‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 22 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में 23 अक्टूबर को सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
संघ के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार ताम्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग मनेंद्रगढ़ में आयुष्मान प्रोत्साहन राशि वितरण में अनियमितता, कोविड टीकाकरण प्रोत्साहन राशि में फर्जीवाड़ा, खंड चिकित्साधिकारी जनकपुर द्वारा कर्मचारियों को प्रताडि़त करने व स्वयं 7 माह अनुपस्थित रहकर वेतन प्राप्त करने, कर्मचारियों को उनके मूल पद के अनुसार कार्य नहीं कराए जाने, नियमविरूद्ध किए गए संलग्नीकरण को समाप्त किए जाने सहित अन्य मांगों पर विगत 2 वर्षों से कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण सभी कर्मचारी 23 अक्टूबर को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित तहसील कार्यालय के समीप सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि इसके उपरांत भी प्रोत्साहन राशि, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई सहित अन्य मांगों नहीं माने जाने पर कामबंद आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 22 अक्टूबर। सूरजपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की दिवंगत पत्नी और मासूम बेटी को सोमवार की शाम जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित शहीद भगत सिंह तिराहा में आम नागरिकों की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान मंच पर आरोपियों के पुतलों को प्रतिकात्मक रूप से फांसी के फंदे पर भी लटकाया गया। समाज के हर वर्ग ने घटना की निंदा की और सभी आरोपियों को शीघ्र फांसी दिए जाने की मांग की।
नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि इस घटना से समाज का कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा है जो दुखी न हो। उन्होंने अपने शब्दों में बहू-बेटी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतात्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शासन तथा पुलिस प्रशासन से सभी आरोपियों को शीघ्र फांसी के फंदे पर लटकाए जाने की मांग की। पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि दुख की इस घड़ी में समूचा शहर परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि यह बेहद कायराना हरकत है। आरोपियों के लिए फांसी से कम कोई सजा स्वीकार नहीं है।
पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने कहा कि प्रधान आरक्षक तालिब कत्र्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दे रहे थे। जिस दौरान उनकी पत्नी और बेटी की जघन्य हत्या की गई उस वक्त भी वे ड्यूटी पर थे। उन्होंने दिवंगत मां-बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शासन से उन्हें शहीद का दर्जा दिए जाने की अपील की। पार्षद अजय जायवाल ने कहा कि आज हालात यह हो चले हैं कि लोगों की सुरक्षा में लगी पुलिस और उनके परिवार भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं।
उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को शीघ्र फांसी की सजा मिले इसके लिए कानून में प्रावधान होने चाहिए। पार्षद अनिल प्रजापति ने मृतात्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए आरोपियों को शीघ्र सजा दिलाने शासन-प्रशासन तक पुरजोर तरीके से अपनी बात पहुंचाने नगर बंद का आह्वान किया। वहीं पार्षद जमील शाह ने भी जघन्य हत्याकांड की निंदा करते हुए फास्ट ट्रेक कोर्ट से आरोपियों को 1 माह के भीतर सजा दिलाए जाने की मांग की। पार्षद सरजू यादव ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस हृदयविदारक घटना से न केवल पीडि़त पुलिस परिवार बल्कि समूचा शहर मर्माहत है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों को फांसी के तख्ते पर नहीं लटकाया जाता, पीडि़त परिवार और जनमानस को सुकून नहीं मिलेगा।
इस दौरान राखी सिंह, शमीना खातून, ममता सोनी, मधु गायकवाड, सरदार जसपाल सिंह कालरा, ललन सिंह, अमित पुरी, शिवनारायण यादव, मो. हुसैन, रामचरित द्विवेदी, हारून मेमन, गोपाल गुप्ता, राजेश शर्मा, नरेंद्रजीत सिंह रैना (बंटी), हफीज मेमन, रवि जैन, खोंगापानी अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा, झगराखंड नगर पंचायत उपाध्यक्ष मो. सत्तार, हैप्पी रैना, स्वप्निल सिन्हा, सहित टैक्सी यूनियन, ऑटो यूनियन, ट्रैक्टर यूनियन से जुड़े सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आरोपियों को शीघ्र फांसी दिए जाने की मांग की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 अक्टूबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा के छात्र-छात्राओं ने बाल विज्ञान नाटिका में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
संस्था के प्राचार्य बलराज पाल ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि इस तरह के राज्य प्रतियोगिताओं में सफल होने के लिए छात्रों के द्वारा कड़ी मेहनत और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। शिक्षकों के द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी शामिल करने के लिए भरपूर प्रयास किया जाता है।
राज्य स्तरीय वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता 2024-25 का समापन बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर में हुआ। राज्य स्तरीय बाल विज्ञान नाटिका में आराध्या तिग्गा, कशिश रवि, परमेश्वरी, मोहम्मद अली, ललित, पुष्पा एवं उर्मिला ने भाग लिया, जिसकी मार्गदर्शिका शिक्षिका सुनीता मिश्रा रहीं और पश्चिमी भारत विज्ञान मेला में अंजना रवि एवं प्रियांशु काशीपुरी ने भाग लिया जिसकी मार्गदर्शिका निर्मला अग्रवाल रहीं। बाल विज्ञान नाटक में अच्छे प्रदर्शन के लिए छात्रों को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस उपलब्धि के लिए सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज एवं अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के द्वारा छात्रों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बाल विज्ञान नाटिका एवं पश्चिमी भारत मेला के लिए शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।
पूर्व में भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा के छात्रों द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जगदलपुर में तृतीय स्थान प्राप्त किया गया था एवं योगा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं के कमलेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था।
मनेन्द्रगढ़, 20 अक्टूबर। मनेंद्रगढ़-अंबिकापुर मार्ग उदलकछार में स्थित रेलवे समपार फाटक एनआई कार्य के दौरान 22 से 24 अक्टूबर 3 दिनों तक बंद रहेगा। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग समपार कठौतिया फाटक निर्धारित किया गया है।
सी. सेक्शन इंजीनियर रेलपथ मनेंद्रगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि समपार क्रमांक एबी-27, किलोमीटर 937/14-15 उदलकछार में तीसरी लाइन बनाने में एनआई कार्य सुनिश्चित किया गया है। इस कारण 22 से 24 अक्टूबर तक सुबह 8 से रात्रि 10 बजे तक फाटक एबी-27 यातायात हेतु निर्धारित समय के लिए बंद रहेगा। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग समपार एबी-26 कठौतिया फाटक घुटरा फाटक किलोमीटर 936/12-13 बोरीडांड-उदलकछार निर्धारित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 अक्टूबर। एमसीबी जिले के खोंगापानी पुलिस चौकी क्षेत्र में 2 बालकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार गुरुवार की दोपहर बाद करीब 3 बजे पक्काधौड़ा खोंगापानी निवासी 8 वर्षीय सर्वेश चौधरी पिता रविंद्र कुमार एवं मुरूम दफाई निवासी 8 वर्षीय आदित्य केंवट पिता बालकरण दोनों घर से खेलने के लिए निकले थे। देर शाम तक जब दोनों बालक अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों के द्वारा पुलिस की मदद से उनकी खोजबीन की जा रही थी।
शुक्रवार की सुबह पता चला कि दोनों बालक पोखरी दफाई स्थित पोखरी तालाब में नहाने के लिए उतरे थे। उनके डूबने की आशंका पर गोताखोरों की मदद से तालाब में उनकी तलाश जारी थी, इस दौरान सुबह लगभग 6 बजे बालक सर्वेश का शव अपने आप पानी के ऊपर गया और इसके करीब 2 घंटे बाद दूसरे बालक आदित्य का शव भी अपने आप ऊपर आ गया।
पुलिस द्वारा दोनों शवों को बरामद कर पंचनामा और पोस्टमार्टम के उपरांत उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।
केबल चोरी में पूछताछ के लिए आरपीएफ पोस्ट मनेंद्रगढ़ लाया गया था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 अक्टूबर। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनेंद्रगढ़ में केबल चोरी के मामले में पूछताछ के लिए लाए गए एक युवक की लाश बैरक के शौचालय में मिलने से सनसनी फैल गई। युवक ने खुदकुशी की है या फिर इसके पीछे कोई और वजह है, यह पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा, लेकिन इसे लेकर क्षेत्र में दिन भर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
जानकारी के अनुसार रेलवे के केबल चोरी के केस में संदेह के आधार पर बिजुरी (मप्र) अंतर्गत नवाडीह माइंस निवासी दिलीप तिर्की और सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत ग्राम लालपुर निवासी एक अन्य युवक को पूछताछ के लिए गुरुवार को आरपीएफ पोस्ट मनेंद्रगढ़ लाया गया था।
बताया जाता है कि दिलीप तिर्की को रात में यूरीन लगने पर उसे बैरक के शौचालय में ले जाया गया। कुछ समय तक जब वह बाहर नहीं निकला तो अंदर देखने पर युवक का शव उसके लोवर की डोरी (स्ट्रिंग) के सहारे शौचालय की पाइप में फांसी के फंदे पर झूल रहा था। इस घटना से पूरे चेकपोस्ट में हडक़ंप मच गया।
आरपीएफ पोस्ट छावनी में तब्दील
आरपीएफ पोस्ट मनेंद्रगढ़ के अंदर टॉयलेट में संदेही युवक की लाश मिलने पर हालात की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को मनेंद्रगढ़ सहित अंबिकापुर, बिश्रामपुर, बिलासपुर, अनूपपुर और शहडोल के रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर पूरे चेकपोस्ट को छावनी में तब्दील कर दिया। वहीं रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के सहायक सुरक्षा आयुक्त ओम प्रकाश मोहंती भी मौके पर पहुंचे, साथ ही एसडीएम मनेंद्रगढ़ लिंगराज सिदार, एसडीओपी एलेक्स टोप्पो एवं सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ प्रभारी सुनील तिवारी भी स्थल पर मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक दोपहर 3 बजे तक शव को फंदे से नीचे नहीं उतारा गया था। अंबिकापुर से फॉरेंसिक टीम के मौके पर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा था। न्यायिक मजिस्ट्रट की मौजूदगी में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कलमडांड में फूलों की खेती से नई क्रांति का सूत्रपात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 17 अक्टूबर। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ से लगे ग्राम कलमडांड में फूलों की खेती ने एक नई क्रांति का सूत्रपात किया है। यहां के किसान एबी अब्राहम ने पारंपरिक खेती छोडक़र गुलाब की खेती में हाथ आजमाया और अब वे इस क्षेत्र में न केवल अपनी पहचान बना रहे हैं, बल्कि अन्य ग्रामीणों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गए हैं। गुलाब की खेती से जहां उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है, वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न हो रहे हैं।
मनेंद्रगढ़ विकासखंड के इस छोटे से गांव के किसान जो पहले गेहूं, धान, और मक्का जैसी पारंपरिक फसलों की खेती करते थे अब उद्यानिकी फसलों की ओर तेजी से रुझान दिखा रहे हैं। एबी अब्राहम इस बदलाव के मुख्य उदाहरण हैं, जिन्होंने एक एकड़ भूमि में डचरोज गुलाब की खेती शुरू की।
फूलों की खेती न केवल उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी, बल्कि इसके माध्यम से उन्हें उम्मीद से कहीं अधिक मुनाफा भी हुआ। अब उनके खेत में गुलाब की खुशबू फैली हुई है, जिसे वह आसपास के शहरों और कस्बों में बेच रहे हैं। पारंपरिक फसलों से हटकर फूलों की खेती करना उनके लिए न केवल आर्थिक बल्कि सामाजिक रूप से भी एक महत्वपूर्ण बदलाव साबित हुआ है।
एबी अब्राहम के खेतों में खिले गुलाबों की विभिन्न प्रजातियों से पूरा कलमडांड क्षेत्र सुगंधित हो रहा है। गुलाब की खेती के कारण गांव का माहौल भी बदल रहा है। अब हर तरफ फूलों की खुशबू फैली हुई है। कलमडांड के किसान एबी अब्राहम की फूलों की खेती की सफलता ने न केवल उनके जीवन को संवारा है, बल्कि इसने पूरे गांव में रोजगार और आत्मनिर्भरता का संदेश भी फैलाया है। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से यह पहल आने वाले समय में और भी विस्तार ले सकती है, जिससे क्षेत्र के अन्य किसानों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी और वे भी उद्यानिकी फसलों की ओर कदम बढ़ाएंगे।
पड़ोसी राज्य मप्र तक बढ़ी मांग
एबी अब्राहम द्वारा उगाए गए गुलाब की मांग पूरे सरगुजा संभाग और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती शहरों में बढ़ रही है। मनेंद्रगढ़ और आसपास के बाजारों में भी उनकी आपूर्ति की जा रही है। फूलों की खेती से उन्हें मिलने वाला मुनाफा पारंपरिक फसलों की तुलना में कई गुना अधिक है।
खास बात यह है कि फूलों की खेती में अधिक लागत की आवश्यकता नहीं होती, जिससे किसान अपनी आर्थिक स्थिति को तेजी से सुदृढ़ कर पा रहे हैं। गुलाब की खेती न केवल एबी अब्राहम के लिए लाभकारी साबित हो रही है, बल्कि इसने ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा किए हैं।
फूलों की देखभाल, तुड़ाई, पैकिंग, और परिवहन से जुड़े कार्यों में कई स्थानीय लोगों को काम मिला है। जिससे आने वाले समय में इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं और अधिक बढ़ सकती हैं।
कड़ी मेहनत से किसानों को किया प्रेरित
फूलों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय है। उद्यानिकी विभाग द्वारा समय-समय पर किसानों को तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे फूलों की खेती में आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर अधिक से अधिक लाभ कमा सके।
एबी अब्राहम की मेहनत और प्रशासन के सहयोग से फूलों की खेती ने कलमडांड में एक नई दिशा और गति प्राप्त की है। फूलों की खेती ने न केवल उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है, बल्कि उन्हें समाज में एक नई पहचान भी दी है। अब वह स्थानीय स्तर पर एक सफल किसान के रूप में पहचाने जाते हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और सही दिशा में कदम बढ़ाकर अन्य किसानों को भी प्रेरित किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 अक्टूबर। सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मनेंद्रगढ़ की ओर बाइक से शराब बिक्री करने हेतु आ रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा खेडिय़ा टॉकीज तिराहा के पास बाइक में आ रहे युवक को संदेह के आधार पर रोककर पूछताछ की गई। उसने अपना नाम सुरेंद्र उर्फ सुनील उर्फ काली कोल (21) झगराखंड होना बताया। आरोपी के कब्जे से 50, 180 एमएल गोवा शराब कुल 9 लीटर कीमत 6 हजार 750 रूपए एवं बिना नंबर की एचएफ डिलक्स बाइक जब्त की गई। 34(2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
एसपी ने दिया कंधा, नम आँखों से विदाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 अक्टूबर। सूरजपुर में पदस्थ हेड कांस्टेबल तालिब शेख की दिवंगत पत्नी व बेटी को मंगलवार की सुबह मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में बेहद गमगीनपूर्ण वातावरण में सुपुर्देखाक किया गया। घर से निकली अंतिम यात्रा में परिजनों और पुलिस के जवानों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर उन्हें नम आँखों से विदाई दी। एमसीबी जिले के एसपी चंद्रमोहन ने भी जनाजे को कंधा दिया।
दिवंगत माँ-बेटी का शव सोमवार की दोपहर बाद जैसे ही एंबुलेंस से मनेंद्रगढ़ स्थित उनके घर पहुंचा परिजनों के साथ जिसने भी देखा उनका कलेजा फट गया। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि इतने निर्मम तरीके से कोई कैसे मासूम और उसकी माँ की हत्या कर सकता है।
हेड कांस्टेबल तालिब शेख मनेंद्रगढ़ के निवासी रहे हैं। काफी समय तक वे मनेंद्रगढ़ एवं आसपास थाना क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देते रहे हैं। वर्तमान में वे सूरजपुर में पदस्थ हैं जहां रविवार की रात उनकी पत्नी मेहू फैज व बेटी आलिया की धारदार हथियार से निर्मम हत्या की गई और बाद में शव को घर से काफी दूर ले जाकर फेंक दिया गया।
मंगलवार की सुबह माँ-बेटी को नम आँखों से अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। एमसीबी जिले के एसपी चंद्रमोहन सिंह एवं पुलिस जवान भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। एसपी ने जनाजे को कंधा दिया और मृतात्माओं की शांति एवं शोक-संतप्त परिवार को दु:ख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की।
बहरहाल हृदयविदारक इस घटना से न केवल सूरजपुर बल्कि मनेंद्रगढ़ में भी लोगों में तीव्र आक्रोश है। सभी इस जघन्य हत्याकांड में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर उसे फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 अक्टूबर। सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मनेंद्रगढ़ की ओर बाइक से शराब बिक्री करने हेतु आ रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा खेडिय़ा टॉकीज तिराहा के पास बाइक में आ रहे युवक को संदेह के आधार पर रोककर पूछताछ की गई। उसने अपना नाम सुरेंद्र उर्फ सुनील उर्फ काली कोल (21) झगराखंड होना बताया। आरोपी के कब्जे से 50, 180 एमएल गोवा शराब कुल 9 लीटर कीमत 6 हजार 750 रूपए एवं बिना नंबर की एचएफ डिलक्स बाइक जब्त की गई। 34(2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 अक्टूबर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर चिरमिरी क्षेत्र के पोंड़ी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयुर्वेदिक चिकित्सकों की निगरानी में शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें औषधियुक्त खीर का वितरण किया जाएगा।
शिविर में जिन रोगियों को श्वास (दमा), लंबे समय तक जुकाम बने रहना एवं बार-बार छींक आना ऐसे रोगों के लिए औषधियुक्त खीर का सेवन कराया जाएगा। वर्ष 2018 से शरण पूर्णिमा के अवसर पर लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें काफी रोगियों को लाभ मिला है।
मान्यता है कि शरद पूर्णिमा को चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से संपूर्ण होता है और पृथ्वी के समीप होता है, इसलिए औषधियुक्त खीर को ख्ुाले आसमान में चंद्रमा की किरणों में रखा जाता है जिससे औषधियुक्त खीर का गुण अधिक हो जाता है और रोग में अधिक लाभ मिलता है। इस तरह के आयोजन भारत देश के विभिन्न स्थानों में किए जाते हैं।
मान्य-अमान्य सूची जारी
महासमुंद,15 अक्टूबर। सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले में संविदा भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों के अनुसार पात्र अपात्र सूची जारी कर दावा-आपत्ति आमंत्रित किए गए थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने बताया कि प्राप्त दावा आपत्ति के आवेदनों का निराकरण कर मान्य, अमान्य सूची जारी किया गया है। जिसका विवरण जिले के वेबसाइट पर अवलोकन किया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 अक्टूबर। रविवार की शाम एमसीबी जिले में दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 नाबालिग शामिल हैं। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत ग्राम डंगौरा निवासी उमेश सिंह (15) ग्राम सिरौली अपने जीजा के घर आया हुआ था। शनिवार की रात करीब 9 बजे उमेश को उसके घर डंगौरा छोडऩे सिरौली निवासी राहुल पनिका (20) और कृष्णा गोंड़ (16) सभी एक ही स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में पिपरिया से सिरौली मार्ग में सडक़ किनारे खड़ी ट्रेक्टर की ट्रॉली से टकराकर तीनों हादसे का शिकार हो गए। हादसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्कूटी के जहां परखच्चे उड़ गए वहीं तीनों स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं दूसरी घटना में ग्राम घुटरा में कार के अनियंत्रित होकर पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार झगराखंड निवासी कार मालिक रमेश गुप्ता (34) और मनोज ठाकुर (35) दोनों सिल्वर कलर की कार में सवार होकर पिकनिक मनाने ग्राम घुटरा गए हुए थे। शाम करीब 6 बजे वे पिकनिक मनाकर घर लौट रहे थे। कार रमेश गुप्ता चला रहे थे। रास्ते में घुटरा मोड़ पर उन्होंने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक रमेश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार में सवार मनोज ठाकुर को गंभीर चोटें आईं। घायल को इलाज के लिए सीएचसी मनेंद्रगढ़ लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बिलासपुर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 अक्टूबर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बुराई पर अच्छाई व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयादशमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। एक से बढक़र एक आतिशबाजी ने हाईस्कूल प्रांगण में उपस्थित जनसैलाब का मन मोह लिया।
शनिवार को हाई स्कूल मैदान में विजयादशमी पर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गुलाब कमरो, पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, एसपी चंद्रमोहन सिंह, एएसपी अशोक वाडेगांवकर एवं डीईओ अजय मिश्रा रहे।
कार्यक्रम में नगर ही नहीं बल्कि आसपास कोयलांचल एवं ग्रामीण क्षेत्र से हजारों लोग रावण का दहन देखने के लिए उमड़ पड़े। देर रात्रि लगभग 11 बजे जैसे ही श्रीराम ने रावण के पुतले को अग्निबाण से मारा। समूचा प्रांगण जयश्री राम के जयघोष से गूंज उठा।
इस अवसर पर आकर्षक आतिशबाजी का भी प्रदर्शन किया गया। रावण का अंत होने के साथ ही उपस्थितजनों ने एक-दूसरे को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी और मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया, वहीं दशमीं पर पिछले 9 दिनों से चले आ रहे शारदीय नवरात्र का भी समापन हुआ। देर रात तक पूजा समितियां ढोल-नगाड़ों के साथ रंग-गुलाल खेलते हुए नगर के आसपास के सरोवरों में दुर्गा प्रतिमाओं और जवारों के विसर्जन में जुटी रहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 अक्टूबर। सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस ने नशीली दवाओं की बिक्री करने वाली युवती को नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मौहारपारा निवासी आरोपिया नाजिया खान अपने घर में अवैध नशीले इंजेक्शन बिक्री हेतु रखी है। सूचना पर मनेंद्रगढ़ एसडीओपी ए. टोप्पो के नेतृत्व में सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ एवं विशेष टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 4 मौहारपारा में मुखबिर के बताए अनुसार आरोपिया के घर घेराबंदी कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत रेड कार्रवाई की गई।
आरोपिया के कब्जे से नशीली इंजेक्शनबरामद किए गए। जब्त इंजेक्शन की कीमत 18 हजार 900 रूपए बताई गई है। नशीली इंजेकशन के संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर आलोक मिंज को बुलाया गया। ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा अपनी रिपोर्ट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट का उल्लंघन लेख किया गया जिस पर आरोपिया नाजिया खान को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र पर श्री दुर्गा पूजा समिति सुरभि पार्क द्वारा इस वर्ष अनूठी पहल करते हुए आंचलिक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एमसीबी एवं हसदेव क्षेत्र के समस्त गायकों को प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। भजन थीम पर आधारित सुरों एवं गीतों के महासंग्राम के फाइनल राउंड में ऑडिशन उपरांत चुने गए 20 सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों ने ऐसा समा बांधा कि श्रोता सुरीले गीतों की रसवर्षा में देर रात्रि तक सराबोर होते रहे।
जगत-जननी मां की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। निर्णायक शुभांक सुर्वे एवं संगीत शिक्षिका चैताली बिश्वास के द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार तीनों अंतिम फाइनलिस्ट का चयन किया गया। आनंद अग्रवाल ने निर्णायक मंडल में अपनी भूमिका निभाई। प्रथम पुरस्कार अर्चना ओझा को उनके सर्वश्रेष्ठ गायन हेतु वाइस ऑफ एमसीबी का खिताब की ट्रॉफी एवं 51 सौ रूपए पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।
द्वितीय पुरस्कार चिरमिरी के अरूण लहरे को रनर ट्रॉफी एवं 31 सौ रूपए तथा तृतीय पुरस्कार नंदिनी विश्वकर्मा को आउटस्टैंडिंग ट्रॉफी एवं 21 सौ रूपए पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। आयोजन में समस्त 25 गायकों को ब्लॉसम एकेडमी स्कूल के डायरेक्टर जसपाल कालरा के द्वारा अपनी ओर से मोमेंटो प्रदान किया गया तथा नगर के प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा समस्त प्रतिभागियों को उपराह प्रदान किए गए।
समस्त विजेता प्रतियोगियों को नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष प्रभा पटेल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। उन्होंने अंचल की गायन प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए आयोजन समिति की सराहना की।
आयोजन को सफल बनाने में अधिवक्ता आशीष सिंह, राजकुमार पांडेय, विनय जायसवाल, निरंजन मिततल, भरत सिंह, सूरज सिंह, रिंकेश खन्ना, अरूण जायसवाल, जयंत झा, सुयश गुप्ता, अश्विनी अग्रवाल, प्रिंस जायसवाल, शिशिर श्रीवास्तव सहित समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
शहडोल के कारीगरों द्वारा तैयार किए जा रहे विशालकाय पुतले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 अक्टूबर। एक ओर जहां चहुंओर शारदीय नवरात्र की धूम है, वहीं दशहरा की तैयारियां भी तेज हो गई है। इस साल 12 अक्टूबर को विजयादशमीं का पर्व है। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के हाई स्कूल ग्राउंड में 50 फीट के रावण और 15 फीट मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाएगा।
मनेंद्रगढ़ में रावण और मेघनाथ के पुतले पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के शहडोल जिला अंतर्गत मेडक़ी के कारीगर राजा कोल और उनकी टीम में शामिल उमेश कोल, रवि कोल, दीपू और सेमलाल कोल के द्वारा तैयार किए जा रहे हैं।
राजा कोल ने बताया कि उनके पूर्वजों के समय से दशहरा पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मनेंद्रगढ़ में उनके दादा के समय से दशहरा पर पुतले बनाए जा रहे हैं। दादा के बाद पिता राजू कोल के द्वारा मनेंद्रगढ़ में पुतला तैयार करने का काम अपने हाथ में लिया गया। राजा ने कहा कि वे काफी छोटे थे, जब मनेंद्रगढ़ में उनके पिता पुतला बनाया करते थे, अब वे इस कार्य में अपने पिता का हाथ बंटा रहे हैं। उनके पिता के द्वारा शहडोल में पुतला तैयार किया जा रहा है और वे मनेंद्रगढ़ में अपनी टीम के साथ 50 फीट के रावण और 15 फीट के मेघनाथ का पुतला तैयार कर रहे हैं। राजा ने कहा कि यह काफी मेहनत का काम है, हल्की सी चूक की वजह से काम दोबारा शुरू करना होता है।
ज्ञात हो कि मनेंद्रगढ़ में रावण और मेघनाथ के पुतले के दहन के दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटती है। इस दौरान पाली से आए आतिशबाज के द्वारा आकर्षक आतिशबाजी का नजारा भी पेश किया जाता है जो दशहरा पर्व को यादगार बनाता है। वहीं भगवान श्री राम, लखन लाल, माता जानकी और वीर हनुमान के रूप में बच्चों की झांकी भी आकर्षण का केंद्र होती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र पर चहँुओर दुर्गोत्सव की धूम देखते ही बन रही है। क्षेत्र में लगभग 3 दर्जन स्थानों पर माँ भगवती की प्रतिमा स्थापना की गई है जहां देर रात तक श्रद्धालु सपरिवार माता के दर्शन को पहँुुच रहे हैं।
विभिन्न पूजा समितियों द्वारा सप्तमीं तिथि पर माँ जगत-जननी की नयनाभिराम प्रतिमायें स्थापित कर पूरे मनोयोग से पूजा-अर्चना की जा रही है।
शहीद भगत सिंह तिराहा, सिविल लाइन, सांई तिराहा, जैन मंदिर चौक, फौव्वारा चौक, विवेकानंद चौक, नगर पालिका तिराहा, खेडिय़़ा टॉकीज के पीछे, ओव्हरब्रिज तिराहा, स्टेशन रोड, सरोवर मार्ग, पुरानी बस्ती, कॉलेज रोड, पुराना गुरूद्वारा मार्ग, सिविल लाईन, सुरभि पार्क आदि अनेक स्थलों पर माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। लाइट एवं रंग-बिरंगी झालरों से पूजा-पंडालों को आकर्षक रूप प्रदान किया गया है।
सरोवर मार्ग में रत्न प्रिया बंगाली कल्चरल एसोसिएशन द्वारा दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन देखते ही बन रहा है। मनेंद्रगढ़ में पारंपरिक बंगला पद्धति से पूजा इसकी विशेषता है। सुरभि पार्क को रंग-बिरंगे झालरों से इस प्रकार सजाया गया है कि मानो चाँद-तारे धरती पर उतर आए हों।
जय माँ भवानी दुर्गा पूजा समिति विवेकानंद चौक में भी आकर्षक साज-सज्जा की गई है। सरोवर मार्ग में माँ काली की स्थापना की गई है वहीं नगर में तीन स्थानों पर मैहर वाली माँ शारदा की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है। बस स्टैंड काली मंदिर रोड, पुराना पोस्ट ऑफिस व झगराखांड रोड मन मूर्तिकार के सामने शारदा माता की प्रतिमा विराजित की गई है। नवमीं तिथि पर नगर में देवी दर्शन को भक्तों का अपार जनसैलाब उमड़ेगा।
मनेन्द्रगढ़, 10 अक्टूबर। श्री राम मंदिर एवं गांधी पार्क ट्रस्ट के नवीन पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन संपन्न हुआ। अधिवक्ता रमेश सिंह को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई, वहीं रघुनाथ पोद्दार सचिव व दीपक कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष चुने गए।
श्री राम मंदिर एवं गांधी पार्क ट्रस्ट के सचिव रघुनाथ पोद्दार ने बताया कि मंगलवार को ट्रस्ट के नवनियुक्त अध्यक्ष अधिवक्ता रमेश सिंह के द्वारा नवीन पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन किया गया, जिसमें उपाध्यक्ष सरदार अजीत सिंह, विजय नारायण जायसवाल एवं नीरज अग्रवाल तथा सह सचिव मनोज अग्रवाल व मधुसूदन पोद्दार मनोनीत किए गए। इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्यों में विजय केशरवानी, शिव गुप्ता, भागवत केशरवानी, जयंती यादव, पद्म सिंघल, नारायण शंकर अग्रवाल एवं अरविंद सर्राफ को शामिल किया गया है।
नियमानुसार की गई ईएमआई की कटौती-शाखा प्रबंधक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 अक्टूबर। मनेंद्रगढ़ निवासी पवन दुबे ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण शाखा मनेंद्रगढ़ के शाखा प्रबंधक को पत्र लिखकर 10 अक्टूबर को बैंक के सामने केश मुंडन संस्कार, पिंड दान एवं वस्त्र त्याग कर विरोध प्रदर्शन किए जाने की सूचना दी है।
आवेदक ने अपने पत्र में कहा कि उसके द्वारा एक आवेदन देकर निवेदन किया गया था कि उसके पिता का निधन हो चुका है। सितंबर 2024 की व्यक्तिगत ऋण की ईएमआई की कटौती न की जाए, लेकिन बैंक प्रबंधन द्वारा निवेदन को ठुकराते हुए उक्त ईएमआई को काट लिया गया, जिससे मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से उसकी भावनाएं आहत हुई हैं।
आवेदक ने अपने पत्र में कहा कि उसके स्वर्गवासी पिता का अपमान किया गया है। बैंक प्रबंधन के कृत्यों से व्यथित होकर उसके द्वारा 10 अक्टूबर को बैंक के सामने केश मुंडन संस्कार एवं पिंड दान व वस्त्र त्याग किया जाएगा।
वहीं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा मनेंद्रगढ़ के सीनियर मैनेजर आशुतोष झा ने आरोप को पूरी तरह से निराधार बताते हुए कहा कि व्यक्तिगत ऋण की ईएमआई कटौती नियमानुसार की गई है। आवेदक के साथ कोई अक्षम्य व्यवहार नहीं किया गया है।
सीनियर मैनेजर ने कहा कि इनके द्वारा प्राप्त आवेदन को उच्च कार्यालय को अवगत कराया गया था, जिसमें इनकी मांग अनुसार कटौती न किए जाने का आग्रह था, लेकिन ऋण पहले से अतिदेय होने के कारण उक्त कटौती रोकना नियमानुसार संभव नहीं था। पूर्व में भी आवेदक के द्वारा बैंक के विरूद्ध सोशल मीडिया में अनावश्यक टिप्पणी की जा चुकी है व शाखा प्रबंधक पर मनमाने ढंग से कार्य किए जाने हेतु दबाव बनाया गया था।
उन्होंने कहा कि फिर से अनावश्यक कार्य करने दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक में आने वाले ग्राहकों से कुशल व्यवहार किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से बैंक व उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जो सर्वथा अनुचित है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन के संचालक मंडल की बैठक रायपुर के आबकारी भवन में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की। संचालक मंडल की इस बैठक में बेवरेज कारपोरेशन के विभिन्न एजेंडों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सर्वप्रथम 21 अगस्त को आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के वित्तीय विवरणों का अनुमोदन भी किया गया। बैठक में बेवरेज कार्पोरेशन द्वारा दुर्ग एवं बिलासपुर के गोदामों में हाउस कीपिंग कार्य के लिए निविदा जारी करने कार्य का अनुमोदन किया गया, साथ ही अरसनारा-दुर्ग गोदाम के लिए एक नग जेनरेटर क्रय करने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी।
अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने सरगुजा संभाग में वाइन की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं आस पास के जिलों में स्टाक उपलब्धता के लिए मनेंद्रगढ़ में बेवरेज डिपो या गोदाम के संचालन का प्रस्ताव रखा जिस पर संचालक मंडल ने अपनी सहमति प्रदान की। मनेन्द्रगढ़ में बेवरेज गोदाम खुलने से गौरेला पेंड्रा मरवाही, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, कोरिया और सूरजपुर जिलों की वाइन दुकानों के लिए स्टाक का स्टोरेज किया जाएगा। बैठक में सचिव वाणिज्य कर आबकारी आर शंगीता, प्रबंध संचालक स्टेट बेवरेज कार्पोरेशन श्याम धावड़े, सचिव वित्त विभाग शारदा वर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी/मनेंद्रगढ़, 8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं के सामान्य प्रसव की सुविधाएं उपलब्ध थी, किंतु उच्च जोखिमवाली गर्भवती महिलाओं को सीजेरियन आपरेशन हेतु अक्सर दूसरे अस्पतालों का रूख करना पड़ता था। वर्तमान में स्थानीय विधायक एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के अथक प्रयासों से अब जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्रो में गर्भवती महिलाओं को सीजेरियन आपरेशन की सुविधा भी मिल रही है। सीजेरियन की सुविधा उपलब्ध होने से अब गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्रो में सिजेरियन सेक्शन का लाभ मिलने कारण जिले के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्रों जैसे भरतपुर की गर्भवती महिलाओं को बहुत बड़ी राहत मिली है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का प्रयास है कि जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो। श्री जायसवाल के लगातार प्रयास से ही किडनी रोग से पीडि़त मरीजों को अब डायलिसिस के लिए भटकना नहीं पड़ता है। मरीजों की इस कठिनाई को देखते हुए नवीन जिला एम.सी.बी के अंतर्गत हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र - मनेन्द्रगढ़ में नवीन डायलिसिस सेंटर की स्थापना की गई है। इस सेंटर की स्थापना से स्थानीय क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिली है। मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेपेटाइटिस बी एवं हेपेटाइटिस सी दोनों बीमारी से ग्रसित किडनी मरीजों का डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने श्याम बिहारी जायसवाल का आभार प्रकट किया है। श्याम बिहारी जायसवाल एमसीबी जिले के साथ ही पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। इन प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार वृद्धि भी हो रही है, जिसका सीधा लाभ राज्य की जनता को मिल रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी/मनेंद्रगढ़, 8 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं के सामान्य प्रसव की सुविधाएं उपलब्ध थी, किंतु उच्च जोखिमवाली गर्भवती महिलाओं को सीजेरियन आपरेशन हेतु अक्सर दूसरे अस्पतालों का रूख करना पड़ता था। वर्तमान में स्थानीय विधायक एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के अथक प्रयासों से अब जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्रो में गर्भवती महिलाओं को सीजेरियन आपरेशन की सुविधा भी मिल रही है। सीजेरियन की सुविधा उपलब्ध होने से अब गर्भवती महिलाओं को निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्रो में सिजेरियन सेक्शन का लाभ मिलने कारण जिले के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्रों जैसे भरतपुर की गर्भवती महिलाओं को बहुत बड़ी राहत मिली है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का प्रयास है कि जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो। श्री जायसवाल के लगातार प्रयास से ही किडनी रोग से पीडि़त मरीजों को अब डायलिसिस के लिए भटकना नहीं पड़ता है। मरीजों की इस कठिनाई को देखते हुए नवीन जिला एम.सी.बी के अंतर्गत हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र - मनेन्द्रगढ़ में नवीन डायलिसिस सेंटर की स्थापना की गई है। इस सेंटर की स्थापना से स्थानीय क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिली है। मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेपेटाइटिस बी एवं हेपेटाइटिस सी दोनों बीमारी से ग्रसित किडनी मरीजों का डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने श्याम बिहारी जायसवाल का आभार प्रकट किया है। श्री श्याम बिहारी जायसवाल एमसीबी जिले के साथ ही पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। इन प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार वृद्धि भी हो रही है, जिसका सीधा लाभ राज्य की जनता को मिल रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 8 अक्टूबर। पुलिस महकमे द्वारा साइबर जन-जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों को साइबर फ्रॉड के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
पुलिस द्वारा 5 से 19 अक्टूबर तक राज्यव्यापी साइबर जन-जागरूकता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़ में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के प्रकार और उनसे बचने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि साइबर अपराधियों के निशाने पर हर व्यक्ति होता है जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है, चाहे वह सोशल मीडिया हो या इंटरनेट बैंकिंग। पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया गया कि कैसे साइबर अपराधी फोन कॉल, मैसेज या सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। विशेष रूप से बैंकिंग धोखाधड़ी, सिम स्वैपिंग और लोन एप्लीकेशन के माध्यम से होने वाले अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 8 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुशल स्वास्थ्य प्रबंधन और त्वरित उपचार को प्राथमिकता देने का कार्य लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की मदद से जरूरतमंद लोगों को लगातार मदद मिल रही है।
पांच जुलाई को कोण्डागांव से रायपुर आ रहे 25 वर्षीय युवक शिराज हुसैन की मोटरसायकिल, ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना में शिराज के दोनो पांव ट्रक के नीचे आ गए थे। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नही थी कि एक निजी अस्पताल में भर्ती उसके उपचार का खर्च वह उठा सकें। गंभीर रूप से घायल शिराज को राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से उपचार के लिए 10 लाख की मदद दी गई।
इस आर्थिक मदद से शिराज हुसैन का बेहतर इलाज संभव हो पाया और उसकी जान बच सकी। हालांकि दुर्घटना के बाद 90 फीसदी इन्फेक्शन से ग्रसित शिराज की जान बचाने के लिए डाक्टरों को उसके दोनों पैर काटने पड़े। शिराज का विवाह छ: माह पूर्व ही हुआ था। उसका ससुराल रायपुर में है। दुर्घटना के दिन युवक कोण्डागांव से रायपुर अपने ससुराल ही आ रहा था। इसी दौरान अभनपुर के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हुआ। शिराज हुसैन की ईलाज के दौरान दो बार इन्पुटेशन ग्राफ्टिंग डिब्राइटमेंट फ्लेप सर्जरी की गई। इसकी वजह से उसकी जान बचाई जा सकी है। शिराज हुसैन की कुछ दिनों बाद ही अस्पताल से छुट्टी हो जायेगी।
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से दुर्घटनाग्रस्त युवक शिराज हुसैन के परिजनों ने बेहतर इलाज की मांग की थी। जायसवाल के द्वारा मरीज के परिजनों को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में जानकारी देते हुये आवेदन करने को कहा। जिसके बाद इलाज के लिए 10 लाख रूपए की सहायता प्राप्त हुई। शिराज हुसैन के परिजनों ने दुर्घटना के बाद उसके बचने की आस छोड ही दी थी, लेकिन मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की मदद के माध्यम से वो अब पूरी तरह स्वस्थ है और कुछ दिनों में अपने घर पहुंच जायेगा।
जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 अक्टूबर। जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जिले के समग्र विकास और जनसुविधाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिसमें आंगनबाड़ी, स्कूल में भी पानी पहुंचाया जाए।
पीएचई विभाग को निर्देश दिए कि सभी बसाहटों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति की जाए, ताकि लोगों को साफ और सुरक्षित पानी मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री ने क्रेड़ा विभाग को जिले के खडग़वां, उधनापुर, अखराडाड़ के अलावा अन्य क्षेत्रों में स्थापित हाईमास्ट लाइटों को जल्द सुधारने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिले के विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए खडग़ांव, मनेंद्रगढ़, खोंगापानी, चिरमिरी और भरतपुर क्षेत्रों में खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल ठीक कराने और नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।
बैठक में लंबे समय से लंबित मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज की मांग पर भी चर्चा हुई। मंत्री जायसवाल ने कहा कि इसके लिए गंभीर प्रयास जारी है और जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा। यह मेडिकल कॉलेज क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाएगा और लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। उन्होने शिक्षा विभाग को भी निर्देश दिए कि जिले के स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बच्चों के लिए खेल सुविधाओं की बेहतरी और स्कूल परिसर में पेड़-पौधों की देखभाल पर भी जोर दिया। स्कूलों की नियमित जांच और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष ध्यान देने को कहा । मंत्री ने चिरमिरी क्षेत्र की सभी सडक़ों की मरम्मत के निर्देश दिए और कहा कि नगरीय निकायों में प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की आवश्यकता जताई। साथ ही कुटीर उद्योग के विकास पर बल देते हुए कहा कि जिले में लघु उद्योगों के विकास के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई जानी चाहिए। इसके तहत लाइवलीवुड कॉलेज खोलने पर विचार हुआ, जिससे युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा और इससे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
जिले के चिरमिरी वन क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए भी निर्देशित किया। इसके अलावा खडग़वां और भरतपुर क्षेत्रों में मलेरिया की बढ़ती समस्या को देखते हुए मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को मलेरिया की जांच और रोकथाम के लिए सक्रिय कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में बढ़ते सीने के दर्द के मामलों पर ध्यान देते हुए उन्होंने मरीजों की सही जांच सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में मनेंद्रगढ़, चिरमिरी में अटल आवास बनाने के लिए जगह चिन्हांकित करने के लिए कहा गया। चिरमिरी क्षेत्र को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में विकसित करने पर भी चर्चा की गई। साथ ही आंगनबाड़ी और शिक्षा विभाग के भवनों के भौतिक सत्यापन और उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए। बैठक में उपस्थित जिला खनिज संस्थान न्यास के सदस्यों ने भी आवश्यक सुझाव दिए।
कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने कहा कि बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के सुझाव को अमल में लाते हुए जिला खनिज संस्थान न्यास की राशि का उपयोग नियमानुसार जिले के विकास के लिए किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया रेणुका सिंह, जिला पंचायत सदस्यदृगपाल सिंह, जनपद सदस्य मनेंद्रगढ़ अनिता सिंह, कसौरी सरपंच मुन्नी बाई, बुंदेली सरपंच आनंद भगत, मनवारी सरपंच रामलखन सिंह, पार्षद झगराखण्ड कमला गुप्ता, जनपद सदस्य, पार्षद नई लेदरी रामरति यादव, अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार, वनमण्डलाधिकारी मनीष कश्यप, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, सीएमएचओ अविनाश खरे सहित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।