‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 फरवरी। शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव में 10 फरवरी को प्रतिवर्ष की भांति भूमकाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में स्थित गुंडाधुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। महाविद्यालयीन छात्र गुंडाधुर की वेशभूषा में उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा बाइक रैली निकालकर वीर गुण्डाधुर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. किरण नुरुटी ने भूमकाल दिवस के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, अमर शहीद वीर गुण्डाधुर भूमकाल विद्रोह के नायक और प्रणेता रहे हैं। फरवरी 1910 को संपूर्ण बस्तर क्षेत्र में अंग्रेजों के हुकूमत के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत हुई थी। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारे महाविद्यालय का नामकरण अमर शहीद वीर गुण्डाधुर के नाम पर किया गया है।
महाविद्यालय के इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक पुरोहित सोरी ने कहा कि, भूमकाल का अर्थ भूमि से जुड़े लोगों का आंदोलन है। बस्तर के आदिवासियों ने अपने जल, जंगल और जमीन को अंग्रेजों से बचाने के लिए और शोषण के खिलाफ इस आंदोलन की शुरुआत की थी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक शशिभूषण कन्नौजे, शोभाराम यादव, रूपा सोरी, डॉ. देवाशीष हालदार, नसीर अहमद, डॉ. आशीष कुमार आसटकर, विनय कुमार देवांगन, चित्रकिरण पटेल, बीएल मरकाम, हनी चोपड़ा, रवि सूर्यवंशी सहित समस्त महाविद्यालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 फरवरी। शासकीय दण्डकारण्य महाविद्यालय केशकाल जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सगीर अहमद कुरैशी की अध्यक्षता में 10 फ रवरी को प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि कोरोनाकाल के चलते विगत वर्ष से महाविद्यालय में नियमित अध्यापन नहीं हो पा रहा है। आगामी शिक्षा सत्र से नियमित अध्यापन शुरू होने के बारे में चर्चा की गई।
बैठक में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सगीर अहमद कुरैशी ने बताया, कि नए सत्र व मार्च-अप्रैल में होने वाली परीक्षा के पूर्व विद्यार्थियों के हित व सुविधाओं के लिए अनेक निर्णय लिए गए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री, विधायक, सांसद, नगर पंचायत केशकाल व जिलाधीश को महाविद्यालय की मांग व समस्याओं से अवगत कराते हुए निर्माण व विकास कार्यों के लिए स्वीकृति हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर विधायक की अनुशंसा पर नियुक्ति जनभागीदारी समिति के सदस्य प्रवीण अग्निहोत्री, यूनुस पारेख, अरुण अग्निहोत्री, सगीर खान, गिरधारी सिन्हा, श्रीपाल कटारिया, रवि गोयल, घसिया राम सेठिया, सांसद प्रतिनिधि वीर बघेल, महाविद्यालय के प्राचार्य सामंत सोनवानी उपस्थित रहे।
कोण्डागांव, 9 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम के प्रयास से नए ग्राम पंचायत खडक़ा में राशन वितरण 9 फरवरी को शुरु हुआ। इस राशन वितरण की शुरूआत से ग्रामीणजन खुश हुए और विधायक मोहन मरकाम को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झुमुक लाल दीवान, ब्लॉक अध्यक्ष भारत देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी रितेश पटेल, पूर्व जनपद सदस्य सुकमु कोर्राम व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 फरवरी। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में नगर के हृदय स्थल पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोण्डागांव में कोरोना वैक्सीनेशन 2 फरवरी से प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें आज तक 219 अधिकारी व कर्मचारियों का कोरोना टीका लगवाया गया है।
मंगलवार 9 फ रवरी को जिला कलेक्टर कोण्डागांव के अलावा प्रशासनिक, अधिकारियों में डिप्टी कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीआर धुव, डिप्टी कलेक्टर गौतम चन्द्र पाटिल, तहसीलदार राजस्व विभागयूके मानकर व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना टीका लगवाया।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी 6 फरवरी को सर्वाधिक 129 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया था। इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफ ल बनाने में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह, विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सोरी, अजय सिंह, कचन सिंह, एसके घाटोड़े, डॉ. इन्द्राणी विश्वकर्मा, डॉ. सीवी वर्मा, डॉ. आशीष मसीह, डॉ. अनुराग पैकरा, डॉ. गोविन्द कंवर, महेश आचार्य, संतोष सिंह, साक्षी ठाकुर, शिखा साहा, सच्चिदा मेश्राम, बलीराम कश्यप, मनोज, चन्द्रिका आदि ने विशेष सहयोग दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 फरवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बड़ेराजपुर के तत्वावधान में केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में 9 फरवरी को एक दिवसीय सम्मेलन व प्रेसवार्ता का आयोजन ग्राम पंचायत बड़ेराजपुर के साप्ताहिक बाजार स्थल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई है, उनको 2 मिनट खड़े होकर मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सहकारिता विभाग उपाध्यक्ष कमलेश ठाकुर ने केंद्र के तीनों कानूनों को किसानों के लिए काला कानून बताया। प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस कमेटी धनुराम मरकाम ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जबरदस्ती कृषि कानून को लागू करने पर हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा उस कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया, जो केंद्र सरकार के मुंह पर तमाचा है।
सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी सगीर अहमद कुरेशी के द्वारा केंद्र सरकार के कृषि कानूनों से होने वाली हानि को विस्तार पूर्वक बताया गया और केंद्र पर अदानी और अंबानी को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए तत्काल कृषि कानून को वापस लेने की मांग की। विधायक प्रतिनिधि साजिद आडवाणी के द्वारा केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, इस कानून के लागू होने के बाद दिल्ली के व्यापारियों के द्वारा हमारे किसानों की उपज को खरीदी की जाएगी और गांव के छोटे-छोटे व्यापारियों के पेट में लात मारने का काम केंद्र सरकार कर रही हैं। सभा को जिला पंचायत सदस्य प्रमिला मरकाम, सोहन राठौर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हीरालाल नेताम के द्वारा की गई।
इस अवसर पर मनोज तिवारी, हीरामन पांडे, कमलेश ठाकुर, दयालु राम सेठिया, सोहन राठौर, राधे बघेल, शोभित साहू, जगत मरकाम, उग्रेस नेताम, ईश्वर बैध, दुखाराम, शिवदयाल नेताम, शुभम राणा, कमलेश नेताम, घासीराम नेताम, राम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व किसान उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 फरवरी। कोण्डागांव में 32वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2021 के अन्र्तगत शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कोण्डागांव यातायात पुलिस और जीवन स्वयंसेवी संस्थान के बैनर तले निर्देशक धर्मेन्द्र यदु के मार्गदर्शन में 9 फरवरी को नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।
नाटक में यातायात नियमों के उल्लंघन के दुष्परिणामों को चित्रित किया गया है। नाटक के माध्मय से सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के मुख्य कारण जैसे तीव्रगति से वाहन चलाना, नशे की हालत में गाड़ी चलाना, वाहन चलाते समय सीटबेल्ट न लगाना, मोबाइल फोन में बाते करना जैसे बातों पर प्रकाश डाला गया।
नाटक के दौरान यातायात पुलिस प्रभारी अर्चना धुरंधर द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि, वाहन चलाने के समय यातायात के नियमों का पालन करने से कितनी जिंदगी बचाई जा सकती है। यातायात पुलिस आपकी सुरक्षा चाहती है। आइए हम सब मिलकर जिला कोण्डागांव के यातायात व्यवस्था को सुचारू व सुरक्षित बनाए।
इस अवसर पर यातायात प्रभारी अर्चना धुरंधर, जीवन स्वयंसेवी संस्थान के प्रमुख उत्तम श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र यदु, संतोष कोड़ोपी, रोहित खेलवार, विकाश पाण्डे, हलाल खुरदुग्गा, बद्री नारायण, सुखमति मरकाम आदि उपस्थित हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 फरवरी। कोण्डागांव में झोलाछाप डॉक्टर से मासूम की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। आठ फ रवरी को जिला कोण्डागांव के विकासखंड फरसगांव के रांधना गांव से श्रवण प्रधान के 3 वर्षीय बेटे को गंभीर हालत में कोण्डागांव के जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है।
नीलेश की मां कमला ने बताया कि, 7 फरवरी को नीलेश की तबियत खराब होने उसे गांव के डॉक्टर गजेंद्र पांडे के पास उपचार के लिए ले जाया गया था, गजेंद्र पांडे के उपचार के बाद नीलेश स्वस्थ तो नहीं हुआ लेकिन उसकी हालत और बिगड़ गई। ऐसे में आज नीलेश को फ रसगांव अस्पताल और वहां से कोण्डागांव जिला अस्पताल लाया गया है। अब कोण्डागांव से निलेश को हयर सेंटर रेफर किया जा रहा है। इस बारे में कोण्डागांव के नर्सिंग होम एक्ट नोडल अधिकारी डॉ. सूरज सिंह राठौर ने बताया, गजेंद्र पांडे के नाम से कोई भी डॉक्टर पंजीकृत नहीं है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी, 9 फरवरी। केशकाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक संतराम नेताम घर-घर चलो की यात्रा के आठवें दिन जैतपुरी पहुंचे। वे 20 दिनों के लिए सरकारी बंगला एवं अपना निवास छोडक़र गांव को ही अपना निवास बनाए हुए हैं। कहीं वह सरकारी स्कूल में रुकते हैं तो कभी वह घोटूल या गोंडवाना भवन में रुक कर लोगों से समस्याओं की जानकारी लेते हैं।
उनका 20 दिन की कार्यक्रम की रूपरेखा तय किया गया है उसी के अनुसार वे गांव में पहुंच रहे हैं सबसे पहले वे बड़े राजपुर ब्लॉक के सुदूर अंचल के ग्राम छिंदली में पहुंचे तत्पश्चात वे लगातार ग्रामीण अंचल के दौरे पर है।
सरकारी भवन में रात्रि विश्राम
सात दिनों की घर घर चलो यात्रा में छिंदली,कोपरा,नौकाबेड़ा, छोटेराजपुर ,माडोकी खरगांव व बड़ेराजपुर में जनसम्पर्क के दौरान गांव की सरकारी स्कूल भवन में रात गुजारी है। अमूमन देखा जाता है कि विधायक एक जगह बैठते हैं जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं किंतु विधायक संत नेताम का अंदाज कुछ अलग है। वे घर घर जाकर लोगों को समस्या पूछते हैं ।उन के पहुंचने से कुछ घंटे पहले उनके निज सलाहकार एवं अन्य सहयोगी हर घर से समस्याओं की जानकारी एकत्र करते हुए रजिस्टर में मोबाइल नंबर सहित पूरा नाम पता लिख लेते हैं ताकि समस्या का उसी समय पर निराकरण किया जा सके। तत्पश्चात विधायक भी पीछे-पीछे उन घरों में पहुंचते हैं तथा उन समस्याओं की पुष्टि करते हैं। उनका गांव में बहुत अच्छा स्वागत होता है कहीं उनका मांदरी नृत्य के साथ तो कहीं पटाखों के साथ स्वागत होता है। महिलाएं आरती उतारकर चावल एवं गुलाल का टीका भी लगाती हैं।
इस संबंध में विधायक संत नेताम ने बताया कि कोई भी नेता चुनाव के वक्त घर-घर जाकर वोट मांगता है तथा चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं। वे इस परंपरा को बदलना चाह रहे हैं चुनाव जीतने के बाद भी विधायक सांसद को अपने मतदाताओं के घर-घर जाकर उनकी समस्या पूछनी चाहिए। सडक़ पर रैली निकालकर आभार व्यक्त कर देने से ही काम नहीं चलेगा अब वे न ई परंपरा बना रहे हैं। घर-घर जाकर लोगों से मिलेंगे।
संत नेताम ने बताया कि इस समय उनका 20 दिन का कार्यक्रम है। 19 फरवरी को कार्यक्रम के प्रथम चरण की समाप्ति होगी उसके बाद वे बजट सत्र में शामिल होने रायपुर जाएंगे। जैसे ही बजट सत्र समाप्त होगी घर-घर चलो यात्रा का दूसरा चरण शुरू होगा। जिसमें वे पुन: घर-घर जाकर लोगों की समस्या पूछेंगे।
प्रथम चरण के अंत में 19 फरवरी को सभी शासकीय अधिकारियों के साथ बैठक होगी जिसमें अब तक मिले समस्याओं के बारे में चर्चा होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 फरवरी। माइक्रोप्लान के आधार पर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से 7 फरवरी को फैमिली हेल्थ इंडिया के सहयोग से हर गांव के हर घर में सदस्य संख्या के आधार पर उन्हें मच्छरदानी वितरित किया जाना हैं।
जिसका शुभारंभ घर चलो यात्रा के दौरान केशकाल विधायक संतराम नेताम के माध्यम से ग्राम कढ़ाईबेड़ा में किया गया।
मच्छरदानी वितरण के दौरान सभी को इसके उपयोग, रखरखाव व महत्व आदि की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही मलेरिया से बचाव के लिए किसी भी प्रकार के बुखार आने पर 24 घंटे के अंदर खून की जांच करना, आस-पास के गड्ढ़ो में पानी जमा न होने देना, अधिक मात्रा में जमा पानी में हर सप्ताह ऑइल फिल्मिंग करना व उपचार पूर्ण करना आदि की भी जानकारी प्रदान की गई।
