दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 15 दिसम्बर। लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित किरंदुल से दंतेवाड़ा सडक़ दर्जनों स्थानों पर उखड़ चुकी है। जिससे वाहन चालकों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा चालू वर्ष में निर्माण को पूर्ण कराया गया। इस सडक़ की लंबाई 40 किलोमीटर और लागत 100 करोड़ रुपये थी। इस सडक़ के दौरान अनेक पुलों का नवनिर्माण कराया गया था। इनमें से अधिकांश पुलों के समीप सडक़ का बड़ा हिस्सा पूर्णतया उखड़ चुका है। इसके फलस्वरुप उक्त स्थानों पर विशालकाय गड्ढे बन गए हैं।
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम करंजेनार स्थित जिओ पेट्रोल पंप के निकट स्थित पुल की अप्रोच सडक़ भी अत्यधिक उखड़ चुकी है। पुल के दोनों ओर की सडक़ गढ्ढों में समा गई है। इस स्थान पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस दिशा में विभाग की मौन है। जिससे वाहन चालकों की समस्या बढ़ गई है।
एक सप्ताह में होगी मरम्मत
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी, बचेली रामेश्वर सूर्यवंशी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि सडक़ के दौरान पुलों की अप्रोच अनेक स्थानों पर उखड़ी है। जिसे एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त किया जाएगा। विभाग द्वारा सडक़ की संपूर्ण निगरानी की जा रही है।


