दंतेवाड़ा, 5 अप्रैल। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीण जन एवं आम नागरिकों द्वारा जनदर्शन में छोटी बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा गया। कलेक्टर श्री नंदनवार ने आवेदन पर गंभीरतापूर्वक विचार कर संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 5 अप्रैल। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस की जिला आरक्षी बल शाखा ने 4 नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया। जवानों ने नक्सलियों से विभिन्न विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में जिला आरक्षी बल की टीम को बारसूर थाना अंतर्गत तुमरी गुंडा मेला में तलाशी अभियान में भेजा गया था। पुलिस को आशंका थी कि मेला स्थल में इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों द्वारा किसी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है।
इसी कड़ी में आरक्षी बल के जवान तुमरीगुंडा में मेला स्थल पहुंचे। जवानों के पहुंचने पर उन्हें देखकर चार संदिग्ध व्यक्ति जंगल की आड़ लेकर भागने लगे। पुलिस के जवानों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी की गई। इसके उपरांत उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई।
जिसमें उक्त व्यक्तियों की शिनाख्त राजू उर्फ शिवराम कुंजाम उम्र 22 वर्ष, मनीराम कुंजाम उम्र 20 वर्ष, मनकू बेरता उम्र 22 वर्ष और सुखराम उर्फ प्रकाश मंडावी, उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई। उक्त सभी नक्सली इंद्रावती एरिया कमेटी अंतर्गत एलओएस सदस्य, कोल्लोकेल जन मिलिशिया सदस्य, कुसमेली पंचायत मिलिशिया सदस्य और कोल्लोकेल पंचायत मिलिशिया सदस्य के तौर पर कार्यरत थे। उक्त नक्सलियों पर बारसूर थाना अंतर्गत हितामेटा गांव के सरपंच रामधर अलामी की हत्या में शामिल होने के कारण नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
नक्सलियों से मिले घातक सामान
जिला आरक्षी बल के जवानों ने नक्सलियों से विभिन्न विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। इनमें एक पेन गन, 5 नग जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा, एक पिट्टू, दो चाकू प्रमुख रूप से शामिल है। इसके साथी दैनिक उपयोग की सामग्रियां भी बरामद की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 5 अप्रैल। एनएमडीसी लिमिटेड की किरंदुल परियोजना को मेटल एवं माइनिंग क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा श्रेणी में ग्रो केयर इंडिया की ओर से इंटरनेशनल सेंटर, लोधी गार्डन, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया। यह पुरस्कार केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की उपस्थिति में सांसद एवं प्रधानमंत्री कार्यालय आपदा प्रबंधन के सलाहकार कमल किशोर के हाथों डॉ. एम.वी. लाल, परियोजना चिकित्सालय प्रमुख एवं डॉ. अभिषेक कुमार, संयुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, किरंदुल ने एनएमडीसी की ओर से ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि विनय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक के दिशा-निर्देशों, सतत मार्गदर्शन एवं बी. के. माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) / सीएसआर के कुशल नेतृत्व में एनएमडीसी की किरंदुल परियोजना द्वारा सीएसआर की विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। परियोजना अस्पताल बेहद दूरस्थ क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद परियोजना में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों एवं परिजनों को बेहतर एवं उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने के साथ ही परियोजना के आसपास के परिक्षेत्र में निवासरत आमजन एवं आदिवासियों को नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता पूरे समर्पण के साथ निभा रहा है। यही कारण है कि राष्ट्रीय स्तर पर इन कार्यों की दखल लेते हुए ग्रो केयर इंडिया की ओर से परियोजना अस्पताल को पहली बार यह उत्कृष्ट अवार्ड प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि पर सभी को बधाई देते हुए परियोजना प्रमुख विनय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि परियोजना अस्पताल के प्रमुख डा.एम.वी. लाल के नेतृत्व अस्पताल अच्छा कार्य कर रहा है। उनके साथ पूरी टीम की अथक मेहनत तथा समन्वित प्रयासों के कारण परियोजना अस्पताल पूरे क्षेत्र में उत्कृष्ट चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का कार्य कर रहा है।
दंतेवाड़ा, 4 अप्रैल। गीदम शहर के 3 संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कार्रवाई की गई। दो आरोपियों को सट्टा पट्टी व 9855 रूपये नगदी रकम के साथ गिरफ्तार किया।
जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस अफसरोंके मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
गीदम एवं दंतेवाड़ा के बीच स्थित साहू ढाबे में मोबाईल के माध्यम से सट्टा खिलाये जाने की सूचना पर गीदम पुलिस द्वारा मौके पर छापेमारी कार्रवाई करते हुए ढाबे के बाहर सट्टा-पट्टी लिखकर सट्टा खिला रहे मुकुल साहू (27) झामुपारा कारली थाना गीदम को 15 नग सट्टा पर्ची, सट्टा लेन-देन की रकम 5100/-रूपये, एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है । इसी प्रकार मुखबिर की सूचना के आधार पर गीदम शहर में ग्राहकों से सम्पर्क कर घूम-घूमकर सट्टा का पर्ची लेने वाले आरोपी संजय शर्मा (38) पुराना आईटीआई के पीछे गीदम थाना गीदम को 11 सट्टा पर्ची व सट्टा लेनदेन की रकम 4300/- रूपये, एक मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है।
दंतेवाड़ा, 4 अप्रैल। मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षित बेरोजगारों के लिए प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की गई है। बेरोजगारी भत्ता के पंजीयन का कार्य 01 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है, जिसके लिए पोर्टल की व्यवस्था भी की गई है। बेरोजगारी भत्ता हेतु पंजीयन के लिए https://berojgaribhatta.cg.nic.in पोर्टल उपलब्ध है। आवेदक इस पोर्टल के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले में बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत अब तक कुल 67 आवेदकों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इनमें से 50 आवेदकों को क्लस्टर स्तर पर दस्तावेज सत्यापन हेतु मैसेज उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर भेजा गया है। इन आवेदकों का दस्तावेज सत्यापन 6 अप्रैल को उनके क्लस्टर में निर्धारित स्थल पर किया जाएगा। जिले में बेरोजगारी भत्ता हेतु 29 कलस्टर बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के मूल निवासी शिक्षित बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500 रूपए बेरोजगारी भत्ता देने की योजना प्रारंभ की गई है।
इस योजना का लाभ मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण 18 वर्ष से 35 वर्ष के युवाओं को प्रदान किया जाएगा, जिनका रोजगार पंजीयन न्यूनतम 02 वर्ष पुराना है। साथ ही परिवार की कुल वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार से अधिक नहीं होना चाहिए। इस योजना के तहत परिवार के एक सदस्य को ही बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।
बेरोजगारी भत्ता हेतु आवश्यक दस्तावेजों में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास एवं आय प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, नवीनतम रंगीन फोटो जिले में किसी भी बैंक में बैंक खाता प्रस्तुत करना होगा। बेरोजगारी भत्ता हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदकों को भौतिक सत्यापन हेतु संबंधित क्लस्टर में अपने मूल अंकसूची और प्रमाणपत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होना होगा। भौतिक सत्यापन के पश्चात पात्र पाए जाने वाले आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।
दंतेवाड़ा, 4 अप्रैल। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जाने वाले 14 वें आदिवासी युवा कार्यक्रम अंतर्गत अति-संवेदनशील इलाके के 10 आदिवासी बच्चों (लड़कियां-4 व लडक़े-6) ने कार्यक्रम में भाग लिया है। जिनको नेहरू युवा केन्द्र, दन्तेवाड़ा के सौजन्य से 18 मार्च 2023 को दन्तेवाड़ा पुलिस लाइन, कारली से अमृतसर (पंजाब) के लिए भेजा गया था।
सभी 10 आदिवासी बच्चों द्वारा कार्यक्रम में सफलतापूर्वक भाग लेने के उपरांत 31 मार्च को 111 बटालियन में आगमन हुआ, उनसे यात्रा के दौरान प्राप्त की गई जानकारी के संबंध में प्रतिपुष्टि लिया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों द्वारा अवगत कराया गया कि उन्होंने यात्रा के दौरान स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, वाघा बॉर्डर, दुग्ध उत्पादन केन्द्र तथा अनेक मंदिरों का भ्रमण किया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया तथा वहां के संस्कृति के बारे में बहुत कुछ सीखा।
इस कार्यक्रम में 111 वीं वाहिनी, केरिपुबल के रोहिताष चौधरी द्वितीय कमान अधिकारी एवं अन्य कार्मिकों ने भाग लिया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य के दन्तेवाड़ा जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को भारत के विभिन्न स्थानों की संस्कृति से परिचय कराने एवं उनको सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देना है।
किरंदुल, 4 अप्रैल। एनएमडीसी लिमिटेड की किरंदुल परियोजना को मेटल एवं माइनिंग क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा श्रेणी में ग्रो केयर इंडिया की ओर से इंटरनेशनल सेंटर, लोधी गार्डन, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया। यह पुरस्कार केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की उपस्थिति में सांसद एवं प्रधानमंत्री कार्यालय आपदा प्रबंधन के सलाहकार कमल किशोर के हाथों डॉ. एम.वी. लाल, परियोजना चिकित्सालय प्रमुख एवं डॉ. अभिषेक कुमार, संयुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, किरंदुल ने एनएमडीसी की ओर से ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि विनय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक के दिशा-निर्देशों, सतत मार्गदर्शन एवं बी. के. माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) / सीएसआर के कुशल नेतृत्व में एनएमडीसी की किरंदुल परियोजना द्वारा सीएसआर की विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। परियोजना अस्पताल बेहद दूरस्थ क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद परियोजना में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों एवं परिजनों को बेहतर एवं उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने के साथ ही परियोजना के आसपास के परिक्षेत्र में निवासरत आमजन एवं आदिवासियों को नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता पूरे समर्पण के साथ निभा रहा है।
यही कारण है कि राष्ट्रीय स्तर पर इन कार्यों की दखल लेते हुए ग्रो केयर इंडिया की ओर से परियोजना अस्पताल को पहली बार यह उत्कृष्ट अवार्ड प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि पर सभी को बधाई देते हुए परियोजना प्रमुख विनय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि परियोजना अस्पताल के प्रमुख डा.एम.वी. लाल के नेतृत्व अस्पताल अच्छा कार्य कर रहा है। उनके साथ पूरी टीम की अथक मेहनत तथा समन्वित प्रयासों के कारण परियोजना अस्पताल पूरे क्षेत्र में उत्कृष्ट चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का कार्य कर रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 अप्रैल। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। जिला आरक्षी बल द्वारा तलाशी अभियान में जनताना सरकार उपाध्यक्ष को रविवार को हिरासत में लिया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जानकारी में बताया कि जिला आरक्षी बल के जवान कुआकोंडा थाना अंतर्गत एटेपाल के बिलाई पारा में तलाशी अभियान में संलग्न थे। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस दल को देखकर भागने लगा और छिपने की फिराक में था। इसी दौरान जवानों ने घेराबंदी की और उसे अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में उक्त व्यक्ति की शिनाख्त जियाकोड़ता पंचायत जनता सरकार उपाध्यक्ष बोटी उर्फ माड़वी हिड़मा, उम्र 25 वर्ष के तौर पर हुई। उक्त नक्सली लीडर ग्राम पंचायत एटेपाल के बिलाई पारा का निवासी है। पुलिस की पूछताछ में नक्सली लीडर ने गोपनीय सैनिक की हत्या में शामिल होने का अपराध स्वीकार किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 के नवंबर माह में गोपनीय सैनिक उमेश मरकाम की हत्या में भागीदार था। पुलिस द्वारा बोटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे कारावास भेज दिया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक सुंदरराज पी और डीआईजी कमलोचन कश्यप ने जवानों की सराहना की।
मुख्य महाप्रबंधक ने उडिय़ा कल्चर को सराहा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 3 अप्रैल। लोहा नगरी बचेली में उत्कल साहित्य संस्था बचेली द्वारा 1 अप्रैल को उत्कल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक वेंकटेश्वरलू, तेजस्विनी महिला समिति की अध्यक्ष सुजाता वेंकटेश्वरलू, उत्कल समाज के अध्यक्ष एवं कार्मिक उप महाप्रबंधक धर्मेंद्र आचार्य एवं अन्य वरिष्ठ सदस्यों द्वारा भगवान जगन्नाथ जी के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
दीप प्रज्वलन के पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत कॉल एवं पुष्प गुच्छ से करते हुए समाज के उपाध्यक्ष सत्य स्वरूप सतपति द्वारा स्वागत संबोधन किया गया।
तेजस्विनी महिला समिति के सदस्यों द्वारा उडिय़ा गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। साथ ही इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा उत्कल समाज के इतिहास की प्रस्तुति कर उत्कल समाज के जनक मधुसूदन दास एवं बाजीराव स्वाधीनता सेनानियों को याद किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने बढ़-चढक़र गीत भाषण ओडिशी नृत्य में भाग लिया एवं मंत्र मुक्त प्रस्तुति दी।
मुख्य महाप्रबंधक द्वारा उडिय़ा कल्चर की सराहना की गई। उन्होंने अपने उद्बोधन में श्री जगन्नाथ पुरी धाम को याद करते हुए कहा कि अपने राज्य से दूर रहकर प्रोजेक्ट में इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज के बच्चों की प्रतिभा में वृद्धि होगी और वह आगे चलकर प्रोजेक्ट को गौरवान्वित करेंगे। समाज के द्वारा बच्चों को आगे बढऩे का बहुत ही अच्छा मंच प्रदान किया जा रहा है. दौरान समाज के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
अंत में समाज के सदस्यों द्वारा ओडिशी व्यंजनों का स्थान एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के अंत में उत्कल समाज के अध्यक्ष धर्मेंद्र आचार्य द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर कार्यक्रम का समापन करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 अप्रैल। छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 1 अप्रैल से दंतेवाड़ा में प्रारंभ हो गया है। सर्वे को 30 अप्रैल तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। इसी तारतम्य में दंतेवाड़ा जिले में भी कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशन में संबंधित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।
सीईओ जिला पंचायत ललित आदित्य नीलम ने सर्वे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए।जिला के समस्त 143 ग्राम पंचायतों के 221 ग्राम में सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है जिसके लिए जिले में प्रगणक, सुपरवाइजर, मास्टर ट्रेनर, टेक्निकल टीम की नियुक्ति की गई है।
सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण जिला पंचायत सीईओ, उपसंचालक पंचायत के साथ ही सभी जनपद सीईओ, बीईओ, बीआरसी एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा स्वयं गांव-गांव जाकर किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वेक्षण हेतु निर्धारित प्रपत्रों का अवलोकन किया तथा प्रगणकों को पूरी गंभीरता के साथ त्रुटिरहित सर्वेक्षण करने के निर्देश भी दे रहे हैं। साथ ही ग्राम वासियों को सर्वेक्षण कार्य में सहयोग करने के लिए भी कहा। जिले में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के लिए चार जनपद पंचायतों के 143 ग्राम पंचायतों के 221 ग्रामों में 68 सुपरवाइजर, 257 प्रगणक दल गठित किए गए हैं। जिसकी निरीक्षण समन्वय एवं पर्यवेक्षण हेतु कुल 45 जनपद स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 अप्रैल। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस की जिला आरक्षी बल के जवानों द्वारा रविवार को डीएकेएमएस सदस्य को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जानकारी में बताया कि जिला आरक्षी बल के जवानों द्वारा पुलिस थाना कुआकोंडा अंतर्गत एटेपाल के जंगलों में तलाशी अभियान में लगे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस दल को देखकर छिपने लगा। उक्त व्यक्ति की घेराबंदी की और उसे अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति ने स्वयं को डीएकेएमएस सदस्य नंदा माड़वी उम्र 40 वर्ष बताया। इसके साथ ही नक्सली संगठन एटेपाल डीएकेएमएस सदस्य के तौर पर कार्य करना बताया।
गिरफ्तार नक्सली ले छोटे गुडरा सरपंच लखवा मंडावी की हत्या में शामिल होने का अपराध स्वीकारा। इसके साथ ही एक ग्रामीण की हत्या में शामिल होना कुबूल किया। मृतक ग्रामीण का नाम लक्ष्मण मंडावी था। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 2 अप्रैल। लौह नगरी किरंदुल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लोकतंत्र बचाओ मशाल रैली निकाली गई।
रैली कांग्रेस भवन से होते हुए नगर के प्रमुख स्थानों से भ्रमण करते हुए रिंग रोड नंबर 4 पहुंची, जिसके बाद कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मोदी सरकार की निंदा की।
मशाल रैली में मृणाल राय नगरपालिका अध्यक्ष, तपन दास, सेक्टर प्रभारी दीपक गोस्वामी विपुल राय, शेख नसीम, बूथ अध्यक्ष मोहन राव , राजेंद्र मृणाल राय सभापति, पार्षद अमृत टंडन, सुरेश पात्रे, अशोक कश्यप, गायत्री साहू, दिनेश प्रसाद महिला काग्रेस अध्यक्ष बी सुशीला, बूथ अध्यक्ष दुर्गा राव, भेमिन साहू,मीना ठाकुर, जी. सुजाता राव,मीना मंडावी सरपंच कोड़ेनार, तिलो जगत वार्ड पंच, पूजा ठाकुर, गीता शाह, राजू हलदार, आनंद सिंह, मनोज साहा, संजय सरोज, राजू रेड्डी सांसद प्रतिनिधी, शेख आज़ाद, धनी मांझी, सुशांत स्वाई, आसिफ सिद्दीकी, सुनीता मांझी, सत्येन साहू विश्वनाथ राय, दिलीप सिंह सलीम, बाबा, मोनू अखिल, महावीर आदि उपस्थित थे।
दंतेवाड़ा, 2 अप्रैल। जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हैंडपंपों की स्थिति दयनीय है। इसके कारण ग्रामीणों को पेयजल के लिए मशक्कत करनी पड़ती है।
कुआकोंडा विकासखंड अंतर्गत गढ़मिरी गांव के मुंडापारा में विभागीय हैंड पंप विगत 1 माह से सूखा पड़ा है। ग्रामीणों ने जानकारी में बताया कि बीते 1 माह से हैंड पंप खराब हो गया है। जिससे पानी लाने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से हैंडपंप के शीघ्र मरम्मत किए जाने की मांग की है।
दंतेवाड़ा, 2 अप्रैल। जिले के विभिन्न भागों में मौसम का मिजाज बदल रहा है, जिससे वातावरण में गर्मी की तपिश से राहत मिली है।
दंतेवाड़ा और सुकमा के सीमावर्ती गांव मिचवार में रविवार दोपहर तेज बारिश हुई। करीब आधे घंटे हुई तेज बारिश ने समूचे बाजार को सराबोर कर दिया। बारिश तेज होते ही ग्रामीणों को यत्र तत्र शरण लेनी पड़ी। ग्रामीण की तेज बारिश से तरबतर हो गए। बारिश की वजह से ग्रामीणों को साप्ताहिक बाजार के दौरान वनोपज और सब्जियां विक्रय हेतु लाए जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले की व्यवसायिक नगरी गीदम में भी विगत शुक्रवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई। जिसके फलस्वरूप नगर वासियों को बारिश से राहत मिली।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 अप्रैल। नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने और लोगों में स्वच्छता के महत्व व इसके प्रति जागरूकता का प्रसार करने के लिए एनएमडीसी, बचेली परियोजना के अंतर्गत ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2023’ का आयोजन 16 से 31 मार्च तक किया गया, जिसमें सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण व स्कूल के छात्र- छात्राओं ने उत्साह के साथ भागीदारी की।
कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना प्रमुख बी. वेंकटेश्वरलु के नेतृत्व में सामूहिक प्रतिज्ञा लेकर की गई, जिसमें सभी विभागाध्यक्ष, सभी यूनियन के पदाधिकारियों और कर्मचारीगण उपस्थित हुए। इस अवसर पर, स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से, परिवार से, मोहल्ले से, गांव से तथा हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घण्टे श्रमदान करना जैसे संकल्पों पर ज़ोर दिया गया। इसी कड़ी में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
परियोजना अस्पताल, बचेली में स्वच्छता जागरूक अभियान चलाया गया, जिसमें मास्क व सेनिटाइजऱ का वितरण कर अस्पताल में मौजूद मरीजों को स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई।
परियोजना में स्थित कॉलोनियों सहित व आस-पास के गांवों में जाकर खुले में शौच मुक्त अभियान और सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर अंकुश लगाने के बारे में जागरूकता पैदा किया गया।
संयंत्र एवं खनन में स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । स्कूली बच्चों द्वारा इस्पात सुरक्षा दिवस-2023 उपलक्ष्य में एनएमडीसी सीआईएसएफ नाका में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करने की अनुरोध की तथा हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने वालो चालकों को पुष्पगुच्छ देकर प्रोत्साहित किया गया ।
31 मार्च को स्वच्छ भारत रन का आयोजन किया गया, जिसमें बचेली परियोजना प्रमुख बी वेंकटेश्वरलु, विभागध्यक्षों, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण, सीआईएसएफ जवानों आदि सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी स्वच्छता थीम की टी-शर्ट पहनकर दौड़ते हुए उत्साहित दिखे।
परियोजना में स्थित सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं व तेजस्वनी महिला समिति की महिलाओं के लिए निबंध, भाषण, पोस्टर, नारा लेखन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
विगत 2 वर्षों से बचेली नगर को स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जिसमें बचेली परियोजना का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम के अंत में परियोजना प्रमुख बी. वेंकटेश्वरलु ने कहा कि ‘स्वच्छता एक विषय नहीं एक दायित्व है जो हर व्यक्ति को निभाना चाहिए, जिससे देश का हर एक कोना स्वच्छ व स्वस्थ रहेगा’।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 अप्रैल। चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन महानवमी पर गायत्री सत्संग भवन बचेली में गुरुवार को गायत्री परिवार के द्वारा माता के स्वरूप मां सिद्धिदात्री की विधि-विधानपूर्वक पूजा की गई। पांच कुण्डीय यज्ञ हवन की पूर्णाहूति कर कन्याओं के पैर पूजे गये तथा उन्हें भोज कराकर उपहार दिए गए। बड़ी संख्या में माता के भक्तों ने हवन में शामिल होकर आहुति डाली गई। अंत में महाभंडारा का आयेाजन हुआ, जिसमें नगर के भक्त शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये।
नवरात्र के अंतिम दिन एनएमडीसी बचेली के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वरलु, तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष सुजाता वेंकटश्वरलु, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेंद्र आचार्य, उत्पादन महाप्रबंधक संजय बासु, सामग्री विभाग के विजया भास्कर, बचेली पालिका अध्यक्ष पूजा साव गायत्री सत्संग भवन पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिये।
नौ दिनों तक गायत्री परिवार समिति के अध्यक्ष सुनील बेलचंदन, सुधा बेलचंदन, सचिव कांतिलाल नेताम, कार्यकर्ता एमएस नायक, देवेन्द्र साव, संध्या साव, उमाकांत साहू, अनीता साहू, अजय देवांगन, दुर्जन सिंह, केएल वर्मा, सुशीला वर्मा, यशवंत साहु, सुशील वर्मा, अन्य का विशेष सहयोग रहा।
इसके अलावा वार्ड 4 के आरईएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर में भी माता की पूजा संपन्न कर हवन का आयोजन हुआ। कन्या भोज के साथ भंडारा का भी आयोजन किया गया। माता के दर्शन कर महाभंडारा में भक्त शामिल हुए।
बचेली, 1 अप्रैल। श्रीराम जन्मोत्सव पर नगर में शुक्रवार को हिंदू नववर्ष व रामजन्मोत्सव समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शाम को आरईएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर से निकली यात्रा मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर होते हुए गौरव पथ एन एमडीसी प्रवेशद्वार, घड़ी चौक, घासीदास चौक, हाईटेक कॉलोनी, श्रमवीर चौक से राजीव गाँधी चौक, सुभाषनगर होते पूरे नगर में भ्रमण कराया।
इस अवसर श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान का वेशधारण किया था, जो आकर्षण का केन्द्र रहा। आतिशबाजियों के बीच माथे पर तिलक एवं सिर में भगवा साफा बांधे हुए बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं सभी जय श्री राम के जयकारे लगाते शामिल हुए। साथ ही सभी बजरंग बली जैसे ओजपूर्ण गीतों की धुन पर जमकर थिरकते रहे, वहीं नगर जय श्री राम के जयकारों से गुंजायमान रही वहीं चारों ओर भगवा ध्वजा लहराता रहा।
सुरक्षा को लेकर दंतेवाड़ा उप पुलिस अधीक्षक योगेंद्र पटेल, बचेली नगर निरीक्षक गोविन्द यादव अपने जवानो के साथ तैनात रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 अप्रैल। आंध्रा कल्चरल एसोसिएशन द्वारा श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में श्रीसीताराम कल्याण महोत्सव का आंध्रा कल्चरल एसोसिएशन भवन, बचेली में आयोजन किया गया। शोभायात्रा में चलित कान्तारा शैली नृत्य एवं कोलाटम (डांडिया) का भी प्रदर्शन किया गया।
ज्ञात हो कि समिति को वर्ष 2018 से एनएमडीसी कर्मचारी ईश्वर राव के द्वारा प्रतिवर्ष श्रीराम-सीता, लक्ष्मण एवं श्री हनुमान की मिट्टी से निर्मित प्रतिमा प्रदान की जाती रही है, उनका पूजन किया जाता है। इस वर्ष उक्त मिट्टी की प्रतिमाओं के साथ पंचधातु से निर्मित प्रतिमाएं भी क्रय की गई। प्रात: 8 बजे से निड़दावोलु, जिला-वेस्ट गोदावरी, आंध्रप्रदेश से पधारे पंडित टी. सुब्रहमन्येश्वर शर्मा द्वारा श्रीसीताराम कल्याण पूजन एवं प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया, जिसमें एनएमडीसी, बीआईओएम बचेली कॉम्पलेक्स के मुख्य महाप्रबंधक, बी. वेक्टेश्वरलु एवं पत्नी बी. विजयालक्ष्मी अध्यक्षा, तेजस्विनी महिला समिति मुख्य यजमान के रूप में पूजन में शामिल हुए, साथ ही आंध्रा कल्चरल एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने सपरिवार पूजन कार्यक्रम में भाग लिया।
पूजन कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात दोपहर 12 बजे से भण्डारा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या मेंं बचेली वासियों ने गोपालपट्नम, आंध्राप्रदेश से पधारे रसोईयों के द्वारा निर्मित विशेष आंध्रव्यंजनों को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया तथा आंध्रसंस्कृति से रूबरू हुए। इसके पश्चात संध्या 6 बजे से श्रीराम-सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान की शानदार झांकी, नगर भ्रमण के लिए आंध्राभवन से अंबेडकर पार्क होते हुए सुभाष नगर मंगलभवन, घड़ी चौक, सतनाम चौक, हाईटेक कालोनी, श्रमवीर चौक, राजीव गांधी चौक होते हुए राममंदिर में समापन करते हुए प्रसाद वितरण किया गया।
समारोह आंध्रा कल्चरल एसोसिएषन के वरिष्ठ सदस्य टी.जे.शंकरराव के कुषल मार्गदर्षण मे एवं आंध्रा कल्चरल एसोसिएषन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 मार्च । महिला व बाल विकास तथा कृषि विभाग द्वारा पोषण पखवाड़े के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं यूनिसेफ के सहयोग से पोषण पखवाड़ा के अवसर पर जिला स्तरीय श्री अन्न, मिलेट्स का प्रचार-प्रसार और लोकप्रियता एवं बाल विवाह रोकथाम विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं फ्रंट लाइन वर्कर को मिलेट्स के फायदे समझाते हुए उन्हें दैनिक जीवन में मिलेट्स को शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी वरुण नागेश ने बताया कि 20 मार्च से जिले में अन्य विभागों के सहयोग से पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों में पोषण जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के डॉ. श्री जगदम्बा बताया कि पहले पूर्वज श्री अन्न या मिलेट्स का प्रयोग करते थे, लेकिन बदलते समय में घरों में खानपान की शैली बहुत बदल गई है। मिलेट्स को फिर भोजन में शामिल कर पोषण के सभी फायदे लिये जा सकते हैं।
परियोजना अधिकारी श्रीमती संगीता बिन्द ने कहा कि कुपोषण से बचाव हेतु बच्चों, महिलाओं, किशोरियों को पोषण आहार और रेडी टू ईट प्रदान किया जा रहा है। लेकिन इसमें विभाग के साथ समाज के हर व्यक्ति की सहभागिता जरूरी है। उप संचालक कृषि विभाग श्री सूरज पंसारी ने बताया कि पोषण संबंधित व्यवहार और खानपान परिवर्तन में युवा बड़ी भूमिका निभा सकते है। मिलेट्स से कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जा सकते हैं। युवा जंक फूड को छोडक़र पौष्टिक भोजन और स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। सहायक संचालक कृषि विभाग ने बताया कि मिलेट्स पचने में आसान होते हैं इसलिए बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक के लिए उपयोगी हैं। इसमें सारे पौष्टिक तत्व मिल जाते हैं। कम पानी और जमीन में अधिक उपज के कारण यह पर्यावरण के भी अनुकूल है।
यूनिसेफ के जिला समन्वयक विनोद साहू ने बताया कि किशोरावस्था में वृद्धि और विकास तेजी से होता है। इस समय संतुलित आहार लेना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिले में बड़ी संख्या में किशोर और किशोरियों में आयरन, विटामिन ए, डी और विटामिन बी-12 की कमी देखी गई है।
