रायपुर, 11 अप्रैल। शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्टंीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में दन्तेवाड़ा विरूद्ध जशपुर की टीम के मध्य खेला जा रहा है। जिसमें दन्तेवाड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक। जशपुर की टीम ने पहली पारी में 357 रन 10 विकेट 100.0 ओवर में बनाए।
जिसमें जशपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए सौरभ जैस्वाल 69 रन, 100 बॉल, 10 चौका, 0 छक्का, अभिषेक सिंह 52 रन, 119 बॉल, 9 चौका, 0 छक्का, श्रेयम सुन्दरम 1/4नॉट ऑउट1/2 53 रन, 46 बॉल, 9 चौका, 0 छक्का, पर बनाए। दन्तेवाड़ा की टीम की तरफ से पहली पारी में बालिंग करते हुए-नाम-अभिनिवेष रेडड्ी 22.0 ओवर, 102 रन, 3 विकेट।
बोका दिनेष श्रीनिवास 24.1 ओवर, 85 रन, 3 विकेट, ओमप्रकाश असरेट 15.0 ओवर, 39 रन, 2 विकेट, लिए। दन्तेवाड़ा की टीम ने दूसरी पारी में 70 रन 5 विकेट 36.0 ओवर में बनाए। जिसमें दन्तेवाड़ा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए-अमन गोटे 24 रन, 67 बॉल, 3 चौका, 0 छक्का, अनीष नागेष 1/4नॉट ऑउट खेल रहे1/2 11 रन, 23 बॉल, 2 चौका, 0 छक्का, पार्थ श्रीनिवास नॉट ऑउट खेल रहे 2 8 रन, 27 बॉल, 1 चौका, 0 छक्का, पर बनाए।