छत्तीसगढ़ » कोरबा
बाबूजी की 100वीं जयंती पर जुटे प्रदेश भर के दिग्गज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 2 अप्रैल। स्व. बिसाहूदास महंत न सिर्फ बांगो बांध बल्कि पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के भी स्वप्नदृष्टा थे। वे सही मायने में गांधीवादी, मानवता के पुजारी थे। उन्होंने राजनीति में गुरू, बड़े भाई और मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हुए सभी का मार्गदर्शन किया। आज उनके पद्चिन्हों पर चलकर हम सभी छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा कर रहे हैं।
उक्ताशय के उद्गार अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जन नेता स्व. बिसाहूदास महंत की 100वीं जयंती शताब्दी समारोह के अवसर पर राजीव गांधी आडिटोरियम टीपी नगर में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर अतिथियों ने व्यक्त किए। पुत्र डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि महंत परिवार जांजगीर, कोरबा व छत्तीसगढ़ का सदैव ऋणी रहेगा। कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि बाबूजी के पद्चिन्हों पर चलना मेरा धर्म है। महंत परिवार 1952 से लगातार जनता की सेवा में लगा हुआ है। मानव सेवा करना मैंने इसी परिवार से सीखा और आगे भी सेवा करती रहूंगी। मैं इस परिवार की छोटी सी कड़ी हूं परंतु बाबूजी के सपनों को पूरा करने पति डॉ. चरणदास महंत के सहयोग से निरंतर प्रयासरत रहूंगी।
इससे पहले स्वागत उद्बोधन पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने देते हुए कहा कि कोरबा ही नहीं वरन छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में बिसाहूदास महंत को चाहने वाले लोग हंै। उनके पुत्र डॉ. चरणदास महंत भी उनके रास्ते पर चलकर 1980 से लगातार 44 वर्षों से सेवा में लगे हुए हैं और ऐसे परिवार को आगे बढऩे का अवसर मिलना चाहिए। कटघोरा के पूर्व विधायक बोधराम कंवर ने कहा कि वे सही मायने में गांधीवादी और मानवता के पुजारी थे। उन्होंने हमेशा मुझे मेरे बड़े भाई गणेशराम की तरह ही स्नेह दिया। वे सबकी चिंता करते थे। उनके बताए रास्तों पर हम सब चलते रहेंगे। स्व. महंत के सहयोगी रहे रघुराज पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 1967 से जीवन पर्यंत स्व. बिसाहूदास महंत के साथ रहा। पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उद्योगों की स्थापना के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बिसाहूदास महंत ने दिए।
जांजगीर लोकसभा से सांसद प्रत्याशी डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि स्व. महंत ने छत्तीसगढ़ के धान का कटोरा को आगे बढ़ाने व किसानों को समृद्ध करने के लिए सदैव कार्य किया। उनके समकक्ष ममतामयी मिनीमाता थी। गुरूघासीदास, संत कबीर के कार्यों को बिसाहूदास ने आगे बढ़ाया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार में छत्तीसगढ़ के मसलों पर बिसाहूदास महंत अगुवा की भूमिका निभाते रहे। वरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी ने बिसाहूदास को ध्रुव तारा की संज्ञा देते हुए कहा कि वे रास्ता दिखाने का काम सदैव करते रहे। धरमजयगढ़ के विधायक लालजीत राठिया ने कहा कि पिताजी के द्वारा बिसाहूदास महंत के बारे में कहानी की तरह बताया जाता था कि उनसे राजनीति में संबंध बनाकर चलने की शिक्षा हर किसी को लेनी चाहिए।
अविभाजित मध्यप्रदेश के राज्य वस्त्र निगम के चेयरमैन रहे जगदीश मेहर ने कहा कि बिसाहूदास महंत हम सबके शुभचिंतक थे। उन्होंने बुनकरों के बीच रह कर बुनकरों की गरीबी और उनकी पीड़ा को बहुत करीब से देखा। सबसे पहले कोसा निर्मित वस्त्रों के लिए बाजार तलाशा, बुनकरों को आगे बढ़ाते हुए सिमटे दायरे से निकाल कर विश्व पटल तक पहुंचाया। उनके पुत्र डॉ. चरणदास महंत ने 2 बुनकरों के लिए 1-1 लाख रुपए का प्रतिभा पुरस्कार बिसाहूदास महंत के नाम से देने की घोषणा की जिसका लाभ बुनकरों को मिल रहा है। देवांगन समाज को राजनीति में लाने का भी श्रेय स्व. बिसाहूदास को जाता है।
अतिथियों का किया गया सम्मान
जयंती शताब्दी समारोह में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत, राजेश महंत के द्वारा आमंत्रित अतिथियों बोधराम कंवर, रघुराज पाण्डेय, राजेन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र तिवारी, अरविंद नेताम, सत्यनारायण शर्मा, सुभाष धुप्पड़, अरूण शर्मा, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक फूल सिंह राठिया, लालजीत राठिया, शेषराज हरवंश, बालेश्वर साहू, राघवेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर, मोहिराम केरकेट्टा, शिव डहरिया, दुलेश्वरी सिदार, शिवा मिश्रा, जगदीश मेहर, कबड्डी दास, शेखर शर्मा, देवधर दास महंत, राम पटवा, प्रेम पाठक, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, प्रदेश कांग्रेस सचिव बीएन सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, शहर अध्यक्ष सपना चौहान, कुसुम द्विवेदी, उषा तिवारी, अर्चना उपाध्याय, अजय तिवारी, एसएल निगम, गौतम बंदोपाध्याय, विक्रम सिंघल, नवल पंडित, विजय मिश्रा, देवाशीष मुखर्जी, सुरेश शुक्ला, ठाकुर देवेश सिंह, ठाकुर गुलजार सिंह, प्रभा तंवर, नगर पालिका दीपका अध्यक्ष संतोषी दीवान, जिला साहू संघ के अध्यक्ष गिरजा साहू, कांग्रेस कोरबा ब्लाक अध्यक्ष संतोष राठौर, कटघोरा ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गोरेलाल यादव, दुष्यंत शर्मा, राजीवलखन पाल आदि को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कोरबा, जांजगीर-चाम्पा, सक्ती, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, कोरिया सहित छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से बिसाहूदास महंत के अनुयायी शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन विधायक राघवेन्द्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई ने किया व आभार विधायक लालजीत राठिया ने जताया।
कबीर के भजनों से दी श्रद्धांजलि
100वीं जयंती शताब्दी समारोह के प्रारंभ में स्व. बिसाहूदास महंत के छायाचित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई। मंच पर दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात अंचल के प्रसिद्ध लोक गायक थिरमन दास महंत एवं पार्टी द्वारा संत कबीर के भजनों से श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध रेडियो सिंगर स्व. नर्मदा प्रसाद वैष्णव द्वारा बांगो बांध निर्माण के दौरान रचित गीत बांगो बांध बंधा गे रे भैय्या... की प्रस्तुति उनके पुत्र बसंत वैष्णव ने थिरमन दास महंत के साथ दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 2 अप्रैल। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233सी के रीजन चेयरपर्सन लायन पवन शर्मा रीजन डेजी का रीजन कॉन्फ्रेंस 31 मार्च को होटल ब्लू डायमंड में संपन्न हुआ। गेस्ट ऑफ ऑनर केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन उपस्थित रहे।
कॉन्फ्रेंस में रीजन के अंतर्गत आने वाले सभी क्लबों के साथ लायंस क्लब कोरबा के सदस्य भी उपस्थित हुए, कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ कोरबा को विभिन्न अवार्ड जैसे गोल्डन प्रेस्टिज अवार्ड, सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन, हुमैनिटेरियन लैंडमार्क प्रोजेक्ट, समर्पण, एक्टिव क्लब एन्डेयोर अवार्ड एवं बेस्ट ड्रेस कोड अवार्ड से लायंस क्लब कोरबा। दि बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड लायन मीना सिंह, मिल स्टोन मास्टर एवं बेस्ट जोन चेयरपर्सन अवार्ड एमजेएफ लायन एस.के. अग्रवाल, डायनेमिक डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अवार्ड से लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, लायन मधु पांडेय, लायन शहनाज शेख।
लाईफ टाईम एचिवमेंट अवार्ड लायन सत्येन्द्र वासन, लायन पदमसिंह चंदेल। सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड लायन कामायनी दुबे, बेस्ट बैनर प्रेजेंटेशन अवार्ड लियो क्लब, डायनेमिक सेक्रेटरी लायन आशीष अग्रवाल, डायनेमिक टेऊजरर लायन रविशंकर सिंह। हुमैनिटेरियन एमजेएफ लायन अशोक मोदी, एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल एवं अन्य लायन सदस्यों को अवार्ड से सम्मानित किया गया। अंत में स्वादिष्ट व्यजंनों के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गयी।
कार्यक्रम में एमजेएफ लायन जे.पी. अग्रवाल, अध्यक्ष लायन मीना सिंह, सचिव लायन आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन रविशंकर सिंह, लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन सत्येन्द्र वासन, लायन दीपक माखीजा, लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, लायन कामायनी दुबे, लायन संतोष खरे, एमजेएफ लायन अशोक मोदी, लायन पदमसिंह चंदेल, एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन मधु पाण्डेय, लायन दीपक अग्रवाल, लायन शिवराज सिंह, लायन अरविंद साहू, लायन योगेश दुबे, लायन राजेन्द्र डागा, लायन रामगोपाल डिक्सेना, लायन भगवती अग्रवाल, लायन सुभाष केडिया, लायन दिनेश राठौर, लायन भगवती गोयनका, लायन अमरेश सिंघानिया, लायन मनमोहन यादव, लायन चित्रलेखा चंदेल, लायन बृजमोहन शर्मा, लायन अणिमा प्रसाद लायन रमेश शर्मा, एवं अन्य सभी लायन सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
संसदीय क्षेत्र में सघन जनसंपर्क जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 1 अप्रैल। कोरबा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के द्वारा संसदीय क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क व दौरा की कड़ी में धनरास, लोतलोता, सिरकी छुरीखुर्द, रिसदी में पहुंचकर वे जनता से रूबरू हुईं।
सांसद ने लोगों से कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने सर्वहारा वर्ग के विकास के लिए हमेशा से काम किया है। जातिगत भेदभाव की राजनीति कांग्रेस नहीं करती और न ही गरीबों में भेद करती है बल्कि गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए कांग्रेस काम करती आई है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस की सरकार भरोसेमंद सरकार है।
हमने संकल्प लिया है कि केंद्र में सरकार बनने पर महिलाओं, युवाओं, किसानों सहित अन्य सभी वर्ग के लोगों के लिये पांच प्रमुख योजनाओं पर काम करेंगे। नारी न्याय योजना के अंतर्गत प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को 8333 रुपए हर महीने देने का संकल्प हम पूरा करेंगे। किसानों के लिए एमएसपी लागू किया जाएगा, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे साथ ही महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है।
ज्योत्सना महंत ने कहा कि इन संकल्पों की पूर्ति का मार्ग जनता के हाथ में है और कांग्रेस की प्रचंड मतों से सरकार बनाकर लाएंगे, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।
मितानिनों, आंगनबाड़ी कर्मियों का बढ़ायेंगे मानदेय
सांसद ज्योत्सना महंत ने इस बात का विश्वास दिलाया है कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही मैदानी स्तर पर महत्वपूर्ण कार्य करने वाली मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं, रसोईया का मानदेय बढ़ाया जाएगा। महिलाओं एवं बच्चों के विकास में योगदान देने वाली आंगनबाड़ी कर्मियों के नियमितीकरण की दिशा में भी कांग्रेस की सरकार काम करेगी, इसका मैं विश्वास दिलाती हूं।
बैठक में लिया संकल्प
लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के पक्ष में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की बैठक लगातार जारी है।
इसी कड़ी में कटघोरा विधानसभा के ग्राम धनरास में आयोजित बैठक में उपस्थित ग्रामवासियों से सांसद ज्योत्सना महंत को जिताने का संकल्प लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर के निवास पर आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं महिलाएं उपस्थित हुए।
छत्रपाल सिंह कंवर एवं शिवकला कंवर ने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए ज्योत्सना महंत को जिताकर कांग्रेस को मजबूत करने एवं देश में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की। उपस्थित लोगों ने समर्थन देने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सांसद प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत का स्वागत भी लोगों ने किया। बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, छत्रपाल सिंह कंवर, श्रीमती शिवकला कंवर, श्रीमती ऊषा तिवारी आदि कांग्रेसजन भी उपस्थित रहे।
कोरबा, 29 मार्च। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत प्रभावशील आदर्श आचार संहिता को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत वसंत द्वारा जिले में अवैध रूप से शराब विक्रय के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा आचार संहिता एवं होली पर्व की अवधि के दौरान 113 अपराधिक प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के विरूद्ध न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया है। उपरोक्त प्रकरणों में 664 लीटर शराब एवं 5715 किलो शराब बनाने का लाहन जब्त किया गया है। सामग्री का कुल बाजार मूल्य तीन लाख रूपए अनुमानित है।
आबकारी विभाग द्वारा कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिशनपुर, कोरबा क्षेत्र के लालघाट, उरगा अंतर्गत कलमीभाठा, हरदीबाजार अंतर्गत छिंदपुर व बिरदा में कार्रवाई की गई है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। इस दौरान अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। नियंत्रण कक्ष में मोबाइल नंबर 92445-17388 व टोल फ्री नंबर 14405 पर शराब बनाने, बेचने या तस्करी की सूचना दिया जा सकता है। गठित टीम द्वारा त्वरित छापा मारकर अवैध शराब व गांजा जब्त किया गया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 29 मार्च। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष की भांति 24 मार्च को विश्व क्षय दिवस का आयोजन किया गया। इस दिन जिले में इस वैश्विक बीमारी के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साधारण भाषा में टी.बी. रोग को क्षय रोग अथवा तपेदिक के नाम से जानते है। टी.बी. एक संक्रामक बीमारी है जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणुओं की वजह से होती है। लेकिन यह बीमारी लाइलाज नहीं है। जिले में टीबी के सैकड़ों मरीज हर वर्ष सामने आते हैं। समय रहते इस बीमारी का इलाज करवा लिया जावे तो इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।
जिले के नागरिकों को टी.बी.रोग की भयावहता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जागरूकता कार्यक्रम तथा समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को टी.बी के कारण लक्षण और उपचार के संबंध में जानकारी दी गई तथा लक्षण वाले मरीजों को स्पूटम जांच कराने को कहा गया।
मेडिकल कॉलेज कोरबा में अधिकारियों नागरिको मेडिकल/ नर्सिंग छात्र छात्राओं तथा कर्मचारियों की उपस्थिति में सेमिनार का आयोजन किया। टीबी के संबंध में जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मेडिकल नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली बनाया गया। रंगोली प्रतियोगिता में विजयी टीम को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट तथा नोडल अधिकारी टी.बी. द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि टी.बी. बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी है। सबसे कॉमन फेफडो का टी.बी है और यह हवा के माध्यम से एक दूसरे इंसान में फैलती है। मरीज के खांसने, छीकने के दौरान मुंह तथा नाक से निकलने वाली बारीक बूँदे फैलाती है। फेफड़ों के अलावा ब्रेन, यूट्रस, मुँह, लीवर, किडनी, तंत्रिका तंत्र सहित शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकती है। टी.बी.के लक्षण जैसे लगातार खांसी जो तीन सप्ताह से अधिक समय तक हो जो खूनी हो सकता है।
वजन घटना भूख ना लगना, रात में पसीना आना बुखार आना तथा अत्यधिक थकावट होना है। उन्होंने बताया कि टी.बी. एक गंभीर स्थिति है। लेकिन उचित उपचार से इसे ठीक किया जा सकता है। सबसे अहम बात है कि टी.बी.की पहचान हो। टी.बी. के व मरीज 6 से 9 माह के दवाइयों के सेवन से इस रोग से निजात पा सकते हैं। उन्होंने जिले के लोगों से अपील किया है कि जिन्हें उपरोक्त टी.बी. के लक्षण हो वे तुरंत मितानिन, स्वास्थ्य चिकित्सक से संपर्क कर अपने स्पूटम की जांच करा इलाज प्राप्त कर सकते हैं और जिले को टी.बी. मुक्त बनाने में मदद कर सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 28 मार्च। बांगो बांध के स्वप्नदृष्टा, फ्रीडम फाईटर व शिक्षक स्व. बिसाहूदास महंत की 100वीं जयंती जन्म शताब्दी के अवसर पर छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान व बिसाहूदास महंत स्मृति सेवा संस्थान द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन 1 अप्रैल 2024 को किया जाएगा।
दोपहर 1.30 बजे घंटाघर मार्ग स्थित बिसाहूदास महंत स्मृति उद्यान में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित करने का कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात दोपहर 2.30 बजे से राजीव गांधी ऑडिटोरियम इंदिरा स्टेडियम परिसर में जन्म शताब्दी कार्यक्रम में गणमान्यजन शिरकत करेंगे।
इस कार्यक्रम में स्व. बिसाहूदास महंत के सुपुत्र छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेताप्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत के अलावा पूर्व मंत्री, विधायक, प्रबुद्धजन, साहित्यकारों से लेकर विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों मेंं कार्य करने वाले विशेष तौर पर आतिथ्य प्रदान करेंगे। बिसाहूदास महंत स्मृति सेवा संस्थान ने नगर के गणमान्य व प्रबुद्धजनों से शताब्दी समारोह की आयोजित कार्यक्रमों में गरिमामय उपस्थिति प्रदान करने का आग्रह किया है।
ज्ञात हो कि स्व.बिसाहूदास महंत ने जनसेवा के लिये राजनीति में पदार्पण किया। पृथक छत्तीसगढ़ राज्य गठन से लेकर अविभाजित मध्यप्रदेश में बांगो बांध के निर्माण की रूपरेखा भी उन्होंने रखी। आज यह बांगो बांध न सिर्फ कोरबा जिला बल्कि जांजगीर-चांपा व अन्य जिलों के विकास में, किसानों की प्रगति में सहायक है। उल्लेखनीय है कि हसदेव नदी पर बांगो बांध का निर्माण के बाद कोरबा जिले में औद्योगिक उन्नति के रास्ते खुले, जल व ताप आधारित विद्युत संयंत्र की स्थापना हुई। नि:संदेह स्व.बिसाहूदास महंत ने एक राजनेता होने के नाते विभिन्न मंत्री पदों व मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए विकास का जो खाका तैयार किया, उस पर मध्यप्रदेश और बाद में छत्तीसगढ़ राज्य विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। उनके विकास की गाथा को पुत्र डॉ.चरणदास महंत व पुत्रवधु ज्योत्सना महंत निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 28 मार्च। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीअजीत वसंत के निर्देशन में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया गया।
कार्यक्रम में शासकीय पीजी महाविद्यालय कोरबा की प्राचार्या डॉ. साधना खरे, मुख्य अभियंता की उपस्थिति में अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान करने शपथ दिलाई गई। इसी तरह स्व. प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैंसमा एवं हसदेव एजुकेशन कॉलेज आमापाली में कोरबा में नारा लेखन प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हमारा वोट हमारा अधिकार - डॉ. हेमंत सचदेव
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व में शासकीय इंजीनियरिंग विश्वेश्वरैया स्नात्कोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. साधना खरे एवं बलराम कुर्रे महाविद्यालय स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी एवं सहायक प्रध्यापक कि उपस्थिति में स्वीप की गतिविधियॉ संचालित कर मतदाताओं को कैसे जागरूक किया जाए के विषय में बताया गया और सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
प्राचार्य ने मतदान के महत्व को समझाते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को जागरूक किया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक डॉ. हेमंत सचदेवा ने कहा कि हमें निश्चित रूप से मतदान करना चाहिए। हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए, एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है।
हमें वोट देनें का अधिकार है इसका हमें उपयोंग भी करना चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव कंसल, एल.एन. सूर्यवंशी, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी, मुख्य रसायनज्ञ सह वरिष्ठ कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिदार एवं बडी़ संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
स्वीप रंगोली में प्रीति प्रथम, रिया द्वितीय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 28 मार्च। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार तथा महाविद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 27 मार्च को शासकीय इंजीनियरिंग विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के स्वीप इकाई द्वारा स्वीप रंगोली प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में प्रीति सिदार ने प्रथम स्थान, रिया बंजारे ने द्वितीय एवं भामिनी सिदार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आगामी लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां जैसे स्वीप रंगोली, नाटक, गीत, वाद-विवाद का आयोजन महाविद्यालय में आयोजित की जा रही है। इसी के अंतर्गत महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं अनिवार्य मतदान का आकर्षक एवं प्रेरणायुक्त रंगोली बनाकर संदेश दिया कि वोट हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है, हमारा वोट हमारा ताकत है। रंगोली में 18 वर्ष पूरी करने वाले नए मतदाता द्वारा वोट देना, स्याही लगी हुई बाये हाथ की तर्जनी ,मतदान केंद्र, बैलेट बटन को चित्रित कर युवा मतदाताओं को जागरूक करते हुए निर्वाचन आयोग के उद्देश्य को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी एवं प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बलराम कुर्रे ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि बच्चों हमें आगामी चुनाव में निश्चित रूप से वोट देना है एवं अन्य मतदाताओं को भी मतदान हेतु प्रेरित करना है। हमें प्रयास करना है कि कोई भी मतदाता वोट करने से वंचित न हो। स्वीप रंगोली प्रतियोगिता को सफल बनाने में महाविद्यालय के सहा. प्राध्यापक कन्हैया सिंह कँवर, लोकेश्वरी, राजकुमार देवांगन, रमन जोशी एवं विद्यार्थियों में रिया बंजारे, प्रीति सिदार ,भामिनी सिदार, गुनगुन केशरवानी, सना, मधु राठौर, प्रियंका चौहान, निशा खूंटे, गीतांजलि, आरती धीवर आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 23 मार्च। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने शुक्रवार को कोरबा विधानसभा क्षेत्र के बालको में सघन जनसंपर्क किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा के साथ बालको नगर के वार्डों व बस्तियों में निवासरत लोगों से मिलीं, उनका हाल जाना व समस्याओं को समझा।
सांसद ने कहा कि भाजपा की सरकार ने बालको कंपनी का शेयर वेदांता को बेच दिया गया। वेदांता कंपनी ने स्वहित पर ज्यादा ध्यान दिया। बालको के कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई, उन्हें जबरन बाहर ट्रांसफर किया गया। लगातार वीआरएस लागू कर कर्मियों को बाहर निकाल दिया गया। वर्तमान में कंपनी में केवल 800 नियमित कर्मी ही काम कर रहे हैं। वेदांता में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है जिसके लिए मैंने संसद में कई बार आवाज भी उठाई है लेकिन वर्तमान भाजपा की सरकार सुनवाई नहीं कर रही। आज मजदूरों को न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। भू-विस्थापितों को रोजगार नहीं दिया जा रहा, जमीन लेने के बाद लोगों को बिना बसाए घर उजाड़े जा रहे हैं। स्लम बस्तियों को हटाया जा रहा है।
चुनावी चंदा लेने में भाजपा सबसे आगे
सांसद ने कहा कि वेदांता समूह ने भी चुनावी चंदा में 400 करोड़ से भी ज्यादा राशि प्रदान की। इसमें सर्वाधिक राशि भारतीय जनता पार्टी को दी गई है। इसके एवज में सरकार से विस्तार परियोजना के लिए मंजूरी ली गई है। वेदांता समूह की सांठगांठ भाजपा के साथ चल रही है। बाल्को ने बीसीपीपी संयंत्र को अनाधिकृत तौर पर बंद कर दिया और यहां कार्यरत मजदूरों को काम से निकाल दिया।
कोरबा, 20 मार्च। कटघोरा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम घनाकछार में विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन में जुटे क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा-कांग्रेस प्रत्याशी व सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के पक्ष पूरी तरह चुनावी तैयारी में जुट जाना है।
कार्यक्रम के आयोजक व क्षेत्र के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को एक भी कार्यकर्ता या नेता संसदीय क्षेत्र का नहीं मिला। यही वजह है कि दुर्ग की सरोज पाण्डेय को प्रत्याशी बनाया। वहां की जनता ने चुनाव में उनके अपने व्यवहार व आचरण के कारण हरा चुकी है। राजनीति में बने रहने के लिए पिछले दरवाजे से नेतागिरी करती रही हैं। कभी भी दुर्ग की जनता ने सरोज पाण्डेय को नहीं स्वीकारा है।
सांसद ज्योत्सना महंत ने घनाकछार में आयोजित बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारिया से खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि वर्तमान चुनाव देश में युवाओं को रोजगार और महंगाई के साथ-साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ इसमें सभी का समर्थन और सहयोग चाहती है। इसके अलावा सांसद ज्योत्सना महंत ने बांकीमोंगरा में कांग्रेस नेता प्रदीप अग्रवाल की माता के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
दीपका नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान के पति स्व. जगदीश सिंह के निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना जताई। दीपका के पार्षद मदन राजपूत के परिवार में दु:ख की बेला में पहुंचकर परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।
सांसद ने दीपका में केदार सिंह, मनोरा लकड़ा, पूर्व पार्षद श्रीदेवी नायर, अंजना जायसवाल, निषा बंजारे, प्रशांति सिंह सहित महिलाओं से मुलाकात की।
सांसद के साथ क्षेत्रीय दौरे में जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, प्रशांत मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, डॉ. शेख इश्तियाक, ब्लॉक अध्यक्ष राजू लखनपाल, गोरेलाल यादव, उषा तिवारी, तनवीर अहमद, हसन अली, राज जायसवाल, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभा तंवर, रेखा त्रिपाठी, रूपा मिश्रा, संतोष राठौर, अशरफ मेमन, बालेन्द्र सिंह, रामशरण कुंवर सहित क्षेत्र भर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोरबा, 20 मार्च। होलिका दहन, होली पर्व, गुड फ्राइडे, ईद-उल-फितर व रामनवमी पर्व शांति पूर्वक मनाए जाने हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन 21 मार्च को दोपहर 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जाएगा।
कोरबा, 20 मार्च। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित नवसाक्षर महापरीक्षा अभियान में करतला विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में 752 शिक्षार्थी शामिल हुए।
इन ग्राम पंचायतों में एक सप्ताह पूर्व सर्वेयर शिक्षकों के माध्यम से गांव में सर्वे करते हुए ऐसे साक्षरों का चयन किया गया था, जो पढऩे व लिखने एवं संख्यात्मक ज्ञान में योग्य थे, साथ में उन शिक्षार्थियों का चिन्हांकन किया गया जिनको प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुआ था। करतला विकासखण्ड के निर्धारित कई केन्द्रों में एक ही परिवार के दो से अधिक लोगों ने परीक्षा दिलाई। प्राथमिक शालाओं को केन्द्र बनाया गया था, जिनके प्रधान-पाठक केन्द्राध्यक्ष के साथ पर्यवेक्षक एवं मूल्यांकनकर्ता का दायित्व निर्वहन किये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 19 मार्च। जिले के करतला स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया जिससे 15 से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक स्कूल परिसर के भीतर एक पीपल का पेड़ है जिसमें मधुमक्खियों ने छत्ता बना रखा है। अचानक वे तितर बितर हो गई और मैदान में खेल रहे बच्चों पर टूट पड़ी। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी पक्षी ने छत्ते पर चोंच मार दी थी, इससे मधुमक्खियों में अफरा तफरी मची। हमले के बाद कुछ बच्चे बेहोश भी हो गए थे। अस्पताल में सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। कुछ अन्य बच्चों को उपचार के बाद घर भी भेज दिया गया।
मेडिकल कॉलेज व ईएसआईसी अस्पताल पहुंचीं सांसद
कोरबा, 17 मार्च। कोरबा प्रवास पर पहुंचीं सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने स्व. बिसाहूदास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध जिला चिकित्सालय एवं ईएसआईसी अस्पताल का अवलोकन किया। उन्होंने यहां मौजूद व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ ही भर्ती मरीजों से भी चर्चा कर उनका हाल जाना।
इस अवसर पर सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि कोरबा की जनता खासकर ग्रामीण क्षेत्रवासियों को विशेषत: स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का मेरा प्रयास रहा जिसमें मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराई गई। मुझे इस बात की संतुष्टि है कि मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की सुविधा है। यहां 250 बच्चे मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। वे भविष्य में डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करेंगे। स्वस्थ समाज ही स्वस्थ भारत का निर्माण करेगा। उन्होंने कहा कि सुविधाओं और विकास पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। पक्ष हो या विपक्ष, जहां जनता की बात हो, क्षेत्र के विकास की बात हो वहां सबको साथ चलना चाहिए। सांसद ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में न्यूरोसर्जन की सुविधा है, कैंसर स्पेशलिस्ट है, 7 डायलिसिस मशीनें है। मात्र 5 रुपए में हिप रिप्लेसमेंट का लाभ मरीज को मिला है। प्रतिदिन 600 से 700 मरीज यहां लाभान्वित हो रहे हैं। बच्चों के लिए 15 कैज्वल्टी वार्ड सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है। संसदीय क्षेत्र के जिलों में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ कराने मैं प्रयासरत रहूंगी।
सांसद ने ईएसआईसी हास्पिटल का अवलोकन कर इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि ऊर्जा की औद्योगिक नगरी में श्रमिकों को बेहतर उपचार की सुविधाएं प्राप्त हो रही है। उन्हें दूसरे जिला अथवा राज्य की दौड़ नहीं लगानी पड़ती बल्कि अनेक बीमारियों व तकलीफों का यहां उपचार हो रहा है। अस्पताल में लगभग 1 लाख श्रमिकों व उनके परिजनों को लाभ मिल रहा है। यहां पर डेंटल, लैब, ओपीडी व आर्थो सहित एमबीबीएस के 20 चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सांसद ने कहा कि कोरबा में मेडिकल कॉलेज और ईएसआईसी अस्पताल को प्रारंभ करने की दिशा में वे लगातार केन्द्रीय मंत्री से संपर्क करती रही। कांग्रेस के तात्कालिक राज्य सरकार ने जमीन का आबंटन किया है जिसमें मेडिकल कॉलेज का भव्य अस्पताल निर्माण प्रारंभ हो चुका है। आने वाले समय में मेडिकल के क्षेत्र में कोरबा में और भी विकास कार्य कराने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं।
गांव के ही 3 गिरफ्तार, 2 नेपाल बॉर्डर पर मिले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 2 मार्च। करतला थाने के अंतर्गत हुई अपहरण और हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिरौती के लिए युवक का अपहरण किया गया था। पहचान उजागर हो जाने पर उन्होंने युवक की हत्या कर दी।
15 फरवरी सेंदरी पाली के अजय साहू ने करतला थाने में जानकारी दी कि उसके भाई अमित को बोलेरो लेकर बुकिंग के नाम से कुछ अज्ञात लोगों ने 14 फरवरी की रात में बुलाया। 15 फरवरी को सुबह 9.00 बजे उसे मालूम हुआ कि ग्राम औरई से लबेद वन मार्ग पर सिर को पत्थर से एवं बोलेरो वाहन से कुचलकर हत्या कर दी गई है।
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने अन्य अधिकारियों के साथ करतला, थाना उरगा, सायबर सेल कोरबा की टीम को जांच का निर्देश दिया।
जांच के दौरान पाया गया कि बोलेरो मे भी खून के निशान हैं। घटनास्थल पर ही शव के पास मोबाइल फोन, घड़ी, खून से सना पत्थर मिला।
