आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 24 मार्च। आम आदमी पार्टी महासमुन्द ने शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों को याद किया। इसके बाद आम आदमी पार्टी महासमुन्द जिला के समस्त कार्यकर्ता दिल्ली के केजरीवाल सरकार के विरुद्ध लाए जा रहे काले कानून के विरोध में प्रदर्शन कर तहसीलदार मूलचन्द चोपड़ा के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चंद्राकर ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रचंड बहुमत से निर्वाचित कर आम आदमी की सरकार बनाई और गैर संवैधानिक ढंग से संसद में काला कानून लाकर मोदी सरकार उसकी सुविधाएं खत्म करना चाहती है। इस काले कानून के अनुसार दिल्ली में उपराज्यपाल ही सरकार होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री को अपनी हर फाइल एल जी के पास भेजनी होगी। चुनाव के पहले बीजेपी अपने घोषणापत्र में कहता है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाएंगे लेकिन वे केंद्र में चुनाव जीतने के उपरांत अपना वादा भूल जाती हैं और भारी बहुमत से दिल्ली की जनता के द्वारा निर्वाचित अरविंद केजरीवाल की सरकार पर अड़ंगा डालने के विचार से सरकार के विरुद्ध संसद में काला कानून पास कर रही है।
संजय यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली चुनाव हारने के बाद बैक डोर से दिल्ली की कमान संभालना चाहती है जिसके लिए वह संसद में यह काला कानून लाया है केंद्र सरकार राज्यों के अधिकारों में कुठाराघात कर रही है और एक निर्वाचित सरकार को बंधक बनाने का प्रयास कर रही है एवं प्रजातंत्र की हत्या कर रही है जिसके लिए पूरे देश की जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी।
आज के विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज उपाध्याय, प्रदेश सह संगठन प्रभारी दुर्गा झा, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर, अभिषेक जैन, संजय यादव, संतोष चंद्राकर, शकील खान, राकेश झाबक, कादिर चौहान, शोभना यादव, शशि गिरी, पुनाराम निषाद, आशीष वाकड़े, रंजीत सिंह, हेमलाल साहू, चैन सिंह परमार, मोतीराम ध्रुव, मीनाक्षी लाल, गिरधारी प्रधान, भूषण सिन्हा, गिरवर यादव, मधु यादव, नरेंद्र राठौर, खम्हण ध्रुव, खेमराज भट्ट, रामलाल ध्रुव, गौतम नेताम आदि आप कार्यकर्ता उपस्थित थे।