कवर्धा

शराब का अवैध परिवहन करते 2 बंदी
30-Jan-2022 10:55 PM
शराब का अवैध परिवहन करते 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 30 जनवरी।
शराब का अवैध परिवहन करते 2 आरोपियों को दशरंगपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मदिरा व परिवहन में उपयुक्त 1 मोटरसाइकिल जब्त किया गया है।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों के परिवहन तथा बिक्री पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिया गया था। जिस पर पुलिस अफसरों के नेतृत्व में दशरंगपुर पुलिस द्वारा विशेष टीम तैयार कर आम जनों से मिलकर क्षेत्र को अपराध तथा अपराधियों से मुक्त बनाने अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में क्षेत्र के मुखबीर के द्वारा बताये अनुसार घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड किया गया। जिसमें आरोपी रमेश निषाद (18) निनवा बेमेतरा, चंद्रशेखर यादव (26) निनवा बेमेतरा को अवैध शराब परिवहन करते रंगे हाथों धर दबोचा गया।

आरोपियों के पास रखे एक नीले रंग के थैले में 25 पौवा देशी प्लेन मदिरा पकड़ा गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर परिवहन में उपयुक्त 1 मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


अन्य पोस्ट