दन्तेवाड़ा

अपूर्ण कार्यों को शीघ्र करें पूर्ण-सीईओ
10-Jan-2022 10:18 PM
अपूर्ण कार्यों को शीघ्र करें पूर्ण-सीईओ

ग्रामीण विकास कार्यों का जायजा
दन्तेवाड़ा, 10 जनवरी।
जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा के द्वारा कुआकोंडा के ग्राम पंचायत हितावर, मैलावाड़ा, गोंगपाल, पालनार और समेली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीईओ ने गोठान, देवगुड़ी, सामुदायिक शौचालय, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का अवलोकन किया तथा अपूर्ण कार्यों को त्वरित गति से जल्द पूर्ण करने को निर्देश दिए। साथ ही कार्य का जायजा करते हुए मार्गदर्शन भी दिया।  स्व-सहायता समूह के महिलाओं द्वारा गोबर से निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने पर प्रशंसा करते हुये उनके कार्यों की सराहना की। समूह द्वारा बनाये जा रहे सीमेंट पोल को अधिक से अधिक निर्माण कर पंचायत में चल रहे तार फेंसिंग कार्यों में समूह द्वारा निर्मित पोल का ही उपयोग करने हेतु निर्देश दिये। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत कुआकोण्डा, बलराम ध्रुव भी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट