मोहला मानपुर चौकी

बेमेतरा घटना के विरोध में बंद रहा नगर
11-Apr-2023 3:29 PM
बेमेतरा घटना के विरोध में बंद रहा नगर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 11 अप्रैल।
बेमेतरा जिले में दो समुदाय के बीच हिंसा एवं एक व्यक्ति की मौत के विरोध में हिन्दूवादी संगठनों के आह्वान पर आयोजित बंद सोमवार को पूरी तरह शांतिपूर्वक व सफल रहा। कुछ दुकानों को छोड़ दें तो नगर की सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रही।

हिंदूवादी संगठनों द्वारा बेमेतरा जिले के बिरनपुर मेें हुई घटना के विरोध में सोमवार को छग बंद का आह्वान किया था। हिंदूवादी संगठन द्वारा किए गए बंद के आह्वान को सफल बनाने एक दिन पूर्व ही भाजपा एवं बजरंग दल व आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ता सडक़ पर आ गए थे।

सोमवार को सुबह से ही ंिहंदूवादी संगठन तथा भाजपा के कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने प्रतिष्ठानें बंद कराने सक्रिय नजर आए। जिसके बाद नगर में सभी तरह के दुकानें स्वस्फूर्त बंद हो गई। बंद के दौरान बस स्टैंड में यात्रियों तथा शासकीय एवं व्यापार से जुड़े कार्यों को लेकर ब्लॉक मुख्यालय आने वाले ग्रामीणों को गर्मी में खाने-पीने तथा अन्य सामानों की खरीदी के लिए भटकना पड़ा। बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।
 


अन्य पोस्ट