दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 13 दिसंबर। जिला प्रशासन के निर्देशन में दंतेवाड़ा द्वारा मलेरिया के खात्मे का अभियान संचालित किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीमें को होने के हर घर जाकर सभी लोगों का तक किट से जांच, स्टिकर, पम्पलेट चस्पा, पंजी संधारण, पैर के अंगूठा में मार्कर से निशान, धनात्मक पाये गए मरीजों को गोली वितरण कर रहें हैं एवं आस पास जल जमाव न होने देने और साफ सफाई पर गहन जांच कर सलाह दे रहे हैं। इस सर्वे दल में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक और मितानिन शामिल हैं, जिसकी मॉनिटरिंग करने हेतु जिला स्तर पर कॉम्बेट टीम गठित किया गया है, इस तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय रामटेके द्वारा बड़े तुमनार बाजार पारा एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ देश दीपक ने मटेनार ग्राम में सर्वे किए गए पारा मोहल्ले का घर घर जाकर जांच किया और सर्वे दल की गतिविधियों की जानकारी ली।
ज्ञात हो कि मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान (13वां चरण ) के अंतर्गत जिला में व्यपाक रूप से जन जागरूकता हेतु प्रचार रथ, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग एवं पम्पलेट के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। यह अभियान 8 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक चलाया जायेगा। लक्षित जनसंख्या को शत प्रतिशत जांच कर मलेरिया से होने वाले मौत को रोकने हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा इस 13वां चरण को सफल बनाने हेतु जमीनी स्तर पर मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है।