पूछताछ के दौरान यह जानकारी हुई कि मृतक को फोन करके बोलेरो कोरबा हॉस्पिटल मरीज को ब्लड देने जाने के लिए बुक किया गया था। जिस नंबर से फोन आया था वह केरवा के एक व्यक्ति का था। पूछताछ पर पता चला कि काले रंग के स्कूटी में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने शाम को बात करने के बहाने फोन को लूट लिया था। अमित साहू द्वारा गाड़ी बुकिंग एवं खेती किसानी कार्य में पिता दादूलाल की मदद करता था। पुलिस को यह भी शंका हुई कि मृतक के मृत्यु का कारण जमीन विवाद, पारिवारिक कलह, आपसी लेनदेन का विवाद हो सकता है। जांच के दौरान ऐसा पता नहीं चला। टीम को सूचना मिली कि घटना दिनांक के बाद से नवाडीह के तीन व्यक्ति गांव से गायब थे। एक संदेही पवन कुमार कंवर लौट गया था। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पवन की निशानदेही पर रायपुर से हेमलाल दिव्य एवं राजेश कुमार लहरे को उत्तर प्रदेश, गोरखपुर नेपाल बॉर्डर के पास से पकड़ा गया। आरोपियों को मोबाइल फोन की लूट के शिकार व्यक्ति ने पहचान लिया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया कि लूटपाट एवं फिरौती के नीयत से मृतक को धोखे से बुलाकर अपहरण किया। वे जानते थे कि अजय और अमित के पास पैसा रहता है। अमित द्वारा पहचान लेने और पकड़े जाने के डर से बोलेरो वाहन से कुचलकर एवं सिर पर पत्थर पटककर आरोपियों ने हत्या कर दी। घटना मे प्रयुक्त हंसिया, गमछा, लूटा गया मोबाइल फोन और स्कूटी को बरामद किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 6 फरवरी। अपनी बेटी की शादी में एक पिता ने मेहमानों को अनोखा रिटर्न गिफ्ट दिया, जिसकी लोगों में चर्चा हो रही है। उन्होंने लोगों को हेलमेट बांटे और बाइक चलाने के समय इसे पहनने की अपील की। मेहमान इससे बहुत खुश थे और उन्होंने हेलमेट पहनकर डांस भी किया। इसके पीछे मूल उद्देश्य मेहमानों को सुरक्षित यात्रा और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश देना है।
नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 26 मुड़ापार में सेदराम यादव परिवार सहित निवास करते हैं। वे एसईसीएल मानिकपुर के सेंट्रल वर्कशॉप में कार्यरत हैं। उनकी बड़ी पुत्री नीलिमा यादव स्पोर्टस टीचर है, उनका विवाह सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लंकाहुडा गांव में रहने वाले खम्हन यादव से तय हुआ है। दोनों पक्षों ने शादी की तिथि 6 फरवरी तय की है। इसके लिए नाते रिश्तेदारों की आवाजाही शुरू हो गई है। उनकी मौजूदगी में सामाजिक रीति के अनुरूप रस्म अदायगी की जा रही है।
श्री यादव ने अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाने हर संभव प्रयास किया है। जिसमें मेहमानों की खातिरदारी भी है। आमतौर पर लोग शादी में पहुंचे मेहमानों को मिठाई के साथ बर्तन, साड़ी, पेंट शर्ट, धोती देते हैं, लेकिन श्री यादव और उनके परिजन मेहमानों का स्वागत हेलमेट भेंटकर कर रहे हैं।
इस दौरान मेहमानों को वाहन चलाते समय हेलमेट के उपयोग से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी जा रही है। उन्हें हमेशा दोपहिया चलाते समय हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने जागरूक कर रहे हैं। परिवार ने सोमवार को हरिद्रालेपन के अवसर पर खास कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें मेहमानों और परिवार के सदस्यों ने हेलमेट पहनकर डांस किया। जिसे देखने आसपास के लोग भारी संख्या में घर पहुंचे हुए थे। उन्होंने यादव परिवार द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की गई पहल की सराहना भी की।
17 को कोरबा व 18 को रामपुर विधानसभा क्षेत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 16 जनवरी। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत का संसदीय क्षेत्र में तीन दिवसीय दौरा कार्यक्रम के तहत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला व भरतपुर-सोनहत, बैकुंठपुर विधानसभा के अलावा कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्षा व कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत 16 जनवरी को मरवाही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. के.के. धु्रव के निवास में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में सम्मिलित होंगी। इसके बाद वे भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरो के ग्राम साल्ही में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे व मनेन्द्रगढ़ सर्किट हाऊस में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह के निवास में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे व बैकुंठपुर -कोरिया रवाना होकर रात्रि विश्राम करेंगे।
17 जनवरी को बैकुंठपुर विधानसभा के पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव के निवास में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे व बैकुंठपुर से कोरबा के लिए रवाना होंगे और कोरबा में कार्यकर्ताओं से सांसद निवास में सौजन्य मुलाकात करेंगे। 18 जनवरी को कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नोनबिर्रा में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे।
लेनदेन और बच्चे को गालियां देने का विवाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 3 जनवरी। जिले के करतला ब्लॉक की महिला फूड इंस्पेक्टर और उसके बेटे के साथ उसके पुराने ड्राइवर ने मारपीट कर दी। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक उक्त महिला अधिकारी ने ड्राइवर दिलेश्वर पटेल को अपनी गाड़ी चलाने के लिए काम पर रखा था। एक साल पहले उसने काम छोड़ दिया था। काम करने के दौरान उसने फूड इंस्पेक्टर से 3 लाख 85 हजार रुपए उधार लिए थे। ड्राइवर ने इसमें से दो लाख रुपए वापस कर दिए। बची हुई रकम मांगने के लिए महिला अधिकारी ने ड्राइवर को फोन किया था। इसके बाद 30 दिसंबर की शाम को 6 बजे आरोपी ड्राइवर दिलेश्वर पटेल ने फूड इंस्पेक्टर के घर फोन करके उसके बेटे के साथ गाली गलौज की।
इस पर महिला अधिकारी अपने बेटे को साथ लेकर ड्राइवर को समझने के लिए उसके गांव चैनपुर गई। रात करीब 9 बजे सरपंच रामनारायण राठिया और गांव के करीब आधा दर्जन लोगों के बीच उसे बुलाया गया। महिला अधिकारी ने बेटे को गालियां देने की वजह पूछी। इस पर आरोपी ड्राइवर दिलेश्वर पटेल तैश में आ गया। उसने महिला तथा उसके बेटे की पिटाई कर दी। सरपंच और उपस्थित अन्य ग्रामीणों ने उन्हें बीच बचाव करके छुड़ाया। थाना प्रभारी प्रमोद डड़सेना ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 19 दिसंबर। केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से आरंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने कोने तक पहुँच रही है। इसी कड़ी में आज कोरबा जिले के अलग-अलग जनपद अंतर्गत ग्रामों में शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कोरबा जनपद के ग्राम उरगा, पताढ़ी में, पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पोड़ी उपरोड़ा, ग्राम कोनकोना में, कटघोरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम ढेलवाडीह, ग्राम अरदा में, जनपद पंचायत करतला अंतर्गत ग्राम कोटमेर, करतला और पाली जनपद अंतर्गत ग्राम नानबांका, बड़ेबांका में शिविर का आयोजन किया गया।
नगर पालिक निगम अंतर्गत वार्ड क्र. 51 प्रतीक्षा बस स्टैण्ड दर्री में एवं वार्ड क्र. 67 गजरा मैदान बांकीमोंगरा में शिविर लगाया गया। शिविर में योजनाओं का लाभ उठाने आवेदन भी लिया गया। शिविर में पीएम आवास, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, वन नेशन वन कार्ड, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन, सस्ती व अच्छी जेनेरिक दवाई आदि की जानकारी देने के साथ योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। इससे पूर्व संकल्प यात्रा के वाहन के पहुचने पर स्वागत किया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी।
शिविर में आए गजरा बस्ती मनोज कुमार रात्रे ने बताया कि उनके पिताजी के नाम पर आवास स्वीकृत है। इससे संबंधित आवेदन एवं दस्तावेज जमा करने आए हैं, उन्होंने बताया कि यहां अन्य योजनाओं की जानकारी मिली है। नंदराम ने बताया कि शिविर में योजनाओं की जानकारी मिली। यहाँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में बीपी, सुगर की जाँच भी कराने की बात कही। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सभी जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने एवं जानकारी देने हेतु विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया। जहां पर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया एवं जरूरतमंद लोगों को आवेदन फार्म भरवाए गए। शिविर स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और सरपंच, पार्षदगण तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।
मुड़ापार, दुरपा, मदनपुर, कुटेलामुड़ा, रामपुर-तानाखार में लगा शिविर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 18 दिसंबर। केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से आरंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने कोने तक पहुँच रही है।
इसी कड़ी में रविवार को शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 25 मुड़ापार और दुरपा के वार्ड 54 सहित ग्रामीण क्षेत्र के मदनपुर, कुटेलामुड़ा,रामपुर-तानाखार में शिविर लगाया गया। शिविर में पीएम आवास, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, वन नेशन वन कार्ड, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन, सस्ती व अच्छी जेनेरिक दवाई आदि की जानकारी देने के साथ लाभ से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। इससे पूर्व संकल्प यात्रा के वाहन के पहुंचने पर स्वागत किया गया। शिविर में पहुंची श्रीमती अनुप्रिया, मनोहर राव ने बताया कि वे पीएम आवास के लिए आवेदन करने आए हैं, यहां अन्य योजनाओं की जानकारी मिली है। खाद्य विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत 134 नए कनेक्शन और 28 का केवाईसी आवेदन लिया गया है।
इस अभियान को लेकर पूरे देश मे उत्साह नजर आ रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य समाज के सभी वर्ग के लोगों को लाभ पहुँचाना है। गौरतलब है कि प्रदेश के सभी जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने एवं जानकारी देने हेतु विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया। जहां पर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया एवं जरूरतमंद लोगों को आवेदन फार्म भरवाए गए। शिविर स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और पार्षदगण तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
दर्री के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शिविर, विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को मिला लाभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 18 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का प्रदेश में 16 दिसंबर को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय वर्चुअल माध्यम से इस प्रदेशव्यापी आयोजन में उपस्थित रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से संकल्प यात्रा के तहत प्रचार प्रसार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों से चर्चा कर योजनाओं से मिल रहे लाभ के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी हितग्राहियों को बधाई देते हुए दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करने की शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने कोने तक पहुँच रही है। इस अभियान को लेकर पूरे देश मे उत्साह नजर आ रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य समाज के सभी वर्ग के लोगों को लाभ पहुँचाना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता में छोटे शहरों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस यात्रा से अब देश के महानगरों, बड़े शहरों सहित छोटे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में मूलभूत सुविधाओं का बेहतर विस्तार हो रहा है। पीएम आवास, वन नेशन वन कार्ड, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, जल जीवन मिशन जैसे अन्य योजनाओं से पूरे देशवासियों को निरंतर लाभ मिल रहा है। सभी वर्ग के लोग बढ़ती हुई सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को और आगे बढ़ाने की देशवासियों से अपील की। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस यात्रा से जुड़े एवं यात्रा का लाभ लें। इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री केवल योजनाओं को लागू ही नहीं करते बल्कि इन योजनाओं का लाभ देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में मोदी की गारंटी के तहत की गई सभी घोषणाएं पूरी की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी पहली कैबिनेट की बैठक में य़ह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के 18 लाख गरीब लोगों के लिए पक्के मकान बनाये जाएंगे। किसानों को 3100 रुपये धान का समर्थन मूल्य देंगे। किसानों का 2 साल का धान का बकाया बोनस सुशासन दिवस 25 दिसम्बर को जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 40 दिन तक चलेगी। इस यात्रा के दौरान जरूरतमंदों लोगों के फार्म भरवाए और विभिन्न योजनाओं का उन्हें लाभ दिलाएं।
गौरतलब है कि प्रदेश के सभी जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कोरबा जिले के नगर पालिक निगम कोरबा के दर्री जोन अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लखन लाल देवांगन शामिल हुए।
साथ ही कलेक्टर सौरभ कुमार, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वदीप, निगमायुक्त प्रतिष्ठा ममगाई, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्री हितानंद अग्रवाल, निगम के एल्डरमैन, पार्षद, सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे। शिविर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने एवं जानकारी देने हेतु विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया। जहां पर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया एवं जरूरतमंद लोगों को आवेदन फार्म भरवाए गए। विधायक श्री देवांगन सहित सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया और शासन की योजनाओं के तहत लाभार्थियों की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र वंचित लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक श्री देवांगन ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच आमजनों तक बढ़ाना है जिससे सभी को योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके। उन्होंने जिला प्रशासन से संवेदनशीलता के साथ सभी योजनाओं का लाभ देने कहा।
इस दौरान शिविर में मुख्य अतिथि विधायक श्री देवांगन द्वारा उज्ज्वला योजना के 5 हितग्राहियों को सिलेंडर-चूल्हा प्रदान किया गया। जिसमें आरती प्रजापति, भवानी प्रधान, सकिना, राधा बाई गोस्वामी एवं ममता साहू शामिल हैं। इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड के 4 हितग्राहियों किशोर कश्यप, दिलबाई मंझवार, रामलाल विश्वकर्मा तथा महेंद्र सिंह को कार्ड प्रदान किया गया एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा दो हितग्राहियों को व्हील चेयर वितरण किया गया। जिनमें उत्तम कुमार व रित्विक शामिल है।
विधायक श्री देवांगन द्वारा उनके परिजनों को व्हील चेयर प्रदान किया गया। इस अवसर पर कई हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और सामग्री वितरण किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों ने अपने अनुभव सुनाए। साथ ही शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 124 आयुष्मान कार्ड,253 लोगों का निशुल्क उपचार एवं परीक्षण, उज्जवला गैस अंतर्गत 153 हितग्राहियों ने नए कनेक्शन हेतु आवेदन किया।
समाज कल्याण विभाग अंतर्गत पेंशन के 28 आवेदन, जल जीवन मिशन अंतर्गत घरेलू नल जल कनेक्शन के 10 आवेदन, स्वनिधि अंतर्गत 59 आवेदन एवं 30 व्यक्तियों का आधार अपडेशन किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 17 दिसंबर। कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देशन में कल एनडीआरएफ मंडली कटक ओडिशा के टीम द्वारा एनटीपीसी कोरबा में जैविक, रेडियो लॉजिकल एवं न्यूक्लियर से संबंधित कैमिकल डिजास्टर का मॉक ड्रिल किया गया। एनडीआरएफ के अधिकारियों द्वारा मॉक ड्रिल में कैमिकल दुर्घटना से बचने की विस्तृत जानकारी देते हुए अपनाई जाने वाली उपायों के बारे में बताया गया।
इस दौरान जिला सेनानी श्री पी.बी. सिदार सहित सीएसईबी, एनटीपीसी, बालको, एसईसीएल की रेस्क्यू टीम ने भाग लिया।
प्रचार वैन से योजनाओं का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 15 दिसंबर। कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देशन में गुरुवार को विकासखण्ड पोड़ी उपरोड़ा के जनपद पंचायत कार्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में सीईओ जिला पंचायत विश्वदीप ने सभी विभागों सहित सचिवों की बैठक ली।
इस दौरान सीईओ ने उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सीईओ ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रमुख उद्देश्य योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूकता लाना, लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना तथा यात्रा के दौरान प्राप्त विवरण के आधार पर संभावित लाभार्थियों का चयन करना है।
प्रचार वैन के गांव में पहुंचने के उपरांत स्वागत कार्यक्रम, प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड किया गया संदेश, विकसित भारत के लिए संकल्प/शपथ वीडियो, चलचित्र का प्रसारण तथा मेरी कहानी मेरी जुबानी- योजनाओं के सफल लाभार्थी अपने अनुभव साझा करेंगे।
उन्होंने भारत सरकार द्वारा शासन की महत्वकांयोजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जागरूकता वाहन (वैन) के माध्यम से जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजनों को योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। यह जागरूकता वाहन नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर शासन की समस्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा तथा यात्रा के दौरान योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की जाएगी। साथ ही मेरी कहानी मेरी जुबानी के अन्तर्गत लाभार्थियों द्वारा योजना के लाभ के बारे में कहानी व अनुभव साझा किए जाएंगे।
हितग्राहियों के अनुभव बताने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत से 5 लाभार्थियों की पहचान कर उसका स्क्रिप्ट तैयार कर ऑनलाइन पोर्टल में जानकारी दर्ज किया जाएगा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पोड़ी-उपरोड़ा खगेश निर्मलकर सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा विभाग, मनरेगा तथा अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कोरबा, 15 दिसंबर। कलेक्टर सौरभ कुमार एवं जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप के निर्देशन में विकासखण्ड स्रोत केन्द्र पोड़ी-उपरोड़ा में समग्र शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टरों की संयुक्त टीम द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सहायक उपकरण व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 15 दिसंबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देशन में जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही आमजनों को स्वच्छ वातावरण से होने वाले फायदों के बारे में बताते हुए अपने आस पास को स्वच्छ बनाए रखने का आग्रह किया गया।
अभियान अंतर्गत आज निगम क्षेत्र में मुड़ापार तालाब में सफाई अभियान चलाकर कचरा, अपशिष्ट पदार्थ, प्लास्टिक, खरपतवार को हटाया गया। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान शारदा विहार उद्यान, स्मृति उद्यान, सामुदायिक भवन, सुनालिया ज्वेलर्स के निकट मल्टीलेवल पार्किंग के आसपास झाड़ी, कचरा सफाई का कार्य किया गया। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद नगर फेस-1 दशहरा मैदान एवं सामुदायिक भवन में सफाई अभियान चलाया गया। मुख्य मार्ग अंतर्गत सुनालिया ज्वेलर्स से रेल्वे स्टेशन नहर रोड एवं सुनालिया पुल से अग्रसेन चौक तक सडक़ों की सफाई का अभियान एवं कचरे की सफाई कर कचरे का उठाव किया गया।
इसी प्रकार आवासीय क्षेत्रों में सफाई मित्रों द्वारा गीला एवं सूखा कचरा पृथक पृथक कर स्वच्छताग्रहियो को देने की अपील की गई। साथ ही जनसामान्य को घरों, सडक़ों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने, स्वच्छता से जुड़े बीमारियों को नियंत्रित करने, स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करने तथा स्वच्छता के महत्व के बारे में जनजागरूक किया गया।