दन्तेवाड़ा

गणना पत्रक वितरण की समीक्षा
23-Nov-2025 10:27 PM
गणना पत्रक वितरण की समीक्षा

दंतेवाड़ा, 23 नवम्बर। जिला प्रशासन द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का गहन निरीक्षण किया गया। कलेक्टर कुणाल दुदावत नें मेटापाल, तुमकपाल, मटेनार और पोन्दुम में रजिस्ट्री गणना कार्य का कार्य का जायजा लिया। उन्होंने गणना पत्रक वितरण, संधारण और सर्वेक्षण प्रक्रिया का विस्तार से अवलोकन करते हुए बीएलओ और सुपरवाइजरों को निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि एसआईआर गणना जिले के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। ग्रामीणों को समझाए कि गहन पुनरीक्षण कार्य उनके भावी पीढ़ी की सुविधाजनक जीवन के लिए अनिवार्य है। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि गणना कर्मियों को समय पर पत्रक उपलब्ध कराए जाएँ। जिससे सर्वेक्षण कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण हो सके।

कलेक्टर ने फील्ड सत्यापन को अनिवार्य बताते हुए कहा कि प्राप्त आंकड़ों की शुद्धता ही भविष्य की योजनाओं की मजबूती का आधार होगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामवार स्थिति की जानकारी ली।

मटेनार में सौ फ़ीसदी वितरण

बीएलओ द्वारा जानकारी दी गई कि मटेनार में 1048 में से सभी पत्रक वितरित कर दिए गए हैं और भरे हुए 150 पत्रक जमा हो चुके हैं। इस क्रम में ग्राम पोन्दुम में 662 पत्रकों में से 600, मेटापाल में 903 में से 150 पत्रक, जबकि तुमकपाल में 1077 पत्रक वितरित हुए जिनमें से 411 जमा हो चुके हैं।

कलेक्टर ने ग्रामीणों से भी संवाद कर उन्हें गणना पत्रक को ध्यानपूर्वक भरने, पावती लेने और सही जानकारी प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि एसआईआर के माध्यम से जिले की सामाजिक, आर्थिक और आधारभूत संरचना का वास्तविक डेटा संकलित किया जाएगा, जो विकास योजनाओं के निर्माण में दिशा देने का कार्य करेगा।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मेटापाल मतदान केन्द्र 162 और 164 में विशेष शिविर रविवार को आयोजित होगी।

इस अवसर पर सीईओ जयंत नाहटा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा, तहसीलदार परमानंद बंजारे और तहसीलदार आशा मौर्य प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट