छत्तीसगढ़ » सूरजपुर
बिश्रामपुर, 24 फरवरी। थाना चांदनी की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक महिला से 10 लीटर महुआ शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस टीम ने ग्राम नवाटोला निवासी मीरा देवी के कब्जे से महुआ शराब बिक्री करने हेतु दो डिब्बा में 5-5 लीटर कुल 10 लीटर महुआ शराब कीमत 1500 रूपये का पाए जाने पर जब्त कर अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 24 फरवरी। नगर पंचायत भटगांव स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी में वार्डों की साफ सफाई के लिए लोगों को समझाइश दे रही है, साथ ही वार्डों में शत-प्रतिशत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कराया जाता है। नियमित रूप से साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है, एवं डोर टू डोर कलेक्शन में कार्यरत स्वच्छता दीदी एवं निकाय के सफाई मित्रों को समय-समय पर सुरक्षा उपकरण/पीपीई किट प्रदान किया जाता है, एवं डोर टू डोर कलेक्शन में कार्यरत महिलाओ का समय - समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है ,एवं स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने हेतु निकाय क्षेत्र अंतर्गत निवासरत आम नागरिकों से वार्डों में साफ - सफाई रखने मे सहयोग प्रदान करने हेतुु अपील कर रहा है।
नगर पंचायत भटगांव द्वारा सभी वार्डों में सतत मुनादी का कार्य कराया जा रहा है, वार्डों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण2021 में नगर पंचायत भटगांव स्थान पाने की पूर्ण तैयारी कर रहा है। नगर पंचायत भटगांव के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण उपाध्याय एवं समस्त जनप्रतिनिधियों ने आम नागरिको से स्वच्छता अभियान मे बढ़-चढक़र भाग लेने एवं सहयोग करने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 24 फरवरी। विकासखंड ओडग़ी के दूरस्थ क्षेत्र बांक रेस्ट हाउस में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने यहां के अधिकारी व कर्मचारियों से चर्चा की गई। इस दौरान केंद्रीय राज मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि केंद्र शासन की योजनाओं एवं कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिकायत नहीं आनी चाहिए नहीं तो विभागीय अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत ओडग़ी से बिहारपुर तक सडक़ निर्माण का कार्य चल रहा है। ज्ञात हो कि पूर्व में भी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी एवं बिहारपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर बस के द्वारा घटिया निर्माण की शिकायत किया जा चुकी है, परंतु उक्त मामले को लेकर विभागीय अधिकारी के द्वारा किसी प्रकार की कोई भी करवाई अब तक नहीं की गई है।
इन सभी मामलों को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को साफ निर्देश देते हुए कहा कि जो भी शिकायत होती है उसको गंभीरता से लेकर जांच करें वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहे। वही केंद्रीय राज्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कामों का निरीक्षण करके मुझे अवगत कराएं, वहीं शासन आती और जाती रहती है परंतु अधिकारियों का काम है, सही ढंग से शासन की योजनाओं को संचालित करना।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के एसडीओ अंसारी , तहसीलदार बिहारी लाल राजवाड़े, रेंजर नरेंद्र गुप्ता , भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, बिहारपुर मंडल अध्यक्ष रामेश्वर बस,जय प्रकाश उपाध्याय, यशवंत सिंह, मंडल उपाध्यक्ष संतोष सिंह, पुष्पेंद्र गुर्जर, जिला मंत्री किसान मोर्चा विभीषण यादव, सांसद प्रतिनिधि मोहन राजवाड़े, अवधेश प्रताप सिंह, शिवप्रसाद सिंह, विजय राज गुर्जर, सुरेंद्र गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 23 फरवरी। सूरजपुर से 2 स्काउटर और 2 गाइडर राष्ट्रीय कैंप के लिए रवाना हो गए हंै। इस राष्ट्रीय कैम्प में पूरे भारत के स्काउटर-गाइडर सम्मिलित होंगे। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बालोद के स्काउटर गाइडर भाग ले रहे हैं। यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर, कटरा व वैष्णो देवी में 24 से 28 फरवरी तक सम्पन्न होगा। इस प्रोग्राम का उद्देश्य प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक महामारी कोरोना संरक्षण सह पर्यावरण जागरूकता से अवगत कराना है।
नेशनल लेवल कोविड प्रोटेक्शन कम इनवारमेंट अवेरनेस प्रोग्राम के लिए सूरजपुर जिले से दो स्काउटर बलभद्र देवांगन शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान और गुलाब देवांगन मा. शाला धरतीपारा एवं दो गाइडर कौशल्या मलिक मा. शाला परसिया एवं चंद्रमणी कन्या उ. मा. विद्यालय भैयाथान का चयन हुआ है।
जिले के स्काउटर गाइडर के राष्ट्रीय केम्प में चयन होने पर विनोद कुमार रॉय (जिला शिक्षा अधिकारी), रामदत्त पटेल (जिला प्रशिक्षण आयुक्त), उमेश गुर्जर (जिला सचिव), गोवर्धन सिंह (जिला काउंसलर), कृष्ण कुमार ध्रुव (जिला मीडिया प्रभारी भारत स्काउट गाइड संघ सूरजपुर), अरुणा किंडो (जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड), अभय मुरुम(जिला संगठन आयुक्त गाइड), प्रेमसिन्धु मिश्रा सचिव प्रतापपुर, असफाक अली सचिव प्रेमनगर, विजेंद्र साहू सचिव रामानुजनगर, अशोक दुबे सचिव भैयाथान, चित्रकान्त जायसवाल सचिव सूरजपुर, कुंजलाल यादव सचिव ओडग़ी, मीना राजवाड़े रेंजर लीडर, विनय तिवारी रोवर लीडर, धनेशरी राजवाड़े गाइडर, सरिता गोस्वामी गाइडर, बुधराम पैंकरा रोवर लीडर आदि ने हर्ष व्यक्त किया है एवं सकुशल वापसी की शुभकामना दी है।
भैयाथान, 22 फरवरी। ग्राम समौली में आज करीब चार बजे सूरजपुर की ओर से आ रही बाईक व भैयाथान की तरफ से बैकुंठपुर की तरफ जा रही कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस के अनुसार सोमवार शाम को सूरजपुर की ओर से आ रही बाइक और भैयाथान की ओर से बैकुंठपुर जा रही कार ग्राम समौली चौक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार शिवम मिश्रा 22 वर्ष व अभिषेक तिवारी 22 वर्ष घायल हो गए। उनको 108 की मदद से भैयाथान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार जारी है। वहीं इस घटना में घायल बाइक सवार अम्बिकापुर के बताए गए।
धरना-प्रदर्शन कर पीएम का फूंका पुतला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 22 फरवरी। ब्लॉक मुख्यालय भैयाथान में पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमत से नाराज युवक कांग्रेस ने आज भैयाथान चौक से लेकर पेट्रोल पम्प तक रैली निकाली और स्थानीय चौक में धरना-प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
धरना-प्रदर्शन को संबोधित करने हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल व गैस की बढ़ते हुए कीमत से लोगों के जीवन पर व्यापक असर पड़ रहा है। ग्रामीण इलाकों में मोदी सरकार के द्वारा उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण किए गए हैं। इन बढ़े हुए कीमत से गैस सिलेंडर रिफिल करना अब ग्रामीणों को मुश्किल हो गया है।
प्रदीप राजवाड़े ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा रोजाना डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाया जा रहा है। जिससे लोगों के जेब पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। यही कारण है कि हमें आज सडक़ पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। वहीं इस कार्यक्रम को लवकेश गुर्जर व सूरज गुप्ता ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान गौतम कुशवाहा, अजय प्रताप सिंह, नूर आलम, चंद्रभान राजवाड़े, कृष्ण मुरारी साहू , राहुल जायसवाल, आशीष प्रताप सिंह, राहुल सिंह, शांतनु सिंह, अभितेश तिवारी, सोनू पांडेय, दिनेश, विकास गुप्ता, रितेश सिंह, पार्थ सिंह, दिलीप जायसवाल सहित काफ़ी संख्या में कांग्रेस व युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बिश्रामपुर, 22 फरवरी। जनपद पंचायत भैयाथन के अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरिया जिला सूरजपुर में पुलिया निर्माण के लिए भाजपा मंडल भटगांव के उपाध्यक्ष ने केंद्रीय राज्यमंत्री व सरगुजा सांसद को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा मंडल भटगांव के उपाध्यक्ष वरूण कुमार मरावी के द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री व सरगुजा सांसद रेणुका सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि बरसात के समय गैडगरी में पानी भर जाने के कारण ग्रामीणों और एक दूसरे जगह से आने-जाने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, साथ ही उनके द्वारा बाजार व व्यापार में काफी बाधा पहुंचती है। हाई स्कूल बुंदिया में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को भी आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी पानी ज्यादा होने की वजह से उन्हें वापस घर जाना पड़ता है, जिससे उनकी शिक्षा पर भी काफी असर पड़ता है और उच्च शिक्षा के लिए डुमरिया में स्थित नवीन महाविद्यालय में पढऩे वाले बच्चों को भी काफी दिक्कत होती है। यदि पुलिया का निर्माण हो जाता है तो आस-पास के गांव और स्कूली बच्चों ग्रामीण किसानों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उपाध्यक्ष मरावी ने केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह से निवेदन किया है कि उक्त नाले की समस्या को ध्यान में रखते हुए पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो काफी सहुलियत हो जाए।
बिश्रामपुर, 22 फरवरी। भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने मंडल प्रभारियों की घोषणा कर दी है। सूरजपुर जिले में भाजपा संगठन के मजबूती व संगठनात्मक गतिविधियों के विस्तार के लिए जिला पदाधिकारी व वरिष्ठ एवं अनुभवी लोगों को जवाबदारी दी गई है। जिले के प्रेमनगर मंडल प्रभारी भूलन सिंह, सहप्रभारी मुन्नी सिंह, रामानुजनगर थलेश्वर साहू, सहप्रभारी विरेन्द्र जायसवाल,देवनगर शशिनाथ तिवारी, सहप्रभारी रामनारायण यादव, सूरजपुर ग्रामीण पुष्पा सिंह, सहप्रभारी संदीप अग्रवाल, सूरजपुर शहर मुरली मनोहर सोनी, सहप्रभारी अरूण राजवाड़े, विश्रामपुर राजेश अग्रवाल, सहप्रभारी श्रीमती श्यामा पाण्डेय, शिवनंदनपुर शशिकांत गर्ग, सहप्रभारी दीपेंद्र चौहान,लटोरी अमलेश सिंह, सहप्रभारी लवकेश पैकरा,भटगांव अनूप सिन्हा सहप्रभारी अशोक सिंह, भैयाथान महेश्वर सिंह, सहप्रभारी बलराम सोनी,ओडगी रामू गोस्वामी सहप्रभारी राजीव प्रताप सिंह, बिहारपुर शिवप्रसाद सिंह, सहप्रभारी प्रदीप द्विवेदी, जरही लाल संतोष सिंह,अंबिका जायसवाल, प्रतापपुर श्रीमती शशि सिंह, सहप्रभारी रामधन राजवाड़े को बनाया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 22 फरवरी। जिले के ग्राम बतरा बाजार ग्राउंड स्थित मैदान में 15 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा मंडल भटगांव अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े एवं विशिष्ट अतिथि गया राजवाड़े, रामटहल राजवाड़े उपस्थित थे। टूर्नामेंट का दूसरा मैच विश्रामपुर बनाम सरडी के बीच खेला गया।
इस दौरान खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े ने कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता की भी वृद्धि होती है। खेल जीवन में महत्वपूर्ण अंग है। साथ ही उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। टूर्नामेंट के आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की खिलाडिय़ों को प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान होगा।
इस बीच धीरेन्द बघेल, गिरजाशंकर, विश्वनाथ ठाकुर, गोपाल राम राजवाड़े रितेश राजवाडे, रोहित राजवाडे सोकिल सिंह, नरेश राजवाड़े सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 22 फरवरी। सर्व कुम्हार समाज छ: ग. संगठन की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन भैयाथान ब्लॉक के ग्राम धरतीपारा में सम्पन्न हुआ, जिसमें सूरजपुर जिले के सभी क्षेत्रों के कुम्हार समाज के लोग उपस्थित रहे। साथ ही जिले की नई कार्यकारिणी बनाई गई।
जिसमें जिलाध्यक्ष कुलवंत राम प्रजापति, महामंत्री अशोक प्रजापति व संत प्रजापति, उपाध्यक्ष संतोष प्रजापति, कोषाध्यक्ष बाबूलाल प्रजापति, सचिव भूपसाय प्रजापति, सह सचिव राम अवध प्रजापति, मीडिया प्रभारी तुलेश्वर प्रजापति जिला युवा के जिलाध्यक्ष सन्तलाल प्रजापति उपाध्यक्ष रामाशंकर प्रजापति, सचिव ओमप्रकाश प्रजापति, कोषाध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति मीडिया प्रभारी अलीत कुमार को बनाया गया है व सभी ने समाजहित में कार्य करने व समाज को मजबूत बनाने का संकल्प लिया है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष कुलवंत राम प्रजापति ने बताया कि प्रदेश भर में कुम्हार समाज की स्थिति अत्यंत दयनीय स्थिति है। वर्षों से कुम्हार समाज की आय का स्त्रोत मिट्टी से निर्मित वस्तुओं की बिक्री रहा है। कुम्हार समाज को अधिक परिश्रम करना पड़ रहा है एवं कोरोना के चलते भी, कुम्हार समाज के लोगों को भीषण आर्थिक मार का सामना करना पड़ा। बैठक का केंद्र बिंदु जिले में समाज के लोगों को एकजुट करने, समाज की स्थिति के विषय में चर्चा करना था।
इस दौरान श्याम प्रजापति, अमरिका प्रजापति, मनीजर प्रजापति, फुल साय प्रजापति, ललन प्रजापति, बलीराम प्रजापति, नागेंद्र, हरी राम प्रजापति, सुखन प्रजापति, रोशन प्रजापति, मिलन प्रजापति, अरविंद प्रजापति, रामकुमार सहित काफी संख्या में सूरजपुर जिले के समस्त ब्लाक के लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 22 फरवरी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय के निर्देश व प्रांत संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति एवं किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल की अनुमति से भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल की अनुशंसा पर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रामकरण साहू ने अपनी नई कार्यकारिणी घोषित की है। जिसमें भैयाथान के वरिष्ठ नेता प्रकाश दुबे को जिला किसान मोर्चा में मंत्री व राकेश पाठक को किसान मोर्चा भैयाथान मण्डल अध्यक्ष बनाया है तो विक्रम सिंह को जिला कार्यकारिणी में सदस्य नियुक्त किया है। जैसे ही भैयाथान भाजपा कार्यकताओं को पता चला वैसे ही उनका स्थानीय भाजपा कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह के दौरान श्री दुबे ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगा और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए एक कार्यकर्ताओं को जोडक़र पार्टी में कार्य करने की बात कही।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव प्रताप सिंह,महामंत्री द्वय शैलेन्द्र गुप्ता,सुनील साहू,नीतीश साहू, शांतनु गोयल,लालचंद शर्मा,शिव कुमार पांडेय, कुमरेश दुबे,रामबाई देवांगन,अमन प्रताप सिंह,संदीप दुबे,राजेश पांडेय,सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सीसी रोड व चबूतरा शेड निर्माण का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 20 फरवरी। विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत खडग़वां में आज सीसी रोड निर्माण व चबूतरा शेड निर्माण सहित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य कृष्ण मुरारी साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य दुर्गा सारथी उपस्थित रहे।
खडग़वां के रजवारीपारा में पांच लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण व डेढ़ लाख की लागत से चबूतरा शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन भटगांव विधायक व संसदीय पारसनाथ राजवाड़े के हाथों किया गया। जिसके बाद पिछले एक सप्ताह से ग्राम खडग़वां के हाई स्कूल ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में श्री राजवाड़े ने कहा कि मानव शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलों का विशेष महत्व है। खेल से ही शरीर स्वस्थ रहता है। इसलिए जिस प्रकार भोजन, वायु, जल मानव जीवन के लिए आवश्यक है, उसी प्रकार खेल भी मनुष्य के जीवन में आवश्यक है। इसलिए मनुष्य को अपने दिन के बहुमूल्य समय में से थोड़ा समय खेल के लिए निकालना चाहिए।
इस टूर्नामेंट में नावापारा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और नवापारा की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 191 रन 5 विकेट पर बनाई , जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी खडग़वां की टीम ने महज 85 रन पर ही सिमट गई। इस मैच में नवापारा की टीम ने शानदार जीत दर्ज कर खिताब को अपने नाम कर लिया।
इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को प्रथम इनाम 11000 हजार नगद व उप विजेता टीम को 5 हजार एक सौ रुपए नगद व खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया गया। वहीं इस कार्यक्रम को संतोष सारथी व मुकेश अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा, नूर आलम, मदनेश्वर साहू, राजू गुप्ता, आशीष प्रताप सिंह, उमाशंकर साहू, अनूप जनता, दालचंद साहू, जमशेद अंसारी, पार्थ सिंह, राजेश गुप्ता, जनपद सीईओ आरबी तिवारी, सरपंच सुमित्रा सिंह, सचिव अरविंद कुशवाहा सहित ग्राम के ग्रामीण उपस्थित थे।
सांसद सद्भावना फुटबॉल में लक्ष्मीपुर ने मारी बाजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 19 फरवरी। सफलता का मंत्र असफलता के अंदर ही छिपा है। जब हम असफल होकर पूरे मनोयोग से कार्य प्रारंभ करते हैं, तो सफलता हमें निश्चित रूप से मिलती है। उक्त उद्गार केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने देव नगर में आयोजित सांसद सद्भावना फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही।
श्रीमती सिंह ने आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से यह 32वें वर्ष में फुटबॉल प्रतियोगिता का अनवरत आयोजन ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारने के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। भारत सरकार द्वारा केंद्रीय खेल युवा मंत्रालय द्वारा ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक फेडरेशन का भी गठन किया गया है, जिसकी देखरेख स्वयं केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू करते हैं। खिलाडिय़ों को एक क्लब एवं भवन की मांग पर यहां आई है, जिसके लिए मैं 10 लाख क्लब भवन बनाने के लिए घोषणा करती हूं। आप सभी इसी तरह प्रतिवर्ष इन आयोजनों को करें, हम सभी इसके लिए सार्थक प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसईसीएल के महाप्रबंधक बीएन झा ने कहा कि देवनगर पंचायत में फुटबॉल के प्रति ऐसा प्रेम इस क्षेत्र में पहली बार देखने को मिल रहा है। मैं समिति को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं जब तक हूं किसी भी प्रकार की सहयोग मुझसे चाहिए, मैं करने को तैयार हूं। आप इस आयोजन को प्रति वर्ष आवश्यक रूप से करें। एसईसीएल के प्रति लोग भ्रमित रहते हैं लेकिन मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि एसईसीएल अपने कर्मचारियों के साथ-साथ क्षेत्र के विकास में भी सीधा भागीदारी सुनिश्चित करती है।
कार्यक्रम को पूर्व सांसद कमल भगत सिंह मरावी, भाजपा के वरिष्ठ नेता मेजर अनिल सिंह सहित भाजपा के अंबिकापुर नगर निगम के उप नेता पूर्व महापौर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रबोध मिंज ने भी संबोधित किया और आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर चरण सिंह अग्रवाल, बनारसी जायसवाल, भूलन सिंह मरावी सहित अन्य नेतागण मंचासीन थे, जिनका मां शेरावाली समिति फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष जनपद पंचायत रामानुजनगर के उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता दीपक मुरील इजरायल सरपंच रामनाथ टोप्पो, शिव बचन, राजेश सिंह, सागर सिंह, संतोष अग्रहरि, रवि शंकर पांडे, विकास गुप्ता, सोमार साए, श्रीकांत पांडे ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
फाइनल में देव नगर और लक्ष्मीपुर की टीम पहुंची थी, जिसमें विजेता लक्ष्मीपुर की टीम बनी। जिसे 31 सौ रुपए नगद एवं उपविजेता टीम देवनगर को इक्कीस सौ रुपए नगद एवं ट्रॉफी अतिथियों ने प्रदान किया। सभी खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी मुख्य अतिथि रेणुका सिंह ने प्रदान किया। निर्णायक रेफरी पांडू सहित रेफर शिप में लगे सभी को सम्मानित किया गया।
इस दौरान मंच पर अतिथियों के साथ मंडल अध्यक्ष राम शिरोमणि साहू, हरि नारायण साहू, शशिकांत गर्ग, भाजपा जिला मंत्री संदीप अग्रवाल, राज किशोर चौधरी भैयाथान मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू, रामविलास साहू, संशोधन सिंह, सरपंच संत सिंह, दरोगा सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। मां शेरावाली फुटबॉल समिति के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। फुटबॉल स्पर्धा के दौरान 16 टीमों ने भाग लिया।
नाक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता मे मैन ऑफ द मैच लक्ष्मीपुर के जगदीश मैन आफ टूर्नामेंट राजा बेस्ट डिफेंडर्स समर और बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार रवि कुमार को दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता, महेंद्र सिंह, आतिश, बाबूलाल प्रजापति आदि का योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 17 फरवरी। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरिडीह में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े थे। जनचौपाल में 110 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 45 का निराकरण तत्काल किया गया, शेष आवेदनों को एक सप्ताह में निराकरण करने का निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव ने कहा कि गांव के किसान, मजदूर, आम आदमी की समस्याओं के निराकरण हेतु जन चौपाल कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनके समस्याओं का निराकरण करना निहित है। प्राप्त आवेदनों को तत्काल विभाग के अधिकारी निराकरण करते हैं और शेष को एक सप्ताह के भीतर विभागों द्वारा निराकरण करना सुनिश्चित करते हैं।
ग्राम पंचायत कुरीडीह में खेल मैदान में चबूतरा निर्माण हेतु 2 लाख रुपए की घोषणा की। कार्यक्रम को कांग्रेस प्रदेश सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा,राजू गुप्ता, मदनेश्वर साहू,मंजू गुप्ता,कृष्ण मुरारी साहू,अनूप जनता,संतोष सारथी,नूर आलम,लालजी राजवाड़े,हिर्दय सिंह,आशीष प्रताप सिंह,दिनेश केवर्ट,विनय पावले,दीपेश काशी,तहसीलदार प्रतीक जायसवाल,जनपद सीईओ आर बी तिवारी,कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का,एसडीओ राजेश कुजूर,पीएचई ज्ञानेश मिश्रा,उद्यान विभाग विक्की पैकरा,सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यकम का संचालन रक्षेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 17 फरवरी। विकासखंड भैयाथान के कृषि कार्यालय में आज एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अंतर्गत महिला स्व सहायता समूहों को मिनी राइस मिल का वितरण कृषि विभाग के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, अध्यक्षता अखिलेश प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि कृष्ण मुरारी साहू की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
इस कार्यक्रम में अलग-अलग 11 ग्राम पंचायतों की महिला समूहों को मिनी राईस मिल का वितरण भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के हाथों वितरित किया गया। इस दौरान श्री राजवाड़े में कहा कि हमारी सरकार के द्वारा रोजगार के क्षेत्र में अनेको योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें से एक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा रोजगार के क्षेत्र में मिनी राईस मिल के जरिये सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए महिला स्व सहायता समूह को विभिन्न कार्यक्रमों से जोडक़र रोजगार उपलब्ध करा रही है और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास कर रही है। इसी तारतम्य में आज सुंदरपुर, सिरसी, बसकर, बड़सरा, बंजा, सत्यनगर, बुंदिया, नया करकोली, सवारावा, अनरोखा, दर्रीपारा ग्राम पंचायत की महिला स्व सहायता समूह को मिनी राइस मिल का वितरण गया है। इस मिनी राईस मिल के मिलने से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगा और उन्हें रोजगार मिलने से आगे उन्हें जिंदगी जीने में आसानी होगी।
प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि भैयाथान जनपद क्षेत्र में काफी संख्या में ग्रामीण कृषि अधिकारियों की नियुक्ति हुई है, लेकिन उनको क्षेत्र के ज्यादातर किसान पहचानते तक नहीं है। आगे कहा कि ग्रामीण कृषि अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र से 10 ऐसे किसान तैयार करें, जो आदर्श हो और किसानों के खेतों तक जाकर फसल में लगने वाली बीमारियों व उनके दवाइयों के बारे विस्तार से उनको बताएं और किसानों से कृषि विभाग के अधिकारी की तरह नहीं किसान मित्र की तरह कार्य करने के साथ-साथ किसानों व अधिकारियों के बीच की दूरी को कम करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा, अजय प्रताप सिंह, नूर आलम, मदनेश्वर साहू, संतोष सारथी, राजू गुप्ता, आशीष प्रताप सिंह, लालजी राजवाड़े, प्रणय सिंह, रितेश सिंह, दिनेश, विनय पावले, सूर्या यादव, एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, जनपद सीईओ आरबी तिवारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नरेंद्र, मंजुला मिंज, मनीष कुमार शर्मा सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
बिश्रामपुर, 16 फरवरी। छत्तीसगढ़ और गोवा के बीच खेले गए राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विश्रामपुर निवासी प्रसिद्ध गोस्वामी ने कड़ी मेहनत और लगन से गोवा में गोल्ड मेडल पा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस जीत में मेरे कोच राम बहादुर लांबा का बहुत सहयोग और मार्गदर्शन रहा। प्रसिद्ध गोस्वामी एसआई व वर्तमान चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी के पुत्र है और कार्मल कान्वेंट स्कूल विश्रामपुर के होनहार छात्र भी है जो पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी बहुत बेहतर प्रदर्शन करते हैं। इस शानदार जीत पर उनके माता-पिता, गुरुजनों ने शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। उनकी इस बेहतरीन जीत से क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है।
प्रसिद्ध गोस्वामी ने बताया कि हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व की बात है कि दूसरे राज्य में जाकर हम बेहतर प्रदर्शन कर सफलता हासिल कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उन्हें अवसर मिलना चाहिए, ताकि हम सब आगे बढक़र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल कर सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुर, 16 फरवरी। ग्राम पंचायत बुंदिया में आधार कार्ड क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच संपन्न हुआ। जिसमें बुंदिया की टीम ने बाजी मारी, वहीं गोंदा की टीम उपविजेता रही।
बुंदिया में क्रिकेट मैच के फाइनल में मुख्य अतिथि भटगांव थाना प्रभारी राजकिशोर केवट व विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल महामंत्री भटगांव व जनपद अध्यक्ष सिवलोचनी पैकरा उपस्थित थे। फाइनल मैच ग्राम गोंदा व बुंदिया के मध्य खेला गया, जिसमें पहली पारी में शानदार प्रदर्शन बुंदिया के खिलाडिय़ों ने किया, जिसमें 12 ओवर में कुल 73 रन खिलाडिय़ों द्वारा बनाया गया, वहीं दूसरी पारी के खेल में गोंदा 60 रनों पर आल आउट हो गई। जिसमें गोंदा की टीम उपविजेता रही, वहीं उपविजेता टीम को ट्राफी व दस हजार नगद इनाम दिया गया तथा विजेता टिम के कप्तान नितेश गुप्ता व सभी खिलाडिय़ों को 15 हजार नगद व ट्राफी से नमाजा गया।
मुख्य अतिथि भटगांव थाना प्रभारी ने सभी खिलाडिय़ों को जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी तथा क्षेत्र की जनता को शांति बनाए रखने सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन सरपंच पति गोरेलाल टोप्पो, पूर्व सरपंच दयाल पैकरा, टेमनारायण राजवाड़े, विनोद गुप्ता, रूपसाय,गिरीश, जगमोहन, विनोद राजवाड़े, धर्म जीत,उमेश गुप्ता, भोला,महेश गुप्ता, नितेश गुप्ता, सोमारू, ओमप्रकाश, जैशवर,प्रिंस, अभिषेक, मनोज, शयामलाल,अभय,लक्ष्मण व संचालन मुख्य रूप से महेश गुप्ता, नितेश गुप्ता द्वारा किया गया।
चारों पंचायत में स्वीकृत किए लाखों के निर्माण कार्य
छत्तीसगढ़ संवाददाता
ओडग़ी, 14 फरवरी। संसदीय सचिव व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ओडग़ी ब्लॉक के टीम के साथ बीते दिन छतरंग पालकेवरा के दौरे पर थे, जहां पर जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन मौके पर ही उनका निराकरण भी किया। साथ ही चारों पंचायत छतरंग, पालकेवरा, घुईडीह, बड़वार को लाखों रुपये के निर्माण कार्य की स्वीकृति भी प्रदान की। जनचौपाल में राजवाड़े के समक्ष भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण किया।
स्वीकृत किए गए निर्माण कार्य-छतरंग, पालकेवरा, घुईडीह, बड़वार में प्रति पंचायत दो लाख का शेड निर्माण, चारों पंचायतों में एक-एक हैण्डपम्प, छतरँग व घुईडीह में सीसी रोड निर्माण कार्य, निर्माण कार्य जल्द ही कराने का दिया आश्वासन, घुईडीह से हर्रई नाला तक सडक़ निर्माण, बलमा घाट से कैलाशनगर तक सडक़ सह पुलिया निर्माण, भाजपा छोड़ 50 से ज्यादा ग्रामीणों ने थामा कांग्रेस का हाथ।
जनचौपाल के दौरान संसदीय सचिव राजवाड़े के समक्ष 50 से ज्यादा की संख्या में ग्रामीणों ने एकसाथ कांग्रेस पार्टी में सदस्यता ग्रहण किया जिसमें कृतपाल सिंह पूर्व सरपंच, धर्मजीत, बालकरन, बालमसिह, जगप्रताप सिंह, भुवन सिंह, उमेश कुमार, देवकुमार, संजय कुमार, सोनू, नन्दकुमार, विनोद, सुंदर साय , लवकुमार, विनोद, रामलाल, सहसेव, शिवकुमार, रामशरण, शिवनारायण, सोनासिंह, रामाधार, लोलर सिंह, रामसिंह सहित चारों ग्राम पंचायतों के ग्रामीण एवं बैजनपाठ से राधेश्याम सहित ग्रामीणजन शामिल है।
इस दौरान प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य अवधेश गुर्जर, गौतम कुशवाहा, कृष्णा राजवाड़े, मनिहारी लाल पैकरा, शिवबालक यादव, सर्वेश चौबे, राकेश पांडेय, दानी पांडेय, राजू यादव, रूपेश मरकाम, नरेंद्र सिंह, रनसाय सिंह, मन्देश गुर्जर, निरन्तर राजवाड़े, चारों ग्राम पंचायत के सरपंच, धवर साय, धर्मजीत सिंह, जयसिंह भुनेश्वर राजवाड़े, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
गणेश पंडाल निर्माण का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 12 फरवरी। विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत भैयाथान के तेंदूपारा में आज गणेश पंडाल निर्माण कार्य को लेकर भूमिपूजन किया गया है। गणेश पंडाल निर्माण को लेकर क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव से मांग की गई थी। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद आज प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने भूमिपूजन किया है।
प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्र में इसी तरह विकास कार्य बगैर किसी भेदभाव के किए जाएंगे। वे लगातार गांव के विकास कार्य को लेकर प्रयासरत हंै।
भैयाथान व समौली के ग्रामीणों के द्वारा प्रत्येक वर्ष यहां गणेश पूजन त्यौहार मनाया जाता है और यहां पंडाल नहीं होने से पूजन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था। जिसको लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े से पंडाल निर्माण को लेकर मांग की गई थी। जिस पर विधायक ने तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए पंडाल निर्माण कार्य को लेकर एक लाख की राशि स्वीकृत की गई। जिसका आज भूमिपूजन किया गया। इस दौरान तकनीकी सहायक रविकांत सोनी, सचिव आनद प्रताप सिंह, ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी आशीष प्रताप सिंह, दीपेश नाविक, समोली सरपंच कौशल, राजेश देवांगन सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 10 फरवरी। ओडग़ी मुख्यालय के सभाकक्ष में वन अधिकार एवं राजस्व के अंतर्गत जन अधिकार के तहत ग्राम पंचायत से निरस्त किए गए प्रकरणों की सुनवाई उपखंड स्तरीय 8 से 12 फरवरी तक की जा रही है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मंडल संयोजक, वन परिक्षेत्र अधिकारी, सचिव, पटवारी एवं संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में निराकरण शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच कर अपनी समस्याओं से विभागीय अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं।
वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि निरस्त प्रकरणों की जो सुनवाई की जा रही है, वह पूर्ण रूप से गलत है। अधिकारियों को पहले ग्राम स्तर पर पहुंच कर धरातल पर निरीक्षण करना चाहिए, परंतु निरीक्षण बिना किए ही सुनवाई की जा रही है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी मामलों को लेकर कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर निराकरण करने की मांग की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुर, 7 फरवरी। भाजपा जिला सूरजपुर के जिला पदाधिकारियों व मण्डल अध्यक्षों की बैठक स्थानीय भाजपा कार्यालय में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृपाल साहू, अजजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह, भूलन सिंह मरावी, जिला महामंत्री राजेश अग्रवाल व मुरली मनोहर सोनी की उपस्थिति में संपन्न हुई।
आज यहां जिला भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता परिवार के सदस्य की तरह हैं। सभी एकजुट होकर किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। आने वाले दो साल चुनौतियों से मुकाबला करने का वक्त है। आज मेरे जन्मदिन पर आपने जो शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की, इसके लिए मै आप सभी का आभारी हूं।
बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता केन्द्रीय बजट की उपलब्धि को जनता के बीच लेकर जाएं तथा व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने पं. दीनदयाल की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में शक्ति केन्द्र पर मनाने का आग्रह किया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष भूलन सिंह मरावी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी के मजबूत ईकाई हैं, हम सबको पार्टी कार्यक्रमो को एकजुटता से संचालित करने जरूरत है। सूरजपुर जिला की पहचान सशक्त संगठन के रूप मे हमेशा होती रही है।
जिला महामंत्री राजेश अग्रवाल ने जिला बैठक मे पूर्व निर्धारित एजेण्डा की मण्डलवार समीक्षा की। उन्होंने पार्टी द्वारा सौंपे जिम्मेदारी की प्रगति के बारे सभी मंडल अध्यक्ष से पूछताछ कर समय सीमा में प्रपत्रों को जमा करने का आग्रह किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृपाल साहू व अजजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मुरली मनोहर सोनी ने किया। इस अवसर पर लाल संतोष सिंह, महेश्वर पैकरा, पुष्पा सिंह, अनूप सिन्हा, रामू गोस्वामी, श्यामा पाण्डेय, अशोक सिंह, थलेश्वर साहू, संदीप अग्रवाल शशि तिवारी,रामकरण साहू, रामानंद जायसवाल,शिवप्रसाद सिंह, गीता जायसवाल, सत्यनारायण जायसवाल, प्रदीप द्विवेदी, राजेश्वर तिवारी, बसंत कुशवाहा, एजाज़ अहमद, अजय अग्रवाल, राजेश तिवारी, रामेश्वर बैस, मार्तण्ड साहू, देवधन बिझया,आनंद सोनी ,सुभाष राजवाड़े, जगमोहन सिंह, राजेश तिवारी, रामशिरोमण साहू, सुरेन्द्र राजवाड़े, विशंभर यादव, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
पूर्व गृहमंत्री ने केक काटकर मनाया जन्मदिन
पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के आज जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर जन्मदिन की बधाई दी इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने जन्मदिन का केक काटा तथा कार्यकर्ताओं ने स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की।
केन्द्रीय बजट के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए भाजपा चलाएगी अभियान
भाजपा पूरे प्रदेश में केन्द्रीय बजट की उपलब्धियों के प्रचार प्रसार के लिए अभियान चलाएगी इसके लिए जिला स्तर पर बुद्धिजीवी सम्मेलन, कारोबारियों से परिचर्चा, प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार प्रसार करेगी।जिला मुख्यालय मे 4 फरवरी से 17 फरवरी के मध्य सांसद व केन्द्रीय मंत्री का द्वारा प्रेस कॉन्फे्रंस किया जाएगा।
पचिरा ने गंगौटी को हराया, भटगांव विधायक के हाथों विजेता पुरस्कृत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 7 फरवरी। विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत गंगौटी में कबड्डी प्रतियोगिता का समापन व नवीन आंगनवाड़ी भवन का उद्घाटन मुख्यातिथि भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, अध्यक्षता अजा जिला अध्यक्ष संतोष सारथी व विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य मंजू गुप्ता की उपस्थिति में किया गया।
पारसनाथ राजवाड़े ने कबड्डी प्रतियोगिता के अवसर पर कहा कि खेल के मैदान में हार-जीत होती रहती है। एक टीम मैच जीत जाती है तो दूसरी को हार का स्वाद चखना पड़ जाता है। जीत का न घमंड हो और न हार की निराशा, तभी खेल और व्यक्तित्व का विकास हो पाता है।
कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल पचिरा व गंगौटी के मध्य खेला गया। जहां पचिरा की टीम ने गंगौटी को हराकर कबड्डी कप को अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को मुख्यातिथि श्री राजवाड़े के हाथों ग्यारह हजार नगद व उप विजेता टीम को सात हजार नगद व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। वहंी दूसरी ओर नवीन आंगनवाड़ी भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया और संसदीय सचिव ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक गांव में आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित हो। ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ महिलाओं एवं शिशुओं को बराबर मिल सके। कुपोषण को दूर करने में सरकार पूरा जोर लगा दी है और कुपोषण में भी कमी आई है।
इस दौरान नूर आलम,राजेन्द्र प्रताप सिंह, राजू गुप्ता, कृष्ण मुरारी साहू, मुकेश अग्रवाल, राहुल जायसवाल, आशीष प्रताप सिंह, जनपद सीईओ आर बी तिवारी, सोनू पांडेय, शांतनु सिंह, सरपंच लोकेन्द्रमड़ी सिंह, सचिव अरविंद प्रकाश साहू सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 4 फरवरी। सूरजपुर जिले के विकासखंड भैयाथान के ग्राम बैजनाथपुर ल में आज ग्राम स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राप्त 111 आवेदनों में से 19 आवेदनों का शिविर स्थल में ही निराकरण किया गया। शेष आवेदनों के निराकरण के लिए समय-सीमा दी गई। सबसे ज्यादा आवेदन पीएचई विभाग 27 राजस्व विभाग को 21, खाद्य विभाग को 21, विद्युत विभाग को 12, पीएचई को 9 तथा शिक्षा विभाग को 1, प्रधानमंत्री आवास 7, कृषि विभाग 6, मनरेगा 3, समाज कल्याण विभाग 8 स्वास्थ्य विभाग 1 आवेदन प्राप्त हुए।शिविर में क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े की उपस्थिति में ग्राम स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आज सम्पन्न किया गया।
बैजनाथपुर ल के हाई स्कूल प्रांगण में ग्राम स्तरीय शिविर में विकाशखण्ड स्तरीय अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा बारी-बारी से राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए स्टाल लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया गया तथा अधिकारियों ने मंच के माध्यम से उसके विभागों से प्राप्त आवेदन पत्रों और उन पर की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी।
वही क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हमारी सरकार के द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं और इनके माध्यम से अब घर तक पहुंचकर भी ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की अधिकांश समस्याओं का निराकरण मौके पर ही हो जाता है। उन्हें जिला व विकासखंड कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं लाभ मिले, इसके लिए अधिकारी-कर्मचारी भी सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने सभी ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है। श्री राजवाड़े ने आगे कहा कि इस शिविर में ज्यादातर आवेदन वन अधिकार पट्टा के प्राप्त हुए हैं जिसपर उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए तत्काल इन सभी आवेदनों को जांच कर पात्र व्यक्ति को पट्टा वितरण किया जाए,इस शिविर के माध्यम से जानकारी मिली है कि कई महीनों से लोगों को पेंशन नही मिला हैऔर रोजगार गारंटी के तहत किये गए मजदूरी की भुगतान भी कई महीनों से लंबित पड़े जिससे लोगों को समस्या उतपन्न हो रही है। इसको लेकर शीघ्र निराकरण करने की बात कही गई है।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस रावेंद्र सिंह,जिला पंचायत सदस्य दुर्गा सारथी,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष नूर आलम,अजा जिला अध्यक्ष संतोष सारथी,अजय प्रताप सिंह, अवधेश गुर्जर,ओडग़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गौतम कुशवाहा,आशीष प्रताप सिंह, राहुल सिंह, विकास गुप्ता, शांतनु सिंह,दिनेश केवर्ट,एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत,तहसीलदार प्रतीक जायसवाल, जनपद सीईओ आर बी तिवारी, बीईओ फुलसाय मरावी, कृषि विस्तार अधिकारी नरेंद्र रक़्शेल,एसडीओ राजेश कुजूर, कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का,समिति प्रबंधक सनलित कुशवाहा, रूप लाल ठाकुर, हनुमान प्रसाद दुबे, अनीस पन्द्रे,सीमा रवि,मीरा कुरील सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर,1 फरवरी। सीतापुर महाविद्यालय में एनएसयूआई नेता गगन दास के नेतृत्व में सीतापुर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को हो रही विभिन्न परेशानियों को लेकर ‘छात्र हेल्पडेस्क’ लगाकर छात्रों की समस्याओं को सुना और सूचीबद्ध तरीके से सबकी समस्याओं को चिन्हित कर उन्हें सभी समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण कराने का विश्वास दिलाया।
छात्रों ने बताया कि कई छात्रों को असाइनमेंट जमा करने के पश्चात भी अनुपस्थित कर दिया गया है। एनएसयूआई सीतापुर ने विशेष रूप से उनकी समस्याओं को सुनकर उनको उनकी परेशानियों से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। इस पूरे कार्यक्रम में अभिषेक गुप्ता,अंकित दास, आशीष खलखो, पंकज दास, पंकज प्रधान, अमन सिंह, विवेक गुप्ता व एनएसयूआई सीतापुर विधानसभा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भैयाथान, 30 जनवरी। शासकीय माध्यमिक शाला बसकर में सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक एस एन मिश्रा को पूरे संकुल केन्द्र बड़सरा व नागरिकों की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि स्वयं सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एस एन मिश्रा, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य सुनील साहू, विशेष आमंत्रित अतिथि बसकर सरपंच ललिता सिंह व
पूर्व सरपंच जगनारायण सिंह, शिक्षा समिति अध्यक्ष हीरा सिंह के आतिथ्य में संपन्न हुआ। विद्यालय के बच्चों के द्वारा फूल वर्षा करते हुए अतिथियों को मंचासीन कर गायत्री परिवार के वंश गोपाल यादव के टीम के द्वारा वादन एवं गायन के साथ उनका अभिनंदन किया।
संकुल बड़सरा के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक शिक्षिकाओं, बच्चे, पालक, शिक्षा समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने अतिथियों एवं सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एसएन मिश्रा को पुष्प माला से आत्मीय अभिनंदन और स्वागत किया। कार्यक्रम में रविंद्र दुबे ने सेवानिवृत्त शिक्षक के जीवन पर प्रकाश डाला।
शिक्षक के के साहू ने कहा कि एस एन मिश्रा बहुमुखी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं। जनपद सदस्य सुनील साहू ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र से जुड़े रह कर सरल मृदुभाषी व्यवहार के साथ लोगों के बीच अपनी सादगी पूर्ण जीवन के लिए अलग पहचान बनाई है। उनका उच्च एवं आदर्श विचार तथा मैत्रीपूर्ण व्यवहार लोगों को प्रभावित करता रहा है। कार्यक्रम को श्रीकांत द्विवेदी, कमला कुशवाहा व रामेश्वर सिंह ने भी संबोधित किया।
सेवानिवृत्त शिक्षक एसएन मिश्रा ने अपने शैक्षिक जीवन के बिताए पलों को स्मरण करते हुए कहा कि यह पल मेरे लिए अमूल्य है। बच्चों, पालकों और शिक्षकों के बीच बिताए पल मुझे जीवन पर्यंत याद रहेंगे। बच्चों से बिछडऩा दुखद है क्योंकि इनके बीच हम अपने दुख भी भूल जाते थे। आप सभी के आदर प्यार का ऋणी रहूंगा।
शिक्षक शिवम गोस्वामी ने मंचासीन अतिथियों का अभिनंदन करते हुए आभार प्रदर्शन किया और कहा कि बच्चों के साथ हमें भी पिता तुल्य सहयोगात्मक अधिगम को प्रदर्शित करते रहे हैं। अध्यापन में हमेशा बच्चों की आने वाली व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक समस्याओं का सहजता के साथ समाधान करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं।
विदाई समारोह में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक को विद्यालय परिवार, संकुल के शिक्षक,माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला शिक्षकों व बसकर के छात्र-छात्राओं के द्वारा अपनी-अपनी संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस दौरान शिक्षक अनिल सिंह दिल मोहम्मद अंसारी संधारी देवांगन धनी सिंह कुलदीप सिंह तरुण सिंह राजकुमार कुशवाहा जागेश्वर सिंह शिव कुमारी सिंह प्रमोद तिवारी शिवनाथ सिंह नरेंद्र साहू काली प्रसाद सिंह महेश प्रताप सिंह शैलेश साहू ज्योति गोस्वामी सहित शिव कुमार पाण्डेय,बसंत देवांगन, संजय कुर्रे रामलाल राजवाड़े, जयप्रकाश जयसवाल, बाल साय सिंह, अवध कुर्रे रामेश्वर सिंह, योगेंद्र पांडे सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।