छत्तीसगढ़ » कवर्धा
19 दिनों से लापता था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 26 मई। विकासखंड मुख्यालय के सुदूर वनांचल में स्थित बोकरखार पंचायत के चिल्फी थाना क्षेत्र आश्रित ग्राम आमा पानी व तेंदू पड़ाव के बीच जंगलों में सडक़ के किनारे 200 मीटर दूर नालों में एक क्षत-विक्षत नर कंकाल मिलने से वनांचल के गांव में सनसनी फैल गई ।
चिल्फी थाना के एएसआई गोविंद चंद्रवंशी ने बताया कि परिवार वालों की सूचना के आधार पर उक्त नर कंकाल को बरामद कर जांच हेतु भेजा गया है।
श्री चंद्रवंशी ने घटना के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम खारिया निवासी लतेलु बंधे पिता कोदूराम बंधे (55 वर्ष) सूपा झाड़ू बेचने का काम करता था और सूपा-झाड़ू की खरीदी हेतु वह शॉर्टकट रास्ते से बैगा बाहुल्य ग्राम आमा पानी माचा पानी बगई पहाड़, बाहपानी आदि गांव में खरीदी किया करता था। खरीदी हेतु गांव के लोगों से एवं गांव में उसका लगातार आना जाना होता रहता था ।
8 मई को भी वह खरीदी के उद्देश्य से साइकिल से आमापानी के लिए निकला था लेकिन वह दो-तीन दिनों से घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों के द्वारा बोड़ला थाना में 12 मई को गुम इंसान का रिपोर्ट दर्ज कराया गया। इस दौरान परिजनों द्वारा लगातार रिश्तेदारों में परिवारों में और आसपास के गांव में खोजबीन जारी रखा । खोजबीन के दौरान ही आमा पानी व तेंदूपड़ाव के आसपास सडक़ किनारे लगभग 200 मीटर नीचे नाले के पास मृतक के कपड़ा सायकल व थैला सूपा आदि सामान बिखरा हुआ मिला था, सामानों से परिजनों ने इसका पहचान किया । पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बताया कि सडक़ से 200 मीटर नीचे नाले में पड़े शव की स्थिति अत्यंत खराब थी 19 दिनों में उक्त नरकंकाल में मांस पूरी तरह गायब हो गया था, शरीर का प्रत्येक अंग इधर उधर बिखरा था जिसे मुश्किल से एकत्र किया गया जानवरों ने शव को बुरी तरह नोच डाला था। सूचना के आधार पर चिल्फी पुलिस ने मामला दर्ज कर नर कंकाल को एकत्र कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया वहां से मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 25 मई। कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते एवं कोविड गाइड लाइनों से क्षेत्र के किसानों को सहकारी समितियों में खाद यूरिया व अन्य कार्यालयीन काम नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में सहकारी समितियों के कर्मचारियों के ड्यूटी कोविड में लग जाने से भी सहकारी समितियों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। फल स्वरुप इनसे सीधे जुड़े किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
खाद की समस्या- इस विषय में जानकारी देते हुए बोड़ला आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में पंजीकृत ग्राम मण्डलाटोला के किसान अशोक वर्मा, राजकुमार वर्मा, दयाल वर्मा ने बताया कि अभी गन्ना की फसल के लिए एवं सब्जी लगा रहे किसानों को तत्काल में यूरिया डीएपी व पोटाश राखड़ की जरूरत है। पहले यह सभी उचित मूल्यों में सहकारी समितियों से प्राप्त हो जाता था। लेकिन किसानों को सहकारी समितियों के बंद व काम नहीं होने के कारण इन्हें बाजार से दुगने दामों में खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि बारिश के पहले ही गन्ना के फसल में ग्रोथ के लिए यूरिया पोटाश डीएपी डालना अति आवश्यक है, लेकिन समितियों के बंद होने से उन्हें खाद यूरिया के लिए भटकना पड़ रहा है या महंगे दामों में खरीदना पड़ रहा है।
अन्य कार्यालयीन काम भी प्रभावित-कोविड की गाइडलाइन के चलते लगातार समितियों व बैंकों के बंद होने से किसानों को ऑन सीजन के समय कार्यालयीन व अन्य महत्वपूर्ण फाइनेंस संबंधी कार्य भी बुरी तरीके से प्रभावित हुए हैं। मसलन मानसून के पहले कृषकों द्वारा फाइनेंस वर्क, केसीसी लोन चाहिए होता है, लेकिन बैंक व समितियों के बंद होने से उन्हें केसीसी व फाइनेंस के लिए भटकना पड़ रहा है।
हजारों किसान प्रभावित- विकासखंड बोड़ला में 9 समितियों के माध्यम से फाइनेंस केसीसी व खाद यूरिया पोटाश आदि का वितरण किया जाता है। लगातार लॉकडाउन व कोरोना के गाइडलाइन के चलते बैंक बंद होने से उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अकेले बोड़ला आदिम जाति सहकारी समिति में ही 500 से अधिक कृषक पंजीकृत है। ऐसे ही सभी 9 समितियों में हजारों की संख्या में किसान पंजीकृत जिन्हें शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
बाजार से दोगुने दामों में खरीदने को विवश-सहकारी समितियों के बंद होने के कारण क्षेत्र के किसानों को मजबूरी में बाजार से दुगनी व अनाप-शनाप मूल्यों में डीएपी यूरिया, पोटाश, राखड़ खरीदा जा रहा है। इस विषय में ग्राम बद्दो के के कृषक अनुज वर्मा, रामकुमार वर्मा, संतोष ने बताया कि गन्ने व सब्जी की फसल में इस समय यूरिया पोटाश आदि का प्रयोग किसानों द्वारा किया जाता है। समितियों के बंद होने के चलते 13 00 की डीएपी को बाजार में 1900 रुपये में खरीदा जा रहा है। इसी प्रकार यूरिया, राखड़, पोटाश बाजार से दोगुने दामों में खरीद में किसानों को आर्थिक रूप से क्षति उठानी पड़ रही है।
इन सभी विषयों पर सेवा सहकारी समितियों के लोगों ने नाम न छापने की शर्त के साथ बताया कि वे भी इस विषय में भी कुछ नहीं कर सकते नियमों से ही कार्य करना होगा। कोरोना एवं उसके गाइड लाइनों के चलते समस्याएं बढ़ी हैं। गाइडलाइन का पालन करना सभी को अनिवार्य है। सोशल डिस्टेंसिंग व कार्यालय भीड़ जमा न करने को लेकर भी समितियों द्वारा प्रतिदिन 40 से 50 कृषकों का फाइनेंस, केसीसी पीएम सम्मान निधि का कार्य किया जा रहा है।
खाद वितरण के लिए भी गाइडलाइन के चलते भीड़ नहीं बढ़ाना है। इसलिए भीड़ जमा न करते हुए एक बार मे 40 से 50 लोगों को बुलाकर खाद वितरण व अन्य कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी कुछ केंद्रों में डीएपी की उपलब्धता नहीं है और भीड़ नहीं लगाने के चलते डीएपी यूरिया पोटाश राखड़ एक साथ देने के चलते भी कुछ समस्याएं हैं जिनको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। 1 किसानों को यूरिया डीएपी राखड़ प्रदान करने प्रदान करने में कम से कम पांच से छह स्थानों में हस्ताक्षर लिया जाता है। यदि समितियों के किसानों को एक साथ बुला लिया जाएगा तो कोरोना की गाइड लाइनों का उल्लंघन होगा इसलिए भी किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कवर्धा, 24 मई। पंडरिया मुस्लिम समाज के द्वारा पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर से ईदगाह स्थल पर बोर खनन की मांग किये जाने पर पंडरिया विधायक द्वारा पंडरिया के ईदगाह स्थल पर बोर खनन कराया गया। मौलाना ने फातिया पढक़र बोर खनन का कार्य प्रारंभ कराया तथा पंडरिया नगर के मुस्लिम समाज की ओर से पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर को धन्यवाद ज्ञापित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 24 मई। बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेउर गांव खुर्द के आश्रित ग्राम खंतीपारा में धनुक धुर्वे व शेखर धुर्वे के घर में रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार घर परिवार के सभी सदस्य रात में खाना खाकर सो रहे थे। तभी अचानक 11.30 से 12 के बीच आग लगने की जानकारी हुई। घर के सभी लोग घर से बाहर निकल कर शोर शराबा किए, जिससे बस्ती वाले उठ गए और उन्होंने रात में ही आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि लोग आग पर काबू नहीं कर पाए। आग लगने से दोनों परिवार के घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। घर में रखा सारा अनाज, कपड़ा, पैसे और अन्य कागजात भी आग में जल गए हैं। मजबूरी में इन दोनों परिवार के लोगों को खुले आसमान के नीचे समय बिताना पड़ रहा है।
मिलने पहुंचे जनपद सदस्य
ग्राम खंतीपारा में अज्ञात कारणों से लगी आग से दो परिवार प्रभावित हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के जनपद सदस्य परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने घर परिवार को ढाढस बंधाया, पीडि़त परिवारों को शासन द्वारा उचित एवं मुआवजे की मांग की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 24 मई। विकासखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत सिंघारी में एक युवक ने आपसी रंजिश के चलते हंसिया से वार कर घायल कर दिया।
बोड़ला पुलिस के अनुसार तंबोली ट्रांसपोर्ट की 2 गाडिय़ां सवेरे धान संग्रहण केंद्र सिंघारी में धान लोड करने पहुंची। दोनों गाडिय़ों के ड्राइवर पुरुषोत्तम धुर्वे व मनोज यादव के बीच किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश आपसी मनमुटाव था।
जिस पर पुरषोत्तम धुर्वे ने अचानक मनोज यादव के साथ वाद विवाद के दौरान अपने ट्रक से दौडक़र हंसिया लाकर से वार कर दिया, जिससे उसके बाएं कान के नीचे गले में गहरा जख्म बन गया। लोगों के बीच बचाव से मामला को शांत किया गया व लोगों के बीच बचाव से वह एक ही बार हमला कर पाया।
बोड़ला पुलिस के डायल 112 पैंथर टू के आरक्षक जावेद खान व चालक संजय जांगड़े की मदद से घायल मनोज साहू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला इलाज हेतु लाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसके गले में 10 टांके लगाए। पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान आरोपी पुरुषोत्तम धुर्वे शराब पिए हुए था। शराब के नशे में ही उसने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में ले लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 23 मई। राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बोड़ला ब्लॉक के अंतर्गत 500 मास्क एवं 100 साबुन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा के नेतृत्व में वितरण किया गया।
सर्वप्रथम कार्यालय में राजीव गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प समर्पित किया गया। कार्यक्रम में सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष अमर वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू, उपाध्यक्ष संतोष अवस्थी, पार्षद सभापति शमशाद बेगम, परेटन बाई, ओमप्रकाश शर्मा, पार्षद विसर्जन धुर्वे, भरत गुप्ता, दया राम, दीपक माग्रे आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 23 मई। वैश्विक महामारी कोरोना कॉल में हरी सब्जियों का उत्पादन महिला समूह के लिए एक बार फिर आजीविका संवर्धन का पर्याय बना है। कोरोना काल के लिए लगे लॉकडाउन में भी महिला समूह को सब्जी उत्पादन से नियमित आय का साधन प्राप्त होगा साथ ही जिले वासियों को जैविक और पौष्टिक सब्जियां मिल सकेगा, क्योंकि महिला समूह जैविक खाद से सब्जियों का उत्पादन करती हैं ।
विकासखंड बोड़ला के ग्राम राजानवागांव में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत संचालित भोरमदेव आजीविका परिसर में पांच महिला समूह द्वारा विभिन्न प्रकार की सब्जियां के लिए बीजों का रोपण किया गया है, जो कि अब बढऩे की अवस्था में है। पिछले वर्षों से संचालित भोरमदेव आजीविका परिसर में महिला समूह द्वारा इस वर्ष भी गवारफली, भिंडी, लौकी, कद्दू, बरबट्टी, चिकनी तरोई, करेला एवं खीरा का फसल ले रही हैं।
5 महिला समहू के साथ 50 से अधिक महिलाओं को सीधे हो रहा लाभ
साईं राम महिला स्व सहायता समूह, भारत माता महिला स्व सहायता समूह, मां दुर्गा महिला स्व सहायता समूह, कुमकुम भाग्य महिला स्व सहायता समूह एवं महामाया महिला से सहायता समूह के द्वारा अपनी ओर से 35 सो रुपए लगाते हुए सब्जियों के बीच का रोपण किया गया है जो कि अब बढऩे की अवस्था में देखा जा सकता है ।भोरमदेव आजीविका परिसर में महिला स्व सहायता समूह के विभिन्न गतिविधियों में से सब्जी उत्पादन एक प्रमुख कार्य रहा है जिससे ग्रामीण महिलाएं समूह के रूप में निरंतर लाभान्वित हो रही है यही कारण है कि महिलाएं विगत कई वर्षों से समूह के साथ जुडक़र आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है और अपने घर परिवार को इस लॉकडौन के दौरान पूर्ण मदद कर रही हैं जिससे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य पूरा हो रहा है।
समूह की दीदियों के निरंतर प्रयास से उन्हें हो रहा आर्थिक लाभ- सीईओ
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के. ने बताया कि ग्राम राजानवागांव स्थित आजीविका परिसर में विभिन्न सब्जियों का उत्पादन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला समूह द्वारा किया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि गत वर्ष कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में महिला समूह ने सब्जियां बेचकर लगभग एक लाख 40हजार से ज्यादा की आमदनी अर्जित की थी जो समूह की महिलाओं के लिए सीधे तौर पर लाभान्वित करने वाला था। साथ ही उनके परिवारों को आर्थिक सबल मिला और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले।
विजय दयाराम के. ने आगे बताया कि इस वर्ष भी समहू ने मिलकर सात-आठ प्रकार की सब्जियां के बीज लगाएं है जो आने वाले दिनों में तैयार होकर सब्जी मंडियों में लोगों के लिए उपलब्ध होगा। जिसके उत्पादन से लेकर विक्रय करने तक का संपूर्ण कार्य बिहान की महिला स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा किया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 23 मई। कोइलारीकापा में नाबालिग बालिका की गुपचुप तरीके से शादी कराने की सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग को मिली। जिस पर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बाल संरक्षण इकाई, पुलिस विभाग, महिला सेल पुलिस एवं ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्यों की टीम ने संयुक्त रूप से बालिका के घर जाकर बालिका की शैक्षणिक अंकसूची का परीक्षण करने पर बालिका की आयु 17 वर्ष 10 माह पाया गया, जो कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत् विवाह योग्य उम्र से कम है। टीम द्वारा बालिका की विवाह 18 वर्ष होने के पश्चात विवाह करने के लिए बालिका एवं उनके परिजनों को समझाइश दिया गया।
बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी बाल विकास सेवा परियोजना पण्डरिया राजेन्द्र गेंदले ने मौके पर उपस्थित लोगों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 21 वर्ष कम उम्र के लडक़े और 18 वर्ष से कम उम्र की लडक़ी के विवाह को प्रतिबंधित किया गया है। बाल विवाह जैसे सामाजिक बुराई को समाज से समूल समाप्त करने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत बाल विवाह करने या कराने वाले वर एवं वधु के माता-पिता सगे संबंधी, बाराती यहां तक पुरोहित पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, इसमें कड़ी सजा का भी प्रवाधान जो 2 वर्ष का कठोर कारावास अथवा जुर्माना हो 1 लाख रूपये तक हो सकता है अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है।
पुलिस विभाग के महिला सेल प्रभारी रमा कोष्टी ने लोगों को बताया कि बाल विवाह केवल एक सामाजिक बुराई ही नहीं अपितु कानूनन अपराध भी है। बाल विवाह के कारण बच्चों में कुपोषण, शारीरिक दुर्बलता, शिक्षा का अभाव, मानसिक विकास में रूकावट, हिंसा व दुव्र्यवहार, समयपूर्व गर्भवस्था, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर के साथ घरेलू हिंसा में भी वृद्धि होती है, इसलिए इससे बचे।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने दोनों पक्षों को समझाइश देने के बाद नाबालिक बालिका व परिवार जनों ने शादी रोकने सहमति दी, जिस पर बाल विवाह रोकथाम दल ने विवाह स्थल पर पंचनामा एवं घोषणा पत्र तैयार कर बाल विवाह रूकवाया।
बाल विवाह रोकथाम के दौरान राजेन्द्र गेंदले, बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना पण्डरिया, रमा कोष्टी प्रभारी महिला सेल पुलिस, सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, श्रीमती भारती पाल पर्यवेक्षक, सुरेश साहू, सामाजिक कार्यकर्ता जिला बाल संरक्षण इकाई, पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सभी सदस्य एवं थाना पण्डातराई की टीम उपस्थित थे।
ओडग़ी, 22 मई। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा मंडल ओडगी के भाजपा नेताओं के द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह के खिलाफ हुए एफआईआर के विरोध में एक दिवसीय विरोध-प्रदर्शन शुक्रवार को भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा बूथ से लेकर मंडल एवं अपने अपने घरों के सामने कोरोना नियमों का पालन करते हुए किया। राज्य सरकार के खिलाफ नाराबाजी करते हुए सरकार के ऊपर द्वेष भावना के तहत एफआईआर करने का आरोप लगाया। ओडग़ी भाजपा मंडल के सभी शक्ति केंद्र व पोलिंग बूथों में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के द्वारा भूपेश सरकार के खिलाफ में धरना प्रदर्शन कर विरोध किया गया। धरना-प्रदर्शन में ओडग़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, उपाध्यक्ष संतोष सिंह , पुष्पेंद्र गुर्जर, मंडल महामंत्री प्रवीण गुर्जर, मीडिया प्रभारी मोहन राम राजवाड़े , जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह , जिला सह मीडिया प्रभारी प्रदीप द्विवेदी, महिला भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीता यादव, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिव कुमार, राजवाड़े, किसान मोर्चा महामंत्री ऋषि राज गुर्जर, नीरज गुर्जर शशांक प्रताप सिंह, विजय गुर्जर, त्रिलोकचंद, व भाजपा मंडल के समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी धरना-प्रदर्शन में उपस्थित थे ।
कवर्धा, 21 मई। टूलकिट मामले में आज भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपाईयों ने धरना-प्रदर्शन किया।
आज भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रदेश के आव्हान पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रमन सिंह के नाम से थाने में एफआईआर दर्ज करने के खिलाफ प्रदेश में धरना, प्रदर्शन किया गया। प्रदेश कार्यसमिति समिति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के चंद्रकुमार सोनी ने धरना-प्रदर्शन करते हुए कहा यदि हम किसानों की हित की भी बात करते है , किसानों की हक की मांग करते हैं तो भी शासन-प्रशासन के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज कराया जाता है। यदि मांग गलत था तो रिपोर्ट के बाद भुगतान क्यों किया गया। कहीं न कहीं मांग जायज है और कुचलना, दबाना गलत है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 20 मई। विकासखंड मुख्यालय से लगे हुए बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम लेन्जाखार में कल सुबह बारदाने से भरी मेटाडोर पलट जाने की घटना घटी।
मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर मध्य प्रदेश की गाड़ी स्वराज माजदा एमपी 20 जी ही 6925 बारदाना भरकर तिल्दा रायपुर की ओर आ रही थी। सवेरे सवेरे 4 बजे के आसपास ड्राइवर को ग्राम लेन्जाखार में छोटू ढाबा के पास झपकी आ गई जिससे गाड़ी सडक़ से नीचे उतर कर पलट गई।
गाड़ी पलटने से उसमें सवार ड्राइवर कंडक्टर बाल-बाल बच गए। अभी हाल में ही बोड़ला थाना क्षेत्र में नगर के बाईपास में एक आलू से भरी ट्रक भी ड्राइवर को झपकी आ जाने से सडक़ के नीचे उतर कर पलट गई थी। इस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ था।
कवर्धा, 18 मई। ऑल मुस्लिम वेल्फेयर फाउंडेशन कवर्धा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ़ खान ने कवर्धा जिले में संगठन को विस्तार देते हुए जिले के उपाध्यक्ष पद पर बिलाल गांधी, और अफज़ल खान को नियुक्त किया। वहीं सचिव के पद पर मोहम्मद गुलबशर को और विधिक सलाहकार की जिम्मेदारी युवा वकील शीबा खान को दिया गया। जिले के मीडिया प्रभारी के पद पर रियाज अत्तारी को नियुक्त किया गया।
अध्यक्ष हनीफ़ खान व फाउंडेशन के सदस्यों, जिले के संरक्षकगण शमीम खान, शुभान हाशमी, अब्दुल सईद, इस्माइल खान और संभाग अध्यक्ष तौसीफ खान ने सभी को बधाई दी और सभी को समाज की भलाई, जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रयास करने की बात कही। शमीम खान ने कहा कि जिला अध्यक्ष हनीफ़ खान के नेतृत्व में निश्चित ही यह फाउंडेसन समाज की हित में बेहतर से बेहतर कार्य करता रहेगा।
बिना अनुमति शादी करने पर जुर्माना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 मई। अक्षय तृतीया पर जिला प्रशासन के अफसरों व पुलिस की टीम ने कई नाबालिगों की शादी रूकवाई और उन्हें मौके पर उपस्थित लोगों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की विस्तृत जानकारी भी दी। कई जगह विवाह आयोजन की अनुमति नहीं लेने के कारण पांच हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया।
जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देशन में कोविड-19 गाइडलाईन की कड़ाई से पालन कराने तथा बाल विवाह पर रोक लगाने राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पुलिस विभाग के दल द्वारा जिले सभी पंचायतो एवं नगरीय क्षेत्रों का सघन भ्रमण कर जानकारी ली गई। सघन जांच के दौरान ग्राम इंदौरी में एक नाबालिग बालक की बेमेतरा निवासी एक बालिका के साथ शादी करने के लिए बारात निकलने तैयारी की सूचना मिली, जिस पर हेमन्त पैकरा नायाब तहसीलदार, मुलचंद पाटले थाना प्रभारी पिपारिया और महिला एवं बाल विकास विभाग बाल संरक्षण टीम ने विवाह स्थल जाकर बालक के उम्र संबंधित दस्तावेजों का सूक्ष्म परीक्षण किये जिसमें बालक का उम्र 21 वर्ष कम पाया गया। जिस पर टीम ने तत्काल विवाह स्थिगित कराते हुए बारात निकलने से पहले ही रोक लिया गया. इसी दौरान एक और बारात जिला बेमेतरा के लिए निकल जाने की जानकारी प्राप्त हुई जिसमें बालक दस्तावेज अनुसार बालिग था, किन्तु टीम को संदेह हुआ कि बालिका की उम्र कम हो जिस पर नायब तहसीलदार के निर्देश पर जिला बेेमेतरा की बाल संरक्षण टीम को विवाह स्थल भेजकर बलिका की उम्र सत्यापन कराया गया, जिसमें बालिका 18 वर्ष से कम निकली और बाल विवाह रोका गया।
इसी तरह ग्राम घुघरी में दो नाबालिग भाईयों की शादी किये जाने की सूचना मिली। जिस पर मनीष वर्मा तहसीलदार, पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग बाल संरक्षण टीम ने विवाह स्थल जाकर दोनों बालक के उम्र संबंधित दस्तावेजों का सूक्ष्म परीक्षण किये जिसमें दोनों बालक का उम्र 21 वर्ष कम पाया गया। जिस पर टीम ने तत्काल विवाह स्थगित कराया तथा कोरोना महामारी के दौरान विवाह आयोजन की अनुमति नहीं लेने के कारण पांच हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया।
मनीष वर्मा तहसीलदार ने मौके पर उपस्थित लोगों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 21 वर्ष कम उम्र के लडक़े और 18 वर्ष से कम उम्र की लडक़ी के विवाह को प्रतिबंधित किया गया है बाल विवाह जैसे सामाजिक बुराई को समाज से समूल समाप्त करने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत बाल विवाह करने या कराने वाले बर एवं बधु के माता-पिता सगे संबंधी, बराती यहां तक पुरोहित पर भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है इसमें कड़ी सजा का भी प्रवाधान जो 2 वर्ष का कठोर कारावास अथवा जुर्माना हो 1 लाख रूपये तक हो सकता है अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है।
हेमन्त पैकरा नायाब तहसीलदार ने नाबालिक के परिवार एवं मौके पर उपस्थित लोगों को बताया कि बाल विवाह केवल एक समाजिक बुराई ही नही अपितु कानूनन अपराध भी है। बाल विवाह के कारण बच्चों में कुपोषण, शारीरिक दुर्बलता, शिक्षा का अभाव, मानसिक विकास में रूकावट, हिंसा व दुव्र्यवाहर, समयपूर्व गभवस्था, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर के साथ घरेलू हिंसा में भी वृद्धि होती है, इसलिए इससे बचे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 मई। लूट के 2 शातिर अपराधियों को थाना पंडरिया पुलिस ने महज 4 घंटे में गिरफ्तार किया है। लूट में गई मोटरसाइकिल एवं नकदी पुलिस ने बरामद किया है। दोनों ही आरोपी पूर्व में भी लूट, तथा मारपीट के आरोप में जेल जा चुके हैं।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी तरुण झारिया सढ़वा जिला डिंडौरी म.प्र. ने थाना पंडरिया आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं 14 मई को अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी .07 बी.ए 9230 से भिलाई से पंडरिया होते हुये बजाग जा रहा था,कि दो मोटर सायकल क्र.सी.जी. 09 जे.जी. 6196 में सवार अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मुझे पंडरिया के कन्या हाईस्कूल के पास डरा धमकाकर मारपीट कर मेरे मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी .07 बी.ए. 9230 एवं मेरे जेब में रखे 600 रु को लूट कर फरार हो गए हैं।
पुलिस अफसरों के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक के.के. वासनिक के द्वारा स्वयं हमराह स्टाफ को लेकर आरोपियों के पता तलाश हेतु घटनास्थल की ओर रवाना हुए तथा आरोपियों का पता तलाश कर रहे थे। घटना के करीब 4 घंटा बाद दो व्यक्ति कुकदूर रोड से आते मिले, जिसे रुकवा कर बारीकी से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब ना देने पर कड़ाई से पूछताछ किया गया। संदेह होने पर मौके में ही प्रार्थी को बुलाकर पहचान कराया गया। प्रार्थी द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने की पुष्टि की गई जिस पर आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम संजय पांडेय 24 वर्ष पंडरिया एवं विश्वराज सिंह 35 वर्ष पंडरिया के द्वारा घटना करना स्वीकार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल (1) घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सी.जी. 09 जे.जी. 6196 (2) लूट की गई मोटरसाइकिल सीजी 07 बी.ए. 9230 कीमती 46000 रुपये एवं लूट की राशि नकदी रकम 600/ रुपये को पंडरिया पुलिस के द्वारा जब्त किया गया। दोनो ही आरोपियों को पंडरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 मई। आठ लाख का 80 किलोग्राम गांजा के साथ ओडिशा का गाँजा सरगना सहित 2 तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े। गांजा की कीमत 8 लाख रुपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप कीमती 3 लाख रुपये जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार 14 मई को थाना चिल्फी जिला कबीरधाम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा भरकर रायपुर कवर्धा की ओर से जबलपुर होते दिल्ली की ओर परिवहन करते ले जा रहा है ।
युक्त वाहन में बैठे व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो रही है। सूचना के संबंध में थाना प्रभारी चिल्फी रमाकांत तिवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सूचना की तस्दीक की हेतु नाकाबंदी पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । तत्काल चिल्फी पुलिस द्वारा हमराह स्टाफ के साथ रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे रोड में चलित नाकेबंदी पॉइंट लगाया जाकर मार्गों में गुजर रहे वाहनों की चेकिंग की गई।
कुछ समय पश्चात मुखबिर द्वारा बताए गए जानकारी अनुसार एक पिकअप वाहन जो खाली था व बताये गये हुलिया अनुसार था रुकवाया गया जिसका नम्बर क्रमांक डीएल 01 एलपी 637 था । जिसमें सवार व्यक्ति को विधि अनुसार व कोविड के गाइड लाइन का पालन करते हुवे नाम पता पूछने पर अपना नाम हरे राम साहनी (33)दिल्ली, सुशांत नीमा (19) ओडिशा से पूछताछ करने पर जबलपुर मध्य प्रदेश होते दिल्ली जाना बताया व वाहन की बारीकी से सघन तलाशी करने पर वाहन के डाला को पूरी तरह से मोडिफाई कर बिशेष चेम्बर बनाकर जो ऊपर से बोल्ट से कसा था गाँजा का परिवहन करना पाया गया।
वाहन में सवार व्यक्ति से पूछने पर युक्त गांजा बिक्री हेतु अवैध रूप से धन अर्जित करने रायपुर से दिल्ली बिक्री किए जाने हेतु ले जाना पाया गया उक्त आरोपीगण से 40 पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ फुल वजन 80 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 8,00,000 एवं एक महिंद्रा पिकअप वाहन क्रमांक डीएल 01 एलपी 0637 कीमती करीबन 300000 कुल जुमला करीबन 1100000 रुपए को जब्त किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 12 मई। बिलासपुर से जबलपुर जा रही ट्रक में 24 भैंसों को कत्लखाना ले जाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, जिसमें यूपी के 2 आरोपियों को जेल भेजा गया है, साथ ही भैंसों को भोरमदेव गोशाला में रखा गया है। उक्त कार्रवाई तरेगाव जंगल थाना ने की है।
बोड़ला ब्लॉक में लगातार गौ तस्करों पर कार्रवाई हो रही है। तरेगांव जंगल पुलिस को ट्रक में मवेशी तस्करी की मुखबिर से सूचना मिली। ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमएन 9633 बिलासपुर से जबलपुर जा रही ट्रक में 24 नग भैंस को कत्लखाना ले जाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, जिसमें 2 आरोपी को जेल भेजा गया है साथ ही जानवरों को भोरमदेव गोशाला में रखा गया है। आरोपियों में हारून (32) उत्तरप्रदेश, जितेंद्र कुमार शंकवार (27) उत्तरप्रदेश शामिल हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 11 मई। टीकाकरण केंद्रों का जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि 18 से 44 वर्ष की उम्र का टीकाकरण प्रारम्भ हो चुका है, आप सभी टीकाकरण जरूर कराएं। सामान्य राशन कार्डधारी, बी.पी.एल. राशन कार्डधारी एवं अंत्योदय राशन कार्डधारी हेतु अलग-अलग टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
शिव गायकवाड़ नगर पंचायत पंडरिया अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि हमारा प्रयास है कि नगर में वार्ड वार टीकाकरण केंद्र बनाया जाए, जिससे टीकाकरण केंद्र में भीड़ कम हो और वार्डवासियों को टीका लगवाने में सुविधा मिल सके।
आगे बताया कि टीकाकरण केंद्रों में बालक हाई स्कूल - एपीएल राशन कार्डधारी, सामुदायिक भवन (वार्ड 7) - अंत्योदय राशन कार्डधारी, बुनियादी शाला भवन - बीपीएल राशन कार्डधारियों के लिए है। अंत्योदय एवं बीपीएल कार्डधारी अपने साथ राशन कार्ड की छायाप्रति और कोई भी आईडी प्रूफ साथ लाएं व एपीएल कार्डधारी अपने साथ कोई भी आईडी प्रूफ साथ लाकर टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण करा लेवें। टीकाकरण प्रात: 10 बजे से शुरु होता है।
निरीक्षण के दौरान शिव गायकवाड़ के साथ न.पं.सीएमओ, धीरज सिंह, चन्दन मानिकपुरी (सभापति) मौजूद थे।
कवर्धा, 10 मई। बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से मारपीट करने वाले लाज संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 6 फरवरी को प्रार्थी दीपक लसेर सहायक अभियंता पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम के द्वारा अपने स्टाफ के साथ गोकुल लाज पंडरिया में अवैध रूप से बिजली चोरी कर रहे हैं कि सूचना पर चेंकिग हेतु गोकुल लाज गये थे, तभी आरोपी नंदकिशोर हलवाई (48) पुराना बस स्टैंड के पास पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम के द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुये, गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुये मारपीट किया है, कि रिपोर्ट पर कई धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
तब से आरोपी का पतातलाश किया जा रहा था। उक्त घटना की जानकारी कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा को दी गई तथा उनके निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक श्री के.के.वासनिक के नेतृत्व में 9 मई को आरोपी नंदकिशोर हलवाई को गिरफ्तार कर ज्यूडीशियल रिमांड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 10 मई। भाई पर टंगिया से वार करने वाले आरोपी को पंडरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 8 मई को प्रार्थी हरीश (62)उदका थाना पंडरिया जिला कबीरधाम ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे भाई आरोपी धनश्याम गिरी (59)उदका थाना पंडरिया जिला कबीरधाम के द्वारा इसके जगह पर प्रार्थी के द्वारा दीवार खड़ा करने के नाम पर जान से मारने की नीयत से टंगिया से मारा, जिससे सिर में गंभीर चोटें आई है कि रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक के. के. वासनिक के नेतृत्व में 9 मई को आरोपी घनश्याम गिरी को गिरफ्तार कर ज्यूडीशियल रिमांड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 11 मई। थाना पंडरिया जिला कबीरधाम के बिजली विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों से मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को पंडरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 19 मार्च को प्रार्थी लोमश मेरावी कनिष्ठ अभियंता पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम ने बताया कि वे अपने स्टाफ के साथ विद्युत कनेक्शन विच्छेद बकाया राशि वालों का अवैध कनेक्शन को काटने ग्राम भरेवापारा गये थे, तभी आरोपी रामकुमार (62), राम चंद्रकार (32), विक्की गोयल (21)के द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुये गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुये मारपीट किया है, कि रिपोर्ट पर धारा 294,323,506,186,353 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया था। तब से आरोपियों की पतातलाश किया जा रहा था। पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक के.के.वासनिक के नेतृत्व में 9 मई को आरोपी नंदकिशोर हलवाई को गिरफ्तार कर ज्यूडीशियल रिमांड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 10 मई। एनएच-30 चिल्फी घाटी में शनिवार शाम 5 बजे घाट उतरते वक्त स्कूटर से लदी एक कंटेनर पलट गई, जिसमें चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के विषय में जानकारी देते हुए चिल्फी थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि कंटेनर पीबी10 एफबी 9703 स्कूटर से भरी रायपुर की ओर जा रही थी, टर्निंग में अनियंत्रित होकर कंटेनर पलट गई, जिसमें चालक गौतम दत्त शर्मा एवं अनुराग गौतम को गंभीर चोटें आई। सूचना मिलने पर टीम पैंथर 112 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला पहुंचाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 9 मई। कल ग्राम राजानवागांव स्थित गुप्ता क्लिनिक में सर्टिफिकेट, दस्तावेज की जांच की गई। जांच के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर क्लीनिक को सील किया गया है।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देशन में कबीरधाम जिले में कोरोना वायरस के बचाव एवं नियंत्रण के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले के ऊपर कार्रवाई भी की जा रही है।
बोड़ला एसडीएम प्रकाश टण्डन द्वारा गठित टीम, नायब तहसीलदार अमन चतुर्वेदी, राजस्व स्वास्थ्य एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा राजानवागांव स्थित गुप्ता क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया गया। संचालक डॉ. प्रमोद गुप्ता (बीएएमएस) निरीक्षण के दौरान नहीं थे। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक में उपलब्ध सर्टिफिकेट एवं दस्तावेजों की जांच की गई, जांच के दौरान पाया गया कि 5 मई को 3 मरीज उपचार के लिए बिना कोविड जांच की भर्ती किए गए थे।
संस्था में उपस्थित एवं कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा ओपीडी रजिस्टर एवं भर्ती मरीज के संबंध में किसी प्रकार का रजिस्टर का संधारण नहीं किया गया। संस्था द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। संस्था में कार्यरत कर्मचारियों के पास किसी प्रकार का चिकित्सीय अर्हता प्रमाण पत्र नहीं है। जो जैव अपशिष्ट का विधिवत प्रबंध नहीं हो रहा है। उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करने के कारण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नियमानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरपंच, ग्राम कोटवार एवं ग्रामीण की उपस्थिति में राजानवागांव में स्थित गुप्ता क्लीनिक को सील किया गया है।
कवर्धा, 9 मई। पंडरिया में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सेवा भारतीय द्वारा व भारतीय रेडक्रॉस के साथ साथ बेजुबाँ सेवा समिति के सदस्यों ने रक्तदान किया । समिति के सुमीत तिवारी ने बताया कि आरएसएस की सेवा भारतीय के प्रमुख रघुनंदन गुप्ता, बेजुबाँ सेवा समिति टीम व अन्य ग्रामीण से आए युवाओं ने रक्तदान किया। रक्त दान शिविर में 15 यूनिट रक्त डोनेट किया गया, जिसमंे बहनें भी शामिल रहीं। जिला से आए स्वास्थ्य विभाग रेडक्रॉस की टीम व बेजुबाँ समिति के सदस्यों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया। सुमीत तिवारी ने अपील भी की कि युवा अपने अपने क्षेत्रों में रक्तदान कर अन्य लोगों को रक्तदान करने हेतु जागरूक करें।