मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने 21 जून को मोहला विकासखंड के ककईपार में हायर सेकेंडरी स्कूल का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन की अमूल्य धरोहर है। शिक्षा के बिना जीवन शून्य है। उन्होंने कहा कि वनांचल क्षेत्र में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सौगात मिलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा को अपने मुख्य एजेंडा में शामिल करते लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हम संकल्पित भावना के साथ बच्चों का भविष्य गडऩे का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र के विद्यार्थियों का भविष्य सवारने के साथ-साथ यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के जीवन को नई ऊंचाइयां और मुकाम को छूने में मददगार साबित होगा।
अंबागढ़ चौकी, 22 जून। ब्लाक में निर्धन मरीजों के उपचार हेतु एक दिवसीय मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 28 जून को आयोजित है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अंबागढ़ चौकी द्वारा आयोजित इस नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जिला अस्पताल राजनांदगांव के अलावा जिले के विशेषज्ञ चिकित्सकों के अतिरिक्ति सुंदरा मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल के चिकित्सक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सीय मार्गदर्शन देंगे। शिविर में अत्याधुनिक मशीन से आंखों की जांच एवं जरूरतमंदों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा।सेवाभावी संस्था सृजन निकेतन एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में साप्ताहिक बाजार के दिन 28 जून को वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया कि इस एक दिवसीय शिविर में जिले के ख्याति प्राप्त शासकीय विशेषज्ञ सर्जनों के अलावा सुदरा मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल राजनांदगांव के चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देंगे।
जानकारी दी गई की शिविर 28 जून को प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक बस स्टैंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अस्पताल परिसर में सम्पन्न होगा।
125 बूथों को मजबूत करने चल रही बूथ सशक्तिकरण अभियान
अंबागढ़ चौकी, 19 जून। मिशन 2023 व 24 की सफलता के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा विकासखंड के 125 मतदान केन्द्रों में बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। मुहिम के अंतर्गत ब्लाक कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए बूथ प्रभारी मतदान केन्द्रों में पहुंचकर पार्टी की मजबूती के लिए भूपेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों तथा सरकार द्वारा साढ़े चार वर्ष में पूरे किए गए वायदों की जानकारी दे रहे हैं।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंबागढ़ चौकी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी द्वारा पिछले दो माह से विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी 125 बूथ कमेटियो को सक्रिय करने बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी के चयनित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी बूथ प्रभारी अपने अपने प्रभार वाले बूथों में पहुंचकर कांग्रेस सरकार के जनहितैषी योजनाओं व सरकार द्वारा पूर्ण किए गए वायदों की जानकारी ग्रामीणजनों एवं कांग्रेस के बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों तक पहुचा रहे हैं।
शिविर, भंडारा व रामायण पाठ का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 6 जून। ग्राम चिखली के पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक संतराम रामटेके के सेवानिवृत्त होने पर ग्रामीणों ने अनूठी विदाई दी। रविवार को शिक्षक संतराम रामटेके के विदाई पर ग्रामीणों ने गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। साथ ही स्कूल परिसर में भंडरा कर ग्रामीणों को भोजन कराया।
पूर्व मा.शा.चिखली में प्रधान पाठक पद पर सेवारत रहे शिक्षक श्री रामटेके की सेवानिवृत्ति पर ग्रामीणों ने भावभीनी विदाई दी। ग्रामीण शिक्षक रामटेके के शिक्षकीय कार्य एवं सेवाभाव से काफी प्रभावित थे। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विमल खुंटे, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. माधुरी खुंटे, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शशांक एवं डॉ. निशांत एवं मेडिकल स्टॉफ ने ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। तत्पश्चात गांव के स्कूल परिसर में भंडारा का आयोजन किया। वहीं रात्रि में मानस गायन रामायण का आयोजन किया गया। जिसमें मानस मंडली आजंनेय मानस मंडली की टीम ने अपनी प्रस्तुति दी। ग्रामीणों ने इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक संतराम रामटेके को शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह समेत अन्य उपहार देकर सम्मानित किया।
अतिक्रमणकारियों के बढ़े हौसले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 24 मई। विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रही है नगर में अवैध कब्जा की बाढ़ आ गई है। नगर के आउटर इलाकों के शासकीय जमीनों में इन दिनों अतिक्रमण की शिकायतें बढ़ गई है। हर कोई धड़ाधड़ अतिक्रमण करने में लगे हुए हैं।
अतिक्रमणकारियों को भरोसा है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व हमेशा की तरह छत्तीसगढ़ शासन नगर में आवासीय पट्टा का वितरण करेगी और उन्हें मुफ्त में जमीन मिल जाएगी।
हमेशा की तरह नगर में इस बार भी विधानसभा चुनाव से पूर्व शासकीय जमीन में अवैध कब्जा करने का खेल शुरू हो गया है। वर्ष 2018 में चुनाव से तीन माह पहले नगर में बड़ी संख्या में पिछली सरकार द्वारा आबादी पट्टा का वितरण किया गया था। जबकि कांग्रेस सरकार आने के बाद नगरीय निकाय चुनाव से पूर्व शासकीय जमीन में अतिक्रमण कर निवास कर रहे लोगों को राजीव गांधी आवास योजना के तहत पट्टा प्रदाय किया गया था, इसलिए अब फिर एक बार नगर में चुनाव से पूर्व शासकीय जमीन में अतिक्रमण करने का खेल शुरू हो गया है। आश्चर्य है कि नवगठित जिला में अतिक्रमण को रोकने की दिशा में प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं।
तहसीलदार मनोज रावटे ने कहा कि अतिक्रमण की शिकायतें मिली है। मौके का मुआयना किया गया है। कब्जाधारियों को कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई है। कब्जा नहीं हटाते हैं तो प्रशासन शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाएगा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मानपुर, 8 मई। अंधड़-तूफान के थमते ही गर्मी के तेवर सख्त होने लगे हैं। मई के पहले सप्ताह में हुई बेमौसम बारिश के थमते ही अब दोपहर को सडक़ों में सन्नाटा पसरने लगा है। मानपुर क्षेत्र के औंधी पहुंच मुख्य रास्ते में खाली सडक़ की तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्मी के चलते लोग घरों में सिमटे हुए हैं।
टमाटर-खीरा फेंक रहे किसान
अंबागढ़ चौकी, 5 मई। रविवार से हो रही बेमौसम बारिश एवं ओले रबी के सीजन में धान व मक्का का फसल लेने वाले किसानों के आफत की बारिश हो गई है। कुछ दिनों से जारी आंधी-तूफान व बारिश तथा आसमान से ओले बरसने से टमाटर, खीरा तथा अन्य मौसमी सब्जी का उत्पादन करने वाले कृषकों के लिए समस्या बन गई है। किसानों ने अपना दुखड़ा सुनाते बताया कि इस वर्ष गर्मी के सीजन में रबी का फसल लेने के उनकी कवायद घाटे का सौदा साबित हो रहा है।
गर्मी के मौसम में पिछले एक सप्ताह से जारी बेमौसम बारिश व ओले बरसने से रबी की खेती करने वाले किसानों की पूरी फसलें खराब हो गई है। कौडूटोला के किसान उदेराम साहू ने बताया कि वे पांच एकड में धान की फसल ले रहे थे, लेकिन बारिश एवं आंधी तूफान तथा ओले बरसने से उनकी पूरी फसल चौपट हो गई है।
प्रभावित हुए किसान उदेराम साहू, बेनीप्रसाद साहू, मानिकलाल मारगाये ने बताया कि इस साल रबी के सीजन में खेती किसानी करना उनके लिए पूरी तरह घाटे का सौदा साबित हुआ है। किसानों ने बताया कि धान की फसल पककर तैयार थी, लेकिन बारिश व ओले बरसने खेत में फसल सो गई एवं धान की बालिया झड़ गई। अब बारिश के कारण खेत गीला हो जाने के कारण वे फसल की कटाई भी नहीं करा पा रहे हैं। मक्का व धान का उत्पादन करने वाले जादूटोला के किसान देवनारायण नेताम तथा बागनारा के बरम सिंह तोपसे ने बताया कि बेमौसम बारिश एवं ओले बरसने से उनकी फसल क्षतिग्रस्त हो गई है। तोयागोंदी के यदुराम साहू ने बताया कि बेमौसम बारिश से उनके मक्के की फसल चौपट हो गई है। इन किसानों ने बताया कि इस वर्ष गर्मी में अचानक हुए मौसम परिवर्तन एवं ऑफत की बारिश से उनका बोनी एवं किसानी का खर्चा भी नहीं निकल पा रहा है। वे लाभ के बजाय पूरी तरह नुकसान में है और कर्ज में डूब गए हैं। एसडीएम हेमेन्द्र भुआर्य ने बताया कि मौसम में हुए परिवर्तन से किसानों के फसलों की हुई क्षति का सर्वे कराने की प्रक्रिया चल रही है। सर्वे के लिए सभी पटवारियों व तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं। प्रभावितों को शासन के गाईड लाईन के तहत राहत प्रदान की जाएगी।
धान व मक्का फसल चौपट, टमाटर-खीरा फेंक रहे किसान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 5 मई। रविवार से हो रही बेमौसम बारिश एवं ओले रबी के सीजन में धान व मक्का का फसल लेने वाले किसानों के आफत की बारिश हो गई है। कुछ दिनों से जारी आंधी-तूफान व बारिश तथा आसमान से ओले बरसने से टमाटर, खीरा तथा अन्य मौसमी सब्जी का उत्पादन करने वाले कृषकों के लिए समस्या बन गई है। किसानों ने अपना दुखड़ा सुनाते बताया कि इस वर्ष गर्मी के सीजन में रबी का फसल लेने के उनकी कवायद घाटे का सौदा साबित हो रहा है।
गर्मी के मौसम में पिछले एक सप्ताह से जारी बेमौसम बारिश व ओले बरसने से रबी की खेती करने वाले किसानों की पूरी फसलें खराब हो गई है। कौडूटोला के किसान उदेराम साहू ने बताया कि वे पांच एकड में धान की फसल ले रहे थे, लेकिन बारिश एवं आंधी तूफान तथा ओले बरसने से उनकी पूरी फसल चौपट हो गई है। प्रभावित हुए किसान उदेराम साहू, बेनीप्रसाद साहू, मानिकलाल मारगाये ने बताया कि इस साल रबी के सीजन में खेती किसानी करना उनके लिए पूरी तरह घाटे का सौदा साबित हुआ है। किसानों ने बताया कि धान की फसल पककर तैयार थी, लेकिन बारिश व ओले बरसने खेत में फसल सो गई एवं धान की बालिया झड़ गई। अब बारिश के कारण खेत गीला हो जाने के कारण वे फसल की कटाई भी नहीं करा पा रहे हैं। मक्का व धान का उत्पादन करने वाले जादूटोला के किसान देवनारायण नेताम तथा बागनारा के बरम सिंह तोपसे ने बताया कि बेमौसम बारिश एवं ओले बरसने से उनकी फसल क्षतिग्रस्त हो गई है। तोयागोंदी के यदुराम साहू ने बताया कि बेमौसम बारिश से उनके मक्के की फसल चौपट हो गई है। इन किसानों ने बताया कि इस वर्ष गर्मी में अचानक हुए मौसम परिवर्तन एवं ऑफत की बारिश से उनका बोनी एवं किसानी का खर्चा भी नहीं निकल पा रहा है। वे लाभ के बजाय पूरी तरह नुकसान में है और कर्ज में डूब गए हैं। एसडीएम हेमेन्द्र भुआर्य ने बताया कि मौसम में हुए परिवर्तन से किसानों के फसलों की हुई क्षति का सर्वे कराने की प्रक्रिया चल रही है। सर्वे के लिए सभी पटवारियों व तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं। प्रभावितों को शासन के गाईड लाईन के तहत राहत प्रदान की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 02 मई। अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर गंडई क्षेत्र के अधिकांश गांव में बोरे बासी का प्रबंध किया गया और बडे ही आत्मीयता के साथ मजदूर, जनप्रतिनिधि एवं अन्य ने बोरे बासी का सेवन किया। बताया गया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में मजदूर दिवस को बोरे बासी दिवस के रूप में मनाया गया।
ग्राम सहसपुर में मनरेगा अंतर्गत काम कर रहे मजदूरों के साथ विधायक प्रतिनिधि तहामिद खान कादरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष शेर सिंह मरावी, गोवर्धन मरावी, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष तौहिद खान, जीवन झरिया, योगेश झारिया, अनुज पटेल ने मिलकर बोरे बासी का स्वाद लिया। ग्राम पंचायत पंडरिया में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, समाजसेवी नीलाम्बर वर्मा, रामकुमार पटेल, मोतीलाल जंघेल, मंडी अध्यक्ष संजू चंदेल, नगर पंचायत गंडई अध्यक्ष चेतन देवांगन, विजय वर्मा, देवराज दास वैष्णव, गुलशन तिवारी, डॉ. गिरीपुंजे, कपिनाथ महोबिया, ज्योति जंघेल, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, जिला पंचायत नोडल दिलीप कुर्रे, तहसीलदार गंडई अमरदीप अंचल, उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, सहायक परियोजना अधिकारी प्रकाश तारम, जनसम्पर्क प्रभारी डॉ. मकसूद सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, नागरिक, मजदूर ने बोरे बासी का स्वाद लिया।
ग्राम पंचायत मुंडाटोला एवं गंडई स्थित मनीकंचन केंद्र में विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, ब्लाक अध्यक्ष रमेश साहू, चेतन देवांगन, मोतीलाल जंघेल, गुलशन तिवारी, रामकुमार पटेल, हेमंत वैष्णव, दिलीप ओगरे, नारायण चतुर्वेदी, सूरज नामदेव, अमित टंडन, अशोक जंघेल, कपिलकांत मोहबिया, प्रेम साहू, प्रकाश मोहबिया, रिखीराम पटेल, गंगा पंचराम यदु, मोहन साहू, रमेश मरकाम, योगेश यदु, कुलदीप झा, राखी खान, अतुल, सहित स्टाफ एवं ग्रामीणों ने बोर बासी का स्वाद लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 02 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात सुनने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस में खासा उत्साह देखा गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के मन की बात को काम की बात एवं जन-जन की बात बताया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात की 100वां कड़ी को सुनने भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ लेबल एवं शक्ति केदं्रों में लोगों की बैठने की विशेष व्यवस्था की थी। ब्लॉक मुख्यालय में बस स्टैन्ड स्थित साहू धर्मशाला में पीएम मोदी के मन की बात सुनने डिजिटल टीवी सहित अन्य व्यवस्थाएं कर रखी थी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीएम मोदी की मन की बात देश की जनता जनार्दन की आवाज बन गई है।
इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री दिलीप वर्मा, पूर्व जिला मंत्री शक्ति केन्द्र प्रभारी राजेश सिंगी, मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी, देवनारायण कुंभकार, तेजपाल खंडेलवाल, राजकिशोर खंडेलवाल, राजेश गुजराती, पवन गुप्ता, निखिल झा, मोहन जैन, किशोर यादव, सुशीला रावटे, श्यामादेवी निवरे, बाबू दुबे सहित अन्य लोग शामिल थे।
सीएचसी में बना दस बेड वाला आईसोलेशन वार्ड
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 1 मई। मौसम में हुए बदलाव के बाद कोविड-19 ने फिर जनमानस की चिंता बढ़ा दी है, पर राहत की बात है कि इस बार कोविड से निपटने स्वास्थ्य विभाग पुरी तरह अलर्ट है।
भारत सरकार एवं छग शासन से मिले निर्देशों के अनुरूप कोविड से निपटने स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की कोविड जांच बढ़ा दी है और मरीजों को राहत देने हर तरह से तैयारियां कर रही है। अस्पताल प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर कोविड के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में समुचित तैयारियां कर रखी है।
देश के साथ-साथ जैसे ही छग में कोविड के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। इससे निपटने भारत सरकार एवं छग शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को कोविड से निपटने हर तरह से अलर्ट कर दिया गया है। ब्लॉक मुख्यालय अंबागढ़ चौकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इस बार कोविड से निपटने छग शासन के निर्देशों के अनुरूप तैयारियां कर रखी है। बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे एवं बीपीएम विनोद यादव ने बताया कि शासन से मिले निर्देशों के अनुरूप कोविड से निपटने के लिए हर तरह से अलर्ट है और गाईड लाईन के अनुरूप तैयारियां की जा रही है।
सीएचसी व पीएचसी में हो रही कोविड की नियमित जांच
कोविड से निपटने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व ब्लाक के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांधाबाजार, जादूटोला, कौडीकसा, चिल्हाटी व माहुद मंचादुर में कोविड की नियमित जांच शुरू हो गई है। बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे व बीपीएम विनोद यादव ने बताया कि पीएचसी व सीएचसी में अब ओपीडी पहुंचने वाले मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य कर दी गई है। उन्होंने बताया ह िपहले कोविड का लक्षण दिखने तथा मरीजों की सहमति से ही कोविड जांच कराई जा रही थी, लेकिन अब सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचने वाले मरीजों को कोविड जांच की प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा।
दस बेड वाला आईसोलेशन वार्ड बना
कोविड के मरीजों को ब्लाक मुख्यालय में पिछली बार की तरह समस्या नहीं आएगी। इस बार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड से निपटने दस बेड वाली सर्वसुविधायुक्त आईसोलेशन वार्ड का निर्माण हुआ है। यहां केवल कोविड मरीजों को ही रखा जाएगा। बीएमओ डॉ. धुर्वे ने बताया कि इस वार्ड में हाइड्रोलिक दस बेड के अलावा आक्सीजन कंसट्रेटर, मिनी आक्सीजन सिलेंडर सहित दवाईयों की समुचित व्यवस्था की गई है। बीएमओ डॉ. धुर्वे ने खुलासा किया कि कोविड के गंभीर मरीजों को ही आगे रेफर करना पड़ेगा अन्यथा सामान्य रूप के मरीजों को अब सीएचसी में रखकर ही समुचित सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी , 30 अप्रैल। कांग्रेस की आवाज बनकर खुले मंच व स्थानों में पार्टी की बात रखने व कांग्रेस का अधिकृत प्रवक्ता बनने नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में युवाओं में जोश देखा गया तो पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी पीछे नहीं रहे।
नवगठित जिला में शनिवार को कांग्रेस के आवाज बनने इच्छुक कांग्रेसजनों की जिला प्रभारी ने वन टू वन योग्यता परखी और चयन के लिए पूरी सूची साथ लेकर चले गए। इधर नाम फाईनल कराने को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने गुणा-भाग करनी शुरू कर दी है।
नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के ब्लॉक मुख्यालय में प्रवक्ता चयन के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कांग्रेस का आवाज बनने तथा पार्टी प्रवक्ता बनने तीनों ब्लाक के कांग्रेसजनों में खासा उत्साह देखा गया। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी प्रवक्ता चयन के लिए राजनांदगांव जिला के कांग्रेस के वरिश्ठ नेता संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू को प्रभारी बनाया है। श्री पिन्टु ने नए जिले के तीनो ब्लाक अंबागढ़ चौकी, मोहला व मानपुर में कांग्रेस के प्रवक्ता बनने के इच्छुक सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
प्रवक्ता पद के चयन के लिए इच्छुक सभी दावेदारों से जिला प्रभारी कमलजीत सिंह पिन्टू ने विश्राम गृह में वन टू वन चर्चा की और नाम फाईनल करने के लिए बायोडाटा सहित सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए ले गए। बैठक में कमलजीत सिंह पिन्टू, संजय जैन, राजेन्द्र जुरेशिया ने विचार रखे। बैठक का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी एवं आभार ज्ञापन दिलीप सिंगने ने किया। इस अवसर पर सुरजीत ठाकुर, रमेश त्रिपाठी, मीना मांझी, शेषवरी धुर्वे, महेन्द्र साहू , श्यामसुंदर लाटा, धनंजय पांडे, अब्दुल खालिक जानू, अजय राजपूत, रामेन्द्र गोआर्य, पन्ना मेश्राम, बेनीप्रसाद साहू, कृपाशंकर नशीने, रवि हेनरी, मनीष बंसोड, मुकेश सिन्हा, जगन साहू, डेरहा मेश्राम, बिहारी रावटे, चंद्रप्रकाश दखने, सौरभ मिलींद, रामस्वरूप यादव, ओंकार बारसागढे, दिनेश साहू, सुरेश कोसमा, प्रकाश गजभिये आदि उपस्थित थे।
अंबागढ़ चौकी, 26 अप्रैल। कोसरिया मरार पटेल समाज का ब्लॉक मुख्यालय में 5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने नगर में कोसरिया मरार पटेल समाज के सामजिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख राशि की मंजूरी दिलाई है। रविवार को नगर में भवन निर्माण के लिए विधायक छन्नी ने आधारशिला रखी।
इस अवसर पर विधायक छन्नी ने कहा कि किसी भी समाज में बदलाव एवं खुशहाली शिक्षा के विकास से ही आ सकता है। उन्होंने कोसरिया मरार पटेल समाज के सामाजिक बंधुओं से अपील कि वे विकास के लिए अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाए। जिससे वे पढ़-लिखकर एक अच्छा इंसान बन सके और अपने परिवार व समाज की खुशहाली के लिए बेहतर ढंग से कार्य कर सके।
कोसरिया मरार पटेल समाaज के सामजिक भवन निर्माण का भूमिपूजन समारोह खुज्जी विधायक छन्नी साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के राज अध्यक्ष देवकुमार पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, पार्षद शंकर निषाद, मुकेश सिन्हा, किसान नेता चंदू साहू, कांग्रेस नेता नेहरूराम साहू शामिल थे। कार्यक्रम में अफसान खान, पूर्व पार्षद उर्मिला पटेल, देवीलाल पटेल, शत्रुहन पटेल, रमेश पटेल, जीवन पटेल सहित बड़ी संख्या में पटेल समाज के माताएं-बहनें एवं युवा, बुजुर्ग उपस्थित थे।
खुशबू को सब्जी विज्ञान में पीएचडी
महासमुंद, 26 अप्रैल। खुशबू साहू को सब्जी विज्ञान विषय पर उनके शोध कार्य के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। खुशबू वर्तमान में साजा कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर संविदा के तौर पर कार्यरत हैं। वे महासमुंद के प्रतिष्ठित नागरिक डॉ. सुकलाल साहू की पोती व पूर्व पार्षद राजेंद्र साहू की पुत्री है।
पीएचडी शिक्षा के दौरान उन्होंने शकरकंद में अपना शोध कार्य पूर्ण किया। दीक्षांत समारोह में उन्हें उपाधि प्रदान की गई।
मेरेगांव के कब्जाधारियों में आक्रोश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 20 अप्रैल। नगरीय निकाय अंबागढ़ चौकी के वार्ड क्र. एक ग्राम मेरेगांव में शासकीय जमीन में मकान बनाकर निवास करने वाले कब्जाधारियों को पिछले ढाई दशक से पट्टा नहीं मिला है। कब्जाधारी बीते कई वर्षों से जमीन के पट्टे की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों को छग शासन से पट्टा नहीं मिल पा रहा है।
मेरेगांव वार्ड क्र. एक में लगभग पांच दर्जन से अधिक ग्रामीण शासकीय जमीन में आवास निर्माण कर अपना गुजर बसर कर रहे हैं। शासकीय भूमि में इन ग्रामीणों ने वर्ष 1990-से 95 के मध्य कच्चा मिट्टी का मकान व झोपड़ी तथा टिन का शेड बनाकर आवास निर्माण किया है और नगर में मजदूरी कर अपना एवं परिवार का गुजर बसर कर रहे है। वार्ड की निवासी रूखसार खान, जमुना नेताम, पेमीन निषाद, प्यारी निषाद, तामेश्वरी निषाद, रूपा साहू, चमेली साहू, सुनीता निषाद, इकबाल बानो, अलका निषाद, लता निषाद, अनुभा महिलांगे, सरस्वती वर्मा, मान निषाद, राधा सहारे, सुनीता, पुसईबाई निषाद, अगनी निषाद, पार्वती निषाद, दिनेश्वरी साहू, कांती साहू, लक्ष्मी साहू, रूपाबाई, रानी खातून, हसीना बानो, जरीना बानो, पूनम मंडावी, शारदा मंडावी, सोनईबाई, देवबती निषाद, झमेश्वरी निषाद, दुर्गा निषाद, सरिता गजभिये, इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि वे पिछले बीस पच्चीस वर्षों से मेरेगांव वार्ड एक में हाईस्कूल के सामने तथा पीएचई कार्यालय के पीछे व आसपास तथा शीतला मंदिर मेरेगांव के समीप शाासकीय भूमि में आवास बनाकर निवास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आज तक जमीन का पट्टा शासन से प्राप्त नहीं हुआ है।
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, पट्टे की मांग
शाासकीय जमीन में कब्जा कर निवास करने वाले तथा पट्टे से वंचित ग्रामीणों ने राजस्व कार्यालय पहुंचकर मेरेगंाववासियों को पट्टे दिलाने की मांग की। ग्रामीणो ने तहसीलदार को बताया कि वे पिछले कई वर्षों से इस कार्यालय में अधिकारियों को ज्ञापन एवं मांग पत्र दे रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। तहसीलदार ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों एवं शीर्ष कार्यालय तक पहुंचाएंगे। तथा भविष्य में शासन से ऐसी कोई योजना आई तो इसका लाभ वे जरूर दिलाएंगे। तहसीलदार मनोज रावटे ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा पट्टे की मांग की गई है। शीर्ष कार्यालय एवं वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन की जानकारी दी गई है।
हड़ताल खत्म होने की राह ताक रहे हितग्राही
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 18 अप्रैल। पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रधानमंत्री आवास योजना के डेढ़ हजार हितग्राहियों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। आवास योजना के अंतर्गत चयनित हितग्राही जहां आवास शुरू करने सचिवों की हड़ताल खत्म होने का रास्ता देख रहे हैं। वहीं जिन हितग्राहियों ने आवास बनाने अपना मकान तोड़ दिया है, वह काम शुरू करने सचिव के काम पर लौटने का इंतजार कर रहे है।
ब्लॉक में पिछले दो वर्ष से ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास प्राप्त करने के लिए भटक रहे थे। इस वर्ष जब आवास निर्माण की मंजूरी मिली और काम शुरू करने का आदेश मिला तो ग्राम पंचायत सचिवों के हड़ताल से मुसीबते खड़ी हो गई है। ब्लॉक के अधिकांश ग्राम पंचायतों में सचिवों की हड़ताल से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही मकान निर्माण का काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं।
ब्लॉक के ग्राम पंचायत पेंदलकुही के अर्जुन पिता बिरझु, मीनाबाई पति राधेलाल, गुलझारी पिता रामंचद गोड ने बताया कि आवास मंजूरी के बाद उन्होंने मकान तोड़ लिया है, लेकिन यह ग्रामीण सचिवों के हड़ताल के चलते आवास निर्माण काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं, इन्हें भय है कि कहीं हड़ताल के चलते उनकी किस्त प्रभावित न हो जाए।
इसी तरह ग्राम पंचायत बिहरीकला हेमंत पिता मोती सवाई, कांशीराम पिता तीरथ पटेल, जगजीवन पिता दुरदेशी ने बताया कि वे अपना घर तोड़ चुके हैं, लेकिन सचिवों के हड़ताल खत्म होने का रास्ता देख रहे हैं, क्योंकि सचिवों की हड़ताल से लौटने के बाद ही आवास की किस्त मिल पाएगी और वह काम शुरू कर पाएंगे।
इसी तरह कोरचाटोला के संताराम पिता बरातुराम गोड, रमेश पिता जंगलुराम, बालकदास पिता रामजी केवंट ने आवास मंजूरी के बाद भी आवास निर्माण का काम शुरू नहीं किया है। खुर्सीटिकुल ग्राम पंचायत हेमलकोडो ग्राम के जगदीश पिता श्रीराम, राम्हुराम पिता मंगलुराम, बुधियारिनबाई, लेदूराम पिता नवेलसिंह, सोहनलाल पिता षुकलाल ने बताया कि आवास मंजूर तो हो गई है, लेकिन सचिवों के हड़ताल के कारण खाते से पैसे मिला नहीं है, इसलिए काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण पंचायत सचिवो के काम में लौटने की राह देख रहे है। इधर सचिवों की बेमियादी हड़ताल एवं डेढ़ माह बाद बारिश का मौसम को देखते आवास योजना के अंतर्गत चयनित हितग्राही चिंता में डूबे हुए हैं।
एसडीएम हेमेन्द्र भुआर्य ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवों के हड़ताल को देखते अन्य शासकीय कर्मचारियों के माध्यम से पंचायतों में शासन से जुड़े सभी विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 17 अप्रैल। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस पार्टी के निर्र्देश पर इन दिनों ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्टी के जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत विकासखंड के साप्ताहिक बाजारों में नुक्कड़ सभाएं कर केंद्र की मोदी सरकार की असफलताएं एवं प्रधानमंत्री मोदी के झूठे घोषणाओं की जानकारी देते आम जनमानस से आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान कर रहे हैं।
नुक्कड़ सभाओं में भाजपा राज में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे एवं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्ष 2014 में किए गए झूठे वायदों को लोगों के सामने रखकर भाजपा को घेरने में लगे हैं।
शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अगुवाई में कांग्रेसियों ने ब्लॉक के ग्राम रेंगकठेरा व सोनसायटोला, रविवार को ग्राम देववाड़वी व परसाटोला के साप्ताहिक बाजार स्थल में नुक्कड़ सभाएं लेकर बाजार में खरीददारी व व्यापार करने के लिए पहुंचे जनसमूह के बीच केंद्र की मोदी सरकार की नाकामियां गिनाई।
इस दौरान मोदी राज के आठ साल में निरंतर बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे को सामने रखते कहा कि भाजपा की मोदी सरकार जनता से छल कर कुर्सी हासिल की है, अब आगामी चुनाव में देश की जनता केन्द्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेकेंगी।
नुक्कड़ सभा को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, विधायक प्रतिनिधि छोटेलाल कटेंगा, सेक्टर प्रभारी जसवंत साहू, जनपद सदस्य द्वारकाराम, सरपंच कन्हैया नेताम, सरपंच भैयाराम कुंजाम, सरपंच हुमनलाल चंद्रवंशी, मंडी उपाध्यक्ष उदेराम साहू, जिला कांग्रेस सचिव बेनीप्रसाद साहू, लोकदीप, बंटी बोरकर, एल्डरमेन गोलू खान, विधायक प्रतिनिधि रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार ध्रुवे, चंद्रप्रकाश दखने, सरपंच हेमलता ठाकुर, सुकलाल निषाद आदि प्रमुख वक्ताओं ने संबोधित किया। नुक्कड़ सभाओं में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पंचायत सचिवों का माहभर से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 11 अप्रैल। विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के चलते शासकीय-अद्र्धशासकीय सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी अपने अधिकार से जुड़े विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर आंदोलन की राह पकड़ लिए हैं। पंचायत सचिवों का माहभर से अनिश्चितकालीन के साथ अब बिहान कैडर्स से जुड़ी महिलाएं भी अपने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर छग सरकार के खिलाफ सडक़ पर आ गई है।
ब्लॉक के बिहान कैडर्स से जुड़ी महिलाएं प्रांतीय आह्वान पर एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। चार सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद पंचायत परिसर कार्यालय में छग सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। बिहान से जुड़ी शीला द्विवेदी, सुषमा बांबेशर, मानसी तिवारी, मोमती साहू, ललिता नेताम, उत्तराबाई उमरे, तीजन दुधनांगे, जीतकुंवर सहारे ने बताया कि वे प्रांतीय आह्वान पर एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। उन्होंने बताया कि वे छग शासन से नियुक्ति प्रमाण पत्र जारी करने, नियमितिकरण करने तथा प्रतिमाह मानदेय का भुगतान करने एवं बिहान कैडर्स से जुडी पीआरपी को पच्चीस हजार, एएफएलसीआरपी को 15 हजार, आरबीके को 10 हजार रुपए, सक्रिय महिला को 5 हजार, कृषि सखी को 5 हजार, पशु सखी को 5 हजार एवं बैंक मित्र को 5-5 रुपए मानदेय देने की मांग कर रही है।
जनपद पंचायत सीईओ बीपी चुरेन्द्र ने कहा कि बिहान कैडर्स से जुडी महिलाएं मानदेय बढ़ाने व नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर पिछले तीन-चार दिनों से हड़ताल पर है। इनके आंदोलन में जाने से ब्लॉक में फिलहाल कोई कार्य प्रभावित नहीं हुआ है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 11 अप्रैल। बेमेतरा जिले में दो समुदाय के बीच हिंसा एवं एक व्यक्ति की मौत के विरोध में हिन्दूवादी संगठनों के आह्वान पर आयोजित बंद सोमवार को पूरी तरह शांतिपूर्वक व सफल रहा। कुछ दुकानों को छोड़ दें तो नगर की सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रही।
हिंदूवादी संगठनों द्वारा बेमेतरा जिले के बिरनपुर मेें हुई घटना के विरोध में सोमवार को छग बंद का आह्वान किया था। हिंदूवादी संगठन द्वारा किए गए बंद के आह्वान को सफल बनाने एक दिन पूर्व ही भाजपा एवं बजरंग दल व आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ता सडक़ पर आ गए थे।
सोमवार को सुबह से ही ंिहंदूवादी संगठन तथा भाजपा के कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने प्रतिष्ठानें बंद कराने सक्रिय नजर आए। जिसके बाद नगर में सभी तरह के दुकानें स्वस्फूर्त बंद हो गई। बंद के दौरान बस स्टैंड में यात्रियों तथा शासकीय एवं व्यापार से जुड़े कार्यों को लेकर ब्लॉक मुख्यालय आने वाले ग्रामीणों को गर्मी में खाने-पीने तथा अन्य सामानों की खरीदी के लिए भटकना पड़ा। बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मानपुर-मोहला, 6 अप्रैल। जिला कोसरिया यादव समाज मानपुर-मोहला-चौकी के पदाधिकारियों का पिछले दिनों चुनावी कार्यक्रम यादव सामुदायिक भवन मोहला में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि बोधनराम यादव अध्यक्ष संभागीय कोसरिया यादव समाज दुर्ग शामिल हुए।
मुख्य अतिथि बोधनराम यादव के नेतृत्व में समस्त सर्किल अध्यक्षों की समीक्षा बैठक के साथ जिला के प्रमुख पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, कोषाध्यक्ष पद के लिए सामाजिक निर्वाचन नियमानुसार नामांकन की पूर्ति करने के बाद निर्विरोध रूप से श्रीरामाधार यादव अध्यक्ष , बाबूलाल यादव उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश यादव महामंत्री, धनेश कुमार यादव सचिव, ईश्वरलाल यादव युवाध्यक्ष तथा जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष साधना यादव को सर्वसम्मति से चुन लिया गया। चुनाव अधिकारी बरातु राम यादव के विधिवत घोषणा के बाद समस्त जिला पदाधिकारियों को चुनावी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोधनराम यादव द्वारा सामाजिक रूप से शपथ ग्रहण करवाया गया।
अंबागढ़ चौकी, 5 अप्रैल। एक सेवानिवृत्त शिक्षक की सेवा पुस्तिका अद्यतन व रिकवरी ठीक कराने के नाम पर पचास हजार रुपए लेने के आरोप में बीईओ कार्यालय अंबागढ़ चौकी में पदस्थ दो लिपिकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों बाबूओ पर स्कूल शिक्षा विभाग के नवगठित जिला के ओएसडी ने बीईओ के प्रस्ताव पर निलंबन की कार्रवाई की है। एक सप्ताह के अंदर एक शिक्षक एवं दो लिपिकों के खिलाफ हुई निलंबन की कार्रवाई से विभाग के शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है।
नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में स्कूल शिक्षा विभाग के ओएसडी कमल कपूर बंजारा ने 31 मार्च 2023 को जारी आदेश क्रमांक 2460 में बीईओ कार्यालय अंबागढ़ चौकी में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 बीएम पांडेय एवं सहायक ग्रेड 3 हेमंत सिन्हा को एक सेवानिवृत्त शिक्षक से पचास हजार रुपए लेने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में दोनों बाबुओ का मुख्यालय बीईओ कार्यालय मानपुर व मोहला रखा गया है।
स्कूल शिक्षा विभाग के ओएसडी कमल कपूर बंजारा ने अपने निलंबन आदेश में उल्लेख किया है कि आरोपी दोनों लिपिकों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक बेन्जामिन तिग्गा से सेवापुस्तिका अद्यतन व रिकवरी ठीक कराने के नाम पर पचास हजार रुपए लिए थे। ओएसडी ने अपने आदेश में बताया है कि सेवानिवृत्त उच्च वर्ग शिक्षक ने 21 मार्च को बीईओ के समक्ष प्रस्तुत होकर बाबुओ के खिलाफ शिकायत पत्र दी थी।
इसके बाद बीईओ द्वारा 31 मार्च को इन लिपिको के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का प्रस्ताव पर आरोपी लिपिकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया । ओएसडी ने बताया कि दोनों लिपिकों का यह कृत्य अनुशासनहीनता है और छग सिविल सेवा आचरण 1965 के नियम के विपरित है, इसलिए इन दोनों लिपिको को छग सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम एक के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इधर इस घटनाक्रम के बाद बीईओ कार्यालय में हडकंप मचा हुआ है और यहां पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। जिससे बीईओ कार्यालय नगर व क्षेत्र में सुर्खियो व विवादों में बना हुआ है। बीईओ आरके धीवर ने बताया कि बीईओ कार्यालय में पदस्थ दोनो लिपिकों के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत सही पाए जाने पर नियमों के अनुरूप कार्रवाई की गई है।
खानपान के प्रति किया जागरूक
अंबागढ़ चौकी, 5 अप्रैल। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत शासकीय होम्योपैथिक औषधालय अंबागढ़ चौकी एवं नगर के आगनंबाड़ी केन्द्रों में औषधालय द्वारा किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को उचित खानपान के प्रति जागरूक करने विविध आयोजन किया गया। औषधालय एवं आगनंबाड़ी केन्द्रों में जहां महिलाओं व गर्भवती माताओं तथा किशोरी बालिकाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दवाईयां व सीरप बांटी गई। वहीं स्वस्थ रहने के लिए उचित खानपान, आहार के साथ साथ वजन बढ़ाने के लिए उपयोगी सुझाव दिया गया।
स्थानीय होम्योपैथिक औषधालय की प्रमुख डॉ. हर्षा चौरसिया द्वारा अपनी टीम के साथ नगर के सभी आगनंबाड़ी केन्द्रों में पहुंचकर स्वस्थ रहने पौष्टिक आहार तथा उचित खानपान की जानकारियां दी जा रही है। डॉ. चौरसिया द्वारा नगर के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं प्राथमिक शालाओं में बच्चों का का वजन कर कुपोषित बच्चों को कुपोषण से निकालने दवाईयां दी गई और उन्हें उचित दिनचर्या रखने व पौष्टिक आहार लेने का सुझाव दिया गया। औषधालय की टीम द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते दिनचर्या ठीक रखने तथा खानपान पर ध्यान देने तथा उचित आहार करने का सुझाव दिया गया।
इस दौरान सभी आगनंबाड़ी केन्द्रों में आगनंबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के अलावा बड़ी संख्या में नगर की माताएं, बहने एवं स्कूलों में शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 5 अप्रैल। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। पत्रकारवार्ता में जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस की महामंत्री चित्रलेखा वर्मा ने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे लोकतांत्रिक प्रहार की घटनाओं का सिलसिलेचार खुलासा किया और आरोप लगाया कि देश की मोदी सरकार लोकतंत्र पर प्रहार करते देश की संवैधानिक संस्थाओ का उपयोग भाजपा को मजबूत एवं विपक्षी पार्टी के नेताओं को परेशान एवं प्रताडि़त करने में कर रही है।
कांग्रेस नेत्री श्रीमती वर्मा ने कहा देश में आजादी के सत्तर वर्ष बाद यह कैसा दौर आ गया है कि भाजपा की मोदी सरकार संवैधानिक व्यवस्थाओं एवं लोकतंत्र पर प्रहार कर रही है। आज देश में आपातकाल जैसे हालात पैदा कर दिया है। लोकतंत्र में विपक्ष पार्टियों के नेताओं एवं निर्वाचिक सांसदो को संसद में बोलने एवं बात रखने का अवसर नहीं मिल पा रहा है। एक प्रजातांत्रिक देश में ऐसा कभी वक्त आएगा इसकी कल्पना कभी नहीं की गई थी। केन्द्र की मोदी सरकार आज विपक्ष के आवाज को दबाने व कुचलने में लगी हुई है।
प्रेसवार्ता में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है। समय आने पर जनता इसका माकूल जवाब देगी।
पत्रकारवार्ता में जिला कांग्रेस के सयुक्त महामंत्री रामकिशन खंडेलवाल, जनपद सदस्य सभापति षेशवरी, जनपद सदस्य सभापति खोमेन्द्री गांवरे, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश त्रिपाठी, कांगेस नेता अवधेश त्रिपाठी, मनोहर लाउत्रे, पिन्टू तिवारी, मुकेश सिन्हा, शंकर निषाद, एल्डरमेन प्रमोद ठलाल, रजिया बेगम, लोकदीप बोरकर, विधायक प्रतिनिधि छोटेलाल कटेंगा सहित कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारीगण समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 25 मार्च। शहीदे आजम वीर अमर शहीद सरदार भगत सिंह, शहीद राजगुरू एवं शहीद सुखदेव की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में गुरुवार को शहीदों को नमन करते राष्ट्र की मजबूती व विकास के लिए शहीदों के बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन वार्ड नं. 8 स्थित शहीद भगत सिंह चौक में आयोजित किया गया।
समारोह नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में हुआ। श्री मानिकपुरी ने शहीदों के योगदान को नमन करते नागरिकों को राष्ट्र की एकता, अखंडता व सद्भावना तथा भाईचारा के लिए शहीदो ंके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में शहीदों के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में रमेश त्रिपाठी, अब्दुल खान, नीरा यादव, सदलाल पटेल, हुमन साहू, वैभव परिहार, भोजराज कौशिक समेत अन्य लोग शामिल थे।
मनरेगा मजदूरों की तरह मांग रहे हैं मजदूरी
अंबागढ़ चौकी, 19 मार्च। रसोईयों के बेमियादी हड़ताल से नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में मध्यान्ह भोजन का संचालन पटरी से उतर गया है। स्कूलों में मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले रसोईया पिछले तीन दिनों से मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
प्रशासन स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था के लिए महिला स्वयं सहायता समूह एवं स्थानीय ग्रामीणों से सहयोग ले रहा है, लेकिन नए जिलों के अधिकांश शालाओं में रसोईयों के आंदोलन में जाने से मध्यान्ह भोजन का संचालन ठप पड़ गया है।
रसोईया संघ ने चेतावनी दी है कि उनकी हडताल अवधि के दौरान यदि कोई स्कूल में भोजन तैयार करता है तो वे पहले शांतिपूर्वक समझाएंगे और उससे सहयोग के लिए आग्रह करेंगे, लेकिन यदि इसके बाद भी उन्होंने सहयोग से इंकार किया तो वे फिर स्कूल में भोजन तैयार करने वाले व्यक्ति या समूह का विरोध करेंगे। रसोईयों ने कहा कि उनके पेट में कोई लात मारेगा तो वे कैसे सहन कर सकते हैं।
कमल कपूर बंजारा ओएसडी डीईओ ने कहा कि हड़ताल अवधि में स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संचालन के लिए बीईओ को निर्देश दिया गया है। वे ग्रामीणों से सहायेग लेकर अधिनस्थ कर्मचारियो के माध्यम से स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का संचालन सुचारू रूप से हड़ताल अवधि में कराएंगे।
अंबागढ़ चौकी, 19 मार्च। टाऊन हॉल अं. चौकी मे मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिला युवा कांग्रेस की पहली बैठक जिला प्रभारी नरेंद्र वर्मा, विधानसभा प्रभारी खुज्जी कुबेर वैष्णव, मोहला-मानपुर विधानसभा प्रभारी पवन तिवारी की उपस्थिति मे संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष के साथ दोनों विधानसभा अध्यक्ष उपस्थिति में हुए युवा कांग्रेस के चुनाव उपरांत यह पहली बैठक जिला युवा कांग्रेस की रखी गई। जिसमें कई महत्वपूर्ण ंिन्दुओं पर चर्चा की गई।
प्रदेश संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। वहीं पूर्व में किए कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई। जिला प्रभारीगण ने प्रदेश संगठन द्वारा प्रत्येक ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर जो दिशा-निर्देश दिए गए हंै उन्हें रखा। जिसके अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति हेतु ब्लॉक अध्यक्ष के दावेदारी को कम से कस 30 पोलिंग बूथो में कमेटी बनाने कहा गया।
बताया गया कि प्रत्येक बूथ कमेटी में कम से कम पांच सदस्यों को जोडऩा होगा। जिसमें महिला तथा एक डिजिटल सदस्य अनिवार्य रुप से बनना होगा। यदि ब्लॉक अध्यक्ष दावेदार 25 प्रतिशत बूथ की कमेटी का गठन कर लेता है तो वह परिवीक्षाधीन ब्लॉक अध्यक्ष के रुप में जाना जाएगा एवं शत-प्रतिशत गठन के बाद वह पूर्वकालीन ब्लॉक अध्यक्ष के रुप मे नियुक्ति किया जाएगा। कमेटी का गठन मोबाईल ऐप के मध्यम से ही मान्य होगा अर्थात डिजिटल मेम्बरशिप के माध्यम से ब्लॉक कमेटियों का का गठन किया जाएगा। बैठक में पुन: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार बनाने सभी लोग कड़ी मेहनत कर भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने कहा।
जिलाध्यक्ष मनीष निर्मल ने पदाधिकारियों को प्रदेश संगठन में समय-समय पर मिलने वाले कार्यक्रम धरना प्रदर्शन में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने को कहा तथा अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता बनाए रखने को कहा गया।
ब्लॉक प्रभारी के रुप ने नियुक्ति
डिजिटल बूथ मेम्बरशिप के लिए जिले के ब्लॉक के लिए नियुक्ति किया गया। खुज्जी विधानसभा छुरिया राकेश बारले, कुमादा तनवीर खान, अंबागढ़ चौकी ग्रामीण जितेंद्र उईके, अंबागढ़ चौकी शहर योगेश देवागन, मोहला-मानपुर विधानसभा मोहला परस निषाद, रावेन्द्र मांझी, मानपुर सदाराम शेंडे, लाला मेश्राम को बनाया गया है।