‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 16 जनवरी। नगर पंचायत कुरूद की टीम ने लम्बे समय से किराया जमा नहीं करने वाले प्रकाश (पप्पी), सुरेश पिता लक्ष्मण दास चैनवानी के दो दुकानों पर ताला लगा दिया। पुराना बस स्टैण्ड के दुकान किरायेंदार कृपाराम यादव एवं थानेश्वर शर्मा ने तालाबंदी के दौरान 2 दिवस के भीतर राशि जमा करने की मोहलत मांगी।
सीएमओ मनोज जायसवाल ने बताया कि जिन दुकानदारों की राजस्व एवं अन्य देनदारियां बाकी है। उन्हें भी नोटिस भेजा गया है। समय पर राशि जमा नही करने पर सभी बकायादारों के विरूद्ध कार्रवाई की जावेगी।
वसुली टीम में उपअभियंता पुष्कर चन्द्राकर राजस्व उपनिरिक्षक गोपाल सिन्हा, राजस्व प्रभारी यशवंत सिन्हा, प्रवीण कटारिया, राजेन्द्र साहू, शशिकांत नेताम, हितेन्द्र धु्रव,उमेश साहू शामिल थे।
धमतरी, 16 जनवरी। आज धमतरी मेंं कोरोना के टिका की लॉन्चिंग की गई , पहला टीका जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बीके साहू ने लगाया । उन्होंने कहा कि टीकाकरण की शुरुआत होने से स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है पहला टीका लगते ही स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ताली बजाकर सीएमएचओ का स्वागत किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 जनवरी। मानव सेवा शिक्षा संस्थान कबीर तीर्थ मंदरौद में आयोजित कबीर मेले के द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि राहुल गांधी विचार मंच प्रदेशाध्यक्ष रमेश पांडेय ने जीवन में विसंगतियों से बचने और चरित्र में ईश्वर को स्थापित करने कबीर के बताए मार्ग पर चलने की बात कही ।
गुरुवार को कबीर तीर्थ में संत घनश्याम साहेब, संत भुवनेश्वर साहेब ने भी कबीर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु और ज्ञान की महिमा से ही हम सब सफलता की ओर आगे बढ़ते हंै। अहंकार का नाश करना और आत्मसंतोष रखना ही कबीर जी के वचनों का सार है। आयोध्या गोरखपुर से आये वक्ताओं ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया।
इस अवसर पर गजेन्द्र चन्द्राकर, उमेश चन्द्राकर, प्रदीप साहू , राधेश्याम साहू , नेमीचंद पटेल ,लीखेश्वर साहू, भुवन लाल ,रमन लाल ,तामेश्वर ,चूड़ामणि साहू, मुकेश कश्यप आदि उपस्थित थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 जनवरी। ब्लॉक मुख्यालय नगरी के ग्राम पंचायत कौहाबाहरा में छत्तीसगढ़ राज्य की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत गांवों की पालतू पशुओं को खूले में पशु चराने की प्रथा को रोकने एवं सडक़ों से अवारा पशुओं को दुर्घटना से बचाने एवं पर्यावरण की रक्षा के लिये छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना केे तहत आश्रित ग्राम केरेमुड़ा में गौठान निर्माण किया गया है।
गौठान निर्माण का कार्य मनरेगा और चौंदवे वित्त की राशि से पूरा हुआ। गोबर खरीदी कर स्व - सहायता समूह के महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट (जैविक खाद) बनाया जाएगा। नवनिर्मित चट्टर्री देव स्थल गौठान का लोकार्पण सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के करकमलों से संपन्न हुआ।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. ध्रुव को कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सरपंच शिवप्रसाद नेताम ने कौहाबाहरा की जन समस्याओं से अवगत कराते हुए अपनी मांगों को प्रमुखता से रखा। मांगो पर अपने दायरे के जन समस्याओं को विधायक ने निराकरण करने आश्वत किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य बंशीलाल सोरी,तुलसी राम मंडावी सरपंच कोलियारी, पूर्व जि.पं.उपा.राजाराम मंडावी, विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग,भूषण लाल साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी,पूर्व सरपंच अनूपचंद वट्टी,उप सरपंच कबिलास नेताम,ग्राम पटेल मलखम कुंजाम,ग्रामीण अध्यक्ष सुकदेव मंडावी, बिरझूराम मरकाम,इंदल मरकाम,भोरम देव मंडावी, बलीराम मंडावी, रामप्रसाद मरकाम, हरिराम कावड़े, सियाराम सोरी, कुंवर सिंह मरकाम, किसनू मरकाम, ब्यास कुंजाम, बासन बाई, बसंती सोरी, सगनी ध्रुव के साथ ग्रीन आर्मी समुह कौहाबाहरा एवं जय शीतला समूह केरेमुड़ा के महिलाओं के साथ ग्रामवासियों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान कर लोकार्पण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
भाजपाइयों का विस स्तरीय धरना-प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ संवाददाता
नगरी, 15 जनवरी। सिहावा विधानसभा के भाजपाइयों द्वारा बजरंग चौक नगरी में विशाल धरना प्रदर्शन छत्तीसगढ़ सरकार के अव्यवस्था वादाखिलाफी के खिलाफ नगरी भारतीय जनता पार्टी सिहावा विधानसभा के तत्वधान में कांग्रेस सरकार द्वारा धान खरीदी में अव्यवस्था व किसानों के साथ वादाखिलाफी के विरोध में 13 जनवरी बुधवार दोपहर 1.00 बजे बजरंग चौक नगरी में प्रमुख मुद्दों को लेकर आंदोलन किया किया गया।
गिरदावरी में काटे गए रकबा को जोडऩा तत्काल बारदाना की व्यवस्था करने किसानों के धान का 3 दिन में भुगतान करने धान खरीदी का समय एक माह बढ़ाने घोषणा पत्र के अनुसार 2 साल का बोनस देने वन अधिकार पट्टा प्राप्त कर वनवासियों का धान खरीदने धान खरीदी मैं अव्यवस्था के कारण कारण आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार को 25 लाख सहायता राशि देने के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर बजरंग चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया।
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में धमतरी पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, पूर्व विधायक सिहावा द्वय श्रवण मरकाम,पिंकी शिवराज शाह उपस्थित थे। उपस्थित वक्ताओं ने कांग्रेसी सरकार को किसानों के साथ वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार के ऊपर जमकर बरसे।
मुख्य वक्ता के रूप में शामिल पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ने कहा कांग्रेसी सरकार चुनाव से पहले गंगाजल की कसम खाकर कहा था की किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा मगर आज कांग्रेसी सरकार के पास किसानों के लिए बारदाना उपलब्ध नहीं है गिरदावरी में काटे रकबा का धान नहीं खरीदना किसानों के साथ छलावा है वही कहा कि भाजपा सरकार में जो विकास हुआ था आज कांग्रेसी सरकार में वहां विकास नहीं दिख रहा है आज छत्तीसगढ़ में लबरा सरकार शासन कर रही है जिसके चलते किसानों का हाल बेहाल हो गया। कार्यक्रम के पश्चात राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने के लिए सभी किसानों के साथ एसडीएम कार्यालय नगरी पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 जनवरी। धमतरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धौराभाठा में आदिवासी गोंड समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण मकर सक्रांति पर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक रंजना डीपेंद्र साहू एवं अध्यक्षता जीवराखन लाल मरई अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज धमतरी ने की।
विधायक ने भवन का लोकार्पण करने के उपरांत कहा कि आदिवासी समाज के लोगों का जुड़ाव प्रकृति से अद्भुत है, हम सब को एकजुट होकर समाज में कार्य करने की जरूरत है, समाज की एकता ही हमें नई पहचान दिलाईगी। संगठित समाज ही विकास की राह पर आगे बढ़ता है, समाज के बुजुर्गों के मार्गदर्शन में युवाओं को समाज उत्थान के लिए कार्य करने की जरूरत है।
नगरी जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने कहा कि आज हमारा आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश में विकास के नए आयाम लिख रहे हैं शिक्षा, खेलकूद के साथ साथ विभिन्न विधाओं में समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू ने विधायक द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन करते हुए हैं विधानसभा क्षेत्र में विकास के साथ गांव गांव में सभी समाज को विभिन्न निर्माण कार्यों का सौगात विधायक द्वारा दी जा रही है, मैं क्षेत्र का जिला सदस्य होने के नाते विधायक का आभार व्यक्त करती हूं। कार्यक्रम में जीवराखन मरई एवं श्यामलाल नेताम ने भी सभा को संबोधित कर समाज को शिक्षा और युवाओं को अपने नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आगे बढऩे को प्रोत्साहित किए। विधायक श्रीमती साहू के ग्राम धौराभाठा पहुंचने पर लोगों ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक रीति रिवाज आरती उतार कर बाजे-गाजे के साथ स्वागत किये।
ग्राम सरपंच किरण मुरली सिन्हा, उपसरपंच रामनाथ ध्रुव, समाज जनों, ग्रामीण वरिष्ठ, एवं सभी ग्राम वासियों ने स्वागत किया। इस कार्यक्रम में महेंद्र नेताम, कमलनारायण ध्रुव, योगेश बाबर, जगतराम कुंजाम, आरती कुंजाम, पूर्णिमा ध्रूव, अमृता मंडावी, दयाबती मेश्राम, वर्षा कुंजाम, रामकृष्ण ध्रुव, विक्रम नेताम, अवधराम शोरी, रामगोपाल नेटी, संतराम छेदैहा, पुरुषोत्तम मंडावी, ज्ञानी मरकाम, शिव नेताम, कुंजाम, लीलाराम, तारण नागवंशी, शेष नारायण ध्रुव, लक्ष्मीनारायण ध्रुव, रामेश्वर नेताम, रामाधीन मंडावी, गिरधर मंडावी, बहुर सिंह मरकाम, उदय नेताम, गजानन ध्रुव, सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
धमतरी,15 जनवरी। मित्र मंच व मॉर्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। धमतरी प्रीमियर लीग में शहर की 32 टीमों के बीच मुकाबला होगा। टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है।
डीपीएल के आयोजक आमापारावार्ड पार्षद विजय मोटवानी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते डब्ल्यूएचओ द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन करते हुए डीपीएल सीजन 4 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिले के एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर द्वारा मैच का शुभारंभ किया जाएगा। शहर के 32 टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया है, इन टीमों को चार खंडों में बांटा गया है जो कि आपस में मैच खेलेंगे। प्रथम पुरस्कार 1 लाख और द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपये दिया जाएगा एवं मैन ऑफ द सीरीज,मैन ऑफ द मैच व अन्य पुरस्कार रखे गए हैं ।वर्ष 2020 के विजेता एवं उपविजेता टीम को टॉप टेन में सीधा प्रवेश दिया गया है।
14 जनवरी से 28 जनवरी तक टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है । शाम को उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। तत्पश्चात प्रतियोगिता का पहला मैच नयापारा व मकेश्वर वार्ड बीच खेला गया,प्रत्येक दिन में चार मैच खेले जाएंगे।
धमतरी,15 जनवरी। पड़ोसी जिले बालोद में बर्डफ्लू की पुष्टि से राज्य के सभी जिलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है । हालांकि अब तक धमतरी सुरक्षित है फिर भी इसका प्रभाव चिकन के व्यापार पर पड़ सकता है। धमतरी जिले के उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ महेंद्र बघेल ने बताया कि धमतरी से भी लगभग रोजाना सैंपल भेजे जा रहे हैं अब तक किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। बालोद में मिले पॉजिटिव रिपोर्ट के संबंध में अब तक यहां के लिए कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 14 जनवरी। कला जगत से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने नगर में अरपा कला मंच द्वारा संचालित अरपा म्यूजिक़ क्लास का उद्घाटन छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता, निर्देशक और सुंदरानी फिल्म्स के मुखिया मोहन सुंदरानी ने किया।
सोमवार को गुरुदेव ऑडियो स्टूडियो की पहली वर्षगांठ समारोह में श्री सुंदरानी का कुरुद आगमन हुआ। नगर व अंचल के संगीतप्रेमियों से मिलकर गदगद महसूस होने की बात कहते हुए उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के कण-कण में संगीत है, हमारी माटी में कला की खुशबू है, नई पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक धरोहर से दूर होती जा रही है और लोग अपनी परम्परा को छोड़ मोबाइल वाला जीवन जी रहे हैं । ऐसे में संगीत को आगे बढ़ाने कुरुद में अरपा म्यूजिक़ क्लासेस द्वारा कलाकारों को संवारने की कोशिश सराहनीय पहल है।
उन्होंने उपस्थित स्टूडेंट्स को भविष्य में अपने बैनर तले मौका देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर शिव निर्मालकर, अखिलेश मानिकपुरी, किशोर साहू, रिज़वान रिज़वी, प्रदीप पटेल, देव यादव, अनिश खान, टूकेश साहू, रोशन ध्रुव, राकेश बैस, आर डी साहू, लिनेश साहू, दाऊ साहू, विवेक साहु, चेसी निर्मलकर, दिव्य साहू, धानी तिवारी, रुद्रांश साहू, भेवेंद्र साहू, मुकेश साहू आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर-एसपी सहित अफसरों की मौजूदगी में गंगरेल जलाशय में किया गया प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 जनवरी। राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल(एनडीआरएफ) के द्वारा कल गंगरेल स्थित रविशंकर सागर जलाशय में आपातकालीन आपदा प्रबंधन के अंतर्गत पानी में डूबते हुए बचाने, उसका प्राथमिक उपचार करने तथा आपदा राहत के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों का प्रदर्शन वॉटर स्पोट्र्स जोन में कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य, एसपी बी.पी. राजभानू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।
कलेक्टर ने प्रदर्शन के उपरांत संबोधित करते हुए कहा कि देश में एनडीआरएफ आपदा प्रबंधन के श्रेष्ठ क्रियान्वयन के लिए विख्यात है। इसके जवान अपनी जान हथेली पर लेकर शीघ्रता और बुद्धिमतापूर्वक दूसरों की जान बचाते हैं। उन्होंने कटक से आई टीम को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए जिला प्रशासन की ओर से यथासंभव सहयोग एवं समन्वय करने की बात कही। इसके पहले मुण्डली कटक, ओडिशा की नेशनल डाइजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) के जवानों की टीम के द्वारा दोपहर 12.30 बजे वॉटर स्पोट्र्स जोन में डूबते हुए युवक को पानी से बचाने के लिए किए जाने वाले क्विक रिस्पॉन्स का प्रदर्शन इस दौरान किया गया।
एनडीआरएफ के जवानों ने पहले अपनी तीन अलग-अलग बोट में आपातकालीन जीवन रक्षा का प्रदर्शन किया। उन्होंने लाइफ बॉय ने लाइफ जैकेट पहनकर मॉक ड्रिल किया। डूबते हुए जवान को बचाने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके पास तेजी से जाकर बोट में डाला, फिर दूसरी टीम जो किनारे पर खड़ी थी, के द्वारा पीडि़त को लेकर अस्थायी तौर पर बनाए गए प्राथमिक उपचार कक्ष में ले जाकर उसे होश में लाने के उपाय निर्धारित समय-सीमा में किए गए। इसके अलावा खाली बोतल, जेरिकेन तथा सूखे नारियल से तैयार किए गए लाइफ जैकेट का भी प्रदर्शन इस दौरान किया गया।
यू-सेफ उपकरण को कलेक्टर ने सराहा- मॉक ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ टीम के द्वारा यू-सेफ नामक रिमोट कंट्रोल से चलने वाले उपकरण की भी नुमाइश की गई। सेंसर के माध्यम से चलने वाले उक्त मानवरहित उपकरण को पीडि़त तक तेजी से पहुंचाने और उसे लेकर किनारे तक लाने का रिहर्सल इस दौरान किया गया। कलेक्टर ने यू-सेफ की सराहना करते हुए उन्होंने स्वयं रिमोट कंट्रोल चलाकर इंस्ट्रूमेंट को ऑपरेट भी किया। इस अवसर पर एनडीआरएफ के डिप्टी कमाण्डेंट धनंजय कुमार, टीम कमाण्डर यूएस प्रसाद, अपर कलेक्टर दिलीप कुमार अग्रवाल, एसडीएम धमतरी मनीष मिश्रा, जिला कमांडेंट होमगॉर्ड एस.के. शुक्ला सहित जिले के अधिकारियों ने भी मॉक ड्रिल का अवलोकन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 जनवरी। बहुप्रतीक्षित कोरोना वैक्सीन की पहली खेप धमतरी में बुधवार देर शाम पहुंची। रायपुर से 3400 वैक्सीन डोज़ प्राप्त हुआ है, जिसे प्रथम चरण में चिन्हाकित स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा ।
कोरोनाकाल के बाद बुधवार 13 जनवरी धमतरी के लिए एक सुखद खबर रही। लंबे इंतजार के बाद टीकाकरण की लिए वैक्सीन की पहली खेप बुधवार देर शाम जिला स्वास्थ्य कार्यालय के टीकाकरण स्टोर में पहुंची। इसके लिए दोपहर को वैक्सीन वाहन रवाना हो गया था। ज्ञातहो कि बुधवार दोपहर को फ्लाइट से कोरोना वैक्सीन रायपुर पहुंच गई थी, जिसे राज्य वैक्सीन केंद्र में रखकर सभी जिलों में वितरित किया गया।
धमतरी में प्रथम चरण में 5200 लोगों को टीका लगाया जाएगा है। कोविन ऐप के माध्यम से सभी का पंजीयन किया जा चुका है। प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी होंगे। 16 जनवरी को तीन जगह में इसकी लांचिंग की जाएगी।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीके तुर्रे ने बताया कि बुधवार को 3400 डोज प्राप्त हुए हैं। 16 जनवरी को जिला अस्पताल धमतरी, भटगांव पीएचसी और नगरी सीएचसी में लांच किया जाएगा। तीनों जगह 100-100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद 18 जनवरी से बाकी के सेंटर में शुरू होगा। बाकी कुछ दिनों में और मिलने की उम्मीद है। इसके बाद वैक्सीन का निरंतर आना जारी रहेगा ।
बुधवार को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बीके साहू ने इससे संबंधित चिकित्सकों और टीम को विस्तृत जानकारी दी। उसे कैसे लगाया जाएगा एवं कितने तापमान पर रखना होगा। प्रशिक्षण के दौरान डॉ संजय वानखेड़े, डॉ आभा हिषीकर के साथ केंद्रों में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि टीका हाफ एमएल रहेगा जो एडी सिरिंज से लगाया जाएगा। इलेक्शन मोड के आधार पर यह कार्य होगा। 3 कक्ष बनाए जाएंगे, पंजीयन कक्ष, टीकाकरण कक्ष और 30 मिनट के लिए अवलोकन कक्ष होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 14 जनवरी। डिफेंस एकेडमी कुरूद के तत्वावधान में अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम कुरूद में सेना एवं पुलिस भर्ती को ध्यान में रखते हुए युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
डिफेंस एकेडमी के प्रशिक्षक पूर्व सैनिक योगेश साहू, सहयोगी विकेश साहू ने बताया कि भर्ती संबंधी जानकारी एवं मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से 16 जनवरी को एक मॉक टेस्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसमें 1600 मीटर की दौड़, बीम (चीनअप), लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक आदि इवेंट होंगे। इन सभी इवेंटों में निर्धारित अंक दिया जाएगा। प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बेस पर चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रथम पांच लोगों को मेडल एवं नगद राशि प्रदान की जाएगी। तथा 6 से लेकर 20वे स्थान तक आने वालों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। स्पर्धा में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोई भी युवा छत्तीसगढिय़ा पंजीयन कराकर भाग ले सकते हैं ।
नगरी, 13 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की जयंती मंगलवार को युवा दिवस में रूप में मनाई गई। शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य राजकुमार राठौर के निर्देशन एवं प्रो.आर.आर.मेहरा रेड रिबन/रासेयो प्रभारी के मार्गदर्शन में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से प्रारंभ हुआ। रासेयो प्रभारी प्रो.आर.आर.मेहरा द्वारा युवा पीढ़ी के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के विचारों से अवगत कराया। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.मनोज कुमार शर्मा द्वारा स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर अपने विचार रखें। प्रभारी प्राचार्य प्रो.राजकुमार राठौर के द्वारा स्वामी विवेकानंद के विचारों का आज के समय में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। रेड रिबन/रासेयो के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 13 जनवरी। माहेश्वरी समाज के आथित्य में धमतरी जिला जोन की द्वितीय कार्यकारणी की बैठक कुरूद में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश युवा मंडल द्वारा तैयार महेश पंचाग का विमोचन प्रदेश अध्यक्ष रामरतन मुंदडा, मंत्री सुरेश मुंदडा, युवा मंडल अध्यक्ष रूपेश गांधी ने किया। इसके अलावा समाज की विकास हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया।
माहेश्वरी भवन में आहुत बैठक की शुरूआत में समाज के दिवंगतो को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कुरूद अध्यक्ष नवलकिशोर केला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। जिला जोन के अध्यक्ष किशन सारडा ने सभी से आगामी होने वाले परिचय सम्मेलन के लिये अतिशीघ्र बायोडाटा कलेक्ट कर भेजने कहा। उन्होंने समाज के जरूरत मंदो को आदित्य विक्रम बिड़ला लोन के जरिये मदद का आस्वासन दिया। सक्षम लोग अपने जन्मदिन व विवाह वर्षगाँठ पर 100 से लेकर 5000 तक दान स्वरूप राशि देकर एक फण्ड का निर्माण करे। जिससे जरूरतमंद को सहायता दी जा सके। जिला महिला मंडल अध्यक्ष श्रद्धा राठी ने सभी को मारवाड़ी बोली बोलने पर जोर दिया। जिला युवा मंडल अध्यक्ष अनुराग दम्माणी ने लॉक डाउन के बाद हुई इस मीटिंग पर सभी के मिलने पर हर्ष व्याप्त किया। कार्यकारणी मंडल सदस्य अशोक राठी ने सभी मिलकर काम करने पर में जोर दिया। धमतरी शहर अध्यक्ष दीपक लखोटिया ने अंतरजातीय विवाह पर रोक लगाने की बात कही।
मंच का सफल संचालन संजय केला,आनंद द्वारकानी एवं आभार प्रदर्शन जिला संगठन मंत्री ताराचन्द ने किया। बैठक में रमेश केला, रामकिशोर केला, पंकज केला, महेश केला, तुषार राठी, हरीश केला, गोपाल चांडक,गोविंद सदानी,नरेश केला, विजय केला अजय केला, प्रवीण केला, सुशील केला, हितेंद्र केला, कौशल केला, दिनेश केला, सुरेश केला, रवि प्रकाश केला, आनंद राठी, श्रीमती पूनम केला, मनीषा केला, पूजा केला, मुस्कान राठी, चंचल केला, हनी केला, आदि उपस्थित थे।
कांग्रेस पर जमकर बोला हमला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 13 जनवरी। कुरुद में विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन कर भाजपा ने भूपेश सरकार से नौ हजार करोड़ रुपए का हिसाब मांगा । मंच से विपक्षी नेताओं ने धान खरीदी, बोनस, बारदाना जैसे मुद्दों पर कांग्रेस सरकार की जमकर खिंचाई की ।
बुधवार को पुराना बाजार चौक में आयोजित धरना प्रदर्शन में भाजपा नेता निरंजन सिन्हा, शशी पवार, प्रवीण चंद्राकर, श्याम साहू, शिवप्रताप ठाकुर, भानु चन्द्राकार, त्रिलोक चंद जैन, विरेन्द्र साहू , गौकरण साहू आदि ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफ का आरोप लगा किसानों पर हो रहे अत्याचार व अन्याय को बंद करने, धान खरीदी, बारदाने की व्यवस्था दुरुस्त करने, धान का भुगतान तीन दिनों के अंदर करने, 2 साल का बोनस देने संबंधी विभिन्न मांगें उठा सरकार को आड़े हाथों लिया।
इस मौके पर प्रभात बैस, संतोष सोनी, कृष्णकांत साहू, सत्यम, कमलेश चन्द्राकर, टिकेश्वर साहू,आनंद यदु, पुष्पेन्द्र, दिन दयाल, होरी लाल साहू सहित कुरुद विधानसभा क्षेत्र से आए पार्टी कार्यकर्ता एवं किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 जनवरी। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष कृष्ण कुमार मरकाम के नेतृव में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आदेशनुसार किसान के समर्थन में व छत्तीसगढ़ ज्यादा से ज्यादा धान खरीदी एवं बारदाना उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर ताली, थाली, घंटी, बजाकर व फटाका फोडक़र विरोध प्रदर्शन बीजेपी कार्यलाय का घेराव किया।
कार्यक्रम में शरद लोहाना, विजय देवांगन, जिला प्रभारी मोहम्मद अजहर, आशीष द्विवेदी, जिला अध्य्क्ष कृष्णा मरकाम, गुरुगोपाल गोस्वामी, दीपक सोनकर, उदितनारायण साहू, गौतम वाधवानी, कुणाल गायकवाड़ , ईश्वर देवांगन, राहुल बख्तानी, प्रवीण साहू, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन उपाध्यक्ष तोमेश साहू , ऋषभ यादव , महिला कांग्रेस अध्य्क्ष सूर्यप्रभा चेटियार, पार्षद सोमेश मेश्राम, राजेश पांडे, गुड्डा पेन्द्रिया, आवेश हाशमी, नीलू पवार, ममता शर्मा, सूरज गहरवाल, देवव्रत साहू , महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव अम्बिका सिन्हा, निर्मल साहू , देवेंद्र देवांगन, सूर्यकांत साहू, पंकज देवांगन , साहिल अहमद , प्रलय राजपूत , अनिल कुर्रे, नमन बंजारे, तेजप्रकाश साहू , संदीप बरिहा, गीतराम सिन्हा, संकेत गुप्ता, तनवीर कुरैशी, विक्रांत पवार, युवा कांग्रेस ब्लाक अध्य्क्ष डुमेश साहू, राजू साहू, नीरज साहू, रेमन मरकाम, राहुल साहू, तोषण साहू, विजेंद्र रामटेके, ऋषभ ठाकुर, चिटेन्द्र साहू, प्रीतम सिन्हा, टिकेंद्र सिन्हा, यालेश सिन्हा , राहुल पडौती, छोटू पोयाम , मुकेश अग्रवाल, श्रीकांत तिवारी, बंटी साहू , सरपंच लिमतरा रूपसेन साहू, गौरव, पिंटू देवांगन, दीपक पटेल, तारिक रजा कादरी, विपुल पवार, रवि बघेल, तोमेश साहू, भुवन साहू, आशीष जैन, महिम शुक्ल, सर्वे बाफना, योगेश साहू, मनीष साहू, दीपक विश्वकर्मा, कुलेश्वर देवांगन, भीषम साहू, महेन्द्र पांडे, योगेश साहू सकरी, तोषण साहू, विशू देवांगन, दिलीप सोनी, संदीप धु्रव, ऋषभ यादव, हरिश साहू, नूर मोहम्म मेमन, गौरीशंकर पांडे एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।
कुरुद, 13 जनवरी। कबीर तीर्थ धाम मंदरौद में आयोजित दो दिवसीय कबीर मेला के शुभारंभ समारोह में कैबिनेट व जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, राज्य अनु.जाति आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान शामिल हुए ।
बुधवार को कबीर आश्रम के लिए निकले मंत्री श्री लखमा का बाईपास मार्ग पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्दाकर ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रमेश्वर साहू, प्रमोद साहू, वरिष्ठ नेता धनश्याम चन्दाकार, ब्लाक महामंत्री कृष्ण कुमार साहू महिला नगर अध्यक्ष बिसाखा साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष डीलन चन्दाकार, पार्षद मनीष साहू,देवव्रत साहू, रौशन जांगडे, चुम्मन दीवान, जनपद सदस्य रविन्द्र साहू, योगेश चन्दाकार, संतोष प्रजापति,पप्पू राजपूत, तुकेश साहू, उत्तम साहू, रमेश सिन्हा, गोकुल साहू, उमाशंकर साहू , प्रकाश साहू, बसंत साहू , ऐश्वर्य साहू? आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।
जयंती पर कुरुद में कई कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 13 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की जयंती मंगलवार को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अधिवक्ता संघ कुरुद द्वारा मनाई गयी जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रिगोरी तिर्की जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश धमतरी एवं विशिष्ट अतिथि महेश बाबू साहू व्यवहार न्यायाधीश सिविल कोर्ट कुरुद थे।
इस मौके पर वक्ताओं ने विवेकानंद के विचारों को जीवन में आत्मसात करने की जरूरत बताई । कार्यक्रम का संचालन रमेश पांडेय अधिवक्ता और आभार प्रदर्शन अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता ओमप्रकाश चन्द्राकर,गुणवंत सोलंकी ,बीडी साहू , एसपी लाम्बा, हेमन्त सिन्हा, मोहेंद्र चन्द्राकर, महेंद्र साहू, गुलेश्वर साहू, नरेश दीगरे, खिलेंद्र साहू, सत्यम सोनी, जीवराम धुवंशी, यशवंत साहू, देवचरण साहू, लिपिक प्रदीप साहू व न्यायालयीन स्टाप मौजूद था।
इसी तरह कलीराम चन्द्राकर पब्लिक स्कूल में युवा उत्सव के रूप में स्वामी जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकार ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बड़े होकर स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र की सेवा करें। कार्यक्रम में प्राचार्य देवकुमार यादव , सत्या साहु , सीएल.साहु , रवि प्रकाश साहु, रामनारायण चन्द्राकार, छाया कंसारी, हेमंत सोनी, अश्विन सिन्हा, राकेश यादव, गिरीश साहू, प्रितेश साहू, शेखर गोराई , चन्द्रकला साहू, खिलेश्वरी सिन्हा, भुनेश्वरी निषाद आदि शामिल थे ।
12 जनवरी को ही प्रथम अरोरा शिक्षण केंद्र में वर्चुअल अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अधिवक्ता रमेश पांडे ने युवाओं को देश के सर्वांगीण विकास में योगदान देने और सनातन धर्म संस्कृति देश भक्ति के लिए पूरी निष्ठा व लगन से कार्य करने प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर संजय शिंदे इलेक्ट्रिकल प्रोग्राम प्रमुख, अजय चांदोरकर प्रोग्राम एसोसिएट, विद्यासागर चौहान क्लस्टर प्रमुख एवं महेंद्र साहू, भोज साहू, कविता साहू, कृष्णकांत पटेल, दीक्षा साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 जनवरी। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर डिफेंस एकेडमी कुरूद के युवक एवं युवतियों द्वारा प्रशिक्षण उपरांत अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
12जनवरी को चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत स्टेडियम में खेले मैदान के खरपतवार की सफाई कर झाड़ू लगा कचरे को एक स्थान पर एकत्रित किया गया। सफाई कार्यक्रम में पूर्व सैनिक योगेश साहू, नोबल कुमार, यश कुमार, तुषार साहू ,लोमस ध्रुव, योगराज साहू , चित्राखन, थानसिंह, अमित , कलेद्र ध्रुव,भीमसेन यादव, विनय, गौरव , सागर , डोशन ,नोमेष , टिकेश , तेजेश्वर , झरना , गुंजन ध्रुव , लता साहू , दुलारी , रोशनी , सोनम आदि प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 जनवरी। सिहावा विधानसभा एनएसयूआई के सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ब्लॉक सचिव स्व. यश कौशल को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के द्वारा विधायक कार्यालय नगरी मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यश कौशल बहुत कम उम्र में हम सब को छोड़ कर चले जाना पूरे कांग्रेस परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है।
एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष आदित्य तिवारी ने कहा कि स्वर्गीय यश कौशल एनएसयूआई के एक सक्रिय कार्यकर्ता सच्चे सिपाही थे एनएसयूआई के ब्लॉक सचिव के पद पर थे उनकी कमी हम सभी नएसयूआई के कार्यकर्ता व पदाधिकारी हमेशा महसूस करेंगे। भगवान उनकी मृत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वर्गीय यश कौशल के पिता महेंद्र कौशल,विधायक सिहावा डॉ. लक्ष्मी धु्रव, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू, विधायक प्रतिनधि रुद्र प्रताप नाग,भानेन्द्र ठाकुर, एल्डरमैन भरत निर्मलकर,अमृतलाल नाग,रेणुका शर्मा,जागृति साहू, तस्लीमा बेगम,सविता सोन, अनुसुइया साहू,तेजेन्द्र भट्ट,सोनू चौहान,प्रदीप सोन, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष अदित्य तिवारी, पिंकी यदु,रोहितदास मानिकपुरी, मनीष नेताम, अंकुश देवांगन, दुष्यंत माली, सत्यम भट्ट, कुणाल भारती, गीतेश साव इत्यादि उपस्थित थे।
नगरी, 12 जनवरी। शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में 8 से 11 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रेड रिबन/रासेयो द्वारा प्रभारी प्राचार्य राजकुमार राठौर के निर्देशन एवं प्रो. आरआर मेहरा रेड रिबन/रासेयो प्रभारी के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगता में प्रथम-कमल साहू बीए अंतिम, द्वितीय-सचित कुमार एमए इतिहास, तृतीय-काजल खत्री एमए हिन्दी रहे।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम-प्यारेलाल बीएस-सी भाग-2, द्वितीय- काजल खत्री एमए हिन्दी एवं तृतीय-जगदीश सिन्हा बीए भाग-3 रहें । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम-नेहा श्रीवास बीएस-सी भाग-2, द्वितीय- टिकेश्वर कुमार एमए इतिहास एवं तृतीय-फगनूराम यादव एमए इतिहास रहें। समस्त विजयी प्रतिभागियों को 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरण किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 जनवरी। भारतीय विचारधारा हिन्दू संगठन बिरगुड़ी के द्वारा राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष ज.पं. नगरी, अध्यक्षता श्रवण मरकाम पूर्व विधायक एवं विशेष अतिथि जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, राजेश कश्यप, अकबर कश्यप, प्रकाश गोलछा, मोहित जैन, चुम्मन साहू, सरपंच अनिता, दिनेश उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष करणसेन और समिति के पदाधिकारी तथा सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जैन बंटी ने गीतो शेरोशायरी हास्य व्यंग्य से करते हुए दर्शक दीर्घा से वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में दिनेश साहू, सीएल साहू, विकेन्द्र सरोज ने सामूहिक डांस स्पर्धा मे प्रथम अखिल आर्या डांस ग्रुप घुटकेल, द्वितीय प्रतिभा डांस ग्रुप जांजगीर चांपा, तृतीय त्रिवेणी डांस ग्रुप आमदी रहे। युगल में प्रथम अखिल सूची घुटकेल द्वितीय डीपीएस कुरुद तृतीय रिया लक्ष्मी परसापानी
एकल में प्रथम टिकेश्वर प्रजापति गट्टासिली , द्वितीय गुलशन साइ बिरगुड़ी, तृतीय पम्मी कश्यप रही। कार्यक्रम को सफल बनाने मे समिति के अध्यक्ष करण सेन, सचिव विनु धु्रव शिवांस साहू, सुरेश, अमृत नाग, विजय, चमरू मण्डावी, विवेक, योगेश हुलास एवं ग्रामवासी ने सहयोग प्रदान किया ।
विधायक ने कोरोना वैक्सीन केंद्र का लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 जनवरी। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू 16 जनवरी से प्रारंभ हो रहे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण केंद्र का जायजा लेने शासकीय जिला अस्पताल पहुंची। उन्होंने कोरोना संक्रमण के चलते मृत हो रहे लोगों के अंतिम संस्कार करने वाले कोरोना वारियर्स को प्रथम दर्जा देने के लिए जिला चिकित्सालय पहुंच कर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. तुर्रे को पत्र सौंपा।
कोरोना संक्रमण के चलते अनेक लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए संक्रमित मरीजों की सेवा व सहयोग करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप ही कोविड-19 के विरुद्ध लड़ी जा रही जंग में विजय पाने की किरण दिखाई देने लगी है। जिसमें डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मी के साथ-साथ संक्रमण से मृत होने वाले व्यक्तियों को पूरे आस्था व श्रद्धा भाव से अंतिम संस्कार करने वाले कर्मचारी की भूमिका अति महत्वपूर्ण है।
जिले में भी निगम क्षेत्र के नगर निगम के कार्यरत 7 कर्मचारी अंतिम संस्कार करने के लिए अपनी समर्पित सेवा दे रहे हैं, जिन्हें फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स का दर्जा देकर आगामी दिनों शुरू हो रहे टीकाकरण में प्राथमिकता के साथ टीका लगाकर उनकी महती सेवा को सुरक्षित कर संवर्धित किए जाने की मांग विधायक रंजना डीपेंद्र साहू द्वारा, नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा की पहल पर की गई है। संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार में परिजन की तरह भूमिका निभाने वाले निगम कर्मचारी सुभाष साहू, ओंकार निषाद, जगनंदन राजपूत, वीरेंद्र साहू, रितेश टंडन, खिलेश्वर साहू, ओंकार निर्मलकर शामिल हैं।
उक्त मांग करते हुए विधायक साहू ने कहा कि संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाना खतरे में खेलने के समान है, लेकिन निगम से नियुक्त सारे कर्मचारी अपना सामाजिक व धर्म मानकर इसे निभा रहे हैं, इसलिए हम सारे जनप्रतिनिधि, शासन, प्रशासन का नैतिक धर्म है कि उनके जीवन की सुरक्षा हेतु प्रथम पंक्ति में ही अपनी सेवा और सहयोग प्रदान करना चाहिए। वही पूर्व सभापति व पार्षद राजेंद्र शर्मा विपरीत परिस्थितियों में किए गए कार्य को ही संपूर्ण व समर्थित सेवा का प्रतीक बताते हुए निगम कर्मचारी के कार्यों को सही अर्थ में वास्तविक कोरोना के विरुद्ध साहसिक योद्धा के रूप में कार्य करने वाले सैनिक की संज्ञा दी है।
इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रियंका सिन्हा, पार्षद विजय मोटवानी, पूर्व पार्षद सरिता यादव, अभिषेक शर्मा, आशीष शर्मा, उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 जनवरी। लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा घड़ी चौक पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। महापौर विजय देवांगन ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी स्वाधीन भारत के ऐसे प्रधानमंत्री थे। जिन्होंने न केवल भारत की सीमाओं की रक्षा की बात कही, वही उन्होंने भारत में मितव्ययी प्रधानमंत्री का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। देश की सेवा स्वाधीनता के बाद अपनी निष्ठा और सच्चाई में कमी नहीं आने दी गई।
देश ने रण क्षेत्र में कई प्रतिमान गढ़े दूसरी ओर देश के कई योजनाओं को आयाम दिया, जिससे राष्ट्र की प्रगति हुई। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी, ने युद्ध के दौरान देश को एकजुट करने के लिए उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया। आजादी से पहले उन्होंने स्वंतत्रता आंदोलन मे भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कि। उन्होंने बड़ी सादगी और ईमानदारी के साथ अपना जीवन जिया और सभी देशवासियों के लिए एक प्रेरणा के श्रोत बने।
इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह,एमआईसी सदस्य- राजेश ठाकुर, अवैश हाशमी, राजेश पाण्डेय, केन्द्र कुमार पेन्दरिया, चोवाराम वर्मा, कमलेश सोनकर ,पार्षद- दीपक सोनकर, सूजर गहरवाल, सविता तोमन कवंर, पूर्णिमा गजानंद रजक, कांग्रेस शहर ब्लाक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, कांग्रेस के वरिष्ठ विजय प्रकाश जैन, देवेन्द्र अजमानी, सलीम तिगाडा, रफीक भाई इत्र वाले, हाजी नूर मोहम्मद मेमन उपस्थित रहे।
मामला मगरलोड एवं धमतरी शराब दुकानों में लाखों की हेराफेरी का
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 जनवरी। आबकारी विभाग में हेराफेरी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दो दिन पहले जिस आबकारी अधिकारी को मगरलोड एवं धमतरी शराब दुकानों में हेराफेरी के चलते अटैच करने का आदेश आया था उसी अधिकारी ने अब अपने अधीनस्थ लिपिक के खिलाफ रुद्री थाना में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है।
जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल ने रिपोर्ट में बताया कि जिला आबकारी कार्यालय धमतरी के अधीन छत्तीसगढ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड जिला धमतरी के लिपिकीय कार्यों के संपादन के दृष्टिगत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी जिला धमतरी मे पदस्थ सहायक ग्रेड 3 हर्शेन्द्र कुमार साहू को कलेक्टर जिला धमतरी द्वारा रिडिप्लायमेंट के तहत जिला आबकारी कार्यालय धमतरी मे कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है। श्री साहू को कार्यालय छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड जिला धमतरी के लेखा /आडिट तथा लिपिकीय कार्यो का दायित्व सौंपा गया था।
देशी मदिरा दुकान मगरलोड के बैंक जमा पर्ची में अनियमितता एवं धोखाधड़ी प्रकरण के तारतम्य में हर्षेन्द्र कुमार साहू सहायक ग्रेड 3 को सीएसएमसीएल के प्रभार से तत्काल अलग कर सीएसएमसीएल प्रकोष्ठ का संपूर्ण कार्य दायित्व प्रहलाद नाथ परिहार आबकारी आरक्षक (वर्तमान मं संलग्न जिला आबकारी कार्यालय जिला धमतरी) को सौंपा गया।
उक्त आदेश के अनुक्रम में हर्षेन्द्र कुमार साहू द्वारा सीएसएमसीएल प्रकोष्ठ का सम्पुर्ण कार्यभार नही सौंपा गया। फलस्वरूप हर्षेन्द्र कुमार साहू की सम्पूर्ण जवाबदारी पर प्रहलाद नाथ परिहार को सीएसएमसीएल प्रकोष्ठ का एक तरफा प्रभार सौंपा गया। छत्तीसगढ़ कार्यालय छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिग कार्पोरेशन लिमिटेड जिला धमतरी के भारतीय स्टेट बैंक संधारित इम्पेस्ड एकाउन्ट नंबर 36769545149 के चेक क्रमांक 985354 के आहरण विषयक जानकारी कर्यालय छत्तीसगढ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड जिला धमतरी के पत्र क्रमांक सीएसएमसीएल/लेखा/2020/601 दिनांक 21.12.20 द्वारा संकलित कि गई बैंक द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेख अनुसार उक्त चेक द्वारा कूटरचना कर रू 1,50,000 की राशि भारतीय स्टेट बैंक के खाता क्रमांक 20455456046 खाता धारक रानी साहू वार्ड नं.16 बजरंग चौक बिलासपुर को 6.11.2020 को हस्तातरित किया जाना पाया गया जबकि सबंधित के नाम से इस कार्यालय द्वारा कोई भुगतान आदेश पारित नही किया गया है। आहरित राशि रू 1,50,000/-के सबंध मे आहरित चेक क्रमांक 985354 का परीक्षण करने पर उक्त चेक मे किये गये हस्ताक्षर मेरे नही है। अपितु मेरे द्वारा किये जाने वाले हस्ताक्षर की कूट रचना की गयी है।
उक्त अवधि मे सी.एस.एम.सी.एल. का संम्पूर्ण प्रभारी हर्षेन्द्र कुमार के पास था एवं समस्त लेखा अभिलेख श्री साहू द्वारा संधारित की जा रही थी। अत: हर्षेन्द्र कुमार सी.एस.एम.सी.एल. प्रकोष्ठ कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला धमतरी (छ.ग.)के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतू पत्र प्रस्तुत है।
मोहित जायसवाल के रिपोर्ट के आधार पर गजेंद्र के खिलाफ रुद्री थाना में धारा 420,467,468,471 के तहत मामला दर्ज किया गया है।