धमतरी
तमन्ना का एकलव्य विद्यालय में चयन
03-Aug-2021 6:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 3 अगस्त। सिरसिदा (सिहावा) निवासी आदिवासी कांग्रेस के धमतरी जिलाध्यक्ष टेश्वर सिंह धु्रव के सुपुत्री कु. तमन्ना धु्रव का चयन एकलव्य आवासीय विद्यालय पत्थर्रीडीह (कुकरेल) के लिए हुआ हैं। कु.तमन्ना धु्रव के चयन होने पर दादा बिराधर सिंह धु्रव, दादी सुकन्तीन धु्रव, पापा टेश्वर सिंह धु्रव, मम्मी बबिता धु्रव, बहन कु. माही ने बधाई दी हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


