‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। बिलासपुर में आयोजित 21वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 3 से 6 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी, जिसमें पांच संभाग (दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर) ने में भाग लिया।
अंडर 14 बालक/ बालिका वर्ग में दुर्ग संभाग का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा , उक्त प्रतियोगिता में प्रत्येक संभाग को लीग पद्धति के अनुसार 4-4 मैच खेले जाने थे। दुर्ग संभाग ने अंडर 14 बालक / बालिका दोनों वर्ग में अपने शानदार खेल के प्रदर्शन करते हुए सुरुवात से ही लीग मैच में बढ़त बना रखी थी उसके साथ ही दोनों ही टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उक्त प्रतियोगिता में शामिल बालक वर्ग खिलाडिय़ों में दिव्यंाश पांडेय, मोहम्मद राजा खान, दीपक साहू,हिमांशुु,करन मेश्राम,नमन देवांगन, ओम यादव,मयंक सोनी,सीपत सिंह भाटिया,विवेक यादव,प्रवीण यादव,यजत कौशिक, जशकरण सिंह,चमन,चैतन्य,रुद्राक्ष,रेहान खान तथा किशोर धीवर कोच व दिलीप रावत मैनेजर के रूप में शामिल थे ।
उसी प्रकार बालिका वर्ग में दामिनी, दामिनी यादव,दिव्यांसी सेन,वसुंधरा, सरिता,पल्लवी, शिवानी साहू,सीतल यादव,सुधा साहू,दूबी रावत,करुणा निषाद,केसर साहू, गीतू,पूनम, नौरीन हयात अंसारी,सिमरन डोंगरी, सुकृति यादव, लतिका यादव कोच व किशोर धीवर मैनेजर के रूप में शामिल थे।
21वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जीत हासिल कर प्रथम राजनादगाव आगमन पर स्थानीय रेलवे स्टेशन में जिला हॉकी संघ के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों,हॉकी प्रेमी जनता व खिलाडिय़ो के परिजनों ने उनका पुष्पगुच्छ व मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ,छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, भूषण सॉव हॉकी कोच, रणविजय प्रताप सिंह प्रबंधक दिग्विजय स्टेडियम,मृणाल चौबे अंतरास्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी,अनुराज श्रीवास्तव हॉकी कोच, आशा थॉमस कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ हॉकी, देवेन्द्र ठाकुर, अशोक विश्वकर्मा, सचिन खोब्रागडे, दीपक यादव, खुशाल यादव,श्री जुनैद अहमद ,कृष्णा यादव सहित अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे।