दन्तेवाड़ा
किरंदुल-दंतेवाड़ा, 29 दिसंबर। किरंदुल क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को लेकर हाल ही में प्रकाशित समाचारों एवं सार्वजनिक चर्चाओं के संदर्भ में, एएम/एनएस किसी भी प्रकार की भ्रांति को स्पष्ट करने हेतु निम्न तथ्यों जिले वासियों के समक्ष प्रस्तुत कर रहा है। प्रस्तावित गतिविधि पूरी तरह से किरंदुल में वर्तमान में संचालित बेनिफिसिएशन प्लांट (बीपी) की क्षमता विस्तार से संबंधित है, जिसके अंतर्गत उत्पादन क्षमता को वर्तमान 8 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) से बढ़ाकर 12 एमटीपीए किए जाने का प्रस्ताव है। यह क्षमता विस्तार संगठन के वर्तमान पेलेट प्लांट संचालन (विशाखापत्तनम) को समर्थन देने के उद्देश्य से प्रस्तावित है।
एएम/एनएस यह भी स्पष्ट करता है कि इस प्रस्तावित क्षमता विस्तार के लिए किसी भी प्रकार की अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता नहीं है। इससे संबंधित सभी गतिविधियां, प्रतिस्थापन एवं अवसंरचनात्मक विकास कार्य पूरी तरह से मौजूदा संयंत्र परिसर के भीतर ही किए जाएंगे।
एएम/एनएस पारदर्शिता बनाए रखने तथा सभी लागू वैधानिक एवं नियामक आवश्यकताओं का पूर्ण रूप से पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस संबंध में अफवाहों से बचने की सलाह दी गई है।