ज्ञात हो कि, मलेरिया विभाग व गोदरेज इंडिया के सहयोग से फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा संचालित एम्बेड परियोजना कोण्डागांव जिले के 100 गांवों में संचालित हैं। जिसके तहत बीसीसीएफ द्वारा गांव के मितानिन के साथ मिलकर मलेरिया व डेंगू से संबंधित सभी कार्य कर रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 फरवर। बीजापुर में 7 फ रवरी को हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान मोहन नाग के पार्थिव शरीर को फ रसगांव ब्लॉक अंतर्गत स्थित गृह ग्राम बड़ेडोंगर लाया गया। जहां पर जवान का अंतिम संस्कार उनके परिजनों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, केशकाल विधायक संतराम नेताम, कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण ग्राम पहुंचे। जहां पर पुलिस द्वारा शहीद को सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई।
ज्ञात हो कि, शहीद जवान मोहन नाग एसटीएफ (ब्लैक पैंथर) में आरक्षक के रूप में शामिल थे। जहां रविवार 7 फरवरी को बीजापुर के थाना तर्रेम से जिला बल एसटीएफ (ब्लैक पैंथर), कोबरा 204 व 210 की संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर निकली थी। जहां सायं करीबन 4.30 बजे ग्राम पेद्दा गेल्लूर में माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जवान ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
आज सुबह विशेष वाहन द्वारा शहीद के पार्थिव शरीर को गृह ग्राम पहुंचाया गया। जहां पर जिले के प्रतिनिधियों, अधिकारियों व ग्रामवासियों ने शहीद जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। मौके पर मंत्री गुरू रूद्र कुमार द्वारा शहीद जवान के परिजनों को तत्काल 5 लाख रूपए की सहायता राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की गई, साथ ही विधायक केशकाल द्वारा परिजनों को हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 फरवरी। जिला मुख्यालय कोण्डागांव में शिक्षकों का दो दिवसीय शिक्षक उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सभी संकुल में आयोजित हो रही हैं। जिसमें विकासखंड कोण्डागांव के संकुल केंद्र बम्हनी में प्राथमिक शिक्षकों का सरल संस्था के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तीसरी से पांचवी तक के बच्चों के न्यूनतम अधिगम को प्राप्त करने के लिए उपचारात्मक शिक्षण किस प्रकार से दिया जाना हैं, पर प्रशिक्षक देवेंद्र कुमार मानिकपुरी, हीना साहू व तीनों संकुल के संकुल समन्वयको के माध्यम से भाषा व गणित बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाते हुए अधिगम को प्राप्त करने के लिए गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें संकुल बम्हनी से 30, संकुल केंद्र इसलनार से 21, संकुल केंद्र करिया कांटा से 31 शिक्षक व शिक्षिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य सीएल मेश्राम संबलपुर, रामगोपाल सिंह बम्हनी, शिक्षक शिवचरण पीएलसी टीम इंद्रधनुष, तुलसीराम कोर्राम संकुल समन्वयक इसलनार, दुर्गाशंकर दीवान करियाकांटा, ललित कुमार वट्टी संकुल समन्वयक बम्हनी उपस्थित रहे।
कोण्डागांव, 8 फरवरी। अंकुरी गाड़ा समाज की ब्लॉक स्तरीय बैठक 7 फरवरी को ग्राम मसोरा में आयोजित किया गया। जिसमें सामाजिक आदर्शों विवाह पर चर्चा की गई । इस बैठक में सभी समाजिक बंधुओं के द्वारा प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कोर्राम, सचिव रूप दास मान, जिला सह सचिव करण कोर्राम, कोषाध्यक्ष धनीराम सोडी, मसोरा मंडल अध्यक्ष लक्षिम कोर्राम, ककोड़ी मंडल अध्यक्ष साधु कोर्राम, बनियागांव जैनु राम नाग, बेंदरी जगदीश बघेल, दहीकोंगा बलदेव कोर्राम, कोण्डागांव गन्नू राम पोयाम व सभी सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 8 फरवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी माकड़ी के माध्यम से 8 फरवरी को विधायक कार्यालय माकड़ी में विगत कई दिनों से संघर्षरत शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके समर्थन में एक दिवसीय किसान सम्मेलन व 2 मिनट की मौन धारण करने के बाद प्रेस वार्ता की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव मनीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
इस सम्मेलन के प्रभारी प्रतिनिधि प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव के द्वारा पत्र संवाद में कहा कि, किसान ही हमारे देश की शान है और किसानों के कारण ही आज हम आर्थिक रूप से मजबूत रहते थे। लेकिन आज किसानों की दुर्दशा देख रहे हैं। आज देश में बीजीपी सरकार अन्नदाताओं की दुर्दशा कर रही है, कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ हैं। कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी। इस तरह सभी प्रतिनिधियों ने अपना-अपना विचार वक्तव्य किया।
इस कार्यक्रम में तरुण देवांगन, सुब्रत राय, आसू पांडये, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शंकर मंडावी, गौतम साहू, मति मोती बाई नेताम, सुकली पोयाम, हेमलाल बघेल, गजेंद्र राठौर, चंदर बघेल, संग्राम मरकाम, ललित शोरी, ब्रम्हालाल मरकाम, सोमनाथ कोर्राम, गांडोराम सोरी, भिंगु राम, बेशरानेताम, गोकुल प्रधान, मानकु नेताम, हरीश नेताम, राम नेताम, आकाश महाजन सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
कोण्डागांव, 8 फरवरी। डॉ. अंबेडकर सेवा संस्था कोण्डागांव के माध्यम से 7 फरवरी को माता रमाबाई अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर चौक में डॉ. अंबेडकर के आदम कद प्रतिमा के समक्ष माता रमाबाई अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। अंबेडकर सेवा संस्था अध्यक्ष संतोष सवारकर ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर वर अध्यक्ष संतोष सवारकर, उपाध्यक्ष मुकेश मारकंडे, सचिव पंचों राम सागर, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश नाग और सदस्य उपस्थित रहे।
कोण्डागांव, 8 फरवरी। विकास खण्ड केशकाल में 7 फरवरी को यादव समाज ब्लॉक प्रकोष्ठ का चुनाव के लिए जिला कोण्डागांव से पर्यवेक्षक के रूप साधुराम यादव, सह पर्यवेक्षक लक्ष्मण यादव और जिला अध्यक्ष माखन लाल यादव, जिला युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष संजना यादव, गुडडू, रामपाल यादव, सचिव राकेश यादव, कोषाध्यक्ष रीतेश यादव की उपस्थिति में निर्वाचित किया गया। जिसमें ब्लॉक संरक्षक सियाराम यादव, अध्यक्ष बृजलाल यादव, उपाध्यक्ष मनेश यादव, सचिव दिलीप यादव, सह सचिव संतोष यादव, कोषाध्यक्ष सुकमन यादव, ब्लॉक महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष संध्या यादव, सचिव सुखिया यादव, ब्लॉक युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनुराम यादव, उपाध्यक्ष सतीश यादव, सचिव भारती यादव, सह सचिव कन्हैया यादव, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार यादव को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
कोण्डागांव, 8 फरवरी। जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा कोण्डागांव के द्वारा फिजियोथैरेपिस्ट, स्पीच थैरिपिस्ट व हेल्पर, आया, अटेन्डेन्ट के पदों अस्थाई नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित किया गया था। जिसका निर्धारित अंतिम तिथि तक विभाग को फिजियोथैरेपिस्ट के लिए 8 आवेदन, स्पीच थैरेपिस्ट के लिए 15 आवेदन व हेल्पर, आया, अटेन्डेन्ट के लिए 80 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे व 49 आवेदनों को नियमानुसार लिफाफे के उपर आवेदित पद, वर्ग का नाम उल्लेखित नहीं होने के कारण निरस्त किया गया हैं। निरस्त आवेदन पर कोई भी दावा मान्य नहीं होगा। विभाग के द्वारा विभिन्न पदों के लिए प्राप्त हुए आवेदन पत्र व उनके दस्तावेजों का प्रथम चरण में परीक्षण करने के पश्चात पात्र-अपात्र व निरस्त अभ्यार्थियों की सूची जिला के वेबसाईट में अपलोड तथा कार्यालयीन सूचना पटल में चस्पा किया गया है। अभ्यर्थी दावा आपत्ति के लिए 11 फरवरी तक कार्यालयीन समय में उपस्थित हो कर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
कोण्डागांव, 8 फरवरी। जिला के माकड़ी ब्लाक क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत शामपुर के नवीन स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 का प्रथम टीकाकरण अभियान में डॉ. दिलेश सेन ने कोविड वैक्सीन का टीका लगाकर प्रारंभ किया। टीकाकरण अभियान के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र राठौर के हाथों मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के पश्चात फीता काटकर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर गजेंद्र राठौर ने कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा यह योगदान दिया जा रहा हैं, जो आज प्रदेश भर में कोरोना संकट काल में भी विकास कार्यों जन कल्याणकारी योजनाओं में कमी नहीं आने दिया और जल्दी प्रदेश में कोरोना वैक्सीन भी जन-जन तक पहुंचाया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के माध्यम से प्रदेश में कोरना संकटकाल में अपने तूफानी दौरा करते हुए प्रदेश भर में कोरना संकटकाल पर कोरोना बीमारी से लडऩे के लिए सहयोग प्रदान कर प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को वैक्सीन पहुंचाने पर धन्यवाद दिया। टीकाकरण प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लगाया जाएगा। पहले ही दिन 20 हितग्राहियों को कोविड-19 का कोविशील्ड लगाया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, मितानिन शामिल थे। गोल्ड चेन पॉइंट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिपावंड अंतर्गत अभी प्रारंभिक चरण में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन बहनों को टीकाकरण किया जाना हैं। प्रथम दिवस 20 महिलाओं को टीका लगवाया गया।
टीकाकरण सेंटर शामपुर में खुलने से जहां क्षेत्र के रहवासियों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लडऩे की शक्ति मिलेगी। वहीं कोण्डागांव जिला अस्पताल की दूरी जिन ग्राम पंचायतों से 20 से 30 किमी दूर है, उस क्षेत्र के रहवासियों को कोविड-19 टीकाकरण सेंटर शामपुर में खुलने से राहत मिलेगी, जिससे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुकली पोयाम, डॉ. दिलेस सेन, स्टाफनर्स लक्ष्मी दास, पारेश्वर ठाकुर, रमेश पटेल, जागेश्वर मरकाम, लक्ष्मण मरकाम, गीता सेन, मितानिन पुष्पा पांडे, सावित्री मरकाम आदि दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।
कोण्डागांव, 8 फरवरी। समावेशी शिक्षा अंतर्गत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा पहली से बारहवीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का आंकलन शिविर स्वास्थ्य परीक्षण जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों के टीम, समाज कल्याण व जिला पुनर्वास केन्द्र के विशेषज्ञों के उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। इस आंकलन शिविर का आयोजन कोण्डागांव जिले के समस्त विकासखंडों में निम्न तिथिवार जैसे फरसगांव में 8 फरवरी, माकड़ी 9 फरवरी, बडेराजपुर 10 फरवरी, केशकाल 11 फरवरी, कोण्डागांव 12 फरवरी को कलेक्टर व जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा कोण्डागांव के मागदर्शन व जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक के निर्देशन में आयोजित की जाएगी।
कोण्डागांव, 7 फरवरी। कृषि कानूनों के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केशकाल के द्वारा 8 फ रवरी को 11.30 बजे बस स्टैण्ड केशकाल में किसान महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर प्रेस वार्ता भी आयोजित है। क्षेत्र के किसान भाइयों व कांग्रेस संगठन के सभी मोर्चा संगठन महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारी. समस्त जनप्रतिनिधि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जिला जनपद सदस्य पार्षद पंच से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर किसानों की इस लड़ाई का हिस्सा बने।
कोण्डागांव, 7 फरवरी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर 10,000 का जुर्माना लगाया गया है। ट्रक चालक के द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय द्वारा ट्रक चालक को 10,000 के अर्थदंड से दंडित किया गया।
कोण्डागांव, 7 फरवरी। केशकाल नगर के पूर्व पार्षद भूपेश चंद्राकर को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है। दो बार पार्षद रहे भूपेश की पहचान एक जुझारू भाजपा कार्यकर्ता रूप में है।
इससे पूर्व संगठन के विभिन पदों में अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है। इस अवसर पर भूपेश चंद्राकर ने प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष लता उसेण्डी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, आकाश मेहता, रामेश्वर उसेण्डी, सेवक नेताम सहित संगठन के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। भूपेश चंद्राकर को सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 फरवरी। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.एन. कश्यप की अध्यक्षता में गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक हुई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत द्वारा गोधन न्याय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, नवीन दिशा-निर्देश व गोधन न्याय योजना एप्प के माध्यम से एण्ट्री व प्रगति के संबंध में नोडल अधिकारी व सचिवों से विस्तृत जानकारी लिया गया व गोबर खरीदी से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं को 9 फरवरी तक अनिवार्यत: पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत एवं समाज कल्याण उपसंचालक बीआर मोरे कृषि विभाग के एसडीओ उग्रेश देवांगन व अफसर उपस्थित थे। वहीं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में सक्रिय भागीदारी नहीं निभाने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने हेतु प्रस्तावित किया गया है।
कोण्डागांव, 6 फरवरी। कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों के देशव्यापी आह्वान पर 6 फ रवरी को कोंडागांव नगर में रैली निकाल कर रायपुर नाका के समीप आम रोड में बैठ कर चक्काजाम किया गया। जिससे 3 घंटे तक आवागमन जाम हो गया और वाहनों की कतारें लग गयी। चक्काजाम में किसान संगठन, कांग्रेसजन, पार्षद, पंच, सरपंच, जनपद के सदस्य, समस्त मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए उपस्थित रहे।
कोण्डागांव, 6 फ रवरी। कोण्डागांव में 8 से 15 फरवरी तक सुरक्षाकर्मी भर्ती पंजीयन हेतु विकासखण्डवार शिविर आयोजित किया जा रहा है।
कार्यालय कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार, भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद् नई दिल्ली के द्वारा एसआईएस (इंडिया) के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत एसआईएस गु्रप के सभी कंपनियों द्वारा विभिन्न शासकीय, आर्धशासकीय, निजी, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के औद्योगिक संस्थानों, खान, शिक्षण संस्थान, होटल, हॉस्पिटल, मॉल, मेट्रो एवं एयरपोर्ट पर स्थाई नियुक्ति प्रदान करने के लिए जिले में विकासखण्डवार जागरूकता एवं पंजीयन शिविर 8 फ रवरी जनपद पंचायत बड़ेराजपुर, 9 फ रवरी जनपद पंचायत माकड़ी, 10 फ रवरी जनपद पंचायत फरसगांव, 11 फ रवरी जनपद पंचायत केशकाल, 12 फ रवरी जनपद पंचायत कोण्डागांव एवं 12 फ रवरी जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज कोण्डागांव में आयोजित की जाएगी।
इस आयोजित पंजीयन शिविर में कोविड 19 महामारी के संक्रमण के रोकथाम के संबंध में शासन द्वारा जारी गाईडलाईन सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, पंजीयन शिविर में सेनेटाईजर, साबुन, हैंडवाश आदि सुरक्षात्मक उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए उपस्थित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 फरवरी। मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में राजस्व विभाग के अधिकारियों व महिला बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओं को कोरोना टीका लगाने का अभियान प्रारंभ हुआ। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर टीका लगवाया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है और इसे लगवाने में किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है, और सबसे बड़ी बात इसे लगाने के पश्चात मानसिक रूप से आश्वस्त हुआ जा सकता है। अत: जिनका पंजीयन हो चुका है, वे निर्धारित सेंटरों में जाकर इस टीके को अवश्य लगवायें।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में दो सत्र में वैक्सिनेशन का कार्य किया जाएगा। इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला चिकित्सालय को टीकाकरण केन्द्र के रूप में चयन किया गया है। फिलहाल राजस्व विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के 100-100 अधिकारी-कर्मचारियों का पंजीयन कर उन्हें टीके लगाये जा रहे हैं। आगामी समय में पुलिस विभाग एवं पंचायतों में भी टीकाकरण अभियान प्रारंभ होगा।
22 दिनों में 3 हजार से अधिक को टीका
16 जनवरी को पूरे देश की भांति कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण शुरू किया गया था। जिसमें अब 22 दिन पूरे होने तक 3 हजार से अधिक व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है।
टीकाकरण के दौरान डिप्टी कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, बीएमओ डॉ. आरबी सिंह, डीपीएम सोनल धु्रव, डॉ. संजय बसाख, डॉ. आशीष मसीह और अन्य चिकित्सकीय स्टॉफ उपस्थित थे।