धमतरी
ओवर हैंड टैंकों की सफाई
05-Aug-2021 5:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 5 अगस्त। शुद्ध पेयजल व्यवस्था में किसी प्रकार का समझौता नहीं समय समय पर महापौर के निर्देश पर विशाल ओवर हैंड टैंको की सफाई नगर निगम द्वारा कराई जा रही है। महापौर विजय देवांगन के निर्देश पर नगर पालिक निगम के जल शुद्धिकरण संयंत्र केरां वाटर का भूमिगत विशाल टैंक की सफाई नगर निगम जल विभाग के जाबांज कर्मचारी ने समय पर कर दिया, जिससे शाम को शहर वासियों को पेयजल सुचारू रूप से उपलब्ध हो जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे