भाजपा के लिए वोटों की खाई तो कांग्रेस के लिए घोषणा है बड़ी चुनौती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 जनवरी। जिले में तीन विधानसभा है बेमेतरा, साजा, नवागढ़ इन तीनों ने नवागढ़ में चुनावी बिसात बिछना शुरू हो गया है, दो प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा एवम कांग्रेस में दावेदारों की फौज है , इस फौज की चहलकदमी से पूरा विधानसभा गरम है। वर्ष 2018 का चुनाव परिणाम यह बताता है की भाजपा के लिए बड़ा खाई है 298 मतदान केंद्र वाले नवागढ़ विधानसभा में लगभग 240 मतदान केंद्र में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
कुल पड़े एक लाख 73 हजार 656 मतों में एक लाख 71 हजार 460 मत वैध थे, इसमें से कांग्रेस प्रत्याशी गुरूदयाल सिंह बंजारे को 86 हजार 779 मत मिले, भाजपा प्रत्याशी दयालदास बघेल को 53 हजार 579 मत मिले कुल मिलाकर गुरूदयाल बंजारे को 33 हजार 200 मत अधिक मिले। इस हिसाब से देखा जाए तो 50 फीसदी से अधिक मत कांग्रेस को मिले, भाजपा को 31 फीसदी मत मिले, लगभग 11 फीसदी मत बसपा को मिले, आधे में गुरूदयाल आधे में चौदह लाल थे।

प्रत्याशी व मिले मत
वर्ष 2018 में हुए चुनाव के बाद 11 दिसम्बर 2018 को निकले चुनाव परिणाम में बसपा के ओमप्रकाश बाचपेयी को 18 हजार 576 मत, कांग्रेस के गुरूदयाल सिंह बंजारे को 86 हजार 779 मत, भाजपा के दयालदास बघेल को 53 हजार 579 मत, आम आदमी पार्टी के अंजोरदास को 1081 मत, शिवसेना के राजू पात्रे को 593 मत, निर्दलीय आनंद नवगढिय़ा को 325 मत, निर्दलीय भरत लाल पाटले को 255, निर्दलीय टेकराम कोशले को 275 मत, निर्दलीय भागबली शिवारे को 264 मत, निर्दलीय भास्कर घोष को 313 मत, निर्दलीय रमाकांत राय को 369 मत, निर्दलीय लखबीर सिंह कौशल को 677 मत, निर्दलीय भाई हरिकिशन को 1484 मत, निर्दलीय हीरालाल अंनत को 3389 मत,निर्दलीय हेमन्त कुमार महिलांग को 3501 मत मिले, 2196 मत नोटा में पड़े।

विधानसभा के सक्रिय दावेदार
नवागढ़ विधानसभा को जिले में सबसे ड्राई विधानसभा माना जाता है, लेकिन यह अब बीते दिनों की बात हो गई, नवागढ़ में जो रौनकता है उसे देखकर यही लगता है कि प्रतिस्पर्धा दिनों दिन बढ़ेगा, भाजपा का तीन बार नेतृत्व करने वाले पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने सक्रियता बढ़ा दी है। गृह ग्राम कूरा छोडक़र इन दिनों नवागढ़ में डेरा डाल दिए है, एक जनवरी को नर्मदा स्नान दो को गिरौदपुरी, तीन को भागवत कथा की हाजिरी यही बता रही है कि वे फिट है।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी ने विधानसभा में दो दौर की परिक्रमा पूरी कर ली है। चुनावी तैयारी के लिहाज से वाहन भी बदल दिया है।

डॉ. जगजीवन खरे अब विधानसभा में चर्चित चेहरे है, भाजपा के पुराने चेहरे में दयावंत धर बांधे है। जिनकी सक्रियता किसी से कम नहीं है, घर वापसी कर हरिकिशन कुर्रे भी कतार में है उन्हें पुराने साथियों पर भरोसा हैतो भाजपा में निमिराज सोनवानी अकेले कुँवारे दावेदार है। महिला दावेदारों में जिला पँचायत सदस्य बिंदिया अश्वनी मिरे, व मोर्चा की पदाधिकारी मधु राय सक्रिय है। कॉंग्रेस में विधायक गुरूदयाल बंजारे को जमीनी टक्कर इन दिनों राज महंत विजय बघेल, पूर्व मंत्री डेरहु प्रसाद घृतलहरे की पुत्री जिला पंचायत सदस्य शशिप्रभा गायकवाड़, जिला पंचायत सदस्य सुशीला जोशी एवम राज महंत अर्जिनवीस ठाकुर प्रसाद जोशी दे रहे है। बसपा से ओमप्रकाश बाचपेयी सक्रिय है। आम आदमी से अंजोरदास घृतलहरे व रिटार्यड टीचर आई डी चौसरे सक्रिय है।

राजनीति के जानकार गंगाधर यादव ने कहा कि नवागढ़ विधानसभा में विपक्ष जितना मीडिया में है उतना मैदान में नहीं है, भाजपा को नए मतदाताओं सहित पुराने गड्ढ़े की बराबरी करने कम से कम 35 हजार मत बढ़ाना होगा। इस बड़ी खाई को पाटने के मामले में अब तक संगठन फैल है। आपसी खींचातानी कम नहीं है, कांग्रेस को विधायक गुरूदयाल बंजारे द्वारा अब तक किए घोषणा, जनअपेक्षा, एंटीएनकम्बेंसी, कार्यकताओं के प्रदर्शन स्थानीय मुद्दे सहित कई अनचाही समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, अन्य दल के प्रत्याशी व बगावत का असर किसे पड़ेगा वक्त बताएगा।