‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 अप्रैल। कश्मीर के पहलगाम में जिहादी आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में नवापारा में मौन धारण कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। बस स्टैंड पं. दीनदयाल चौक पर मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और आतंकवाद के खिलाफ तीव्र आक्रोश व्यक्त किया गया।
जनप्रतिनिधयों ने इस आतंकी हमले की तीखी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ िफर से सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की। कहा कि जिस तरह से आतंकियों ने हिंदुओं को निशाना बनाकर चुन-चुनकर मारा है, वह न केवल अमानवीय है बल्कि पूरे देश की आत्मा को झकझोरने वाला है। इस घटना से नगर में भी आक्रोश देखने को मिला।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी संजय साहू, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, नपा उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गंगवाल, किशन सांखला, नपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, परदेशी साहू, डॉ. के.आर. सिन्हा, योगिता सिन्हा, पारसराय सोनी, नेमीचंद डागा, मनीष चौधरी, अशोक नागवानी, जनक कंसारी, मुकुंद मेश्राम, टिंकू सोनी, सिंटू जैन, पार्षद सचिन सचदेव, नम्मू ध्रुव, सुनील निषाद, कैलाश तिवारी, प्रदीप मिश्रा, राजू रजक, अनुज राजपूत, कमल कंसारी, अनिमेष जैन, गोविंद साहू, प्रेम साधवानी, ईश्वरी देवांगन, अम्बे कंसारी, शत्रुघ्न हिरवानी समेत बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।

आतंकी हमले का भारत कड़ा जवाब देगा - रोहित साहू
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में सब तरफ आक्रोश देखा जा रहा है। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने इस हमले को पाकिस्तान प्रायोजित षड्यंत्र बताया। उन्होंने आतंकियों की इस करतूत को कायराना हरकत बताते हुए कहा कि यह हमला भारत की ताकत को कमतर आंकने की नाकाम कोशिश है। हमें हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर पूरा भरोसा है, भारत इसका करारा जवाब देगा।
विधायक ने इस पूरे हमले को सुनियोजित षड्यंत्र बताते हुए कहा कि जल्द ही पाकिस्तान वैश्विक अलगाव की स्थिति में पहुंच जाएगा। विधायक ने कहा कि जो कुछ कश्मीर में हुआ, वह सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं, बल्कि जिहाद की रणनीति का हिस्सा है, जो देश को बांटने और कश्मीर की शांति को भंग करने का प्रयास है। उन्होंने आगे कहा कि यह वही साजिश है जो पहले पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में देखी गई थी, लेकिन यह मोदी का भारत है, हम चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा तत्काल अटारी चेक पोस्ट बंद करने, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा समाप्त करने, सिंधु जल समझौरा रद्द करने जैसे तात्कालिक निर्णय के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया तथा कहा कि इस घटना के बाद हमारी संवेदनाएं मृतक परिवार के साथ है। इस आतंकी हमले में देश एकजुटता के साथ सरकार के साथ खड़ी है।

आतंकवादियों के नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे - जीत सिंग
नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीत सिंग ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या आतंकवादियों की कायरतापूर्ण हरकत है। आतंकवादियों के नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे। सुरक्षा बल और जवान इस कायरतापूर्ण हरकत का जवाब जरूर देंगे। मैं उन लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने आतंकवादी हमले में अपने परिजनों को खो दिया है। मैं घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। शांति, सुरक्षा और राष्ट्रहित के मुद्दे पर सभी एकजुट हैं। देश के प्रति नापाक इरादे रखने वालों को कभी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने केन्द्र सराकर से दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की। ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में न दोहराई जाएं।

निर्दोष लोगों को मारना कायरता की पराकाष्ठा है - रिजवी