्या कश्यप, तेज प्रताप साहू, राहुल साहू , देव कुर्रे,गौरव पूरी त्रियांश प्रजापति शामिल हुए।
 


अन्य पोस्ट