छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 अप्रैल। दंतेवाड़ा में मौसम के मिजाज बिगडऩे से जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। विगत 3 दिनों से हो रही बारिश से ग्रामीणों को बड़ी क्षति उठानी पड़ी।
ज्ञात हो कि जिले के विभिन्न भागों में रविवार रात तेज बारिश हुई। वर्षा के साथी आंधी भी चली। आंधी की चपेट में आकर कुआकोंडा विकासखंड अंतर्गत पालनार गांव में करीब 14 ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा। आंधी ने उक्त ग्रामीणों के घरों की शीट उड़ा दी। जिसके कारण ग्रामीणों को रात गुजारना मुश्किल हो गया।
स्थानीय ग्रामीण संतोष लेकामी के मुताबिक रात में मेरे घर की शीट उडऩे के कारण घर में रखा धान खराब हो गया। इसके साथ ही बिजली के उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित सहायता की मांग की है।
मंगल भवन की उड़ी शीटें
पालनार में किरंदुल मार्ग की ओर सामुदायिक भवन को भी बड़ी क्षति पहुंची। उक्त भवन की अधिकांश सीटें आंधी ने उड़ा दी।
कुआकोंडा विकासखंड के मैलावाड़ा गांव में सोमवार रात्रि मुख्य चौक के समीप स्थित पेड़ आंधी की चपेट में आकर धराशायी हो गया। विद्युत तार पेड़ की चपेट में आ गया, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। दूसरे दिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने व्यवस्था बहाल की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 25 अप्रैल। रायपुर में संचालनालय संस्कृति एवं राजभाषा छग शासन द्वारा आयेजित माता कौशल्या जन्मोत्सव में दंतेवाड़ा के बचेली की ज्ञान गंगा मानस टीम को मानस ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
22 से 24 अप्रैल तक रायपुर के चंद्रखुरी में माता कौशल्या जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें देश के विभिन्न नामी गायक-गायिक, नृत्यांगानाओं ने भाग लिया। इसमें व्योमेश शुक्ला वाराणसी, कविता पौडवाल मुंबई, रविन्दर खुराना एवं प्रभंजन चर्तुवेदी द्वारा भक्तिमय गीत की प्रस्तुति दी।
इसी तारतम्य में रामायण मानस गान प्रतियेागिता के लिए प्रदेश की दो टीमें जांजगीर से हरिदर्शन मानस मंडली, दंतेवाड़ा बचेली का कुशल सिंह साहू की ज्ञान गंगा मानस मंडली द्वारा प्रस्तुति दी गई। विगत 25 वर्षो से रामायण को संजोए रखने वाले बचेली की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्तकर अंचल को गौरवान्वित किया है। विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं सांसद ज्योत्सना महंत के हाथों पुरस्कृत किए गए।
गौरतलब है कि विगत माह राजिम मेला में भी इसी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
इस सफलता का श्रेय टीम ने छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति बचेली, एनएमडीसी प्रबंधन, जिला प्रशासन दंतेवाड़़ा, इंटक व एसकेएमएस श्रमिक संघ को दिया है, जिनका भरपूर सहयोग सदैव मिलता रहा।
दंतेवाड़ा, 25 अप्रैल। कलेक्टर विनीत नंदनवार के द्वारा मंगलवार को जिला कोषालय दन्तेवाड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान दृढ़ कक्ष का सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, एसडीएम कुमार बिश्वरजंन, जिला कोषालय अधिकारी मनोज कुमार लारिया तथा सहायक कोषालय अधिकारी रीतु कोलियारा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 अप्रैल। विकास कार्यों की मैदानी प्रगति की जानकारी लेने कलेक्टर विनीत नंदनवार मंगलवार को विभिन्न निर्माण स्थलों पर पहुंचे।
आज जिले में चल रहे निर्माण कार्यों का दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने कारली में बन रहे विशाल प्रवेश द्वार, डाइट कॉलेज परिसर में आदिवासी संग्रहालय, मंदिर परिसर में सूचना केंद्र, नव निर्माणाधीन ज्योती कलश भवन, पातररास में एकता परिसर का अवलोकन किया। इसके साथ ही चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता भी देखी।
उन्होंने कहा कि स्वीकृत निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराएं। कलेक्टर ने पीजी कॉलेज के समीप निर्माणाधीन ग्रंथालय का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस ग्रंथालय के बन जाने से कई विद्यार्थियों के साथ आने वाली भावी पीढ़ी भी लाभ ले पाएंगे। इन सभी निर्माण कार्यों के शीघ्र पूर्ण होने पर जिले के निवासियों को सुविधा मिलेगी। साथ ही संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ये पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे मुख्य रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 24 अप्रैल। दार्शनिक प्रवचन के अंतिम दिन अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में महाआरती की गई व दीदीजी द्वारा भक्तों के साथ फूलों की होली खेली गई और महाभण्डारे का भी हुआ।
इस दार्शनिक प्रवचन को सुनने हेतु बचेली के साथ-साथ किरंदुल, दंतेवाड़ा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से भी भारी भीड़ उमड़ी एवं महाभण्डारे एवं प्रसाद को रात्रि 11 बजे तक ग्रहण किया।
आठ से 22 अप्रैल तक बचेली हॉकी ग्राउंड में जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की कृपापात्र प्रचारिका परमपूज्य श्रीश्वरी देवी का दार्शनिक प्रवचन व मधुर संकीर्तन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । बचेली नगर की समस्त सनातनी भक्तगण दीदी जी का प्रवचन का आनंद प्राप्त किये।
लोगों ने भगवान के प्रति सच्ची भक्ति एवं श्रद्धा प्राप्त करने का तरीका, जीवन को जीने की कला व आनंदस्वरूप भगवान की भक्ति एवं श्री चरणों में स्थान प्राप्त करने की कला का ज्ञान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटेश्वरलु और महाप्रबंधक उत्पादन संजय बासु, उपमहाप्रबंधक कार्मिक श्री धर्मेंद्र आचार्य परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न कराने में एनएमडीसी बचेली, इंटक, एसकेएमएस के अध्यक्ष व सचिव , बीटीओए तथा बचेली नगर की समस्त जनता का सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के अंत में महेंद्र कुमार केसरी द्वारा समस्त अतिथियों एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ईश्वर राव, के साजी, संजय सिंह, आनंद पाण्डेय, निषाद, अट्टामी, अशोक दीक्षित, कृष्णा राव, घोष जी, विजय पटेल आदि लोगो का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
प्रयोगशाला में निकले अमानक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 24 अप्रैल। दंतेवाड़ा में खाद्य अधिकारियों द्वारा विभिन्न दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने प्रयोगशाला भेजे गए थे, जिसमें अधिकांश खाद्य पदार्थ स्तरहीन प्रमाणित हुए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुष्मित देवांगन द्वारा संतोष किराना स्टोर्स किरंदुल से क्रिस्पी क्रंची पोहा का नमूना जांच हेतु लिया गया। उक्त पोहा का विनिर्माण सिंध आटा चक्की तेली बांधा रायपुर द्वारा किया गया था। पोहा का नमूना जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर प्रेषित किया गया। जिसे प्रयोगशाला द्वारा मिथ्या छाप घोषित किया गया। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा प्रसाद एवं नारियल विक्रय दुकान से मूंगफली चिक्की का नमूना जांच हेतु लिया गया। जो कि आर.एस.पीनट चिक्की के नाम से विक्रय किया जा रहा था। जिसका विनिर्माण आए.एस.जगदलपुर कुम्हारपारा द्वारा किया जा रहा था। उक्त मूंगफली चिक्की का नमूना भी प्रयोगशाला द्वारा मिथ्या छाप पाया गया। मैन्युफैक्चरिंग डेटा का सही से प्रदर्शन नहीं करने के कारण तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के विनियमों का उल्लंघन करने की दशा में मिथ्या छाप पोहा विक्रय करने पर संतोष किराना स्टोर्स किरंदुल को 60 हजार तथा सिंध आटा चक्की तेली बांधा रायपुर को 1 लाख 20 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया।
इसी प्रकार मिथ्या छाप मूंगफली चिक्की विक्रय करने पर मंदिर परिसर प्रसाद विक्रय दुकान क्रमांक-1 को 1 हजार रुपये तथा चिक्की विनिर्माण करने वाली संस्था आए.एस.जगदलपुर कुम्हारपारा को 15 हजार रुपये का अर्थदंड न्यायालय अपर जिला दंडाधिकारी सह न्याय निर्णयन अधिकारी दंतेवाड़ा द्वारा कुल 1 लाख 96 हजार रुपये का अर्थदंड किया गया। उक्त नमूना संबंधी कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुष्मित देवांगन द्वारा किया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली 24 अप्रैल। ट्रक से बैटरी चोरी करने वाले आरोपी को बचेली पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार थाना बचेली में दिनांक 22.04.2023 को प्रार्थी लक्ष्मण कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का ट्रक क्रमांक सीजी18एच 0983 का ड्रायवर राम भास्कर ने ट्रक को रोजाना की तरह 20 अप्रैल की रात्रि लगभग 9 बजे बस स्टेण्ड के सामने मेन रोड़ किनारे बचेली में खड़ा कर अपने घर चला गया था। दिनांक 21 अप्रैल की सुबह लगभग 7.00 बजे उसका ड्रायवर ट्रक के पास आकर गाड़ी को चालू किया गाड़ी चालू नहीं होने पर ट्रक को चेक किया तो ट्रक में लगे 2 नग लाल रंग की एक्साईड कंपनी का बैटरी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, जिस पर थाना बचेली में धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक गोविन्द यादव के नेतृत्व में थाना बचेली पुलिस द्वारा तत्काल अज्ञात चोर व चोरी गई माल की पतासाजी की जा रही थी। पतासाजी के दौरान मुखबिर सूचना पर बचेली बाजार में बैटरी को बेचने के फिराख में घूम रहे आरोपी हुंगा ताती (20) टिकनपाल किरन्दुल हाल पटेलपारा बचेली के कब्जे से 2 नग बैटरी बरामद कर गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय में पेश किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 24 अप्रैल। खान मंत्रालय, भारत सरकार के भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र, छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आयोजित छत्तीसगढ़ की गैर कोयला खदानों के छठवें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह, 2022-2023 के समापन समारोह में बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली कॉम्प्लेक्स को समग्र प्रदर्शन के द्वितीय पुरस्कार के साथ-साथ कुल 6 पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया।
उपरोक्त सम्मान से बैलाडीला लौह अयस्क खान बचेली कॉम्पलेक्स की पर्यावरणीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता एवं सतत् उत्कृष्ट प्रदर्शन को सिद्ध करती है।
समापन समारोह का आयोजनगत दिनों होटल सयाजी, रायपुर में हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पंकज कुलश्रेष्ट, मुख्य खान नियंत्रक, भारतीय खान ब्यूरो, नागपुर थे। उपरोक्त आयोजन में बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली कॉम्प्लेक्स को उच्च यंत्रीकृत खदानों की श्रेणी में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्टता हेतु समग्र प्रदर्शन के द्वितीय पुरस्कार के साथ-साथ कुल 6 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
इस श्रेणी में कुल 12 खदानें सम्मिलित थी। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य के कुछ 52 गैर कोयला खदानों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त बचेली काम्पलेक्स को तीन अन्य वर्गों में प्रथम पुरस्कार, एक वर्ग में द्वितीय पुरस्कार व एक वर्ग में तृतीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ जो कि निम्नानुसार हैं-
1- द्वितीय पुरस्कार (समग्र प्रदर्शन, निक्षेप क्रमांक-5)
2- प्रथम पुरस्कार (प्रणालीगत एवं वैज्ञानिक विकास, निक्षेप क्रमांक-5)
3- प्रथम पुरस्कार (अपशिष्ट भण्डारों का प्रबंधन, निक्षेप क्रमांक-10)
4- प्रथम पुरस्कार (सतत् विकास, निक्षेप क्रमांक-5)
5- द्वितीय पुरस्कार (अपशिष्ट भण्डारों का प्रबंधन, निक्षेप क्रमांक-5)
6- तृतीय पुरस्कार (खनिज परिशोधन, निक्षेप क्रमांक-10)
बी. वेंकटेश्वर्लू, मुख्य महाप्रबंधक के दिशा-निर्देशों, सतत् मार्ग दर्शन एवं संजय बासु, महाप्रबंधक, (उत्पादन) के कुशल नेतृत्व में परियोजना को ये 6 पुरस्कार प्राप्त हुये हैं। इस अनुपम उपलब्धि के लिए मुख्य महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक ने सभी को बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 अप्रैल। जिला मुख्यालय की महत्वपूर्ण जिला अस्पताल सडक़ के दौरान बड़ी संख्या में गड्ढे बन चुके हैं, इसके फलस्वरूप आवागमन में जद्दोजहद करनी पड़ती है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला अस्पताल सडक़ का निर्माण कराया गया था। मरम्मत के अभाव में इस सडक़ के मध्य में कई स्थानों पर बड़े गड्ढे बन चुके हैं। इस कारण से उक्त सडक़ से आवागमन परेशानी का सफर हो चुका है। विशेष रूप से चार पहिया वाहनों के संचालन में जद्दोजहद करनी पड़ रही है। ज्ञात हो कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान इस सडक़ से अति विशिष्ट व्यक्तियों का आवागमन होता है। विभाग को इसके शीघ्र मरम्मत की जाने किए जाने की दरकार है।
इस संबंध में कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग शिव ठाकुर ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि जिला अस्पताल जाने वाली सडक़ का शीघ्र ही मरम्मत कराया जाएगा, जिससे आवागमन में सुविधा हो।
एएम-एनएस इंडिया ने दी बोरवेल की सौगात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/ किरंदुल, 23 अप्रैल। पेयजल की समस्या से जूझ रहे सुकमा के मनकापाल ग्राम पंचायत के पोरो-परिया गांव में एएम/एनएस इंडिया किरंदुल ने बोरवेल ड्रिलिंग और हैंडपंप लगाकर ग्रामीणों को राहत दिलाई। कंपनी ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहल के तहत बोरवेल ड्रिलिंग और हैंडपंप लगाने का काम पूरा किया।
जनजातीय गांव पोरो-परिया में गर्मी के दिनों में स्वच्छ पेयजल की व्यापक समस्या होती है, जिसके चलते ग्रामीणों पानी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए 2 किमी दूर तक जाना पड़ता था। पोरो-परिया सुकमा जिले का दूरस्थ गांव होने के कारण अक्सर विकास सुविधाओं का लाभ उठाने में संघर्ष करता रहा है। एएम/एनएस इंडिया लगातार दूरस्थ अंचलों तक सीएसआर के तहत मूलभूत सुविधाएं विकसित करती आ रही है, इसी कड़ी में वंचित और दूरस्थ जनजातीय आबादी तक पहुंचने के प्रयास से एएम/एनएस इंडिया किरंदुल ने सर्वेक्षण के बाद पोरो-परिया गांव में घरेलू खपत हेतु पानी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए नया बोरवेल ड्रिलिंग कराकर पेयजल की समस्या को दूर किया। अब ग्रामीणों को पानी दैनिक आवश्यकता को पूरा करने 2 किमी दूर नहीं जाना पड़ेगा। यह बोरवेल ग्राम के 25 परिवारों को लाभान्वित करेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 अप्रैल। जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम द्वारा ग्राम पंचायत हलबरास, पालनार, अरनपुर, गढ़मिरी में निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीईओ ने पंचायत में मनरेगा कार्य, स्वच्छ भारत मिशन के कार्य एवं सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण सर्वे कार्य का निरीक्षण किया गया।
जिला पंचायत सीईओ ने चल रहे कार्य में धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए एवं अपूर्ण कार्य को पूर्ण करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान भ्रमण कर गांव के लोगों से आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल एवं अन्य समस्या पर चर्चा कर संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
दंतेवाड़ा, 23 अप्रैल। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम दंतेवाड़ा में समर कैंप आज से आरंभ होगा। उक्त कैंप का समापन 6 मई को किया जाएगा।
संस्था की प्राचार्य सरिता श्रीवास द्वारा बताया गया कि इस समर कैम्प में संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा योग, चित्रकला, मिट्टी कला, नृत्य, गीत-संगीत, रंगोली, मेहंदी, बागवानी तथा आर्टस एवं क्राफ्ट्स जैसी गतिविधियों के साथ-साथ स्पोकन इंग्लिश की कक्षाएं भी आयोजित की जाएगी।
इस समर कैम्प की एक और विशेषता यह है कि इसमें विद्यालय बाहर के बच्चे भी भाग लेकर समर कैम्प का लाभ उठा सकते हैं। कैम्प का आयोजन सुबह 8 बजे से 9.30 बजे तक किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 अप्रैल। दंतेवाड़ा में खाद्य निरीक्षकों की नव पदस्थ आने के बाद पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है।
जिले में पदस्थ खाद्य निरीक्षकों का कार्य विभाजन कर उन्हें विकासखंड आवंटित किया गया है, जिसमें योगेश कुमार मिश्रा खाद्य निरीक्षक विकासखंड दंतेवाड़ा, नगरीय निकाय दंतेवाड़ा का लिंक अधिकारी सचिन कुमार। अमित तिवारी खाद्य निरीक्षक विकासखंड गीदम, नगरीय निकाय गीदम एवं बारसूर, का लिंक अधिकारी प्रमोद कुमार सोनवानी। प्रमोद कुमार सोनवानी खाद्य निरीक्षक विकासखंड कुआकोंडा, नगरीय निकाय किरंदुल का लिंक अधिकारी अमित तिवारी। सचिन कुमार खाद्य निरीक्षक विकासखंड कटेकल्याण, तहसील बचेली के अंतर्गत दंतेवाड़ा ग्रामीण एवं नगरीय निकाय बचेली का लिंक अधिकारी योगेश कुमार मिश्रा।
खाद्य विभाग से संबंधित समस्त कार्यों का संपादन करने के साथ-साथ उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर दिए गए कार्यों का संपादन भी करेंगे।
दंतेवाडा, 22 अप्रैल। जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम के द्वारा ग्राम पंचायत हलबरास, पालनार, अरनपुर, गढ़मिरी में निरीक्षण किया गया। इस दौरान पंचायत में मनरेगा कार्य, स्वच्छ भारत मिशन के कार्य एवं सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण सर्वे कार्य का निरीक्षण किया गया। जिला पंचायत सीईओ ने चल रहे कार्य में धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए एवं अपूर्ण कार्य को पूर्ण करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भ्रमण कर गांव के लोगों से आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल एवं अन्य समस्या पर चर्चा कर संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 22 अप्रैल। प्रकाश विद्यालय बचेली में वार्षिकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एनएमडीसी बचेली के मुख्य महाप्रबंधक श्री वेंकटश्वरलु व तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष सुजाता बी. वेंकटश्वरलु उपस्थित रहे।
विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर तथा बैंड बाजा के साथ बच्चों के द्वारा सुंदर प्रदर्शन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथियों का विद्यालय कि छात्राओं द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम कि शुरुआत की गई। वंदना, नृत्यनाटिका, लोकगीत एकांकी का भव्य मंचन किया गया। मुख्य अतिथि ने मेधावी तथा विशिष्ट प्रतिभावाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन तथा परीक्षा परिणाम की प्रशंसा की तथा जीवन में नैतिक मूल्यों के विकास पर बल दिया।
प्रकाश विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर जौली जॉन ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट द्वारा विद्यालय की गतिविधियों तथा उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि प्रकाश विद्यालय को स्वच्छ विद्यालय के पुरस्कार से भी नवाजा गया। हमारे विद्यालय के छात्र आयुष गोयल को आईआईटी की परीक्षा में प्रमुख स्थान प्राप्त हुआ। 2021-22 में कक्षा दसवीं के परिणाम ने पूरे बचेली शहर में तहलका मचा दिया। इतने वर्षों का रिकार्ड तोडक़र मास्टर सायंतन दास ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, ओफेलिया सेनापति ने 95 प्रतिशत तथा राशि बघेल और तारणीवर्मा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय प्राप्त किया। इस प्रकार बच्चों ने सौ प्रतिशत परिणाम देकर अपने मातापिता तथा विद्यालय का नाम रौशन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21 अप्रैल। खनिज जांच दल ने जिले के बालूद व मसेनार क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई की। खनिज टीम ने अवैध उत्खनन में अनिल गावड़े व अन्य 6 व्यक्ति को अवैध उत्खनन करते हुए सात वाहन जब्त किये। साथ ही रेत के अवैध परिवहन में संलग्न 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया गया।
अवैध उत्खनन के कुल 7 वाहनों को एवं अवैध परिवहन के कुल 6 वाहनों को बिना वैद्य अभिवहन पास के चालकों द्वारा खनिजों का उत्खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर खनिज मय वाहनों को जब्त किया गया। सभी प्रकरणों में छग गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 सहपठित खान एवं खनिज विकास तथा विनियमन अधिनियम 1957 की धारा 21 (5) के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
पूर्व में भी जिले के खनिज ठेकेदारों/खनिज परिवहनकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि बिना वैद्य अभिवहन पास के खनिजों का परिवहन करना दंडनीय अपराध है। अत: अवैध उत्खनन व परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध पुन: इसी प्रकार कृत्य करने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
खनिज अधिकारी श्री चेरपा ने बताया कि अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन सतर्क और गंभीर है। खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी। उक्त कार्रवाई में अश्वनी झाड़ी खनि निरीक्षक एवं जिला खनिज जांच दल के कर्मचारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21 अप्रैल। जिला प्रशासन द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा बाल-विवाह की पूर्ण रोकथाम के लिए विकासखंड स्तरीय समन्वय बैठक सह कार्यशाला का आयोजन जिले के सभी विकासखण्ड में किया जा रहा है।
कुआकोंडा में आयोजित कार्यशाला में जिला बाल संरक्षण अधिकारी रवि शंकर सनाड्य द्वारा बताया गया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर बड़ी संख्या में विवाह आयोजन होते है, जिनमें बाल-विवाह होने की संभावना प्रबल रहती है। इन अवसरों पर विशेष रूप से विवाह आयोजनों की निगरानी करते हुए, बाल विवाह आयोजनों की रोकथाम के लिए जिला, विकासखण्ड, ग्राम एवं वार्ड स्तर पर विभिन्न विभागों के समन्वय से निगरानी दल गठित किये जाने की आवश्यकता है। इस दौरान संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
दंतेवाड़ा 21 अप्रैल। दंतेवाड़ा में नक्सलियों से लोहा लेने हेतु बस्तर फाइटर्स पूर्णतया तैयार है। इसी कड़ी में कारली स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के परेड मैदान में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है। पुलिस पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समारोह परेड मैदान में प्रात: 9 बजे से आरंभ होगा।
दंतेवाड़ा, 21 अप्रैल। आज विकासखंड कुआकोंडा में प्राथमिक उपचार के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सिरहा गुनिया का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम के सिरहा गुनिया एवं पेरमा को शाल-श्रीफल एवं गमछा देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो क िग्रामीण क्षेत्रों में लोग बीमार पडऩे पर उपचार हेतु गांव के ही सिरहा गुनिया के पास जाते हैं, जिससे स्थिति बिगडऩे एवं समय पर इलाज न उपलब्ध होने पर लोगों को सही इलाज नहीं मिल पाता है।
आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सम्मेलन के माध्यम से स्थानीय बोली में प्राथमिक उपचार के संबंध में सिरहा गुनिया को जानकारी दी गई। साथ ही अपील किया गया कि जब भी ऐसे लोग आपके पास आते हैं तो उनकी स्थिति को देखते हुए उनको त्वरित उपचार के लिए अस्पताल भेजें। ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में मलेरिया के लक्षण वाले मरीज सिरहा गुनिया के पास चले जाते हैं, जिससे उनको सही समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। सभी सिरहा गुनिया को मलेरिया के लक्षण के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी मालती नेताम, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक संग्राम सिन्हा, एमटीएस पारस मणि मौर्य, आर एच ओ उमन बाई मितानिन,कार्यक्रम के अंतर्गत मितानिन प्रशिक्षक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21 अप्रैल । जिला प्रशासन द्वारा डैनेक्स वस्त्र निर्माण इकाई का सतत् निरीक्षण कर हर संभव सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर विनीत नंदनवार ने शुक्रवार को कारली के लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित डैनेक्स वस्त्र निर्माण ईकाई, हारम एवं बारसूर स्थित डैनेक्स इकाइयों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने समूचे परिसर में भ्रमण कर यहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही यहां कार्यरत महिलाओं से भी चर्चा की। उन्होंने दीदियों से उनके मासिक पारिश्रमिक वेतन के संबंध में एवं कार्यरत महिलाओं से आवागमन सहित अन्य व्यवस्था के संबंध में चर्चा की।
कलेक्टर ने यहां कार्यरत महिलाओं को बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। डैनेक्स में कार्यरत दीदियों के चेहरे की मुस्कान ये बयां करती हैं कि वे अपने काम से बहुत खुश हैं। आदिवासी के हित में डैनेक्स वस्त्र निर्माण इकाई शुरू होना ये साबित करता है कि ग्रामीण महिलाएं भी व्यवसाय के हर क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। जिले में ज्यादा से ज्यादा आदिवासी ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्देश्य से अन्य स्थानों पर भी मांग अनुसार डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री शुरू करने की योजना भी बनाई जा रही है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को स्थानीय क्षेत्र में ही रोजगार मिल सकेगा।
ज्ञात हो कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु जिले में डैनेक्स नवा दंतेवाड़ा वस्त्र निर्माण इकाई की स्थापना विकासखंड गीदम अंतर्गत ग्राम पंचायत हारम में 31 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा की गई। वर्तमान में जिले में विभिन्न स्थानों हारम, कारली, बारसूर, कटेकल्याण एवं छिंदनार में कुल 05 स्थानों पर वस्त्र निर्माण इकाई संचालित है। जिसमें कपड़ों के सिलाई का कार्य किया जा रहा है। डैनेक्स नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री अंतर्गत लगभग 850 महिलाएं कार्यरत है। जो प्रतिमाह 7000 से 12000 रुपये तक आय अर्जित कर रही हैं। जिन्हें अब तक लगभग 6 करोड़ रुपये के वेतन का भुगतान किया जा चुका है। डैनेक्स नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री में अब तक लगभग 15 लाख कपड़े तैयार किये जा चुके है। जिसकी राशि लगभग 90 करोड़ रुपये है।इस दौरान डिप्टी कलेक्टर मुकेश गोंड प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 20 अप्रैल। भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत दन्तेवाड़ा जिले में ‘‘खेलो इंडिया का तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र’ ’ एकलव्य खेल परिसर जावंगा, विकास खण्ड गीदम में स्वीकृत किया गया है। योजना की गाइडलाइन अनुसार प्रशिक्षण केन्द्र के लिए एक प्रशिक्षक नियुक्त किया जाना है। प्रशिक्षक के लिए योग्यता-तीरंदाजी में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी या सीनियर वर्ग की नेशनल ओपन चैम्पियनशिप में प्रतिनिधित्व या अंतर विश्वविद्यालयीन तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व एवं प्रशिक्षण कार्य का अनुभव होना चाहिए। अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ 4 मई को पूर्वान्ह 11 बजे कार्यालय कलेक्टर, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के डंकनी कक्ष में शामिल हो सकते है। समय के पश्चात उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया जायेगा। प्रशिक्षक के चयन पश्चात भारत सरकार के खेलों इंडिया योजना के एन.एस.आर.एस. पोर्टल में प्रशिक्षक के बायोडाटा की एंट्री के पश्चात् भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षक के वेतन के लिए उपलब्ध करायी जाने वाली राशि से प्रशिक्षक को प्रति माह 25 हजार रुपये का वेतन शासन के प्रचलित नियमानुसार प्रदान किया जायेगा। चयनित प्रशिक्षक को राज्य सरकार के किसी भी मद से वेतन भुगतान नहीं होगा, और न ही चयनित प्रशिक्षक राज्य सरकार या स्थानीय प्रशासन से वेतन की मांग कर सकेगा। उक्त प्रावधानों के अनुरूप निर्धारित योग्यता रखने वाले प्रशिक्षक, खिलाड़ी को वॉक इन इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है।
दंतेवाड़ा, 20 अप्रैल। दंतेवाड़ा जिले में बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत जिले में अब तक 570 आवेदकों ने अपना आवेदन किया है। इनमें से 527 आवेदकों को दस्तावेज सत्यापन हेतु एसएमएस भेजा गया था। अब तक कुल 448 आवेदकों की सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। अब तक 203 आवेदकों को पात्र पाया गया है। सत्यापन प्रक्रिया सभी 29 क्लस्टर में प्रारंभ हो गयी है। यदि कोई आवेदक निर्धारित तिथि को क्लस्टर में नहीं पहुंच पाता है, तो ऐसे आवेदकों को सत्यापन हेतु पुन: अवसर देने हेतु पोर्टल में अपील करने का विकल्प भी दिया गया है। जिससे आवेदक संबंधित स्थल में पहुंच अपना सत्यापन करा सकते हैं।
दंतेवाड़ा, 20 अप्रैल। जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल दंतेवाड़ा, कारली (जावंगा) गीदम, कुआकोंडा, कटेकल्याण, बारसूर के लिए अस्थाई रूप से संविदा पर शिक्षक एवं अन्य कार्यालयीन पदों पर संविदा भर्ती किया जाना है। संविदा भर्ती के लिए इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों का वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। इच्छुक एवं पात्र जनाधारी अभ्यर्थी निर्धारित एवं वांछित दस्तावेजों के साथ निर्धारित 8 से 9 मई को कार्यालयीन समय प्रात: 10 बजे कार्यालय, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दन्तेवाड़ा में उपस्थित होये।
दंतेवाड़ा, 20 अप्रैल। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल दंतेवाड़ा से राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स नेशनल यूथ कॉम्प्लेक्स, गदपुरी, जिला पलवल हरियाणा के लिए 3 स्काउट और 3 गाइड का चयन दंतेवाड़ा से हुआ है, जो कि 23 से 27 अप्रैल तक इस शिविर में भाग लेंगे। उक्त शिविर हेतु स्काउट विंग से सौरभ सिन्हा, पृथ्वी नेताम, इन्द्रजीत चंदेल गाइड विंग से दिशा ठाकुर, सिमरन ककेम, और राशि कावडे का चयन हुआ है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था की प्राचार्य सरिता श्रीवास, व्यायाम शिक्षक व स्काउट मास्टर सुरेंद्र राठौर एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
ग्रीन केयर सोसाइटी इंडिया ने की अपील
दंतेवाड़ा/गीदम, 19 अप्रैल। विश्व विरासत दिवस के अवसर पर ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी वेबिनार आयोजित किया गया। अपने आसपास के विरासतों, स्मारक तथा प्राचीन स्थलों के सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रीन केयर सोसाइटी इंडिया के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने दुर्ग के नरेश राजा जगतपाल सिंह के प्रतिमा स्थल से जुड़कर तरीघाट स्थित 2500 वर्ष से भी अधिक पुराना सभ्यता के अवशेष प्राप्त "राजा जगतपाल टीला" को राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक घोषित करने तथा महासमुंद जिला स्थित सिरपुर को विश्व विरासत में शामिल करने यूनेस्को से पुरजोर अपील किया। दंतेवाड़ा से ग्रीन केयर सोसाइटी इंडिया के डायरेक्टर तथा कार्यक्रम समन्वयक अमुजुरी बिश्वनाथ ने कहा कि दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर एवं मंदिरों की नगरी बारसूर स्थित बत्तीसा मंदिर, मामा भांजा मंदिर एवं श्री गणेश मंदिर को युनेस्को के विश्व विरासत में शामिल करने का मुद्दा उठाया। छत्तीसगढ़ प्रदेश के इन विरासत स्थलों को यूनेस्को द्वारा विश्व चित्रपट पर मान्यता मिलने पर पर्यटन, यातायात, संचार तथा आर्थिक क्षेत्र में विकास होगा। गीदम से इतिहास व्याख्याता कुणाल सिंह सेनापति एवं राजनीतिशास्त्र व्याख्याता ईश्वरी प्रसाद नायक ने बताया कि दंतेवाड़ा एवं बारसूर को विश्व धरोहर स्थल घोषित करने पर स्थानीय संस्कृति, कला तथा इतिहास को पूरा विश्व के लोग जानेंगे एवं अंदरूनी क्षेत्र में ओर भी प्राचीन स्थलों की खोज से पहचान प्राप्त होगी। शिशुपाल पर्वत तलहटी सरायपाली से पर्यावरण प्रेमी पंडित टिकेश्वर मिश्रा ने शिशुपाल पर्वत क्षेत्र को विरासत में शामिल करने तथा कोमाखान से इतिहासकार डॉ विजय शर्मा जिन्होंने हाल ही में मोहदी पठार के शैल चित्रों की खोज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इसे राज्य संरक्षित विरासत घोषित करने की मांग की। कार्यक्रम में ग्रीन केयर सोसाइटी इंडिया के वरिष्ठ सदस्य बागबाहरा से विष्णु महानंद, तेंदूकोना से पंडित भागीरथी दुबे, मोहगांव से योगेश बढाई, टेडी नारा गांजर से गोवर्धनलाल बघेल ने जुड़कर अपने आसपास के विरासतों के संरक्षण एवं जन जागरूकता करने का संदेश दिया।