निधी श्रीवास्तव पिरामल फाउंडेशन एवं तरुण कोराम भोर संस्था ने बताया कि बड़ी संख्या में किशोर नमक, शक्कर और फैट रिच फूड लेते हैं। प्रोसेस्ड फूड या जंक फूड में कैलोरी बहुत ज्यादा होती है और प्रोटीन और फाइबर बहुत कम होते हैं। इसके कारण युवाओं को उचित पोषण नहीं मिल रहा है। मिलेट्स के माध्यम से युवा संतुलित आहार ले सकते हैं, इसमें सभी सूक्ष्म और बड़े पोषक तत्व मिल जाते है।
इस अवसर पर चाइल्ड लाइन परियोजना समन्वयक शिल्पी शिलानाथ के द्वारा बाल अधिकार चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन सेवा नम्बर 1098 की एवं बाल-विवाह के नुकसान की जानकारी दी गयी ए.एस.आई आशा सिंह के द्वारा साइबर क्राइम, अभिव्यक्ति एप्प, आनलाइन सेफ्टी एवं पुलिस सहायता नंबर 100, घरेलू हिंसा का बच्चों में प्रभाव की जानकारी दी कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के साथ जिले के सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया।
बुरगुम में एक दिनी शिविर लगाकर बनाया आयुष्मान कार्ड
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 मार्च। शासन अंदरूनी क्षेत्रों में भी शासकीय योजनाओं को ले जाने प्रयासरत है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में भी पहुंच हर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में कलेक्टर विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में लगातार ग्राम स्तर पर शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विकासखंड कुआकोंडा अंतर्गत ग्राम पंचायत बुर्गुम गायतापारा में आयुष्मान कार्ड बनाने एक दिवसीय शिविर लगाया गया।
गांव तक पहुंचने का रास्ता भी कठिन था, किंतु शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य अमले रास्ते में आने वाले कठिनाइयों जैसे नदी, नाले पार कर गांव तक पहुंचकर शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम कर रही है। इसमें आसपास के गांवों से आए लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनाने में अपनी सहभागिता दिखाई। इसमें करीब 70 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए गए।
शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। आगामी दिवसों में भी ऐसे ही ग्रामवासियों तक पहुंच शिविर लगाकर लाभ देने का प्रयास किया जाएगा। जिले के समस्त पहुंच विहीन इलाको में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 1 दिवस पूर्व गांव में मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को इक_ा कर शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाकर लाभ लेने प्रेरित किया जा रहा है। शत प्रतिशत कार्ड बनाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न विभागों को आवश्यक कार्य हेतु रोस्टर के माध्यम से निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड धारक को 5 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत में समय-समय पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगाया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत जिले में छूटे हुए व्यक्तियों के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रत्येक गांव स्तर पर कैंप के माध्यम से लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर शिविर के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजनाएं पहुंचाई जा रही है।
शिविर में स्वास्थ्य अमले से ऑपरेटर पीएचसी से कुलेश्वरी नेताम, सीएचसी किरंदुल से शरीफ उमर, पीएचसी बड़े गुडरा से श्री निथलेश नाग मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 मार्च। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा अब्दुल जाहिद कुरैशी ने जिला जेल दंतेवाड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंदी बैरकों पाकशाला, भण्डार गृह का निरीक्षण किया। पाकशाला में भोजन बनाने वाले बंदियों से भोजन व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली तथा बंदियों को स्वच्छता के साथ गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने, पाकशाला में विशेष साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। बंदियों हेतु पकाये गये भोजन चावल, दाल एवं सब्जी तथा भण्डार गृह में रखे गये खाद्यान्न सामग्रियों का अवलोकन किया गया।
सभी बैरकों में जाकर बंदियों से उनके हालचाल पूछा, सभी बंदियों के वकील उपलब्ध है कि नहीं की जानकारी लिया गया तथा बंदियों से बातचीत कर उनके प्रकरणों के संबंध में जानकारी दिया गया तथा प्रकरणों के शीघ्र निराकरण में आ रही दिक्कतों को दूर करने हेतु उनके प्रकरणों/समस्याओं के नियमानुसार शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
बंदियों को उनके प्रकरणों के संबंध में उपलब्ध कानूनी सहायता तथा बंदियों के विधिक अधिकारों के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराकर विधिक साक्षरता प्रदान किया गया। जेल में ‘लिंगल एड क्लिनीक’ स्थापित जहां पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता के माध्यम से उन्हें हर संभव विधिक सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा बीमार बंदियों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लिया गया तथा बंदियों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। बंदियों को जेल में उपलब्ध कराये जा रहे भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी लिया गया। बंदियों को जेल में नियमों का पालन करना, आपस में मिलजुल कर रहना, साफ सफाई रखना ज्यादा से ज्यादा पुस्तकें पढऩा जेल नियमों का पालन करना एवं जेल प्रशासन का सहयोग करना तथा जेल से रिहा होकर अपराध से मुक्त होकर समाज की मुख्यधारा से पुन: जुडऩे हेतु प्रेरित किया गया।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक श्री जी. एस.शोरी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 30 मार्च। जिला मुख्यालय में सनातन हिंदू महासभा द्वारा गुरुवार को रामनवमी के मौके पर भव्य आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम भव्य बाइक रैली निकाली गई।, जिसमें बड़ी संख्या में बाइक चालकों ने हिस्सा लिया। इसके उपरांत राम रथ ने नगर में शोभायात्रा के तौर पर भ्रमण किया। जिसमें भगवान राम की मनमोहक झांकी सजाई गई थी। आयोजकों द्वारा डीजे संगीत की व्यवस्था की गई थी। डीजे की धुन पर युवक और युवतियां थिरक रहे थे। पूरा शहर भगवा रंग में सराबोर नजर आ रहा था।
व्यवस्था में लगे रहे जवान
इस दौरान पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की थी, जो यातायात को सुचारू बनाए हुए थे। वाहन चालकों की सुविधा का ध्यान रखा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 30 मार्च। चैत्र नवरात्रि महाष्टमी पर बुधवार को दंतेश्वरी मंदिर में दर्शनार्थियों का सैलाब उमड़ा। सुबह से ही दर्शनार्थियों की कतार लगी रही। हर वर्ग के श्रद्धालु कतारबद्ध होकर मां दंतेश्वरी के दर्शन हेतु खड़े थे। देर रात तक भक्तों की कतार लगी रही।
महानवमी के मौके पर गुरुवार को पूर्णाहुति यज्ञ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुतियां डाली। इसके उपरांत भंडारा प्रसाद वितरण किया गया। जिसका हजारों भक्तों ने लाभ उठाया।
ज्योति कलश विसर्जन
नवमी के अवसर पर मनोकामना ज्योति कलशों का विसर्जन किया गया। इस चैत्र नवरात्रि में 3778 ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए थे, इनमें 2885 तेल और 893 घी के ज्योति कलश थे। श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ ज्योति कलशों को नदी में विसर्जित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 मार्च। एनएमडीसी बचेली परियोजना की प्रशिक्षण व सुरक्षा संस्था के द्वारा जागरूकता अभियान की पहल करते हुए बाइक सवार चालकों को हेलमेट पहनने जागरूक किया। इसमें डीएवी स्कूल के एनसीसी छात्र भी शामिल रहे।
मंगलवार को सीआईएसफ चेक पोस्ट पर प्रशिक्षण संस्था के अधिकारी कर्मचारी व छात्रों द्वारा कार्यस्थल पर जाते कर्मियों व अन्य को रोककर उन्हें हेलमेट पहनने जागरूक किया गया। साथ ही हेलमेट के अभाव में सडक़ दुर्घटना से अवगत कराया।
वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट पहनने और उनके महत्व के बारे में बताना है, जैसे की आप रोज ड्यूटी पहाड़ी रास्ते से जाते है जिसमें भारी वाहन तथा चक्के वाले वाहन चलते है तथा हर मोड़ पर दुर्घटना होने की संभावना होती है, अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि अपने कार्य क्षेत्र जाने के लिए ड्यूटी बस का उपयोग करे तथा अपने अपने कार्य क्षेत्र में भी सारे सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें।
अगर आप इन सबको नजर अंदाज करेंगे तो आपकी गलती की सजा आपके साथ आपके पुरे परिवार को भुगतनी पड़ेगी।
हेलमेट न पहनने से अक्सर सीधी चोट हमारे सिर पर पड़ती है जो कि हमारे शरीर का बहुत ही नाजुक अंग है तथा इसमें चोट के कारण जान भी गवानी पड़ सकती हैं। आपकी सुरक्षा आपके परिवार के सुरक्षा और कम्पनी की सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी है। इसलिए यातायात नियमों का पालन करें। इस अभियान में केंद्र विद्यालय व प्रकाश विद्यालय के छात्र छात्राएं भी शामिल होंगे।
इस दौरान प्रशिक्षण एवं सुरक्षा संस्था के वरिष्ठ प्रबंधक अमिष चन्नावर, वरिष्ठ प्रबंधक अनुराग तिवारी, विद्युत विभाग के प्रबंधक भास्कर मुखर्जी, डीएवी स्कूल की एनसीसी शिक्षिका जौली थॉमस व स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
दंतेवाड़ा, 30 मार्च। जिले में संचालित पीईटी/पीएमटी कोचिंग केन्द्र कारली एवं बालूद कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन जिले में संचालित परीक्षा केन्द्र छू लो आसमान कन्या आवासीय परिसर कारली एवं बालक आवासीय परिसर बालूद में 12 अप्रैल को किया जायेगा। जिले के चारों विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय एवं छूलो आसमान कारली एवं बालूद में परीक्षा फार्म उपलब्ध है। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल समय 5 बजे तक कारली एवं बालूद में जमा कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।
परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल दिन बुधवार समय 11 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा।