‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी। जिले में उत्साह एवं हर्ष के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में किया गया। विधायक रायपुर पश्चिम राजेश मूणत ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण एवं मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में विकास एवं प्रगति के प्रतीक गुब्बारे भी उड़ाये।
समारोह में विधायक मूणत ने कलेक्टरी संजय अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के साथ परेड का निरीक्षण किया। परेड में आम्र्स प्लाटून के अंतर्गत 38वीं बटालियन आईटीबीपी, सीएएफ 8वीं बटालियन राजनांदगांव, पीटीएस, जिला पुलिस महिला बल राजनांदगांव, नगर सेना महिला बल राजनांदगांव, एनसीसी आर्मी पुरूष दिग्विजय कॉलेज, एनसीसी नेवी पुरूष दिग्विजय कॉलेज, एनसीसी महिला दिग्विजय कॉलेज, एनसीसी आर्मी कमला कॉलेज, एनसीसी स्टेट हाई स्कूल, एनसीसी म्युनिसिपल स्कूल, एनसीसी संयुक्त म्युनिसिपल और स्टेट स्कूल, एनसीसी नेवल डा. बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल राजनांदगांव प्लाटून शामिल हुए। स्काउड गाईड स्टेट स्कूल, स्काउड गाईड महारानी स्कूल और स्टेट स्कूल राजनांदगांव प्लाटून शामिल हुए। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर ढाल सिंह साहू ने किया। उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर ने परेड टूआईसी का दायित्व निभाया। परेड में जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया और सम्प्रभुता, अखंडता के प्रतीक राष्ट्रपति की जय का उद्घोष किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि ने प्लाटून के कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर शहीद पुलिस जवानों के परिवारों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जिले के 21 विद्यालयों के 630 बच्चों द्वारा आकर्षक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं से संबंधित आकर्षक झांकी का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रामजी भारती, खूबचंद पारख, सुरेश एच लाल, भरत वर्मा, सचिन बघेल, संतोष अग्रवाल, रमेश पटेल, आईजी राजनांदगांव राहुल भगत, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, डीएफओ सलमा फारूकी, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनिया घारड़े, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर एवं परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, नगर के गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
आईटीबीपी को मिला प्रथम स्थान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में आयोजित परेड में श्रेष्ठ परेड के लिए आम्र्स प्लाटून वर्ग में 38वीं बटालियन आईटीबीपी को प्रथम एवं नगर सेना महिला बल राजनांदगांव को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। अनआम्र्स प्लाटून वर्ग में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय प्रथम एवं एनसीसी नेवी पुरूष शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
डोंगरगढ़ के बच्चों को मिला प्रथम स्थान
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। समारोह में प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ डोंगरगढ़ के बच्चों की प्रस्तुति को प्रथम स्थान, सर्वेश्वरदास उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव के बच्चों की प्रस्तुति को द्वितीय तथा गायत्री स्कूल राजनांदगांव के बच्चों की प्रस्तुति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
झांकी में दिखी योजनाओं की झलक
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकी में कृषि विभाग को प्रथम स्थान, जिला पंचायत की झांकी को द्वितीय तथा आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर लोक नर्तक दल द्वारा मांदर की थाप पर आदिवासी नृत्य की अनोखी प्रस्तुति दी गई। जिला पंचायत, पुलिस विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशुधन विकास विभाग, वनमंडल राजनांदगांव, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभागए स्कूल शिक्षा विभाग एवं उद्यानिकी विभाग ने झांकी के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रस्तुत किया।
सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं में शान से लहराया तिरंगा
राजनांदगांव, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर्व जिलेभर में उत्साह से मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर सरकारी, गैर सरकारी और सामाजिक व शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सम्मान किया गया।
इसी कड़ी में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। गणतंत्र दिवस के इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी.कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर एवं परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टोरेट निवास
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस पर रामकृष्ण नगर स्थित अपने निवास में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताम सिंह तोमर, एसडीएम अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर हितेश्वरी बाघे एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस पर संयुक्त जिला कार्यालय और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कार्यालय में ध्वजारोहण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अमित कुमार, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, सीईओ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सुधीर सोनी, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं शिल्पा अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
मदरसा नौनिहाल स्कूल
मदरसा नौनिहाल स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हॉजी जेड रहमान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। स्कूल में बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को मिठाई वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में मदरसा संचालन के अध्यक्ष मिर्जा रिफत बेग, अब्दुल मन्नान खान, सेक्रेटरी साहिर खान, अब्दुल रज्जाक खान अशरफी, स्कूल प्रधान पाठक समा खान, प्रभा गायधने, अंगु श्रीवास्तव, उदय देवांगन, बल्ली रूचंदानी उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, अंजू आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उक्त जानकारी अब्दुल रज्जाक खान अशरफी ने दी।
ध्वजारोहण समाजवादी पार्टी
गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में समाजवादी पार्टी द्वारा स्थानीय विवेकानंद नगर स्थित प्रागंण में ध्वजारोहण किया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान राजकुमार गुप्ता, प्रमोद चावड़ा, मोतीलाल यादव, राकेश यादव, पवन ठाकुर, पोषण शर्मा, सोमप्रभा सेम्यूल, मीना कुर्राम, कामतु ठाकुर, नंदकुमार तारम, लखनलाल कोहकोटा, गणेश ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, राजेन्द्र सुधाकर, देवेन्द्र जामुलकर, बाबुलाल सिन्हा, पवन ठाकुर एवं कॉलोनी वासी बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी पोषण शर्मा ने दी।
प्रशासनिक भवन
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्रीय मुख्यालय के प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विद्युत कंपनी राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित विद्युत कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। मुख्य अभियंता श्री मेश्राम द्वारा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कम्पनीज रायपुर के संदेश का वाचन किया गया। इस पावन अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्युतकर्मियों को प्रशस्ति पत्र, चेक और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस समारोह में अधिकारियों एवं कर्मचारियों सांस्कृतिक कार्यक्रम गायन एवं कविता पाठ की प्रस्तुति दी गई।
पुलिस कार्यालय
पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू सोनिया उके, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, डीएसपी अजीत ओगरे नक्सल सेल, डीएसबीए डीसीबीए डीसीआरबीए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कार्यालयीन स्टाफ एवं अधिकारी-कर्मचारिगण उपस्थित थे। इसी प्रकार जिले के सभी थाना व चौकी में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस शान से मनाया गया।
कांग्रेस भवन
गणतंत्र दिवस के 75वीं वर्षगांठ पर 26 जनवरी को स्थानीय जयस्तंभ चौक स्थित कांग्रेस भवन में सुबह 8.30 बजे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस एवं समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा द्वारा ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा राष्ट्रीय गीत गाया गया। पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का संदेश वाचन प्रवक्ता महेन्द्र शर्मा ने किया। ध्वजारोहण समारोह का संचालन शहर कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने किया।
नगर निगम
75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने सुबह 7:30 बजे टाऊनहाल में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर द्वारा ध्वजारोहण पश्चात निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ महतारी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर गौरव स्थल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन महापौर संजीव कुमार मिश्रा ने किया।
मोहारा फिल्टर प्लांट व स्वीमिंग पुल
गणतंत्र दिवस पर मोहारा फिल्टर प्लांट एवं स्वीमिंगपुल में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। दोनों जगह अलग-अलग आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान के माध्यम से अधिकारियों व कर्मचारियों ने ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर यूके रामटेके, कामना सिंह यादव, प्रणय मेश्राम, दिलीप मरकाम, पिंकी खाती, अशोक चौबे सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।
विधायक नेताम ने ध्वजारोहण कर ली परेड की ली सलामी
राजनांदगांव, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह जिले में समारोह पूर्वक उत्साह के साथ गरिमामयपूर्वक मनाया गया। विधायक आशाराम नेताम ने मिनी स्टेडियम मोहला में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। उन्होंने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर आसमान में उड़ाये । उल्लास एवं उमंग के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में उड़ाए गए।
मुख्य अतिथि श्री नेताम ने ध्वजारोहण पश्चात समारोह में परेड का निरीक्षण किया। परेड द्वारा हर्ष फायर कर राष्ट्रपति की जयकारा किया गया। परेड द्वारा तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशंसनीय कार्य के लिए सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गई। मुख्य अतिथि श्री नेताम ने शहीद जवानों के परिवारजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह उपस्थित थे।
समारोह में आईटीबीपी, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, एनसीसी पुरूष, एनसीसी महिला, स्काउट गाईड शामिल हुए। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, नागरिकगणों ने खूब सराहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान के लिए सीबीएसई इंग्लिश मिडियम स्कुल मोहला को द्वितीय स्थान के लिए कस्तूरबा गाँधी बालिका आवसीय विद्यालय को एवं तृतीय स्थान के लिए पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास मोहला को पुरुस्कृत किया गया। सांत्वना पुरस्कार के लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मोहला को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी, सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने फहराया तिरंगा
राजनांदगांव, 28 जनवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने गणतंत्र दिवस पर्व पर कलेक्टोरेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कलेक्टर जयवर्धन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि जनसामान्य की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुने और गंभीरतापूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनसामान्य अपनी एक अपेक्षा और उम्मीद के साथ उपस्थित होते हैं। हमारा दायित्व है कि हम उनकी समस्या का निदान कर उन्हें लाभान्वित करें। कलेक्टर ने कहा की आगामी समय से और बेहत्तर कार्य करते हुए जिले का नाम रोशन करें।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दीप्ति गौते, संयुक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।