‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 14 का लगातार दूसरी बार प्रतिनिधित्व कर रहे महेंद्र यादव ने अपने क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व अधोसंरचना निर्माण कार्य हेतु 27 लाख 75 हजार रुपए की स्वीकृति दिलवाई है। इससे क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से अधिक ग्राम लाभान्वित होंगे। यह स्वीकृति 15वां वित्त आयोग के मद से प्राप्त की गई है। इससे पूर्व भी जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री महेंद्र यादव द्वारा विभिन्न ग्रामों के लिए 65 लाख रुपए की स्वीकृति दिलावाई गई थी। जिपं सदस्य श्री यादव अपने क्षेत्र के विकास और मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर लगातार सक्रिय रहते हैं।
पेयजल व्यवस्था के लिए हाईस्कूल तुमड़ीबोड़ एक वाटर कूलर के लिए 45 हजार, ग्राम सलटिकरी श्मशान घाट में बोर खनन के लिए एक लाख 20 हजार, ग्राम आलीखुंटा गौठान में बोर खनन हेतु 1 लाख, ग्राम माडीतराई शिकारीभांठा में बोर खनन हैंडपंप सहित के लिए एक लाख 20 हजार, ग्राम बोदेला में सिंचाई बोर खनन, मोटर पंप सहित नहर डूबान के लिए 2 लाख 20 हजार, ग्राम धौराभांठा में हाईस्कूल बोर खनन हैंड पंप सहित हेतु एक लाख 20 हजार, ग्राम आलीखुटा में शमशान घाट में बोर खनन हैंड पंप सहित हेतु एक लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
इसी तरह स्वच्छता हेतु ग्राम खैरी में तालाब में महिला घाट निर्माण के लिए 2 लाख, ग्राम जामरी में सामुदायिक भवन में शौचालय निर्माण के लिए एक 1.50 हजार, ग्राम गातापार में नाली निर्माण हेतु एक लाख पचास हजार, ग्राम पंचायत धौराभांठा वार्ड नं 3 एवं 4 में नाली निर्माण हेतु तीन लाख की स्वीकृति दी गई है।
अधोसंरचना निर्माण कार्य के तहत ग्राम पंचायत मुदगांव में नंदी मंच में छत निर्माण हेतु एक लाख, ग्राम पंचायत पुरैना के आश्रित ग्राम मनकी में मंच निर्माण सतनाम पारा के लिए दो लाख, ग्राम पंचायत पारागांव खुर्द में मंच निर्माण पटेल पारा के लिए दो लाख, ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा में मंच निर्माण वार्ड नं. 9 के लिए दो लाख, ग्राम पंचायत माड़ीतराई के आश्रित ग्राम लमानीनभाठा सरस्वती मंच के पास अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु एक लाख 50 हजार, ग्राम टेका में नंदी मंच में छत निर्माण के लिए एक लाख, ग्राम खुड़मुड़ी में चबूतरा निर्माण गौठान के लिए 50 हजार, ग्राम पंचायत खुर्सीपार में जैतखाम में स्टील रेलिंग निर्माण के लिए 50 हजार, ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा में चबूतरा निर्माण गढ़ माता मंदिर के नीचे के लिए एक लाख की स्वीकृति मिली है।
स्वीकृत कार्यों से क्षेत्र के दर्जनों ग्राम लाभान्वित होंगे।
कई ग्रामों को पेयजल की समस्या से राहत मिलेगी तो वहीं कई ग्रामों में सडक़ नाली जैसे महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण किए जाएंगे। सामाजिक भवनों और सामुदायिक मंच निर्माण के लिए भी राशि स्वीकृत की गई है। क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने इस स्वीकृति के लिए जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव का आभार प्रकट किया है।