कवर्धा

कार की सीट के बीच में चेंबर बनाकर गांजे की तस्करी, 2 बंदी
05-Feb-2022 10:09 PM
कार की सीट के बीच में चेंबर बनाकर गांजे की तस्करी, 2 बंदी

बोड़ला, 5 फरवरी। मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी कर शनिवार सुबह 9 बजे 2 गांजा तस्करों को शिफ्ट डिजायर कार में विशेष चेंबर बनाकर दोनों सीट के बीच में अवैध रूप से गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर  गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र में वनोपज नाका के पास  वाहनों की चेकिंग के दौरान रायपुर की ओर से स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक ओडी 07ए 8811 सुबह संदिग्ध तरीके से जा रही थी जांच व तलाशी के दौरान तस्करी में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार की दोनों सीट के बीच में बनाकर गांजा को छुपाया गया था पुलिस ने आरोपी पवन राठी उम्र 34 साल साकिन शिव मंदिर के पास मनाना थाना समालखा पानीपत हरियाणा व अशोक शर्मा 34 वर्ष साकिन शिव मंदिर के पास थाना समलखा पानीपत हरियाणा दोनों आरोपी  कार में गांजा छिपाकर पानीपत हरियाणा की ओर ले जा रहे थे, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


अन्य पोस्ट