दन्तेवाड़ा

अरनपुर में पीएम आवास का बेहतर निर्माण
14-Dec-2025 10:10 PM
अरनपुर में पीएम आवास का बेहतर निर्माण

दंतेवाड़ा, 14 दिसंबर। विगत दिवस कलेक्टर  कुणाल दुदावत अरनपुर दौरे पर पहुंचे, तो उन्होंने स्थानीय निवासी भीमा के प्रधानमंत्री आवास को देखा और घर की मजबूती, साफ-सफाई, प्लिंथ लेवल और समुचित निर्माण देखकर कलेक्टर ने प्रसन्नता जताई।

श्री दुदावत ने कहा कि भीमा का घर इस बात का प्रतीक है कि सरकारी योजनाएं जब सही पात्रों तक पहुँचती हैं, तो लोगों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन आता है।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आवास से संबंधित किश्तों की जानकारी ली। भीमा ने बताया कि अंतिम किश्त नहीं मिल सकी है। इस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि अंतिम किस्त जल्द ही मिल जाएगी।

कलेक्टर ने यह भी पूछा कि क्या उन्हें नियमित राशन मिल रहा है, जिस पर भीमा ने संतोषपूर्वक बताया कि उन्हें समय पर सभी सामग्रियां मिल रही है। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी और सीईओ, जयंत नाहटा प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट