पेनल्ट्री स्ट्रोक में 3 के मुकाबले 5 गोल से किया पराजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जुलाई। जिला हॉकी संघ के तत्वावधान में आयोजित मानसून लीग प्रतियोगिता 23 से 28 जुलाई तक अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में आयोजित किया गया। जिसका गुरुवार को फाईनल मैच एवं समापन समारोह में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में नरेश डाकलिया तथा विशिष्ट आतिथ्य के रूप में समाजसेवी उमेश ककरिवल, शंकर राव मेश्राम शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डाकलिया ने कहा कि राजनांदगांव ने उस समय में ओलंपियन दिया, जब लोग ओलंपिक के नाम सुनने को तरसते थे। राजनांदगांव व हॉकी का चोली-दामन से संबंध बना हुआ है।
मानसून लीग हॉकी प्रतियोगिताके अंतिम दिन स्पोर्टस हॉकी अकादमी रायपुर विरुद्ध डीएचए राजनांदगांव के मध्य फाईनल मैच खेला गया। दोनों टीम के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला दर्शकों को देखने मिला। मैच के 10वें मिनट में रायपुर के टी. वेंकटेश ने गोल कर 1 गोल की से बढ़त बना ली। मैच के 18वें मिनट में अजय तांडी ने गोल कर 2 गोल से बढ़त बना ली थी। मैच के मध्यांतर के बाद राजनांदगांव ने मैच के 28वें मिनट व 39वें मिनट में शकील अहमद ने गोल कर 2-2 के बराबरी पर ला दी। अंतिम में मैच का निर्णय पेनल्टी स्ट्रोक से किया गया। जिसमें स्पोट्र्स हॉकी अकादमी रायपुर ने 3 के मुकाबले 5 गोल से जीत दर्ज कर मानसून लीग कप पर कब्जा किया।
नरेश डाकलिया एवं अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण करते विजेता टीम स्पोट्र्स हॉकी अकादमी को विशाल ट्रॉफी व 10000 रुपए नगद व उपविजेता टीम राजनांदगांव को ट्रॉफी व 7000 रुपए नगद तथा विशेष पुरस्कार बेस्ट गोल कीपर मृणाल चौबे रायपुर, बेस्ट फारवर्ड खोगेस्वर बाघ रायपुर, बेस्ट डिफेंडर कार्तिक यादव राजनांदगांव को पुरस्कृत किया गया। फाईनल मैच के निर्णायक राजकुमार झा, मिलर फ्रांसिस, अभिनव मिश्रा थे तथा टेक्निकल टेबल पर इंदरपाल सिंह, चंद्रहास साहू, कृष्णा कुमार यादव ने अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर फिरोज अंसारी, शिवनारायण धकेता, भूषण साव, ज्ञानचंद जैन, रणविजय प्रताप सिंह, अनुराज श्रीवास्तव, अजय झा, प्रकाश श्रीवास्तव, शिवा चौबे, प्रिंस भाटिया, गुणवंत पटेल, लक्ष्मण यादव, सचिन खोब्रागढ़े, महेन्द्र सिंह, तुलसी सिन्हा, योगेश द्विवेदी, दिलीप रावत, आदि उपस्थित थे। संचालन विकास वैष्णव तथा आभार प्रदर्शन फिरोज अंसारी ने किया।