‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पदम कोठारी के निर्देशानुसार राजनांदगांव ग्रामीण ब्लॉक के तत्वावधान में सोमवार को सोमनी चौक में किसान जागरण किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में जिला अध्यक्ष श्री कोठारी, ब्लॉक प्रभारी पंकज बांधव, राजगामी संपदा सदस्य व जिला कांग्रेस महामंत्री गोवर्धन देशमुख, जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोती साहू, जिला पंचायत सदस्य रामभगवान चंद्रवंशी, वरिष्ठ कांग्रेसी रूबी गरचा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम देवांगन, बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति सदस्य गोपीचंद गायकवाड़, टिंकु साहू सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने क्रमश: केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया।
जिला अध्यक्ष श्री कोठारी ने कहा कि केंद्रीय सत्ता के मद में होने के कारण भाजपाई किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ बोल भी नहीं सक रहे है। तुगलकी कानून को देश के किसानों पर जबर्दस्ती थोपने के काम में लगे हुए हैं। केन्द्र सरकार देश की लोकतांत्रिक सदन राज्यसभा व लोकसभा में इस बिल पर बिना चर्चा किए अध्यादेश लाकर किसानों के साथ ही नहीं देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चोट है। स्थानीय सोसायटी एवं मंडियो को समाप्त कर कारर्पोरेट को फ्री हैंड करना एक तरह से कार्पोरेट जगत का हमला सरकार के संरक्षण में किया गया है, जो उचित नहीं है। गोवर्धन देशमुख, मोती साहू, पंकज साहू, रूबी गरचा व रामचंद्र चंद्रवंशी ने भी आम किसानों के हितों में अपनी बात कही।
कार्यक्रम में सुनील कोठारी, बबलू सेन, सोमनाथ निषाद, शीतल साहू, शकील रिजवी, उमर ठाकुर, राहुल साहू, रवि साहू, रामनारायण निषाद, कामता प्रसाद साहू, गंगूराम डहरे, भगवती बंजारे, ठाकुरराम जांगड़े, भानुराम यादव, नवीन साहू, सालिक साहू, लेश्वर साहू, डोमन लाल, खेम साहू, दिलीप साहू, आफताब अहमद, ज्ञानचंद समेत गा्रमीणजन व कार्यकर्ता उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम देवांगन ने किया।