पूर्व सांसद यादव ने दिलाया विकसित भारत बनाने का संकल्प
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी। अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के ग्राम पंचायत भर्रीटोला में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव उपस्थित रहे। साथ ही भर्रीटोला सरपंच भुनेश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश सिंगी, कौड़ीकसा मंडल अध्यक्ष शत्रुघन चुरेंद्र, कौड़ीकसा सरपंच योगेंद्र कोडापे, भर्रीटोला उपसरपंच नरेंद्र पुरसिया, सचिव महेश मार्कण्डेय, पंचगण राजेश कुमार, माखन लाल, अलखराम, राजकुमारी ओडार, तमेश्वरी, गंगोत्रीबाई, शिवरात्रि चौधरी, ललतीबाई, केमीनबाई, शिवाराम धुर्वे, चतुर सिंह कोलियारे, अंजनीबाई, सविता नेताम, झनक सोनवानी आदि उपस्थित रहे। शिविर यात्रा में डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर, जिला परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियम्वदा रामटेके, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसआर चंद्रवंशी, सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बीएल खरे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरआर धुर्वे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसके धीवर, महिला एवं बाल विकास विभाग प्रमुख श्रीमती सोनी सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर का आयोजन ग्रामवासियों को भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही स्टॉल के माध्यम से सहायता प्रदान करने के लिए किया गया। जिसमें आधार सेवा केंद्र, गैस सिलेंडर सेवा केंद्र, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवम् बाल विकास विभाग, पशुधन विकास विभाग, जिला कौशल विकास प्राधिकरण, मत्स्य विभाग, जनपद पंचायत विभाग आदि विभागों ने अपने स्टॉल लगाए थे।
मुख्य अतिथि मधुसूदन यादव ने अपने वक्तव्य में शासन की सभी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते उनकी जीवनी को ग्रामवासियों के बीच रखा। उन्होंने कहा कि भारत केवल एक देश ही नहीं वरन सभी भारतवासियों की मां है, इस देश के हर बेटों की एक नहीं तीन माताएं हैं, पहली जन्म देने वाली, दूसरी धरती मां और तीसरी मातृभाषा। सभी को एक-दूसरे का सम्मान करना विवेकानंद से सीखना चाहिए।
शिक्षा विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति मनमोहक रही। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा को समर्पित वर्ष 2024 के लिए एक कैलेंडर, भारत सरकार की योजनाओं को समर्पित पत्रिका और पुस्तिका का विमोचन सभी अतिथिजनों के हाथों किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन झनक सोनवानी ने किया और समापन सरपंच भुनेश चंद्रवंशी द्वारा किया गया।