राजनांदगांव

गरिमा यादव
26-Sep-2021 6:07 PM
गरिमा यादव

राजनांदगांव, 26 सितंबर। तहसील कार्यालय में टाईपिस्ट व बसंतपुर वार्ड नं. 46 खाल्हेपारा निवासी रमाकांत की पुत्री गरिमा यादव का गत् दिनों सर्पदंश से निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा निवास से निकलकर स्थानीय मुक्तिधाम पहुंची, जहां उनका अंतिम संस्कार कर उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 
इस दौरान परिजनों, सामाजिक व मोहल्लेवासी बड़ी संख्या में शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट