‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 फरवरी। खुज्जी विधायक छन्नी साहू हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के साथ लगातार विधानसभा क्षेत्र के दौरे कर रही हैं। शनिवार को यह यात्रा सीताकसा से शुरू हुई। शुक्रवार की रात विधायक छन्नी ने ग्राम दानीटोला में ही रात गुजारी।
शनिवार को ग्राम सीताकसा से शुरू हुई यात्रा ग्राम तुर्रेगढ़, तलवारटोला, आयबांधा, बीरूटोला, मनहोर, बन नवागांव, साल्हे, सलाहाईटोला, पथर्री, पांगरी कला होते देर शाम पांगरीखुर्द पहुंची, जहां यात्रा का आखिरी पड़ाव था। दर्जनभर गांव की कई किमी लंबी यात्रा के दौरान ग्रामीणों में इसे लेकर उत्साह दिखा। कुछ जगहों पर नुक्कड़ सभाएं भी हुई, जहां वक्ताओं ने संबोधित किया।
विधायक छन्नी ग्राम तुर्रेगढ़ में रामायण प्रतियोगिता में शामिल हुईं। यहां उन्होंने दीप प्रज्जवलन कर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को नमन किया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में सामाजिक जीवन को श्रेष्ठ आश्रम माना गया है। यह जीवन भी एक तपस्या है जिसमें सदाचार, चरित्र और दान की विशेष महत्वता है। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष देव पंद्रो, कुमर्दा ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल खान ने भी संबोधन दिया।
यात्रा में कांति भंडारी, अब्दुल खान, देव पन्द्रों, ओमप्रकाश पड़ोति, प्रताप धावे, हीरालाल भंडारी, गौतम चुरेन्द्र, रामसाय, भागीरथी राणा, विक्रम राठौर, ठाकुरराम, आला कटिया, नेपाल कारते, डेबिट कारते, राकेश बारले, भविभूति साहू , रामदास मलिया, नंदूराम कोसमा, महेंद्र साहू, ढाल सिंह, जोहन पटेल, गज्जू यादव, सुग्रीव , बंसीलाल, कमलेश सलामे, श्रवण पटेल, राजेंद्र , उमराव चंद्रवंशी, चरण यादव, शंकर सिन्हा, प्रीतम सिंह , देवप्रसाद निषाद, आत्माराम तुमरेकी, नरेंद्र निर्मलकर रमेश साहू, घनसाय नायक, पवन साहू, बलीराम पन्नालाल, गोविंद कौशिक, लालचंद साहू, वीरेंद्र , महेंद्र रामप्रसाद , सूरजुराम पटेल, मनोहर दास साहू , सुखराम अमर लाल साहू , रमेश कुमार , सुंदर लाल, भारत नेताम, रामगुलाल गावे, राजकुमार बोरकर, कुंदन राजपूत, भागीरथी, शगुन साहू सहित अन्य लोग शामिल थे।